<p>करहल- तेज प्रताप यादव<br />सीसामऊ- नसीम सोलंकी<br />फूलपुर- मुफ्तफा सिद्दीकी<br />मिल्कीपुर अजीत प्रसाद<br />कटेहरी- शोभावती वर्मा<br />मझंवा- ज्योति बिंद</p> <p>करहल- तेज प्रताप यादव<br />सीसामऊ- नसीम सोलंकी<br />फूलपुर- मुफ्तफा सिद्दीकी<br />मिल्कीपुर अजीत प्रसाद<br />कटेहरी- शोभावती वर्मा<br />मझंवा- ज्योति बिंद</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी स्मारक घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारियों पर ED ने कसा शिकंजा, पूछताछ के लिए तलब
Related Posts
गाजीपुर में अचानक गिरा 150 साल पुराना नीम का पेड़:चपेट में आने से कार और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग
गाजीपुर में अचानक गिरा 150 साल पुराना नीम का पेड़:चपेट में आने से कार और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के रक्सहा गांव में आज सुबह करीब 150 साल पुराना नीम का विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर गया। घटना में पास में खड़े दो वाहन दब गए। वाहन मालिक ने बताया कि गाड़ी में कोई नहीं था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। किसी तरह पेड़ को कटवा लकर वाहन को बाहर निकाला। रक्सहा गांव के अधवार मुहल्ला में करीब 150 साल पुराना एक निम का विशालकाय पेड़ था, जिसके नीचे एजाज खान पुत्र असलम खान ने अपनी कार एवं हसनैन खान ने अपना ट्रैक्टर खड़ा किया था। आज सुबह अचानक नीम का पेड़ भरभरा कर गिर गया। घटना में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। यह संयोग रहा कि घटना के वक्त कोई व्यक्ति वहां नहीं था नहीं तो किसी बड़ी दुर्घटना से गुरेज नहीं किया जा सकता था। शोर सुनकर वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। गाड़ी मालिकों ने किसी तरह पेड़ को कटवाकर अपने वाहन को बाहर निकाला। वहीं मोहल्ले को आपूर्ति देने वाले एलटी तार टूटकर गिर जाने के कारण संबंधित मोहल्ले के घरों की आपूर्ति ठप हो गई है। जिस कारण सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों को नित्य काम के अलावा पेयजल के लिए भी संकट खड़ा हो गया है।
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की NSA के खिलाफ याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में टली सुनवाई, जानें वजह
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की NSA के खिलाफ याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में टली सुनवाई, जानें वजह <p style=”text-align: justify;”><strong>Amritpal Singh Latest News:</strong> खडूर साहिब सीट से सांसद निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की समय सीमा बढ़ाने के खिलाफ लगाई गई याचिका पर सोमवार को सुनवाई टल गई है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जैसे ही याचिका पर सुनवाई हुई सरकारी वकील की तरफ से कहा गया कि याचिका में अमृतपाल सिंह के माता-पिता की आयु और उनका पता सही नहीं है. इसी तकनीकी रूप से सही किया जाए. इसपर अमृतपाल सिंह की वकील की तरफ से सही कराने का समय मांगा गया. इसको लेकर हाईकोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई की तारीख 31 जुलाई तय की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमृतपाल सिंह की याचिका में क्या कहा गया?</strong><br />दरअसल, अमृतपाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था. एक साल हो जाने के बाद एनएसए की अवधि बढ़ा दी गई. इसको लेकर अमृतपाल की तरफ से याचिका दायर कर कहा गया है कि उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह असंवैधानिक है. उनकी आजादी को असमान्य और क्रर तरीके से छीना गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या अमृतपाल सिंह की सांसदी को भी खतरा?</strong><br />वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की सांसदी को उनके सामने चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. अमृतपाल की सांसदी के खिलाफ दायर याचिका में विक्रमजीत सिंह की तरफ से गया है कि अमृतपाल ने चुनावी नामांकन के दस्तावेज में कई जानकारियों को छुपाया है. हाईकोर्ट में इस याचिका पर 5 अगस्त को सुनवाई होनी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि अजनाला थाने पर साथियों के साथ मिलकर हमला करने के मामले में अमृतपाल सिंह पर केस दर्ज किया गया था. पुलिस 18 मार्च 2023 को जब उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो अमृतपाल सिंह उन्हें चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद 23 अप्रैल 2023 को पुलिस ने अमृतपाल सिंह को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/haryana-punjab-weather-update-today-29-july-imd-rain-alert-mausam-samachar-2748281″ target=”_blank” rel=”noopener”> Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट</a></strong></p>
‘पूरे देश को MSP की जरूरत, ये लड़ाई अकेले पंजाब की नहीं… केंद्र को दें संदेश’, बोले- जगजीत डल्लेवाल
‘पूरे देश को MSP की जरूरत, ये लड़ाई अकेले पंजाब की नहीं… केंद्र को दें संदेश’, बोले- जगजीत डल्लेवाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने शनिवार (4 जनवरी) को अन्य राज्यों के किसान संगठनों से अपील की. उन्होंने कहा कि वे अपने राज्यों में एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर मजबूती से आंदोलन करें ताकि केंद्र को यह संदेश दिया जा सके कि यह अकेले पंजाब की लड़ाई नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>खनौरी में आयोजित ‘किसान महापंचायत’ में अपने 11 मिनट से अधिक के संबोधन के दौरान डल्लेवाल ने यह संदेश देने की कोशिश की कि उनका जीवन किसानों से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है. 70 वर्षीय डल्लेवाल ने महापंचायत में कहा, “देश में सात लाख किसानों ने आत्महत्या की है और वह जानते हैं कि उनके परिवारों को क्या-क्या सहना पड़ता है. आमरण अनशन कर रहे किसान नेता को स्ट्रेचर पर बाहर लाया गया और उन्होंने प्रदर्शन स्थल पर एक मंच से बिस्तर पर लेटे हुए सभा को संबोधित किया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>40 दिन से कर रहे अनशन</strong><br />डल्लेवाल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी सहित किसानों की मांगों का उल्लेख करते हुए संकेत दिया कि वह इसकी कठिनाइयों को समझते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई चुपचाप बैठा रहेगा और कुछ नहीं करेगा. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल का अनशन शनिवार को 40वें दिन में प्रवेश कर गया, इसके बावजूद अब तक उन्होंने कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले कुछ दिनों में डल्लेवाल ने छोटे-छोटे वीडियो संदेशों के जरिए किसानों को संबोधित किया था, लेकिन 26 नवंबर को अपना अनशन शुरू करने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी. डल्लेवाल का संगठन पहले तीन कृषि कानूनों (अब निरस्त) के खिलाफ अपने आंदोलन के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का हिस्सा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’पंजाब किसी को धोखा नहीं दे सकता'</strong><br />डल्लेवाल ने कहा, “जब हम दिल्ली (2020-21 के आंदोलन के बाद सीमाओं) से लौटे थे, तो दूसरे राज्यों के किसान नेताओं ने कहा था कि तीन कानूनों को निरस्त करने के बाद पंजाब वापस जा रहा है. हमने उनसे कहा था कि पंजाब किसी को धोखा नहीं दे सकता.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मजबूती से करें आंदोलन'</strong><br />किसान नेता ने कहा, “अब, पंजाब दोबारा सबसे आगे है. मैं दूसरे राज्यों के संगठनों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि वे अपने राज्यों में मजबूती से आंदोलन करें और केंद्र सरकार को संदेश दें कि यह आंदोलन अकेले पंजाब का नहीं बल्कि पूरे देश का है। पूरे देश को एमएसपी की जरूरत है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”पंजाब के डॉक्टरों ने सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप, 20 जनवरी से ठप करेंगे ये सेवा” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/punjab-doctors-to-suspend-services-at-government-hospital-over-unmet-demand-2855958″ target=”_self”>पंजाब के डॉक्टरों ने सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप, 20 जनवरी से ठप करेंगे ये सेवा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>