पंजाब के बरनाला की एक लड़की ओमान देश में फंस गई है। जहां उस पर अत्याचार किया जा रहा है। लड़की की मां का कहना है कि ओमान में फंसी बेटी के साथ मारपीट की जा रही है और उसकी बेटी मदद की गुहार लगा रही है। बरनाला निवासी लड़की की मां सुखी ने बताया कि उसकी बेटी गीता छह माह पहले ओमान गई थी। उसका अपने पति से तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा भी है। उन्होंने कहा कि विदेश जाने के बाद उनकी बेटी पर काफी मुश्किल में है। बेटी गीता द्वारा विदेश से रिकॉर्डिंग भेजी जा रही है और वह लगातार बचाने की गुहार लगा रही है। लड़की की मां सुखी ने कहा कि आखिरी बातचीत हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है। उनकी बेटी ने आखिरी बातचीत के दौरान अपने साथ हुई मारपीट के बारे में भी बताया था। पंजाब और केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार पिछले एक सप्ताह से बेटी से कोई बातचीत नहीं हो रही है। सुखी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद मीत हेयर, बरनाला प्रशासन और केंद्र सरकार से उनकी बेटी को बचाने की गुहार लगाई है। बताया कि वह वह चाय की रेहडी लगाकर अपना गुजारा करती है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी को उसकी भाभी ओमान ले गई थी। अब वह उसकी बेटी को भारत वापस भेजने के लिए 3 लाख रुपए की मांग कर रही है। उसने बताया कि बेटी को भेजने के लिए 70 हजार और एयरपोर्ट पर 15 हजार दिए थे। ये सारे रुपए उन्होंने कर्ज लेकर जुटाए थे। वहीं पीड़ित लड़की ने परिवार को जो रिकॉर्डिंग भेजी है, उसमें वह अपनी मां को बता रही है कि वह बहुत परेशान है। जो महिला उसे ओमान ले गई थी, उसने उसे बेच दिया है और उससे बहुत ज्यादा काम लिया जा रहा है। उसने कहा कि इस पिटाई में ही वह मर जाएगी। पंजाब के बरनाला की एक लड़की ओमान देश में फंस गई है। जहां उस पर अत्याचार किया जा रहा है। लड़की की मां का कहना है कि ओमान में फंसी बेटी के साथ मारपीट की जा रही है और उसकी बेटी मदद की गुहार लगा रही है। बरनाला निवासी लड़की की मां सुखी ने बताया कि उसकी बेटी गीता छह माह पहले ओमान गई थी। उसका अपने पति से तलाक हो चुका है और उनका एक बेटा भी है। उन्होंने कहा कि विदेश जाने के बाद उनकी बेटी पर काफी मुश्किल में है। बेटी गीता द्वारा विदेश से रिकॉर्डिंग भेजी जा रही है और वह लगातार बचाने की गुहार लगा रही है। लड़की की मां सुखी ने कहा कि आखिरी बातचीत हुए लगभग एक सप्ताह हो गया है। उनकी बेटी ने आखिरी बातचीत के दौरान अपने साथ हुई मारपीट के बारे में भी बताया था। पंजाब और केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार पिछले एक सप्ताह से बेटी से कोई बातचीत नहीं हो रही है। सुखी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद मीत हेयर, बरनाला प्रशासन और केंद्र सरकार से उनकी बेटी को बचाने की गुहार लगाई है। बताया कि वह वह चाय की रेहडी लगाकर अपना गुजारा करती है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी को उसकी भाभी ओमान ले गई थी। अब वह उसकी बेटी को भारत वापस भेजने के लिए 3 लाख रुपए की मांग कर रही है। उसने बताया कि बेटी को भेजने के लिए 70 हजार और एयरपोर्ट पर 15 हजार दिए थे। ये सारे रुपए उन्होंने कर्ज लेकर जुटाए थे। वहीं पीड़ित लड़की ने परिवार को जो रिकॉर्डिंग भेजी है, उसमें वह अपनी मां को बता रही है कि वह बहुत परेशान है। जो महिला उसे ओमान ले गई थी, उसने उसे बेच दिया है और उससे बहुत ज्यादा काम लिया जा रहा है। उसने कहा कि इस पिटाई में ही वह मर जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत का मामला लोकसभा में उठा:सांसद कंग बोले- केंद्र सरकार करे मदद, मनमोहन सिंह है पीयू के एलुमनी
