पंजाब के लुधियाना में एक युवक ने शराब के नशे में ब्लेड से अपना गला काट लिया। दर्द से चिखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर उसके परिजनों तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक फूड पाइप की बीमारी से परेशान है। लोगों की मदद से अस्पताल में करवाया भर्ती जानकारी मुताबिक शिमलापुरी के इलाके प्रीत नगर में देर रात एक युवक ने बीमारी से तंग आकर तेजधार ब्लेड से अपना गला काट लिया। खून बहने और दर्द से वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर-शराबा सुन परिजन इक्ट्ठे हुए। लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। फिलहाल अभी उसकी हालत गंभीर है। घायल का नाम लवली (30) है। फूड पाईप में है इन्फेक्शन लवली के भाई सोनू ने बताया कि लवली ऑटो चलाता था। पिछले कुछ दिनों से फ़ूड पाईप में इन्फेक्शन होने के चलते कुछ भी खा नही पा रहा। जिसके चलते वह परेशान रहने लगा। वीरवार की शाम लवली ने शराब के नशे में धुत्त होकर तेजधार ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। लहूलुहान हालत में चिल्लाने लगा। शोर की आवाज़ सुन उसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल अभी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर जांच कर रहे है। पंजाब के लुधियाना में एक युवक ने शराब के नशे में ब्लेड से अपना गला काट लिया। दर्द से चिखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर उसके परिजनों तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक फूड पाइप की बीमारी से परेशान है। लोगों की मदद से अस्पताल में करवाया भर्ती जानकारी मुताबिक शिमलापुरी के इलाके प्रीत नगर में देर रात एक युवक ने बीमारी से तंग आकर तेजधार ब्लेड से अपना गला काट लिया। खून बहने और दर्द से वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर-शराबा सुन परिजन इक्ट्ठे हुए। लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। फिलहाल अभी उसकी हालत गंभीर है। घायल का नाम लवली (30) है। फूड पाईप में है इन्फेक्शन लवली के भाई सोनू ने बताया कि लवली ऑटो चलाता था। पिछले कुछ दिनों से फ़ूड पाईप में इन्फेक्शन होने के चलते कुछ भी खा नही पा रहा। जिसके चलते वह परेशान रहने लगा। वीरवार की शाम लवली ने शराब के नशे में धुत्त होकर तेजधार ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। लहूलुहान हालत में चिल्लाने लगा। शोर की आवाज़ सुन उसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल अभी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर जांच कर रहे है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटना में लुधियाना की डांसर से गैंगरेप:पीड़िता बोली-डांस के लिए बुलाया, शराब पिलाकर 6 लोगों ने रेप किया; थार से लेने आया था आरोपी
पटना में लुधियाना की डांसर से गैंगरेप:पीड़िता बोली-डांस के लिए बुलाया, शराब पिलाकर 6 लोगों ने रेप किया; थार से लेने आया था आरोपी पटना में एक आर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि 6 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि उसे कुछ युवकों ने एक कार्यक्रम के लिए गेस्ट हाउस में बुलाया था, जहां सभी ने गैंगरेप किया। जबरन शराब पिलाने की भी कोशिश की। वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी हुई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में पीड़िता ने लिखित शिकायत बाईपास थाने में दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता लुधियाना की रहने वाली है। पटना में किराए पर कमरा लेकर रहती है। पीड़िता ने बताया कि पटना में एक कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान DJ संचालक छोटू से हुई थी। छोटू ने उसे फोन कर बताया था कि 16 जुलाई को बच्चे की छठी का एक कार्यक्रम है, जिसमें उन्हें डांस करना है। उन्हें यह भी बताया गया कि वो अपने साथ दो लड़कियों को और ले लें। इसके लिए डांसर तैयार हो गई। इसी कार्यक्रम के दौरान पीड़िता के साथ ये वारदात हुई। थार से लेने आया था छोटू-पीड़िता 16 जुलाई की रात 10:00 बजे छोटू थार से डांसर के पास पहुंचा। गाड़ी में छोटू के अलावा ड्राइवर था। वह तीनों डांसर को लेकर तुलसी मंडी के पास एक कम्युनिटी हॉल पहुंचे। वहां टेंट शमियाना लगा था। पीड़िता ने बताया कि छोटू ने उन्हें कहा कि छोटी पहाड़ी पर एक होटल में हॉल बुक है, वहीं प्रोग्राम करना है। जिसके बाद वो तीनों डांसरों को छोटी पहाड़ी स्थित गजराज होटल लेकर चला आया। उसके बाद कमरा नंबर 102 में तीनों डांसर को रखा गया और यह बताया कि पार्टी सामने के कमरा नंबर 101 में है और वहीं चलकर बारी-बारी से सभी को डांस करना है। बारी-बारी से सभी डांसर ने डांस किया। ‘शराब पिलाने की कोशिश करने लगे आरोपी’ इसके बाद छोटू ने दो डांसर को उनके घर छोड़ दिया और लुधियाना की रहने वाली डांसर को यह कहकर रोक लिया गया कि पार्टी को तुम्हारा डांस पसंद आया है और वह एक बार और डांस कराना चाह रहे हैं। इसके लिए तुम्हें अलग से पैसा दिया जाएगा। इसके बाद पीड़िता फिर 101 नंबर कमरे में जाकर डांस करने लगी। इस बीच छोटू और वहां मौजूद 5 से 6 लोग शराब पीने लगे और जबरदस्ती पीड़िता को भी शराब पिलाने की कोशिश करने लगे। पीड़िता का कहना है कि जब मैंने शराब पीने से इनकार किया तो वह सभी लोग मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। बेड पर पटककर मुंह बंद कर दिया। 6 लोगों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया। इस दौरान होटल का मैनेजर दो-तीन लोगों के साथ कमरे में आया और छोटू को कहा कि अंदर से दरवाजा अच्छी तरह बंद कर लो। मैनेजर को सभी चंदन कहकर बुला रहे थे। घटना मंगलवार रात तीन से चार बजे के बीच की है। वहीं रेप के बाद सभी वहां से फरार हो गए। इसके बाद किसी तरह अकेली वह अपने घर लौटी और 17 जुलाई को बाईपास थाने में आकर मामला दर्ज कराया। DSP बोले- FSL की टीम भी कर रही है छानबीन पटना सिटी डीएसपी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि एक लड़की ने मारपीट और गैंगरेप का आवेदन दिया है। मेडिकल कराया गया है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है। हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है।
मोगा में मिला लापता युवक का शव:दो दिन पहले हुई थी पत्नी से फोन पर बात, काम से लौटते वक्त हुआ गायब
मोगा में मिला लापता युवक का शव:दो दिन पहले हुई थी पत्नी से फोन पर बात, काम से लौटते वक्त हुआ गायब मोगा के नेचर पार्क के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान गांव धलेके निवासी 35 वर्षीय जसवंत सिंह के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए मृतक के भाई गुरदीप सिंह ने बताया कि उसका भाई जसवंत सिंह लेबर का काम करता है। वह 29 जुलाई को काम से वापस लौट रहा था। तकरीबन साढ़े छह बजे जसवंत ने अपनी पत्नी पत्नी के साथ बात भी की थी। उसके बाद जसवंत से कोई भी बात नहीं हुई। जब काफी समय तक जसवंत घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू कर दी। परंतु उसकी कोई भी पता नहीं चल सका। देर रात तक कुछ पता नहीं चला मंगलवार की देर शाम मोगा के नेचर पार्क के आसपास भी जसवंत की तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। आज सुबह किसी ने परिजनों को शव पड़ा हाेने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान जसवंत सिंह के रुप में हुई। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जगविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लुधियाना रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर चढ़ी नाबालिग का मामला:एक्शन मोड पर सीनियर अधिकारी,जिम्मेवार लोगों से होगी जवाब-तलबी-कैसे पुल पर चढ़ी किशोरी
लुधियाना रेलवे स्टेशन के ब्रिज पर चढ़ी नाबालिग का मामला:एक्शन मोड पर सीनियर अधिकारी,जिम्मेवार लोगों से होगी जवाब-तलबी-कैसे पुल पर चढ़ी किशोरी उत्तर रेलवे के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर बीते दिन एक नाबालिग किशोरी प्लेटफार्म नंबर 6 के ब्रिज पर चढ़ कर कूदने लगी। किशोरी पुल पर लटकता देख लोगों ने शोर मचाया तो 2 TTE और 1 रेलवे यूनियन के नेता रेस्क्यू किया। करीब 25 फूट ऊंची सीढ़ी लाकर करीब 1 घंटे की कड़ी मुशक्कत के बाद उसे उतारा। 1 घंटे बंद करवानी पड़ी हाईटेंशन तारें रेलवे अधिकारियों को किशोरी की जान बचाने के लिए करीब 1 घंटे हाईटेंशन तारों को बंद करवाना पड़ा। इस घटनाक्रम की वीडियो सामने आने के बाद पता चला है कि GRP और RPF की पुलिस इस रेस्क्यू में सिर्फ मूक दर्शक बनी रही। GRP और RPF के किसी अधिकारी ने किशोरी को बचाने के प्रयास नहीं किया। सूत्रों मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम पर अब फिरोजपुर डिवीजन भी एक्शन लेने की तैयारी में है। मामला गंभीर है,जिम्मेवार लोगों से होगी जवाब-तलबी-सीनियर DSC ऋषि त्रिपाठी बातचीत करते हुए फिरोजपुर डिवीजन के सीनियर DSC ऋषि पांडे ने कहा कि मामले बहुत गंभीर है। नाबालिग बच्ची पुल तक कैसे पहुंची यह भी जांच का विषय है। बच्चों को लेकर RPF काफी गंभीर है। रोजाना कई ऐसे बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाता है जो बच्चों घर से किसी न किसी बात को लेकर नाराज होकर चले जाते है। इस घटनाक्रम की भी समीक्षा की जाएगी। जिम्मेवार लोगों से भी जवाब-तलबी की जाएगी कि किशोरी जब पुल पर चढ़ रही थी तो उस समय किसी ने क्यों नहीं देखा। ये बड़ी लापरवाही है। मेरी पूरा फोकस लुधियाना का सुधार करने में ऋषि पांडे ने कहा कि मेरा पूरा फोकस है कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिलने वाले बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाए। वहीं जिन लोगों के साथ लूटपाट की वारदातें हो रही है उनकी शिकायतों को भी पहल की आधार पर हल करें। स्पेशल टीमों का गठन किया जा रहा है ताकि स्नैचिंग आदि की घटनाओं को रोका जा सके। सभी सीनियर अधिकारियों के सहयोग से व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है।