हिमाचल में कोल्ड अटैक में देरी:ड्राइ-स्पेल के कारण नॉर्मल से ज्यादा पारा; 14 दिन में 95% कम बादल बरसे

हिमाचल में कोल्ड अटैक में देरी:ड्राइ-स्पेल के कारण नॉर्मल से ज्यादा पारा; 14 दिन में 95% कम बादल बरसे

हिमाचल प्रदेश में लंबे ड्राइ स्पेल के कारण 15 अक्टूबर को भी ठंड का एहसास नहीं हो पा रहा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है।​ केलांग, कल्पा व कुकुमसैरी में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में अमूमन न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे गिर जाता है। मगर इस बार इन तीनों शहरों का पारा सामान्य से ज्यादा चल रहा है। कल्पा का न्यूनतम तापमान सामान्य की तुलना में 1.5 अधिक के साथ 5.4 डिग्री, केलांग का नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादा के साथ 3 डिग्री और कुकुमसैरी का न्यूनतम पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। शिमला, मनाली और भरमौर में भी 15 अक्टूबर को कोल्ड अटैक शुरू हो जाता था और लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो जाते थे, लेकिन इस बार इन तीनों शहरों का तापमान भी सामान्य से ज्यादा चल रहा है। 7 जिलों में 14 दिन में पानी की बूंद तक नहीं बरसी इसकी बड़ी वजह 15 दिन से बारिश न होना है। अक्टूबर माह में सामान्य से 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 7 जिले बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर शिमला, सिरमौर व सोलन जिला में एक बूंद भी नहीं गिरी, जबकि कांगड़ा में 1 मिलीमीटर, किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 3.7 मिलीमीटर और ऊना में सबसे ज्यादा 8.6 मिलीमीटर बारिश अक्टूबर माह में अब तक हुई है। 6 दिन खिलेगी धूप, चढ़ेगा दिन का पारा मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 6 दिन मौसम साफ बना रहेगा। इससे अभी ठंड के कोई आसार नजर नहीं आ है। उल्टा इससे दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। अभी भी नाहन और चंबा को छोड़कर अन्य सभी शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। केलांग का पारा सामान्य से 6.9 डिग्री ज्यादा केलांग का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.9 डिग्री ज्यादा के साथ 17.9 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। कल्पा का तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा के साथ 21.4 डिग्री, मनाली का पारा 1.3 डिग्री के उछाल के साथ 22.4 डिग्री, भुंतर का 3 डिग्री के उछाल के बाद 30.8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। हिमाचल प्रदेश में लंबे ड्राइ स्पेल के कारण 15 अक्टूबर को भी ठंड का एहसास नहीं हो पा रहा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है।​ केलांग, कल्पा व कुकुमसैरी में अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में अमूमन न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे गिर जाता है। मगर इस बार इन तीनों शहरों का पारा सामान्य से ज्यादा चल रहा है। कल्पा का न्यूनतम तापमान सामान्य की तुलना में 1.5 अधिक के साथ 5.4 डिग्री, केलांग का नॉर्मल से 1 डिग्री ज्यादा के साथ 3 डिग्री और कुकुमसैरी का न्यूनतम पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। शिमला, मनाली और भरमौर में भी 15 अक्टूबर को कोल्ड अटैक शुरू हो जाता था और लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो जाते थे, लेकिन इस बार इन तीनों शहरों का तापमान भी सामान्य से ज्यादा चल रहा है। 7 जिलों में 14 दिन में पानी की बूंद तक नहीं बरसी इसकी बड़ी वजह 15 दिन से बारिश न होना है। अक्टूबर माह में सामान्य से 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 7 जिले बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर शिमला, सिरमौर व सोलन जिला में एक बूंद भी नहीं गिरी, जबकि कांगड़ा में 1 मिलीमीटर, किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 3.7 मिलीमीटर और ऊना में सबसे ज्यादा 8.6 मिलीमीटर बारिश अक्टूबर माह में अब तक हुई है। 6 दिन खिलेगी धूप, चढ़ेगा दिन का पारा मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 6 दिन मौसम साफ बना रहेगा। इससे अभी ठंड के कोई आसार नजर नहीं आ है। उल्टा इससे दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। अभी भी नाहन और चंबा को छोड़कर अन्य सभी शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। केलांग का पारा सामान्य से 6.9 डिग्री ज्यादा केलांग का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.9 डिग्री ज्यादा के साथ 17.9 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। कल्पा का तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा के साथ 21.4 डिग्री, मनाली का पारा 1.3 डिग्री के उछाल के साथ 22.4 डिग्री, भुंतर का 3 डिग्री के उछाल के बाद 30.8 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर