पटियाला | 13 अक्टूबर से पटियाला राजपुरा रोड पर अग्रसेन हॉस्पिटल के पास एसडी कुमार सभा भवन में 30वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। सम्मेलन की संयोजिका रितु ने बताया कि 13 अक्टूबर को शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे तक महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज जोकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी भी हैं, दीप प्रज्वलित कर इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे । इसके बाद 14 से 17 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 6:30 से 8 बजे तक योगासन और ध्यान साधना और शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे तक संतों के प्रवचन और संकीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि इस संत सम्मेलन में चित्रकूट से महामंडलेश्वर स्वामी जगत प्रकाश त्यागी जी महाराज, हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी जी महाराज विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं। इधर 13 अक्टूबर रविवार को ही एसडीकेएस भवन राजपुर रोड पर ब्रह्म कुमारी संस्था की तरफ से सुबह 10:30 बजे खुशियों का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माउंट आबू से सीनियर राज योगा टीचर इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर बीके उषा दीदी प्रवचन करेंगी। पटियाला | 13 अक्टूबर से पटियाला राजपुरा रोड पर अग्रसेन हॉस्पिटल के पास एसडी कुमार सभा भवन में 30वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। सम्मेलन की संयोजिका रितु ने बताया कि 13 अक्टूबर को शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे तक महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज जोकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी भी हैं, दीप प्रज्वलित कर इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे । इसके बाद 14 से 17 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 6:30 से 8 बजे तक योगासन और ध्यान साधना और शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे तक संतों के प्रवचन और संकीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि इस संत सम्मेलन में चित्रकूट से महामंडलेश्वर स्वामी जगत प्रकाश त्यागी जी महाराज, हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी जी महाराज विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं। इधर 13 अक्टूबर रविवार को ही एसडीकेएस भवन राजपुर रोड पर ब्रह्म कुमारी संस्था की तरफ से सुबह 10:30 बजे खुशियों का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माउंट आबू से सीनियर राज योगा टीचर इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर बीके उषा दीदी प्रवचन करेंगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में श्मशान घाट पर शव मिलने का मामला:कनाडा से लौटी मां के बयान पर हत्या की FIR, 3 बहनों का इकलौता भाई था मृतक
जालंधर में श्मशान घाट पर शव मिलने का मामला:कनाडा से लौटी मां के बयान पर हत्या की FIR, 3 बहनों का इकलौता भाई था मृतक पंजाब के जालंधर में पठानकोट चौक के पास श्मशान घाट के पास मिले 21 वर्षीय करण भट्टी के शव के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने राजा नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ पहले से ही स्नैचिंग का केस दर्ज है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी ने करण के साथ मिलकर नशा किया था। पुलिस ने मृतक करण की कनाडा से लौटी मां नेहा के बयानों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने माना है कि करण ने बहुत ज्यादा नशा किया था। जिसके बाद वह उसे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे लेने से मना कर दिया। इसलिए आरोपी राजा उसे उक्त श्मशानघाट के पास एक कमरे में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी मोहित कुमार को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। दोस्त के साथ घर से निकला था करण परिवार ने पुलिस को कहा था कि उनका बेटा घर से अपने दोस्तों के साथ निकला था। जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं था। मगर फिर उसका शव श्मशान घाट के पास मिला। पुलिस ने प्राथमिक जांच हत्या और ओवरडोज के एंगल पर शुरू की थी। पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंपा संतोखपुरा एक नंबर गली निवासी करण भट्टी उर्फ नन्नू के शव का पुलिस ने बहुत मुश्किल से पोस्टमॉर्टम करवाया। मिली जानकारी के अनुसार परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज था। जिसके चलते मृतक के पोस्टमॉर्टम करवाने में दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और करण की मां के बयान दर्ज कर हत्या का केस दर्ज किया। करण तीन बहनों का अकेला भाई था। करण आइलेट्स कर चुका था, उसने विदेश कनाडा में रह रही अपनी बहन के पास ही जाना था।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन अमृतसर | श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती को समर्पित महान नगर कीर्तन का आयोजन गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी परिसर में किया गया। जीएनडीयू के गुरुद्वारा साहिब से महान नगर कीर्तन शुरू हुआ, जिसमें जीएनडीयू के वीसी डॉ. जसपाल िसंह संधू के अलावा टीचिंग और नॉन टीचिंग विभागों के मुखी, टीचर और कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पंज प्यारों की अगुवाई में आयोजित यह महान नगर कीर्तन शाम को श्री गुरु ग्रंथ साहिब भवन के बाद यूनिवर्सिटी के गुरुद्वारा साहिब में समाप्त हुआ। इससे पहले वह लॉ डिपार्टमेंट, साहिबजादा जुझार सिंह हॉस्टल, जोरावर सिंह हॉस्टल से होते हुए भाई मर्दाना प्रशासनिक ब्लॉक और भाई गुरदास लाइब्रेरी पहुंचे। जहां महान नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री मान की विधायकों के साथ बैठक:जल्द आ रही है आपका MLA आपके द्वार स्कीम; राज्य में चल रहे कामों का रिव्यू किया
मुख्यमंत्री मान की विधायकों के साथ बैठक:जल्द आ रही है आपका MLA आपके द्वार स्कीम; राज्य में चल रहे कामों का रिव्यू किया पंजाब की भगवंत मान सरकार जल्द ही नई स्कीम आपका MLA आपके द्वार स्कीम को लाने जा रही है। इस पर आज चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की तरफ से राज्य के विधायकों के साथ बुलाई गई बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री मान ने पंजाब के विभिन्न शहरों और हल्कों में चल रहे कामों का भी रिव्यू किया। संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर भी इस बैठक में पहुंचे और उन्होंने जानकारी दी कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा उक्त स्कीम पर चर्चा ही थी। दरअसल, कुछ समय पहले पंजाब सरकार की तरफ से आपकी सरकार आपके द्वार स्कीम को लॉन्च किया गया था। जिसमें सरकार व सरकारी अधिकारी गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं को हल कर रहे थे। ये स्कीम भी कुछ ऐसी ही होगी। इसमें विधायक अपने हल्के, मोहल्लों व गांवों तक जाएंगे और लोगों की समस्याओं का हल करेंगे। मीत हेयर का कहना है कि आम जनता सरकार को चुना है। ऐसे में फर्ज है कि उनकी मुश्किलों का हल किया जाए। प्रोजेक्ट्स का किया रिव्यू इस बैठक में पंजाब में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स का भी रिव्यू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इसमें केंद्र के नेशनल हाईवे के चल रहे प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा लुधियाना व जालंधर में हुई एफआईआर पर भी विचार किया गया। पंचायती चुनावों को लेकर भी चर्चा इस दौरान पंचायती चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई है। हालांकि विधायक इस पर खुल कर नहीं बोले। दरअसल, अनुमान है कि कल बुधवार होने वाली कैबिनेट की बैठक में पंचायती चुनाव करवाने के लिए मता पास कर दिया जाएगा। वहीं, बीते दिनों पंचायती चुनावों को लेकर हाईकोर्ट में दिए गए जवाब में भी पंजाब सरकार ने स्पष्ट कहा था कि ये चुनाव सितंबर में करवा लिए जाएंगे।