<p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पत्नी और बेटे ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह ख़बर अपडेट की जा रही है…</strong></p> <p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पत्नी और बेटे ने ही गोली मारकर हत्या कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह ख़बर अपडेट की जा रही है…</strong></p> मध्य प्रदेश Haryana Weather: हरियाणा में मौसम ले रहा करवट, कहां गिरा सबसे ज्यादा तापमान? बारिश को लेकर आया ये अपडेट
Related Posts
Sawan Somwar: पाताल लोक में है भगवान शिव का धाम, जहां वनवास के दौरान ठहरे थे भगवान श्रीराम
Sawan Somwar: पाताल लोक में है भगवान शिव का धाम, जहां वनवास के दौरान ठहरे थे भगवान श्रीराम <p style=”text-align: justify;”><strong>Sawan Somwar 2024:</strong> छत्तीसगढ़ का बस्तर अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां की वॉटरफॉल्स, घने जंगल और नैसर्गिक गुफाएं अद्भुत हैं. दरअसल, दंडकारण्य क्षेत्र बस्तर को भगवान शिव की नगरी कहा जाता है. आदिकाल से यहां के रहवासी भगवान शिव के उपासक रहे हैं. यही वजह है कि बस्तर में भगवान शिव के सैकड़ों मंदिर हैं और उनमें से एक प्रसिद्ध स्थल है ‘कैलाश गुफा’.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कैलाश गुफा को छत्तीसगढ़ का पाताल लोक भी कहा जाता है. यहां प्राकृतिक रूप से भगवान शिव की लिंग स्थापित है. पुरानी मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम ने अपने वनवास के दौरान इसी कैलाश गुफा में कई दिनों तक भगवान शिव की उपासना की थी. इस वजह से यह जगह काफी प्रसिद्ध है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>कांगेर वैली नेशनल पार्क में मौजूद कैलाश गुफा यहां देश दुनिया से पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है, लेकिन वही बस्तर के रहवासियों के लिए यह गुफा भगवान शिव के प्रति आस्था का प्रतीक है. इस वजह से सावन सोमवार और महाशिवरात्रि के मौके पर सैकड़ों की संख्या में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/2cc9171c69a8c22193ce1e50dbec1a8f1722848015029584_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैलाश गुफा में भगवान श्रीराम ने किया था जलाभिषेक </strong><br />बस्तर के जानकार विजय भारत बताते हैं कि बस्तर में आदिकाल से ही यहां के आदिवासी भगवान शिव के उपासक रहे हैं और सदियों से उनकी पूजा करते आ रहे हैं. पूरे बस्तर संभाग में हजारों की संख्या में भगवान शिव का मंदिर है. बस्तर के आदिवासियों की भगवान शिव के प्रति काफी गहरी आस्था है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यही वजह है कि यहां जितने भी प्राकृतिक रूप से शिवलिंग है वहां की देखरेख स्थानीय आदिवासी करते हैं और भगवान शिव को बस्तर में बूढ़ादेव के नाम से भी जाना जाता है. कैलाश गुफा का नाम भगवान शिव लिंग के वजह से पड़ा. इस गुफा में सैकड़ों साल पुराने प्राकृतिक रूप से बने कई शिवलिंग है, जिसकी ग्रामवासी पूजा अर्चना करते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>खासकर सावन सोमवार और <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> के मौके पर कांगेर वैली पार्क में मौजूद कोटोमसर गुफा, दंडक गुफा और कैलाश गुफा में सैकड़ों की संख्या में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि भगवान श्रीराम अपने वनवास के दौरान जब बस्तर जो आदि काल से दंडकारण्य के नाम से प्रसिद्ध है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यहां श्रीराम चित्रकोट से तेलंगाना के भद्राचलम के लिए निकले थे तब उन्होंने दरभा के घने जंगल में मौजूद कैलाश गुफा में कई दिनों तक भगवान शिव की आराधना की थी. इस वजह से इस गुफा का नाम भी कैलाश गुफा के नाम से जाना जाता है और इसे छत्तीसगढ़ का पाताल लोक भी कहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा रानी दहरा वाटरफॉल में बहा, सुबह भी तलाश जारी” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/deputy-cm-arun-sao-nephew-washed-away-in-rani-dahra-waterfall-rescue-operation-2753757″ target=”_blank” rel=”noopener”>डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा रानी दहरा वाटरफॉल में बहा, सुबह भी तलाश जारी</a></strong></p>
पंजाब में सुखबीर बादल पर बरसे केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू:बोले- सांप को दूध पिलाओगे तो भी डसेगा, आतंकी चौड़ा किसी का सगा नहीं
