<p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पत्नी और बेटे ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह ख़बर अपडेट की जा रही है…</strong></p> <p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पत्नी और बेटे ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह ख़बर अपडेट की जा रही है…</strong></p> मध्य प्रदेश Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ले रहा करवट, कहां गिरा सबसे ज्यादा तापमान? बारिश को लेकर आया ये अपडेट
Related Posts
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल, यात्रा पर निकलने पहले देखें लिस्ट
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसल, यात्रा पर निकलने पहले देखें लिस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Train News Today:</strong> भारतीय रेल विभाग यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर लगातार विकास कार्य और नवाचार कर रहा है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह कार्य 31 अगस्त 2024 से जारी है, जो 17 सितंबर तक किया जाएगा. इसकी वजह से कोटा से जाने वाली ट्रेंने और यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनें निरस्त रहेंगी. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे विभाग ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रारंभिक स्टेशन से ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त</strong><br />1. गाड़ी संख्या 12059 कोटा- हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2. गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 6 से 17 सितंबर तक निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>3. गाड़ी संख्या 12247 बांद्रा टर्मिनल- हजरत निजामुद्दीन 6 और 13 सितंबर को रहेगी निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>4. गाड़ी संख्या 12248 हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनल 7 और 14 सितंबर को निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>5. गाड़ी संख्या 12449 मडगांव- चंडीगढ़ गोवा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 10, 11, 17 और 18 सितंबर को रहेगी निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>6. गाड़ी संख्या 12450 चंडीगढ़- मडगांव सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस 07, 09, 14 और 16 सितंबर को निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>7. गाड़ी संख्या 12907 बांद्रा टर्मिनल- हजरत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति दिनांक 08, 11 एवं 15 सितंबर को निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>8. गाड़ी संख्या 12908 हजरत निजामुद्दीन- बांद्रा टर्मिनल सम्पर्क क्रांति दिनांक 09, 12 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>9. गाड़ी संख्या 12909 बांद्रा टर्मिनल-हजरत-निजामुद्दीन गरीब रथ 05, 07, 10, 12 और 14 सितंबर को निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>10. गाड़ी संख्या 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ 06, 08, 11, 13 और 15 सितंबर को निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>11. गाड़ी संख्या 12917 अहमदाबाद- हजरत निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्क क्रांति 09 और 16 सितंबर को निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>12. गाड़ी संख्या 12918 हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात सम्पर्क क्रांति 07 और 14 सितंबर को निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>13. गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन- उदयपुर सिटी मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>14. गाड़ी संख्या 12964 उदयपुर सिटी-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस दिनांक 05 से 16 सितंबर तक निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>15. गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया- नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>16. गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली- सोगरिया दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>17. गाड़ी संख्या 20945 एनार्कुलम-हजरत निजामुद्दीन दिनांक 06, 11 और 13 सितंबर को निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>18. गाड़ी संख्या 20946 हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन दिनांक 10, 12 और 17 सितंबर को निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>19. गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली दिनांक 06, 08, 11, 13 और 15 सितंबर को निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>20. गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली- इंदौर दिनांक 07, 09, 12, 14 और 16 सितंबर को निरस्त.</p>