पंजाब यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत का मामला लोकसभा में उठा:सांसद कंग बोले- केंद्र सरकार करे मदद, मनमोहन सिंह है पीयू के एलुमनी पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने आज लोकसभा में वित्तीय संकट का सामना कर रही पंजाब यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों को स्पेशल ग्रांट देने का मामला उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण स्कीम व प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया स्कीमों के पंजाब के रोके गए फंड जारी करने की मांग केंद्र सरकार से की है। आखिर में उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों के सिलेबस में गुरु साहिबानों, छोटे साहिबजादों और करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों के बारे में पढ़ाया जाए। दोनों ओलंपिक मैडल भी पीयू ने दिए कंग ने कहा कि पंजाब यूनिवसिर्टी बहुत बड़ा संस्थान है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सुषमा स्वराज व पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुंमार गुजराल पंजाब विश्वविद्यालय के एलुमनी हैं। गत पिछले दो दिनों में ओलंपिक में जो दो मेडल देश ने जीते हैं। उन्हें जीतने वाली मनु भाकर हो या सर्बजोत सिंह, दोनों पंजाब यूनिवर्सिटी के एलुमनी हैं। दोनों मेडल पंजाब यूनिवर्सिटी ने दिए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान जब वित्तीय संकट से गुजरते हैं तो इन संस्थानों को बचाने के लिए स्पेशल ग्रांट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। भारत सरकार से अपील है पीएम पोषण और पीएम श्री दोनों स्कीमों का रोका हुआ पैसा पहल के आधार रिलीज किया जाए। इस बारे में चिंतन करे सरकार कंग ने कहा कि दुनिया के 58 हजार बड़े संस्थान हमारे देश में हैं। हम इस हिसाब से दूसरे नंबर पर आते हैं। जबकि एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग की बात करते हैं तो हमारी 33वीं रैंकिंग है। हायर एजुकेशन की एनरोलमेंट की बात करे अंडर ग्रेजुएट कॉलेजों में 79 फीसदी स्टूडेंट जाते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट मामलों 12 फीसदी और पीएचडी 6 स्टूडेंट रह जाते हैं। इस बारे में केंद्र सरकार को सोचना चाहिए।
चातुर्मास समाप्ति और संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह कराया
चातुर्मास समाप्ति और संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह कराया भास्कर न्यूज| लुधियाना एसएस जैन सभा सिविल लाइंस के तत्वाधान में युग पुरुष उपप्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज, प्रवचन दिवाकर सुधीर मुनि महाराज व साध्वी डॉ. अर्चना महाराज ठाणा-5 का चातुर्मास परि समाप्ति व संक्रान्ति महोत्सव पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंजलि, शशी, लब्धि जैन, विन्नी, आयुषी, रविंदर जैन व प्रसिद्ध गायक स्वतंत्र जैन ने भजनों के माध्यम से विदाई गीत प्रस्तुत किए। दीपा जैन, प्रो. रमेश जैन, डॉ. बबीता जैन, निर्मला जैन, जितेन्द्र जैन, ललिता जैन ने सुंदर शब्दों के चयन से सभी को आत्मीयता से ओतप्रोत किया। महामंत्री प्रमोद जैन ने कहा 4 माह कैसे बीत गए पता नहीं चला। साध्वी अर्चना महाराज ने मोक्ष के चार उपाय दान-शील-तप-भावना के माध्यम से सभी दानदाताओं का, तपस्वियों का तथा व्रत नियम-शील से स्वयं को भावित करने वाले मुमुक्षुओं का साधुवाद किया। संत जैन स्थानक से विहार करके तिलक राज जैन शिवपुरी वालो के सुपुत्रों राकेश जैन व राज कुमार जैन के निवास पर पधारे। इनके विचार सुनकर सभी धन्य हो गए। युगपुरुष उप प्रवर्तक सुभाष मुनि महाराज ने संक्रांति का शुभ नाम और मंगल पाठ सुनाकर जनता को निहाल कर दिया।
