मनोहर लाल खट्टर से मिले भिवानी के नए MLA:कपूर वाल्मीकि ने दिल्ली आवास पर मुलाकात की; मिठाई खिलाई

मनोहर लाल खट्टर से मिले भिवानी के नए MLA:कपूर वाल्मीकि ने दिल्ली आवास पर मुलाकात की; मिठाई खिलाई

भिवानी के बवानी खेड़ा हलके से भाजपा विधायक बने कपूर वाल्मीकि दिल्ली आवास पर केन्द्रीय केबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले। उन्होंने मोहन लाल बड़ोली, एपीएस नवीन कौशिक, सुंदर अत्री की उपस्थिति में मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया। बवानी खेड़ा में सालों बाद किसी स्थानीय नेता को भाजपा पार्टी ने टिकट दी और मनोहर लाल खट्टर सहित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेकों ने स्वयं हलके में भाजपा प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के पक्ष में मतदान की अपील की है। हालांकि मनोहर लाल खट्टर ने स्वयं बवानी खेड़ा वासियों की स्थानीय उम्मीदवार की मांग पूरी की। कपूर वाल्मीकि को जीताकर भेजने पर मुंह मीठा कराकर उनकी मांगों को पूरा करवाने हांमी भरी। बवानी खेड़ा हलके में चर्चा आम हो गई है कि अब कपूर वाल्मीकि का मंत्री बनना तय है। क्योंकि इनके मंत्री बनने पर हलके में वर्षों पुरानी मांगों में उपमंडल का दर्जा, सुंदर नहर में पानी, सीवरेज, बिजली-पानी, स्ट्रीट लाईट, ओद्योग आदि कार्य पूरे होंगे। हलका वासियों की माने तो उन्हें पूरी उम्मीद है कि कपूर वाल्मीकि को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा और विकास कार्य होंगे l भिवानी के बवानी खेड़ा हलके से भाजपा विधायक बने कपूर वाल्मीकि दिल्ली आवास पर केन्द्रीय केबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले। उन्होंने मोहन लाल बड़ोली, एपीएस नवीन कौशिक, सुंदर अत्री की उपस्थिति में मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया। बवानी खेड़ा में सालों बाद किसी स्थानीय नेता को भाजपा पार्टी ने टिकट दी और मनोहर लाल खट्टर सहित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेकों ने स्वयं हलके में भाजपा प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के पक्ष में मतदान की अपील की है। हालांकि मनोहर लाल खट्टर ने स्वयं बवानी खेड़ा वासियों की स्थानीय उम्मीदवार की मांग पूरी की। कपूर वाल्मीकि को जीताकर भेजने पर मुंह मीठा कराकर उनकी मांगों को पूरा करवाने हांमी भरी। बवानी खेड़ा हलके में चर्चा आम हो गई है कि अब कपूर वाल्मीकि का मंत्री बनना तय है। क्योंकि इनके मंत्री बनने पर हलके में वर्षों पुरानी मांगों में उपमंडल का दर्जा, सुंदर नहर में पानी, सीवरेज, बिजली-पानी, स्ट्रीट लाईट, ओद्योग आदि कार्य पूरे होंगे। हलका वासियों की माने तो उन्हें पूरी उम्मीद है कि कपूर वाल्मीकि को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा और विकास कार्य होंगे l   हरियाणा | दैनिक भास्कर