<p style=”text-align: justify;”>21. गाड़ी संख्या 20985 कोटा- मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) दिनांक 04 और 11 सितंबर को निरस्त. </p>
<p style=”text-align: justify;”>22. गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)- कोटा दिनांक 05 और 12 सितंबर 2024 को निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>23. गाड़ी संख्या 03909 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 06, 08, 13 और 15 सितंबर को निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>24. गाड़ी संख्या 03910 हजरत निजामुद्दीन- इंदौर स्पेशल दिनांक 07, 09, 14 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कोटा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है, असुविधा से बचने के लिए ट्रेनों की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, एनटीईएस या फिर रेल मदद पर प्राप्त कर यात्रा करें. इसके बाद ही वह सफर के लिए घर से निकलें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”मौसेरे भाई ने ब्लैकमेल कर नाबालिग के साथ किया रेप, गर्भपात की गोलियां भी खिलाई” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-rape-case-cousin-brother-blackmailed-minor-ann-2775298″ target=”_blank” rel=”noopener”>मौसेरे भाई ने ब्लैकमेल कर नाबालिग के साथ किया रेप, गर्भपात की गोलियां भी खिलाई</a></strong></p>
सिंह साहिबान की बैठक 30 को:सुखबीर के खिलाफ बढ़ा विरोध, पद से हटाने को 22 दिन में 5 बार अकालतख्त साहिब पहुंचे पंथक…
सिंह साहिबान की बैठक 30 को:सुखबीर के खिलाफ बढ़ा विरोध, पद से हटाने को 22 दिन में 5 बार अकालतख्त साहिब पहुंचे पंथक… अमृतसर | शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौर में डेरा सिरसा मुखी को माफी, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी समेत अन्य पंथक मुद्दों को लेकर पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल के खिलाफ जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। उसी कड़ी में मंगलवार को डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह और चाचा सुखचैन सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सुखबीर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पार्टी पद से हटाने और सियासी तथा धार्मिक तौर पर ताउम्र और परिवार को 10 साल के लिए प्रतिबंधित करने की मांग की है। इस दौरान सांसद परिवार ने बंदी सिखों की रिहाई करने के िलए केंद्र सरकार तथा सूबा सरकार को भी गंभीर होने को कहा और चेतावनी दी कि ऐसा न हुआ तो पैदा होने वाली स्थिति के लिए सरकारें जिम्मेदार होंगी। ज्ञापन सुखबीर बादल और बागी अकालियों की शिकायतों और स्पष्टीकरण को लेकर 30 अगस्त को सिंह साहिबान की होने वाली निर्णायक बैठक से 4 दिन पहले सौंपा गया है। तरसेम सिंह ने कहा कि बादल परिवार शुरू से ही गुमराह कर पंथ विरोधी सियासत करता रहा है। स्वांग मामले में डेरा मुखी को सजा हुई तो दबाव में माफी दिलवा दी गई। बेअदबियों में इंसाफ नहीं किया गया और इंसाफ मांगने वालों को गोलियां मारी गईं। उन्होंने माफी वाले मामले में तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह का हवाला देते हुए कहा कि सिंह साहिबान कोई ऐसा फैसला न लें जिसका कि संगत विरोध करे। सांसद टीम का कहना है कि बादल परिवार गलतियां कर-कर उन पर पर्दा डालता रहा, जो कि बज्र गुनाह है इसलिए सुखबीर को पार्टी पद से हटा कर सियासी और धार्मिक किसी भी पद के लिए ताउम्र और परिवार को 10 साल तक प्रतिबंधित किया जाए। एसजीपीसी के खर्चे गए 90 लाख रुपए को सूद समेत वसूला जाए। तरसेम सिंह ने अमृतपाल सिंह समेत अन्य बंदी सिखों की रिहाई के लिए केंद्र और सूबा सरकार को चेतावनी दी है कि उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए । इसी तरह से अभिनेत्री और मंडी की भाजपा सांसद कंगना रणौत की बयानबाजी और उनकी फिल्म इमरजेंसी को लेकर तरसेम सिंह ने कहा कि वह साजिश के तहत पंजाबियों, सिखों और किसानों को निशाना बना रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि उसे चुप करवाए और उसके खिलाफ कार्रवाई करे। सिंह साहिबान ने 5 अगस्त को सुखबीर का स्पष्टीकरण सार्वजनिक किया और इस मुद्दे पर 30 अगस्त की तिथि मुकर्रर कर दी। इसके बाद से विरोध और तेज हो गया। बागी और दूसरे पंथक दल सुखबीर पर कार्रवाई करते हुए उनको पदमुक्त करने के लिए एक-एक करके आने लगे। 