भाजपा जिलाध्यक्ष और उनके बेटे का असिस्टेंट-कमिश्नर टीम हमला:छोटे हाथी को पकड़ने पर जीएसटी ऑफिस पर की चढ़ाई, सिपाही के साथ मारपीट; नेमप्लेट नोची

भाजपा जिलाध्यक्ष और उनके बेटे का असिस्टेंट-कमिश्नर टीम हमला:छोटे हाथी को पकड़ने पर जीएसटी ऑफिस पर की चढ़ाई, सिपाही के साथ मारपीट; नेमप्लेट नोची

रामपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू और बेटे आशु सहित दबंगों ने असिटेंट कमिश्नर और उनकी टीम पर हमला कर दिया। बिना डॉक्यूमेंट्स के मोबाइल ऑयल से भरे छोटे हाथी को पकड़ने पर भाजपा नेता सहित दबंगों ने जीएसटी ऑफिस पर चढ़ाई कर दी। हमले में जीएसटी टीम में मौजूद सिपाही घायल हो गया। दबंग जीएसटी टीम से छोटा हाथी छुड़ाकर फरार हो गए। इस बीच असिटेंट कमिश्नर का मोबाइल तोड़ दिया गया। घायल सिपाही की तरफ से भाजपा नेता और बेटे सहित 30 दबंगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिले में आज असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी मनोज कुमार मिश्रा और यूनिट प्रभारी राज्य कर अधिकारी कमल कांत बेलवाल के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम ने सिविल लाइंस में फ्लाई ओवर के पास एक छोटा हाथी, जिसमें मोबाइल ऑयल लोड था, उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान वाहन को सिपाही पर चढ़ाते हुए भागने की कोशिश की गई, जिसे फ्लाइंग स्क्वॉड ने कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। तुम्हारी इतनी औकात नहीं की जिला अध्यक्ष की गाड़ी रोकोगे
इस दौरान वाहन चालक ने सिपाही की फोन पर वाहन स्वामी की बात कराई। इस दौरान अपने आप को जिला अध्यक्ष भाजपा हंसराज पप्पू का बेटा आशु बताते हुए गाली गलौज की गई। कहा गया कि तुम्हारी इतनी औकात नहीं की जिला अध्यक्ष की गाड़ी रोकोगे। 30 लोगों ने किया हमला, सिपाही के साथ मारपीट
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम छोटा हाथी लेकर जीएसटी ऑफिस पहुंची। जीएसटी ऑफिस पर पहले से ही मौजूद जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, बेटा आशु, विनीत शर्मा, राजू शर्मा, गोपाल गुप्ता, नदीम खां सहित अन्य करीब 30 अज्ञात लोगों ने अभद्रता करते हुए सिपाही के साथ मारपीट की। टीम में मौजूद स्टेट कर अधिकारी कमल कांत बेलवाल का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया गया। टीम से मोबाइल ऑयल से लोड छोटा हाथी छुड़ाकर फरार हो गए। ​​​जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान जिलाध्यक्ष के बेटे ने अफसरों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और नौकरी से निकलवाने तक की धमकी दे डाली। इसी बीच बीच बचाव को आए जीएसटी विभाग के सिपाही सुभाष यादव के साथ मारपीट शुरू हो गई,जिसके बाद दफ्तर में हंगामा हो गया। आनन-फानन में सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वाणिज्य कर विभाग के उच्चाधिकारी भी मुरादाबाद से रामपुर पहुंच गए। अफसरों का कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने सिपाही के साथ मारपीट की साथ ही अफसरों को धमकाया भी। गाड़ी के कागजात भी नहीं थे। घायल सिपाही सुभाष यादव ने दी पुलिस को तहरीर
घायल सिपाही सुभाष यादव ने बताया- पुलिस को घटना से संबंधित तहरीर दे दी गई है। घटना की जानकारी होने पर सीओ सिटी थाना सिविल लाइंस पहुंचे और जानकारी जुटाई। स्टेट कर अधिकारी कमल कांत बेलवाल ने बताया- उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया। वहीं देर रात तक घायल सिपाही का मेडिकल नहीं कराया गया। थाना सिविल लाइंस प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। हंसराज पप्पू बोले- सिपाही ने बेटे को मारा थप्पड़ तो बढ़ा विवाद
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू ने बताया – उनके पेट्रोल पंप से मोबिल ऑयल की एक खेप टेंपो से लादकर लाई जा रही थी। रास्ते में गाड़ी रोकी,जिस पर बताया गया कि जीएसटी के पूरे कागजात हैं, लेकिन इसके बाद भी सचल दल के लोग रुपयों की मांग करने लगे। रुपये न देने पर उनके बेटे के थप्पड़ मार दिया गया। उनके बेटे पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। वाणिज्य कर विभाग के अफसर लगातार मनमानी कर रहे हैं, जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। पहले भी कर चुका है जिला अध्यक्ष का बेटा सिपाही के साथ गाली गलौज