गुरदासपुर में 71 लोगों को घर खाली करने के नोटिस:नहरी विभाग ने की कार्रवाई, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर उठाए सवाल
गुरदासपुर में 71 लोगों को घर खाली करने के नोटिस:नहरी विभाग ने की कार्रवाई, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर उठाए सवाल गुरदासपुर जिले के गांव डीडा सांसियां में गत 15 जून को तीन नौजवानों की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई थी जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया था और घटना के अगले दिन ही गांव में नशा तस्करी का काम करने वाले करीब 6 घरों के लोग गांव छोड़ फरार हो गए थे। पुलिस प्रशासन ने उक्त छह घरों को पूरी तरह से सील कर दिया था। अब इस मामले में नया मोड़ उस समय आया है। जब नहरी विभाग ने उक्त गांव के 71 लोगों को घर खाली करने के नोटिस जारी कर दिए हैं। जिनमें से अभी सिर्फ 56 लोगों को ही नोटिस मिले हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन नशा तस्करों की आड़ में बाकी गांव वासियों के भी घर खाली करवाए जा रहे हैं। नहरी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह किसी साजिश के तहत नहीं बल्कि रुटीन के तहत चल रहे कामों का परिणाम है। पूरे गांव को लपेट रहा जिला प्रशासन- ग्रामीण गांव की महिला सरपंच कमलेश कुमारी, विक्रांत, करण कुमार, परमजीत, संजू और कुलदीप ने बताया कि गांव में नशे की ओवर डोज से मरे नौजवानों के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर उनके गांव में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी कारण गांव में नशे का कारोबार करने वाले संदिग्ध लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं और उन्हें घर खाली करने के लिए जून के अंत में जिला प्रशासन ने 6 नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन अब जिला प्रशासन नशा तस्करों की आड़ में पूरे गांव को लपेट रहा है। लोगों ने कार्रवाई पर उठाए सवाल उन्होंने बताया कि गांव में कुछ लोग नशे का कारोबार करते थे। जिन पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कुछ लोग गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ लोग फरार हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव के लोग भी खुश हैं। लेकिन अब नहरी विभाग द्वारा गांव के 71 लोगों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि उक्त घर नहरी विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे करके बनाये गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में उनके दादा पड़दादा पिछले 150 सालों से अधिक समय से रह रहे हैं और अब वो वहां रह रहे हैं। नहरों पर हुए अवैध कब्जे पहली सरकार को पहले क्यों नजर नहीं आए। यह सब उनके गांव को बदनाम करने और नहर किनारे बने घरों के लोगों को बेघर करने के लिए किया जा रहा है। गांव वासियों ने बताया कि गांव के बहुत से लोग सरकारी नौकरियां कर रहे हैं, कुछ लोग सेना में भी हैं, जरूरी नहीं कि गांव के कुछ लोग नशा तस्करी करते हैं तो पूरे गांव को उनके साथ मिला दिया जाए। एक्सईएन ने दी मामले की जानकारी नहरी विभाग के एक्सईएन करणबीर सिंह बैंस ने बताया कि उक्त मामले का नशे से कोई लेना देना नहीं है। उनके विभाग के एसडीओ रोहित प्रभाकर ने उनकी कोर्ट में एक केस लगाया था। जिसमें बताया गया था कि गांव डीडा सांसिया में कुछ लोगों ने नहरी विभाग की जमीन पर कब्जा करके घर बनाए गए हैं और उसी केस के तहत गांव के कुछ लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।