<p>अजय लल्लू ने अपने ख़िलाफ़ कुशीनगर पुलिस के नोटिस देने के मामले में ABP News से टेलीफ़ोनिक वार्ता में कहा-<br />मुझे नोटिस देकर देखे पुलिस <br />लल्लू ने कहा- नोटिस का पूरा जवाब दिया जायेगा<br />लल्लू ने कहा- कुशीनगर पुलिस जाँच को भटकाने का काम कर रही है<br />लल्लू ने कहा- इस मामले को राजनैतिक और धार्मिक रंग देने का काम कर रही है पुलिस..<br />लल्लू ने कहा कुशीनगर पुलिस ऊपरी दबाव में मेरे ऊपर बयान दे रही है<br />लल्लू ने कहा- मैं पूछ ताछ का पूरा और माकूल जवाब दूँगा <br />लल्लू ने कहा- पुलिस सही जाँच करें</p> <p>अजय लल्लू ने अपने ख़िलाफ़ कुशीनगर पुलिस के नोटिस देने के मामले में ABP News से टेलीफ़ोनिक वार्ता में कहा-<br />मुझे नोटिस देकर देखे पुलिस <br />लल्लू ने कहा- नोटिस का पूरा जवाब दिया जायेगा<br />लल्लू ने कहा- कुशीनगर पुलिस जाँच को भटकाने का काम कर रही है<br />लल्लू ने कहा- इस मामले को राजनैतिक और धार्मिक रंग देने का काम कर रही है पुलिस..<br />लल्लू ने कहा कुशीनगर पुलिस ऊपरी दबाव में मेरे ऊपर बयान दे रही है<br />लल्लू ने कहा- मैं पूछ ताछ का पूरा और माकूल जवाब दूँगा <br />लल्लू ने कहा- पुलिस सही जाँच करें</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड 50 महिलाओं को दिया शादी का झांसा, फिर की लाखों की ठगी, दिल्ली से दबोचा गया रियल लाइफ ‘रिकी बहल’
Related Posts
दीपेंद्र हुड्डा की जनसभा में शहीद का अपमान:हिसार में प्रतिमा पर कांग्रेस के पोस्टर लगाए; भड़के परिजनों-ग्रामीणों ने उम्मीदवार को घेरा
दीपेंद्र हुड्डा की जनसभा में शहीद का अपमान:हिसार में प्रतिमा पर कांग्रेस के पोस्टर लगाए; भड़के परिजनों-ग्रामीणों ने उम्मीदवार को घेरा हरियाणा में हिसार जिले की बरवाला विधानसभा में आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम से पहले ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। उनका आरोप था कि इस जनसभा में शहीद का अपमान किया गया है। ग्रामीणों ने सभा करवाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास घोड़ेला को घेर लिया। उन्होंने नारेबाजी कर घोड़ेला खूब खरी-खरी सुनाई। घोड़ेला ने गांव सरसौद में दीपेंद्र की जनसभा रखवाई थी। स्टेडियम में रखी थी जनसभा
इस जनसभा का स्थान गांव के स्टेडियम को बनाया गया। जहां शहीद की प्रतिमा लगी थी, मगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम में लगी शहीद अजीत सिंह की प्रतिमा पर पोस्टर लगा दिए। जब इस बारे में शहीद के परिजनों को पता चला तो वह भड़क गए। इसी दौरान जब कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला जनसभा स्थल पर पहुंचे तो शहीद के परिजनों और ग्रामीणों ने घोड़ेला को घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। शहीद की मां बोली- पोस्टर लगाकर अपमान कर रहे
शहीद की मां ने रामनिवास घोड़ेला से कहा कि मेरा बेटा देश के लिए शहीद हो गया। तुम उसका सम्मान करने के बजाय उसकी प्रतिमा पर पोस्टर लगाकर अपमान कर रहे हो। इसके बाद बाकी ग्रामीण भी शहीद की मां के साथ विरोध में उतर आए। बाद में दीपेंद्र हुड्डा के आने से पहले शहीद की प्रतिमा से पोस्टर हटा लिए गए ताकि कार्यक्रम में किसी तरह का बवाल ना हो जाए। शहीद की प्रतिमा पर पोस्टर लगाना गलत : पूर्व सरपंच
गांव के पूर्व सरपंच दिलबाग भयाणा ने बताया कि 12 बजे दीपेंद्र हुड्डा का गांव में कार्यक्रम था। मगर कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला के समर्थकों और कांग्रेस वर्करों ने शहीद अजीत सिंह की प्रतिमा पर पोस्टर लगा दिए जिससे शहीद का अपमान हुआ है। शहीद की मां को जब इसका पता चला तो उसने घोड़ेला से सवाल-जवाब किए। ग्रामीणों ने घोड़ेला को घेर लिया कि ऐसा नहीं होना चाहिए। सबको शहीदों का मान सम्मान करना चाहिए। 2020 में शहीद हुए थे अजीत सिंह
सरसौद गांव के अजीत सिंह भारतीय सेना में थे और 2020 को वह शहीद हो गए थे। उनका जब पार्थिव शरीर गांव पहुंचा था तो पूरा गांव एकत्रित हुआ था। शहीद के परिवार में उनके पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। बेटा विदेश में है और बेटी पढ़ाई कर रही है। उनके परिवार में अजीत सिंह के पिता दलेल सिंह हैं। इनके अलावा 2 भाई हैं। जिनमें एक बीएसएफ में हैं और दूसरे भाई खेती करते हैं। सरंपच किताब सिंह बोले- जो हुआ गलत हुआ
वहीं इस मामले में सरपंच किताब सिंह का कहना है कि शहीद की प्रतिमा पर पोस्टर लगाना गलत है। शहीद की प्रतिमा उस जगह बनी है, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ था। ऐसे में परिवार की भावनाएं प्रतिमाएं और स्थान दोनों से जुड़ी हुई है। जब अजीत सिंह शहीद हुए तो पंचायत ने ही 6 महीने बाद प्रतिमा लगवाई थी।
