नए चुने सरपंचों को आठ को दिलाई जाएगी शपथ:लुधियाना में 8 नवंबर को होगा समागम, आप सुप्रीमो केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद

नए चुने सरपंचों को आठ को दिलाई जाएगी शपथ:लुधियाना में 8 नवंबर को होगा समागम, आप सुप्रीमो केजरीवाल भी रहेंगे मौजूद

पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को शपथ दिलाने की तैयारी कर ली गई है। 8 नवंबर को लुधियाना में साइकिल वैली में शपथ समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया है। समागम के लिए करीब चालीस एकड़ जगह में पंडाल लगेगा। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समागम में सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। हालांकि सरकार की तरफ से पहले गांव सराभा में समागम आयोजित करने की तैयारी चल रही थी। चार जिलों के सरपंचों की शपथ बाद में शथप समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जिन चार जिलों में जिलों में उपचुनाव है। वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि पंचायत मेंबरों को दूसरे चरण में जिला वाइस शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, इसी मामले को लेकर मीटिंग का दौर भी जारी है। शपथ कौन सी भाषा में लेंगे पंचायत विभाग की तरफ से शपथ समारोह संबंधी लिखित फार्म सरंपचों को भेज दिए गए हैं। सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वह पंजाबी में शपथ लेंगे या किसी अन्य भाषा में। अगर चुने सरपंच बसों में आने की हामी भरते हैं। तो सरकार इसके लिए भी इंतजाम करने की रणनीति बना रही। इस संबंधी भी पूछा जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी में आएंगे या फिर उनके लिए बस का इंतजाम किया जाए। समागम में सारे मंत्री भी रहेंगे मौजूद इस समागम में सारे कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरा सुरक्षा घेरा भी मजबूत रहेगा। कांग्रेस सरकार के समय जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, उस समय चुने गए सरपंचों को पटियाला में शपथ दिलाई गई थी। उससे पहले अकाली भाजपा के समय बठिंडा में यह समारोह हुआ था। पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को शपथ दिलाने की तैयारी कर ली गई है। 8 नवंबर को लुधियाना में साइकिल वैली में शपथ समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया है। समागम के लिए करीब चालीस एकड़ जगह में पंडाल लगेगा। ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समागम में सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। हालांकि सरकार की तरफ से पहले गांव सराभा में समागम आयोजित करने की तैयारी चल रही थी। चार जिलों के सरपंचों की शपथ बाद में शथप समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जिन चार जिलों में जिलों में उपचुनाव है। वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि पंचायत मेंबरों को दूसरे चरण में जिला वाइस शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, इसी मामले को लेकर मीटिंग का दौर भी जारी है। शपथ कौन सी भाषा में लेंगे पंचायत विभाग की तरफ से शपथ समारोह संबंधी लिखित फार्म सरंपचों को भेज दिए गए हैं। सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वह पंजाबी में शपथ लेंगे या किसी अन्य भाषा में। अगर चुने सरपंच बसों में आने की हामी भरते हैं। तो सरकार इसके लिए भी इंतजाम करने की रणनीति बना रही। इस संबंधी भी पूछा जा रहा है कि वह अपनी गाड़ी में आएंगे या फिर उनके लिए बस का इंतजाम किया जाए। समागम में सारे मंत्री भी रहेंगे मौजूद इस समागम में सारे कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरा सुरक्षा घेरा भी मजबूत रहेगा। कांग्रेस सरकार के समय जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, उस समय चुने गए सरपंचों को पटियाला में शपथ दिलाई गई थी। उससे पहले अकाली भाजपा के समय बठिंडा में यह समारोह हुआ था।   पंजाब | दैनिक भास्कर