7 अगस्त को बागी अकाली और अकाली सुधार लहर के कन्वीनर गुरप्रताप सिंह वडाला, सुरजीत सिंह रखड़ा आदि श्री अकाल तख्त पहुंचे और पंथ की राय मांगी। 14 अगस्त को बागियों में शुमार अकाली सुधार लहर के नेता और एसजीपीसी मेंबर भाई मनजीत सिंह इसी सिलसिले में जत्थेदार से मिले। 16 को पंच प्रधानी के प्रधान और किसान तथा पंथक नेता बलदेव सिंह सिरसा ने भी अकाल तख्त पहुंच कर भी कार्रवाई की मांग उठाई। 24 को बाबा नागर सिंह और नौरंग सिंह की अगुवाई में कई नेता गुरमता देने पहुंचे और आज अर्थात 27 अगस्त को अमृतपाल के पिता और समर्थकों ने भी 30 की बैठक में पंथोचित फैसला सुनाने की मांग की। जब प्रकाश सिंह बादल का निधन हुआ तो एक बड़ा समूह सुखबीर के खिलाफ खड़ा हो गया। हालांकि उसमें शामिल लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे विरोध पंथक हलके में भी पहुंच गया। पहली जुलाई को बागियों का दल जिसमें बीबी जगीर कौर, परमिंदर सिंह ढींढसा, सुच्चा सिंह छोटेपुर, गुरप्रताप सिंह वडाला समेत तमाम बागी और टकसाली अकाली जत्थेदार के पास पहुंचे थे और सुखबीर के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए सत्ता का हिस्सा रहने के कारण खुद को भी दोषी मान क्षमा याचना की थी और सुखबीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आगे 15 जुलाई को सिंह साहिबान की बैठक में सुखबीर को 15 दिन के भीतर पेश होकर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया था। सुखबीर 24 जुलाई को पेश हुए और अपना स्पष्टीकरण बंद लिफाफे में जत्थेदार को सौंपा था। शिवराज द्रुपद | अमृतसर डेरा सिरसा मुखी को माफी, बेअदबी समेत अन्य पंथक मुद्दों को लेकर शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल और बागी अकालियों के बीच जारी द्वंद्व को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब पर 30 अगस्त को होने वाली पंज सिंह साहिबान की बैठक का समय जैसे-जैसे निकट आता जा रहा है वैसे-वैसे विरोधी पंथक दल सुखबीर की घेराबंदी और कसते जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत सांसद अमृतपाल सिंह के पिता और अन्य समर्थकों ने सुखबीर पर कार्रवाई करने को जत्थेदार को ज्ञापन सौंपा। ऐसी ही मांगों को लेकर पहले भी कई पंथक दलों ने तख्त श्री पर गुहार लगाई है और उचित फैसला करने की मांग की है। वैसे तो सुखबीर को पार्टी पद से हटाने का लंबे समय से विरोध जारी है। लेकिन 3 चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार और सूबे में कई जगहों पर होने वाली बेअदबियों में इंसाफ न मिलने से विरोध बढ़ता ही गया।
बच्ची के गले पर मिले निशान, गला दबाकर हत्या का शक
बच्ची के गले पर मिले निशान, गला दबाकर हत्या का शक भास्कर न्यूज | यमुनानगर बूड़िया के बाद छछरौली थाना क्षेत्र के गांव दसौरा में 6 साल की बच्ची के अपहरण व हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। अपहरण व हत्या का आरोप गांव के ही राजेश (25) पर लगा है। बच्ची का शव गन्ने के खेत से पुलिस ने रात को ही बरामद कर लिया, जबकि राजेश अभी फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो बच्ची शाम को घर के बाहर खेल रही थी। तभी राजेश उसे उठाकर ले गया। जब राजेश बच्ची को लेकर के गांव के श्मशान घाट की ओर जा रहा था तब कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया था, पर किसी को उसकी नीयत पर शक नहीं हुआ। जब बच्ची काफी देर तक घर पर नहीं दिखाई तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि राजेश बच्ची को श्मशान घाट की ओर ले जा रहा था। इस पर बच्ची के परिजन व ग्रामीण राजेश के घर पहुंचे, तो राजेश के परिजनों ने बताया कि राजेश कपड़े बदलकर घर से कहीं गया है। राजेश के कपड़े गीले मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के साथ ग्रामीणों ने जब बच्ची की तलाश की तो बच्ची का शव गन्ने के खेत से रात करीब 10:00 बजे मिला। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। वहीं, बच्ची का शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। गांव के लोग राजेश को ढूंढने के लिए इधर-उधर गए, पर समाचार लिखे जाने उसका तक सुराग नहीं लगा था। पुलिस कार्रवाई में जुटी थी। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि राजेश ने बच्ची का अपहरण किस नियत से किया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा। ग्रामीणों ने मौके पर जांच के लिए पहुंचे एसएचओ छछरौली को बताया कि राजेश नशे का आदी है और वह किसी की नहीं सुनता। उन्होंने बताया कि बच्ची के गले पर निशान मिले हैं। लगता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। बता दें कि दो दिन पहले बूड़िया में भी बच्ची के अपहरण व हत्या का मामला सामने आया था।