मेरठ में सांसद अरुण गोविल ने दशहरे पर रावण का पुतला फूंका। हालांकि पर्दे के राम, सांसद अरुण गोविल इस बार दशानन पर लक्ष्य नहीं भेद सके। उन्होंने तीन बार रावण का मर्दन करने के लिए अग्निबाण चलाया। लेकिन, हर बार उनके बाण विफल रहे। तब आयोजकों ने कहा कि आप सांकेतिक रूप से धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाकर अग्नि बाण चला दें। तीर कुछ दूर तक गया, इसके बाद अन्य लोगों ने रावण के पुतले में आग लगाई। राम के पहुंचते ही हुआ जय श्री राम का उद्घोष मेरठ कैंट के भैंसाली मैदान में हो रही रामलीला में दशहरा पर्व पर सांसद अरुण गोविल को मुख्यतिथि बनाया गया। अरुण गोविल अन्य भाजपा नेताओं के साथ समारोह में पहुंचे। उनके पहुंचते ही पंडाल में जय श्री राम के जयकारे जोर-जोर से गूंजने लगे। इसके बाद अरुण गोविल को रावण के पुतलों के सामने दूर बने एक मंच पर ले जाया गया। सतरंगी आतिशबाजी, ड्रोन से वीडियोग्राफी पहले सांसद अरुण गोविल ने सभी जनता को अभिवादन किया। इसके बाद अग्निबाण चलाए। एक के बाद एक तीनों पुतलों का दहन हुआ। रावण का पुतला जलने के बाद शानदार आतिशबाजी की गई। सतरंगी आतिशबाजी को देखकर लोग स्तब्ध रह गए। आतिशबाजी से आसमान में राम, रावण युद्ध की कृतियां भी उकेरी गईं। समारोह में डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा भी पहुंचे। दोनों अफसरों का आयोजकों ने स्वागत किया। वहीं ड्रोन से पूरे समारोह की वीडियो बनाई गई। लाइव प्रसारण भी हुआ। मेरठ में सांसद अरुण गोविल ने दशहरे पर रावण का पुतला फूंका। हालांकि पर्दे के राम, सांसद अरुण गोविल इस बार दशानन पर लक्ष्य नहीं भेद सके। उन्होंने तीन बार रावण का मर्दन करने के लिए अग्निबाण चलाया। लेकिन, हर बार उनके बाण विफल रहे। तब आयोजकों ने कहा कि आप सांकेतिक रूप से धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाकर अग्नि बाण चला दें। तीर कुछ दूर तक गया, इसके बाद अन्य लोगों ने रावण के पुतले में आग लगाई। राम के पहुंचते ही हुआ जय श्री राम का उद्घोष मेरठ कैंट के भैंसाली मैदान में हो रही रामलीला में दशहरा पर्व पर सांसद अरुण गोविल को मुख्यतिथि बनाया गया। अरुण गोविल अन्य भाजपा नेताओं के साथ समारोह में पहुंचे। उनके पहुंचते ही पंडाल में जय श्री राम के जयकारे जोर-जोर से गूंजने लगे। इसके बाद अरुण गोविल को रावण के पुतलों के सामने दूर बने एक मंच पर ले जाया गया। सतरंगी आतिशबाजी, ड्रोन से वीडियोग्राफी पहले सांसद अरुण गोविल ने सभी जनता को अभिवादन किया। इसके बाद अग्निबाण चलाए। एक के बाद एक तीनों पुतलों का दहन हुआ। रावण का पुतला जलने के बाद शानदार आतिशबाजी की गई। सतरंगी आतिशबाजी को देखकर लोग स्तब्ध रह गए। आतिशबाजी से आसमान में राम, रावण युद्ध की कृतियां भी उकेरी गईं। समारोह में डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा भी पहुंचे। दोनों अफसरों का आयोजकों ने स्वागत किया। वहीं ड्रोन से पूरे समारोह की वीडियो बनाई गई। लाइव प्रसारण भी हुआ। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bihar Politics: लीजिए अब लालू परिवार से जुड़ा एक और घोटाला! JDU ने तेजस्वी यादव पर लगाए संगीन आरोप
Bihar Politics: लीजिए अब लालू परिवार से जुड़ा एक और घोटाला! JDU ने तेजस्वी यादव पर लगाए संगीन आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>Neeraj Kumar Allegations On Tejashwi Yadav:</strong> बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सोमवार (21 अक्टूबर) को एक बड़ा आरोप लगा है. ये आरोप जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाया है. नीरज कुमार के मुताबिक तेजस्वी यादव ने वेतन घोटाला किया है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हलफनामे में अपना वेतन 11812 रुपये 50 पैसे क्यों बताया. जबकि विधायकों और एमएलसी का मूल वेतन 40000 रुपये से अधिक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जदयू के एमएलसी एवं मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि इनकम टैक्स घोटाला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जरिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दस्तावेज झूठ नहीं बोलता है. यह दस्तावेज से संबंधित है विशलेषण से संबंधित है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव कुछ नहीं रहते तो उनकी आय बढ़ जाती है और जब यह नेता प्रतिपक्ष रहते हैं, तो इनका आय घट जाती है. जब 2014-15 में तेजस्वी यादव कुछ नहीं थे तो इनकी सालाना आय 518019 थी और जैसे ही विधायक बने उनकी सालाना आय 141750 हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2015 की चुनावी घोषणा पत्र में इन्होंने लिखा कि एक करोड़ 13 लाख का व्यक्तिगत लोन है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कौन सा व्यापार करते हैं, जिससे कि 1 वर्ष में उनकी आय 8 गुना हो जाती है. उन्होंने कहा कि जो सैलरी में घोटाला कर सकता है आय घोटाला कर सकता है. उनके साथ हमने गठबंधन इसी लिए तोड़ दिया. जब तेजस्वी यादव का मासिक वेतन 11812 रुपये 50 पैसा हैं जो हल्फनामा में आपने दर्शाया है. उन्होंने कहा की सैलरी घोटाला के जनक तेजस्वी यादव हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बचाव में अब क्या करेगी आरजेडी? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बहरहाल नीरज कुमार इससे पहले भी कई बार आरजेडी और तेजस्वी यादव को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं, जिसे लेकर कई बार राजीतिक भूचाल भी आया है. अब इस नए आरोप पर आरजेडी कैसे अपना बचाव करती है ये तो समय बताएगा, लेकिन इतना तो तय है कि बिहार में एक बार फिर आरजेडी और लालू परिवार को लेकर सिसायत गर्म होने वाली है. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-political-parties-statements-on-health-minister-mangal-pandey-to-wear-shoe-cover-at-begusarai-sadar-hospital-ann-2808173″>Bihar Politics: मंत्री मंगल पांडे के ‘शू कवर’ वाली तस्वीर पर सियासत, RJD ने सिस्टम पर उठाए सवाल तो BJP ने दिया जवाब</a></strong></p>
होशियारपुर में स्कूल बस से टकराई कार:चालक गंभीर घायल, बार-बार फोन करने पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस
होशियारपुर में स्कूल बस से टकराई कार:चालक गंभीर घायल, बार-बार फोन करने पर भी नहीं पहुंची एंबुलेंस पंजाब के होशियारपुर में टांडा रोड पर सीकरी अड्डे के पास एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक कार का चालक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबक होशियारपुर की ओर से खाली निजी स्कूल की बस जब कस्बा टांडा की ओर जा रही थी तो सामने से गलत साइड से एक कार स्कूल बस से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक को गंभीर चोटें लगी है। लोगों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि बार-बार फोन करने पर भी इमजेंसी सेवा उपलब्ध नहीं हुई। उन्होंने कहा कि काफी देर बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए किसी राहगीर ने अपनी निजी गाड़ी में युवक को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया। हादसे दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है।
आगरा में मगरमच्छ कुत्ते को खा गया, VIDEO:चंबल नदी में शिकार किया, पत्थर मार लोग बचाते रहे
आगरा में मगरमच्छ कुत्ते को खा गया, VIDEO:चंबल नदी में शिकार किया, पत्थर मार लोग बचाते रहे आगरा के बाह तहसील क्षेत्र में चंबल नदी में मगरमच्छ एक कुत्ते को खींच ले गया। रविवार को इसका वीडियो सामने आया। लोगों ने कुत्ते को बचाने के लिए मगरमच्छ पर पत्थर भी फेंके, लेकिन मगरमच्छ ने पलभर में उसे मुंह में भरकर ले गया। पिनाहट ब्लॉक के क्योरी घाट से किसी ने यह वीडियो बनाया है। एक मिनट 6 सेकेंड का सामने आया वीडियो
एक मिनट 6 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि नाव में कुछ लोग चंबल नदी को पार कर रहे हैं। घाट पर कुछ लोग बैठे हैं। चंबल में एक कुत्ता तैरता दिखता है। तभी तेजी से चंबल के पानी में हलचल होती दिखती है। लोग चीखते है कि मगरमच्छ आ रहा है। वो कुत्ते की तरफ तेजी से बढ़ता दिख रहा है। नाव में बैठे लोग भी सहम जाते हैं। कुत्ते को बचाने के लिए वो पानी में मगरमच्छ पर पत्थर भी फेंकते हैं। इसके बाद भी मगरमच्छ कुत्ते तक पहुंच जाता है। वो पानी के अंदर ही कुत्ते को मुंह में भरकर अंदर ले जाता है। अवैध रूप से हो रहा नाव संचालन
चंबल नदी में लोगों को लाने ले जाने के लिए नाव का संचालन हो रहा है। बताया गया है कि नाव का संचालन अवैध रूप से हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को बैठाया जाता है। विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।