आज संभल जाएगा सपा का डेलिगेशन:सुप्रीम कोर्ट का आदेश- जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी
आज संभल जाएगा सपा का डेलिगेशन:सुप्रीम कोर्ट का आदेश- जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी संभल हिंसा का शनिवार को 7वां दिन है। सपा का एक डेलिगेशन आज संभल आएगा। डेलिगेशन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, 5 सांसद और 4 विधायक शामिल हैं। सपा के इस ऐलान के बाद लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय के घर बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। संभल में हिंसा के बाद डीएम ने एक दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। सपा ने इसे प्रशासन की ओर से दबाव बनाने की कोशिश बताया है। पार्टी ने साफ किया है कि वे किसी भी दबाव में आए बिना अपने संभल दौरे को पूरी मजबूती के साथ अंजाम देंगे। इधर, शुक्रवार को शांति से जुमे की नमाज के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। शुक्रवार को संभल की चंदौसी कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में संभल मामले पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में CJI की बेंच ने आदेश दिया कि मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी। SC ने ट्रायल कोर्ट से कहा कि 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन न लें। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में पुलिस अफसरों पर FIR दर्ज कराने को लेकर एक और याचिका दाखिल की गई। यह याचिका हजरत ख्वाजा गरीब नवाज वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र सचिव मोहम्मद यूसुफ ने दाखिल की। संभल हिंसा से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
हिसार में छात्र जन्मदिन पर घर से लापता:बैग में छोड़ा पत्र, लिखा- न अच्छा बेटा बन पाया ना भाई, 14 जून को आखिरी दिन होगा
हिसार में छात्र जन्मदिन पर घर से लापता:बैग में छोड़ा पत्र, लिखा- न अच्छा बेटा बन पाया ना भाई, 14 जून को आखिरी दिन होगा हिसार में बैंक में 3000 रुपए जमा करवाने गया शुभम लापता हो गया है। वह राजगढ़ रोड स्थित शास्त्री नगर से रहता है। वह परिवार में इकलौता बेटा है। उसकी दो बहनें और माता-पिता हैं शुभम का शुक्रवार को ही जन्मदिन था। माता-पिता को शुभम के बैग से एक पत्र बरामद हुआ है जिसमें लिखा है “पापा में न अच्छा बेटा बन पाया न भाई, 14 जून का दिन आखिरी होगा”। शुभम का पत्र पढ़ने के बाद मां और बहनों का रो-रोक बुरा हाल है। 21 वर्षीय शुभम राजगढ़ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी का छात्र है। शुभम के पिता माली का काम करते हैं। प्राइवेट नौकरी कर बढ़ी मुश्किल से घर चला रहे हैं। शुभम परिवार में सबसे बड़ा लड़का था। पिता ने शुभम की गुमशुदगी की रिपोर्ट आजाद नगर थाने में करवाई है। ये लिखा मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश की शुभम ने बैग में जो पत्र छोड़ा है उसमें लिखा है “हेलो पापा मैं आपको एक बात बताऊ मुझे पिछले 15-20 दिन से कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा। इन्हीं दिनों में मैने कई बाद सुसाइड का प्रयास किया। कभी हाथ की नस काटकर, कभी सांस रोककर तो कभी मोंटी की छत से छलांग लगाकर सुसाइड का प्रयास भी किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर मैंने डिसाइड किया की 14 जून को मेरा इस धरती पर आखिरी दिन होगा। इस घर मैं अगर आपको मेरे कपड़े और कागजात गायब मिले तो समझा जाना मैं घर छोड़कर जा चुका हूं। अन्यथा मैं दुनिया छोड़कर चला गया। इस जन्म में मैं न तो अच्छा बेटा बन पाया और न ही अच्छा भाई। उम्मीद है की अगले जन्म में आपका ही बेटा बनूंगा। पापा मेरे जाने क बाद टेंशन मत लेना, उम्मीद है की आप मुझे जल्द ही भूल जाओगे, आपका निकम्मा बेटा शुभम…। शुभम ने दूसरे कागज पर लिखे एटीएम के पासवर्ड वहीं शुभम के पत्र के साथ एक और कागज मिला है। जिस पर बैंक के एटीएम का पासवर्ड भी लिखा है। शुभम ने इस पत्र में लिखा है ” वेल पापा मैंने 15 हजार रुपए आने SBI वाले बैंक से निकलवाए हैं, जिसे मैं सेटल होने पर आपको फोन-पे या गुगल-पे से वापस कर दूंगा। इस लेटर में मैं एटीएम के पासवर्ड लिख रहा हूं। पता नहीं यह सही है या गलत। आप इसे ज्योति की होली डे होम वर्क वाली बुक में चेक कर ले ना, मैंने वहां भी पासवर्ड लिखे हुए हैं”। 2 बहनों का इकलौता भाई है शुभम शास्त्री नगर निवासी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि उसके 21 वर्षीय बेटा शुभम, बेटी लक्ष्मी और ज्योति हैं। शुभम बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। पिता ने बताया कि शुभम बैंक में 3 हजार रुपये जमा करवाने गया। इसके बाद जब उसने बैंक से 15 हजार रुपए और निकाले तब हमें उस पर शक हुआ।