पंजाब में सुखबीर बादल पर बरसे केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू:बोले- सांप को दूध पिलाओगे तो भी डसेगा, आतंकी चौड़ा किसी का सगा नहीं केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आज पंजाब के लुधियाना पहुंचे। बिट्टू ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। बिट्टू ने कहा कि वह 21 दिसंबर तक पंजाब में हैं। वह उन जगहों पर खुद जाकर प्रचार करेंगे जहां निकाय चुनाव या पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इस दौरान बिट्टू ने सुखबीर बादल और शिअद पर भी जमकर निशाना साधा। बिट्टू ने कहा कि नारायण चौड़ा ने सुखबीर बादल पर हमला किया, जो निंदनीय है। बिट्टू ने कहा कि अब जब अपने घर में आग लगती है तो पता चलता है कि कितनी गर्मी है। जब दूसरों के घर में आग लगती है तो अक्सर ऐसा लगता है कि लोहड़ी जली है। बिट्टू ने कहा कि जब मैं सुखबीर बादल से कहता था कि चौड़ा जैसे लोग आतंकवादी हैं। ये सांप हैं जो दूध पिलाओ तो भी डस लेंगे। ये लोग जब भी जेल से बाहर आएंगे तो डस लेंगे। ये लोग कभी नहीं बदल सकते। ये किसी के सगे नहीं है। उस समय अकाली दल या सुखबीर ने ध्यान नहीं दिया। अकाली दल आतंकियों को देता रहा सम्मान
आज इन सांपों ने खुद सुखबीर बादल को डस लिया तो पूरा अकाली दल अब परेशान है। चौड़ा जैसे इन आतंकी सोच के लोगों को सरकार को दबा कर रखना चाहिए। मैं शुरू से कहता रहा हूं कि इस चौड़ा ने मुझे मारने की भी कोशिश की लेकिन उस समय अकाली दल इन्हें सम्मान देने की बात करता था। शहरों में बनेगा भाजपा के मेयर
बिट्टू ने कहा कि लुधियाना शहर के वोटरों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा का बहुत साथ दिया। इसी तरह जालंधर में भी वोटरों ने अकेले 65 वार्डों में भाजपा को लीड दिलवाई थी। इस कारण पंजाब के बड़े शहरों में भाजपा का मेयर बनन तय है। बिट्टू ने कहा कि आज की प्रदेश सरकार ने लोगों को क्या दिया लोगों को पता ही है। प्रदेश सरकार को चुनाव करवाने से भी भाग रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश हुए जिसके बाद सरकार को मजबूरन चुनाव करवाने पड़े। वहीं कांग्रेस की अगर बात करें तो कांग्रेस की न तो सेंटर में सरकार है और न ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। जिस दिन शहरों में भाजपा का मेयर बनेगा उसी दिन से सेंटर से मेयर को हजारा करोड़ रुपए फंड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे। अब लोगों को फैसला करना पड़ेगा कि अपने शहर का विकास कैसे करना है। लोकसभा चुनाव के बाद अब शहर के लोगों के पास दूसरा मौका है कि भाजपा को जितवा कर शहर का विकास करवाए। बिट्टू ने कहा कि किसानों के बारे बहुत कुछ कहना है लेकिन कुछ दिन बाद किसानों के विषय पर बातचीत करेंगे। भाजपा की निकाय चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी है। 6 महीने पहले ही लोकसभा चुनाव हुए हैं। हमारे पास पूरा डाटा है जिस वर्कर ने मेहनत की है उसे टिकट जरूर मिलेगी।
लुधियाना में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार पर हमला:पैसों में धांधली का विवाद, थाने से 100 मीटर दूरी पर की मारपीट
लुधियाना में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार पर हमला:पैसों में धांधली का विवाद, थाने से 100 मीटर दूरी पर की मारपीट पंजाब के लुधियाना में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार पर कुछ लोगों ने जमालपुर चौक नजदीक तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जमालपुर थाने से 100 मीटर की दूरी पर सरे-आम व्यक्ति को जमकर पीटा गया। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख सीएमसी भेज दिया। घायल के सिर में कुल 25 टांके लगे है। दो जगह से सिर फट गया है। पीड़ित ठेकेदार तारा सिंह ने कहा कि उसके दोस्त ज्ञान चंद का फोन आया। उसने कहा कि जमालपुर थाना में पुलिस अधिकारी साहिब सिंह ने उन्हें बुलाया है। ज्ञान चंद के इलाके के कुछ लोगों के साथ जमीन बेचने के बाद पैसों के लेन-देन का विवाद चल रहा है। उन लोगों ने ज्ञान चंद से फ्रॉड किया है। 15 लाख के कागजात पर करवाए हस्ताक्षर दिए 8 लाख पीड़ित ने बताया कि 15 लाख के कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर सिर्फ 8 लाख रुपए उन लोगों ने उसे दिए। इसी बात को लेकर थाने में बातचीत होने थी। थाने में जब बात पूरी नहीं हो सकी तो वापस जाते समय उन लोगों ने जमालपुर चौक पर घेर कर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। सीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल में दाखिल होने के लिए कहा है। तारा सिंह ने कहा कि वह टिब्बा रोड का रहने वाला है। उसने आरोप लगाया कि राजनीतिक लोगों की शह पर बदमाशों ने हमला किया है। उसने थाना मोती नगर में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस से मांग है कि सीसीटीवी चैक करके हमलावरों को पकड़ा जाए। उधर, थाना मोती नगर की पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रहे है।