30वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन आज से होगा शुरू

30वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन आज से होगा शुरू

पटियाला | 13 अक्टूबर से पटियाला राजपुरा रोड पर अग्रसेन हॉस्पिटल के पास एसडी कुमार सभा भवन में 30वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। सम्मेलन की संयोजिका रितु ने बताया कि 13 अक्टूबर को शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे तक महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज जोकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी भी हैं, दीप प्रज्वलित कर इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे । इसके बाद 14 से 17 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 6:30 से 8 बजे तक योगासन और ध्यान साधना और शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे तक संतों के प्रवचन और संकीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि इस संत सम्मेलन में चित्रकूट से महामंडलेश्वर स्वामी जगत प्रकाश त्यागी जी महाराज, हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी जी महाराज विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं। इधर 13 अक्टूबर रविवार को ही एसडीकेएस भवन राजपुर रोड पर ब्रह्म कुमारी संस्था की तरफ से सुबह 10:30 बजे खुशियों का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माउंट आबू से सीनियर राज योगा टीचर इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर बीके उषा दीदी प्रवचन करेंगी। पटियाला | 13 अक्टूबर से पटियाला राजपुरा रोड पर अग्रसेन हॉस्पिटल के पास एसडी कुमार सभा भवन में 30वां भक्ति योग वेदांत संत सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। सम्मेलन की संयोजिका रितु ने बताया कि 13 अक्टूबर को शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे तक महामंडलेश्वर युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज जोकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के मुख्य ट्रस्टी भी हैं, दीप प्रज्वलित कर इस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे । इसके बाद 14 से 17 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 6:30 से 8 बजे तक योगासन और ध्यान साधना और शाम साढ़े 4 से साढ़े 7 बजे तक संतों के प्रवचन और संकीर्तन होगा। उन्होंने बताया कि इस संत सम्मेलन में चित्रकूट से महामंडलेश्वर स्वामी जगत प्रकाश त्यागी जी महाराज, हरिद्वार से महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी जी महाराज विशेष तौर पर पहुंच रहे हैं। इधर 13 अक्टूबर रविवार को ही एसडीकेएस भवन राजपुर रोड पर ब्रह्म कुमारी संस्था की तरफ से सुबह 10:30 बजे खुशियों का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माउंट आबू से सीनियर राज योगा टीचर इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर बीके उषा दीदी प्रवचन करेंगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर