पंजाब के लुधियाना में एक युवक ने शराब के नशे में ब्लेड से अपना गला काट लिया। दर्द से चिखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर उसके परिजनों तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक फूड पाइप की बीमारी से परेशान है। लोगों की मदद से अस्पताल में करवाया भर्ती जानकारी मुताबिक शिमलापुरी के इलाके प्रीत नगर में देर रात एक युवक ने बीमारी से तंग आकर तेजधार ब्लेड से अपना गला काट लिया। खून बहने और दर्द से वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर-शराबा सुन परिजन इक्ट्ठे हुए। लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। फिलहाल अभी उसकी हालत गंभीर है। घायल का नाम लवली (30) है। फूड पाईप में है इन्फेक्शन लवली के भाई सोनू ने बताया कि लवली ऑटो चलाता था। पिछले कुछ दिनों से फ़ूड पाईप में इन्फेक्शन होने के चलते कुछ भी खा नही पा रहा। जिसके चलते वह परेशान रहने लगा। वीरवार की शाम लवली ने शराब के नशे में धुत्त होकर तेजधार ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। लहूलुहान हालत में चिल्लाने लगा। शोर की आवाज़ सुन उसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल अभी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर जांच कर रहे है। पंजाब के लुधियाना में एक युवक ने शराब के नशे में ब्लेड से अपना गला काट लिया। दर्द से चिखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर उसके परिजनों तुरंत उसे अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक फूड पाइप की बीमारी से परेशान है। लोगों की मदद से अस्पताल में करवाया भर्ती जानकारी मुताबिक शिमलापुरी के इलाके प्रीत नगर में देर रात एक युवक ने बीमारी से तंग आकर तेजधार ब्लेड से अपना गला काट लिया। खून बहने और दर्द से वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर-शराबा सुन परिजन इक्ट्ठे हुए। लोगों की मदद से उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। फिलहाल अभी उसकी हालत गंभीर है। घायल का नाम लवली (30) है। फूड पाईप में है इन्फेक्शन लवली के भाई सोनू ने बताया कि लवली ऑटो चलाता था। पिछले कुछ दिनों से फ़ूड पाईप में इन्फेक्शन होने के चलते कुछ भी खा नही पा रहा। जिसके चलते वह परेशान रहने लगा। वीरवार की शाम लवली ने शराब के नशे में धुत्त होकर तेजधार ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। लहूलुहान हालत में चिल्लाने लगा। शोर की आवाज़ सुन उसे तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल अभी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर जांच कर रहे है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
चुनाव खत्म : अब पावरकॉम बिजली चोरी करने वालों पर करेगा कार्रवाई
चुनाव खत्म : अब पावरकॉम बिजली चोरी करने वालों पर करेगा कार्रवाई लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके है। वहीं अब पावरकॉम की तरफ से बिजली बंद करके मेंटेनेंस शुरू की जाएगी। जबकि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो जाएगी। क्योंकि गर्मी बढ़ने के कारण लगातार बिजली के कई ट्रांसफार्म, केबल जल रहे है। परंतु लोकसभा चुनाव के कारण वोट बैंक प्रभावित न हो जाए इसलिए पावरकॉम मैनेजमेंट ने मेंटेनेंस के लिए सोमवार को बिजली बंद नहीं करवाई। जिससे शहर वासियों को बिजली बंद से काफी राहत मिली थी। वहीं 8 जून के दिन कई इलाकों की बिजली बंद रहने का अनुमान है। शहर की सड़कों पर रेहड़ी फड़ी लगाने वाले, स्लम इलाकों में रहने वाले लोग और निगम की स्ट्रीट लाइटों, बीएसएनएल ऑफिसों के बाहर लगे ठेलों और रेहडिय़ों में सुबह, शाम बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी। वहीं इस को लेकर पावरकॉम ने पूरी रणनीति बनाकर जल्द दबिश देने की योजना बनाई है।
हरियाणा के सीएम का पंजाब दौरा:अमृतसर में डेरा ब्यास मुखी से की मुलाकात, गोल्डन टेंपल भी जाएंगे
हरियाणा के सीएम का पंजाब दौरा:अमृतसर में डेरा ब्यास मुखी से की मुलाकात, गोल्डन टेंपल भी जाएंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को पंजाब के दौरे पर हैं। जहां राधा स्वामी सत्संग ब्यास अमृतसर पहुंचे। यहां राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री नायब सैनी गोल्डन टेंपल भी जाएंगे। इसके साथ ही नायब सिंह सैनी ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की। सामाजिक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया एक्स पर दौरे की वीडियो सांझा की। साथ ही लिखा कि ‘राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मुलाकात की। उनके कुशल नेतृत्व में आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है।इस अवसर पर बाबा जी से विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।’
पंजाब ने OTS की अवधि 16 अगस्त तक बढ़ाई:वित्तमंत्री चीमा बोले- 58756 लोगों को मिला फायदा, दूसरे राज्य कर रहे फॉलो
पंजाब ने OTS की अवधि 16 अगस्त तक बढ़ाई:वित्तमंत्री चीमा बोले- 58756 लोगों को मिला फायदा, दूसरे राज्य कर रहे फॉलो पंजाब सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के पहले से लंबित मामलों को निपटाने के लिए लागू की गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (ओटीएस-3) की मियाद एक बार फिर बढ़ा दी है। अब लोग इसका लाभ 16 अगस्त तक उठा सकेंगे। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आज (बुधवार) पंजाब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नवंबर 2023 में ओटीएस-3 लॉन्च किया था। जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। स्कीम में 70313 योग्य आवेदक थे। जिनकी राशि एक करोड़ से कम थी। इसमें से अब तक 58756 ने आवेदन किया था। इनमें से 50774 ऐसे लोग थे, जिनका बकाया एक लाख रुपए तक था। जो उन्हें वापस कर दिया गया है। 7982 आवेदकों के मामले विचाराधीन हैं। जिनका मामला एक करोड़ रुपए का है। 11557 मामलों का बकाया एक लाख से एक करोड़ तक है। यह स्कीम सबसे सफल रही है। पंजाब के व्यापारी वर्ग को राहत मिली है। विभाग का काम आसान हो गया है। 137.66 करोड़ सरकारी खजाने में आए वित्तमंत्री का कहना है क इस स्कीम से विभाग को फायदा हुआ है। अब विभाग को अतिरिक्त बोझ कम हुआ है। 215.92 करोड़ लोगों को मिल चुका है। OTS -3 से 137.66 करोड़ पंजाब के खजाने में आए है। यह वे केस हैं, जिनसे विभाग को रिकवरी नहीं हो रही थी। स्कीम का लाभ 11557 योग्य आवेदकों काे मिलेगा। हालांकि पहली और दूसरी ओटीएस स्कीम से सरकार को 13 करोड़ की आमदन हुई थी।