मुरादाबाद में मनचलों को युवती ने दौड़ाकर पीटा:मंदिर से लौटते समय कर रहे थे कमेंट, छूटकर भागे तो बाइक पर लिफ्ट लेकर फिर पकड़ा; 3 अरेस्ट

मुरादाबाद में मनचलों को युवती ने दौड़ाकर पीटा:मंदिर से लौटते समय कर रहे थे कमेंट, छूटकर भागे तो बाइक पर लिफ्ट लेकर फिर पकड़ा; 3 अरेस्ट

मुरादाबाद में एक युवती ने बहादुरी दिखाते हुए मनचलों की जमकर पिटाई की। युवती का गुस्सा देखकर युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पीड़िता ने उनमें से एक का कॉलर पकड़ लिया और घसीटते हुए थाने ले जाने लगी। लेकिन तभी तीनों ने पीड़िता पर हमला बोल दिया। युवती घबराई नहीं और पुलिस के आने तक मनचले को पकड़े रही। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करके अरेस्ट कर लिया है। सबसे पहले 2 तस्वीरें देखिए… मंदिर से पूजा करके युवती लौट रही थी घर
पूरी घटना मुरादाबाद के कांठ कस्बे की है। यहां एक युवती मंगलवार को मंदिर से पूजा के बाद घर लौट रही थी। कांठ में बाजार में एचपी गैस एजेंसी के पास 3 युवकों ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी। अभद्र कमेंट करने लगे। पहले युवती ने कुछ नहीं कहा और बर्दाश्त करती रही लेकिन युवती की चुप्पी से मनचलों की हिम्मत बढ़ी और वो उसका पीछा करने लगे। इस पर युवती ने एक मनचले को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया। युवती ने जमकर लात घूसों से मनचले की पिटाई की। युवती ने दौड़ा दौड़ाकर मनचले को पीटा। इस बीच वो उसे घसीटते हुए थाने ले जाने लगी तो 3 मनचलों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया। किसी तरह बचकर मनचले वहां से भागे। लेकिन युवती ने एक बाइक पर लिफ्ट लेकर पीछा करके मनचले को चमन सिलाई सेंटर के पास फिर पकड़ लिया और यहां फिर से उसकी लात घूसों से पिटाई की। इस दौरान लोगों ने इस घटना की वीडियो बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
एसएचओ कांठ ने बताया कि युवती से भरे बाजार छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों अफजलगढ़ के रहने वाले मोहम्मद शुएब और इमरान और गाजियाबाद के रहने वाले मोहम्मद शुएब को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके इन्हें जेल भेजा जा रहा है। ये खबर भी पढ़ें… ‘सुंदर लड़कियां यहां रहें, बाकी BA-BSc कर लें’;मेरठ में छात्राओं से बोले-पॉलिटेक्निक कॉलेज के HOD ‘मैं बिहार से यहां इंजीनियर बनने आई थी। मेरे पिताजी बचपन में गुजर गए, घर पर दो छोटे भाई और मां हैं। थोड़ी-सी खेती है, उससे हमारा गुजारा चलता है। इंजीनियर बनने के लिए मैंने दिन-रात मेहनत की। पॉलिटेक्निक एग्जाम पास कर इस सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया, फीस कम लगे। सोचा था, जल्द सफल होकर अपनी मां का सहारा बनूंगी…। पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में एक युवती ने बहादुरी दिखाते हुए मनचलों की जमकर पिटाई की। युवती का गुस्सा देखकर युवकों ने भागने की कोशिश की लेकिन पीड़िता ने उनमें से एक का कॉलर पकड़ लिया और घसीटते हुए थाने ले जाने लगी। लेकिन तभी तीनों ने पीड़िता पर हमला बोल दिया। युवती घबराई नहीं और पुलिस के आने तक मनचले को पकड़े रही। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज करके अरेस्ट कर लिया है। सबसे पहले 2 तस्वीरें देखिए… मंदिर से पूजा करके युवती लौट रही थी घर
पूरी घटना मुरादाबाद के कांठ कस्बे की है। यहां एक युवती मंगलवार को मंदिर से पूजा के बाद घर लौट रही थी। कांठ में बाजार में एचपी गैस एजेंसी के पास 3 युवकों ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी। अभद्र कमेंट करने लगे। पहले युवती ने कुछ नहीं कहा और बर्दाश्त करती रही लेकिन युवती की चुप्पी से मनचलों की हिम्मत बढ़ी और वो उसका पीछा करने लगे। इस पर युवती ने एक मनचले को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया। युवती ने जमकर लात घूसों से मनचले की पिटाई की। युवती ने दौड़ा दौड़ाकर मनचले को पीटा। इस बीच वो उसे घसीटते हुए थाने ले जाने लगी तो 3 मनचलों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया। किसी तरह बचकर मनचले वहां से भागे। लेकिन युवती ने एक बाइक पर लिफ्ट लेकर पीछा करके मनचले को चमन सिलाई सेंटर के पास फिर पकड़ लिया और यहां फिर से उसकी लात घूसों से पिटाई की। इस दौरान लोगों ने इस घटना की वीडियो बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
एसएचओ कांठ ने बताया कि युवती से भरे बाजार छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों अफजलगढ़ के रहने वाले मोहम्मद शुएब और इमरान और गाजियाबाद के रहने वाले मोहम्मद शुएब को गिरफ्तार किया है। इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके इन्हें जेल भेजा जा रहा है। ये खबर भी पढ़ें… ‘सुंदर लड़कियां यहां रहें, बाकी BA-BSc कर लें’;मेरठ में छात्राओं से बोले-पॉलिटेक्निक कॉलेज के HOD ‘मैं बिहार से यहां इंजीनियर बनने आई थी। मेरे पिताजी बचपन में गुजर गए, घर पर दो छोटे भाई और मां हैं। थोड़ी-सी खेती है, उससे हमारा गुजारा चलता है। इंजीनियर बनने के लिए मैंने दिन-रात मेहनत की। पॉलिटेक्निक एग्जाम पास कर इस सरकारी कॉलेज में एडमिशन लिया, फीस कम लगे। सोचा था, जल्द सफल होकर अपनी मां का सहारा बनूंगी…। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर