अबोहर में तीन युवक गिरफ्तार:लूटे गए पांच मोबाइल और बाइक बरामद, राहगीरों से करते थे लूटपाट

अबोहर में तीन युवक गिरफ्तार:लूटे गए पांच मोबाइल और बाइक बरामद, राहगीरों से करते थे लूटपाट

अबोहर शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन युवकों को बीती रात थाना सिटी टू की पुलिस ने काबू कर उनके पास से चोरी के कई मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए तीन युवकों सहित कुल 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सिटी 2 के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह कल रात महाराणा प्रताप चौक के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि आर्य नगर गली नंबर 7 निवासी रवि खन्ना, नई आबादी गली नंबर 6 निवासी तरूण स्वामी, सुुभाष नगर गली नंबर 6 निवासी शिव तथा इंद्रा नगरी गली नंबर 5 निवासी सूरज उर्फ मऊआ शहर व आसपास क्षेत्रों में मोबाइल झपटने और बाइक चुराने का काम करते हैं और अब भी रवि खन्ना, तरूण व शिव चोरी की बाइक पर सवार होकर कंधवाला रोड की तरफ से शहर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने कंधवाला रोड पर नाकाबंदी कर तीनों को रोककर तलाशी ली। इनके पास से चोरी के बाइक सहित 5 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2), 307 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अबोहर शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन युवकों को बीती रात थाना सिटी टू की पुलिस ने काबू कर उनके पास से चोरी के कई मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने पकडे गए तीन युवकों सहित कुल 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना सिटी 2 के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह कल रात महाराणा प्रताप चौक के निकट गश्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि आर्य नगर गली नंबर 7 निवासी रवि खन्ना, नई आबादी गली नंबर 6 निवासी तरूण स्वामी, सुुभाष नगर गली नंबर 6 निवासी शिव तथा इंद्रा नगरी गली नंबर 5 निवासी सूरज उर्फ मऊआ शहर व आसपास क्षेत्रों में मोबाइल झपटने और बाइक चुराने का काम करते हैं और अब भी रवि खन्ना, तरूण व शिव चोरी की बाइक पर सवार होकर कंधवाला रोड की तरफ से शहर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने कंधवाला रोड पर नाकाबंदी कर तीनों को रोककर तलाशी ली। इनके पास से चोरी के बाइक सहित 5 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303 (2), 307 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर