लखनऊ में रणजी के लिए प्रस्तावित मैदान खराब मिला:BCCI ने निरीक्षण करने के बाद दूसरे मैदान पर किया मुकाबला शिफ्ट, 18 से खेला जाएगा मैच

लखनऊ में रणजी के लिए प्रस्तावित मैदान खराब मिला:BCCI ने निरीक्षण करने के बाद दूसरे मैदान पर किया मुकाबला शिफ्ट, 18 से खेला जाएगा मैच

रणजी में यूपी टीम का अगला मुकाबला हरियाणा से खेला जाएगा। 18 से 21 अक्टूबर तक मैच डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन मानकों पर मैदान खरा नहीं उतरने पर इसे अब दूसरे मैदान में शिफ्ट कर दिया है। BCCI ने मानको पर स्टेडियम के खरे नहीं उतरने पर मैच को दूसरे मैदान पर कराने का फैसला लिया है। एआर जयपुरिया ग्राउंड पर खेला जाएगा मैच BCCI ने लखनऊ में खेले जाने वाले अगले मैच को एआर जयपुरिया ग्राउंड में खेला जाएगा। शहर में रणजी मैच की मेजबानी करने वाला एआर जयपुरिया ग्राउंड चौथा होगा। इससे पहले केडी सिंह बाबू स्टेडियम, इकाना और डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर रणजी मैच खेले गये थे। जयपुरिया ग्राउंड पर आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया था। वीमेन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली यूपी वॉरियर्स की टीम का प्रैक्टिस सेशन इसी मैदान पर आयोजित किया गया। मैदान पर प्लेयर्स के लिए ड्रेसिंग रूम मैदान पर सात टर्फ विकेट के साथ प्लेयर्स के लिये ड्रेसिंग रूम है। जयपुरिया ग्राउंड अभी तक बीसीसीआई के आठ मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। इसमें एक मुकाबला कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, सात मुकाबले वीमेन वनडे सीरीज के शामिल रहे। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएम खान ने बताया कि अखिलेश दास स्टेडियम की आउट फील्ड मानक के अनुरूप नहीं मिला। बीसीसीआई की टीम ने बीते 30 सितंबर और छह अक्टूबर को यहां का निरीक्षण किया था। इसके बाद यूपी और हरियाणा मैच के लिए यह मैदान सही नहीं पाया गया। इसके बाद जयपुरिया ग्राउंड का निरीक्षण किया गया, जो मैच के लिए सही है। रणजी में यूपी टीम का अगला मुकाबला हरियाणा से खेला जाएगा। 18 से 21 अक्टूबर तक मैच डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन मानकों पर मैदान खरा नहीं उतरने पर इसे अब दूसरे मैदान में शिफ्ट कर दिया है। BCCI ने मानको पर स्टेडियम के खरे नहीं उतरने पर मैच को दूसरे मैदान पर कराने का फैसला लिया है। एआर जयपुरिया ग्राउंड पर खेला जाएगा मैच BCCI ने लखनऊ में खेले जाने वाले अगले मैच को एआर जयपुरिया ग्राउंड में खेला जाएगा। शहर में रणजी मैच की मेजबानी करने वाला एआर जयपुरिया ग्राउंड चौथा होगा। इससे पहले केडी सिंह बाबू स्टेडियम, इकाना और डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम पर रणजी मैच खेले गये थे। जयपुरिया ग्राउंड पर आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया था। वीमेन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली यूपी वॉरियर्स की टीम का प्रैक्टिस सेशन इसी मैदान पर आयोजित किया गया। मैदान पर प्लेयर्स के लिए ड्रेसिंग रूम मैदान पर सात टर्फ विकेट के साथ प्लेयर्स के लिये ड्रेसिंग रूम है। जयपुरिया ग्राउंड अभी तक बीसीसीआई के आठ मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। इसमें एक मुकाबला कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी, सात मुकाबले वीमेन वनडे सीरीज के शामिल रहे। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव केएम खान ने बताया कि अखिलेश दास स्टेडियम की आउट फील्ड मानक के अनुरूप नहीं मिला। बीसीसीआई की टीम ने बीते 30 सितंबर और छह अक्टूबर को यहां का निरीक्षण किया था। इसके बाद यूपी और हरियाणा मैच के लिए यह मैदान सही नहीं पाया गया। इसके बाद जयपुरिया ग्राउंड का निरीक्षण किया गया, जो मैच के लिए सही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर