<p>करहल- तेज प्रताप यादव<br />सीसामऊ- नसीम सोलंकी<br />फूलपुर- मुफ्तफा सिद्दीकी<br />मिल्कीपुर अजीत प्रसाद<br />कटेहरी- शोभावती वर्मा<br />मझंवा- ज्योति बिंद</p> <p>करहल- तेज प्रताप यादव<br />सीसामऊ- नसीम सोलंकी<br />फूलपुर- मुफ्तफा सिद्दीकी<br />मिल्कीपुर अजीत प्रसाद<br />कटेहरी- शोभावती वर्मा<br />मझंवा- ज्योति बिंद</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी स्मारक घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारियों पर ED ने कसा शिकंजा, पूछताछ के लिए तलब
Related Posts
पानीपत में यूपी की बस में तोड़फोड़, मांगी रंगदारी:बुकिंग के 35 हजार छीने; बदमाश बोले- यहां गाड़ी चलानी है तो देनी होगी मंथली
पानीपत में यूपी की बस में तोड़फोड़, मांगी रंगदारी:बुकिंग के 35 हजार छीने; बदमाश बोले- यहां गाड़ी चलानी है तो देनी होगी मंथली हरियाणा के पानीपत शहर में सिटी थाने के सामने पुराना अड्डा के पास बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां यूपी की एक प्राइवेट बस में तोड़फोड़ की गई। कंडक्टर से पैसे भी छीन लिए गए। बदमाशों ने धमकी दी कि अगर यहां बस चलानी है तो मंथली देनी होगी। नहीं तो जान से मार देंगे। पीड़ित कंडक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की खुली धमकी- दोबारा आए तो जान से मार देंगे सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में फैजान ने बताया कि वह बुलंदशहर जिले का रहने वाला है। वह पानीपत से मैनपुर उत्तर प्रदेश ट्रैवलर बस में काम करता है। वह उक्त बस का कंडक्टर है। 3 दिसंबर को वह बस में सवारियां लेकर यूपी से आ रहा था। 4 दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे वह बस लेकर पुराने बस स्टैंड के बाहर पहुंचा। यहां वह सवारियों को उतार रहा था। अचानक 2 बाइक पर सवार 5 युवक आए। उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी बीच उन्होंने हाथों में रॉड लेकर बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने धमकी दी कि अगर दोबारा बस यहां लेकर आया तो जान से मार देंगे। इसके साथ ही बदमाशों ने बुकिंग के करीब 35 हजार रुपये भी छीन लिए। बदमाशों ने कहा कि पानीपत में बस चलाओगे तो महीनेदारी देनी पड़ेगी। यहां बस चलेगी तो सिर्फ सुनील की चलेगी। उन्होंने कहा कि सुनील को फोन कर लेना, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। जाते समय बदमाशों ने फिर कहा कि अगर दोबारा यहां आए तो जान से मार दिए जाओगे।
काशी में अन्नपूर्णा के दरबार में भक्तों की लाइन:पहली बार चांदी और नवरत्नों का खजाना लुटा रहीं मां, घाट से मंदिर तक हजारों श्रद्धालु लाइन में
काशी में अन्नपूर्णा के दरबार में भक्तों की लाइन:पहली बार चांदी और नवरत्नों का खजाना लुटा रहीं मां, घाट से मंदिर तक हजारों श्रद्धालु लाइन में काशी में बाबा विश्वनाथ को अन्न-धन की भिक्षा देने वाली स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा मंगला आरती के बाद भक्तों पर धन लुटा रही हैं। माता अन्नपूर्णा के साथ ही मां भूमि देवी, लक्ष्मी और रजत महादेव के दर्शन भी हो रहे हैं। भोर में 5 बजे से दर्शन जारी है। स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा भक्तों पर चांदी और नवरत्नों का खजाना भी लुटा रही हैं। सिक्के और धान के लावे के साथ ही श्रद्धालुओं को पहली बार चांदी, पीतल और तांबे के सिक्के प्रसाद स्वरूप दिए जा रहे हैं। आज धनतेरस से लेकर अन्नकूट तक मां अन्नपूर्णा के दर्शन होंगे। मां अन्नपूर्णा और रजत महादेव दो घंटे में करीब 20 हजार भक्तों ने दर्शन किए। अभी हजारों लोग लाइन में लगे हैं। माता के दर्शन के लिए रात 12 बजे से लाइन में लोग खड़े हैं।
भिवानी में मिला युवक का शव:दिवाली के दिन से हुआ था गायब, नहीं चल पाया मौत के कारणों का पता
भिवानी में मिला युवक का शव:दिवाली के दिन से हुआ था गायब, नहीं चल पाया मौत के कारणों का पता भिवानी के कितलाना गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव जलघर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मनजीत दिवाली के दिन से लापता था, जिसका शव आज जलघर के गांव में मिला। सूचना मिलने पर जुई कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को जलघर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस घटना की जांच की जा रही है। भिवानी के कितलाना गांव निवासी अतर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका 45 वर्षीय बेटा मनजीत के दो बच्चे हैं। शव मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था। मनजीत दिवाली की शाम को अचानक घर से लापता हो गया था। परिवार के लोगों द्वारा उसे 3 दिन से तलाश किया जा रहा था। आज ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव गांव के जलघर में तैरते हुए देखा। वहां जाकर देखा। वह लाश मनजीत की मिली। घटना की सूचना जुई कलां थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस द्वारा मृतक के पिता व भाई के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।