अभी कुछ दिन पहले भी जिला अध्यक्ष के बेटे पर सिपाही को पीटने और गाली गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था। ये खबर भी पढ़ें… बेटी से ऐसी दरिंदगी की…आखिरी बार चेहरा नहीं देख सकी:प्रयागराज में मां ने कहा- हत्यारों को भी वैसी ही मौत मिले ‘घर के इस कमरे में बेटी सबसे ज्यादा वक्त बिताती थी। स्कूल से आने के बाद यहीं खेलती। वो देख रहे हैं न…, उसका बैग टंगा है खूंटी पर। बेटी के मरने के बाद इसे छूने की हिम्मत कोई जुटा नहीं पाया। मैं सोचकर कांप जाती हूं। कैसी दरिंदगी कर डाली…। चेहरा ऐसा कुचला कि आखिरी बार अपनी बेटी को देख तक नहीं पाई।’ पढ़ें पूरी खबर…. रामपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू और बेटे आशु सहित दबंगों ने असिटेंट कमिश्नर और उनकी टीम पर हमला कर दिया। बिना डॉक्यूमेंट्स के मोबाइल ऑयल से भरे छोटे हाथी को पकड़ने पर भाजपा नेता सहित दबंगों ने जीएसटी ऑफिस पर चढ़ाई कर दी। हमले में जीएसटी टीम में मौजूद सिपाही घायल हो गया। दबंग जीएसटी टीम से छोटा हाथी छुड़ाकर फरार हो गए। इस बीच असिटेंट कमिश्नर का मोबाइल तोड़ दिया गया। घायल सिपाही की तरफ से भाजपा नेता और बेटे सहित 30 दबंगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिले में आज असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी मनोज कुमार मिश्रा और यूनिट प्रभारी राज्य कर अधिकारी कमल कांत बेलवाल के नेतृत्व में फ्लाइंग स्क्वाड वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम ने सिविल लाइंस में फ्लाई ओवर के पास एक छोटा हाथी, जिसमें मोबाइल ऑयल लोड था, उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान वाहन को सिपाही पर चढ़ाते हुए भागने की कोशिश की गई, जिसे फ्लाइंग स्क्वॉड ने कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। तुम्हारी इतनी औकात नहीं की जिला अध्यक्ष की गाड़ी रोकोगे
इस दौरान वाहन चालक ने सिपाही की फोन पर वाहन स्वामी की बात कराई। इस दौरान अपने आप को जिला अध्यक्ष भाजपा हंसराज पप्पू का बेटा आशु बताते हुए गाली गलौज की गई। कहा गया कि तुम्हारी इतनी औकात नहीं की जिला अध्यक्ष की गाड़ी रोकोगे। 30 लोगों ने किया हमला, सिपाही के साथ मारपीट
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम छोटा हाथी लेकर जीएसटी ऑफिस पहुंची। जीएसटी ऑफिस पर पहले से ही मौजूद जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, बेटा आशु, विनीत शर्मा, राजू शर्मा, गोपाल गुप्ता, नदीम खां सहित अन्य करीब 30 अज्ञात लोगों ने अभद्रता करते हुए सिपाही के साथ मारपीट की। टीम में मौजूद स्टेट कर अधिकारी कमल कांत बेलवाल का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया गया। टीम से मोबाइल ऑयल से लोड छोटा हाथी छुड़ाकर फरार हो गए। ​​​जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान जिलाध्यक्ष के बेटे ने अफसरों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और नौकरी से निकलवाने तक की धमकी दे डाली। इसी बीच बीच बचाव को आए जीएसटी विभाग के सिपाही सुभाष यादव के साथ मारपीट शुरू हो गई,जिसके बाद दफ्तर में हंगामा हो गया। आनन-फानन में सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वाणिज्य कर विभाग के उच्चाधिकारी भी मुरादाबाद से रामपुर पहुंच गए। अफसरों का कहना है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के बेटे ने सिपाही के साथ मारपीट की साथ ही अफसरों को धमकाया भी। गाड़ी के कागजात भी नहीं थे। घायल सिपाही सुभाष यादव ने दी पुलिस को तहरीर
घायल सिपाही सुभाष यादव ने बताया- पुलिस को घटना से संबंधित तहरीर दे दी गई है। घटना की जानकारी होने पर सीओ सिटी थाना सिविल लाइंस पहुंचे और जानकारी जुटाई। स्टेट कर अधिकारी कमल कांत बेलवाल ने बताया- उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया। वहीं देर रात तक घायल सिपाही का मेडिकल नहीं कराया गया। थाना सिविल लाइंस प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। हंसराज पप्पू बोले- सिपाही ने बेटे को मारा थप्पड़ तो बढ़ा विवाद
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू ने बताया – उनके पेट्रोल पंप से मोबिल ऑयल की एक खेप टेंपो से लादकर लाई जा रही थी। रास्ते में गाड़ी रोकी,जिस पर बताया गया कि जीएसटी के पूरे कागजात हैं, लेकिन इसके बाद भी सचल दल के लोग रुपयों की मांग करने लगे। रुपये न देने पर उनके बेटे के थप्पड़ मार दिया गया। उनके बेटे पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। वाणिज्य कर विभाग के अफसर लगातार मनमानी कर रहे हैं, जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। पहले भी कर चुका है जिला अध्यक्ष का बेटा सिपाही के साथ गाली गलौज
अभी कुछ दिन पहले भी जिला अध्यक्ष के बेटे पर सिपाही को पीटने और गाली गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था। ये खबर भी पढ़ें… बेटी से ऐसी दरिंदगी की…आखिरी बार चेहरा नहीं देख सकी:प्रयागराज में मां ने कहा- हत्यारों को भी वैसी ही मौत मिले ‘घर के इस कमरे में बेटी सबसे ज्यादा वक्त बिताती थी। स्कूल से आने के बाद यहीं खेलती। वो देख रहे हैं न…, उसका बैग टंगा है खूंटी पर। बेटी के मरने के बाद इसे छूने की हिम्मत कोई जुटा नहीं पाया। मैं सोचकर कांप जाती हूं। कैसी दरिंदगी कर डाली…। चेहरा ऐसा कुचला कि आखिरी बार अपनी बेटी को देख तक नहीं पाई।’ पढ़ें पूरी खबर….   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर