बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिली है। बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर दोनों को चेतावनी दी है। अकाली ने कहा कि नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखे। लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या जताना चाहते हो? अकाली ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाया जाएगा। दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इसके लिए चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। हम समाज में किसी तरह की गंदगी नहीं फैलने देंगे। निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो में क्या कहा…. निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर कहा- अब बारी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की है। नेहा कक्कड़ तक हमारा संदेश पहुंचा देना कि बीबी अपने पति को पर्दे में रख। तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया। कुछ थोड़ी बहुत शर्म कर लो, तुम लोग क्या चीजें लेकर बैठे हो। हमने माना कि तुम लोग फिल्मी स्टार और अच्छे सिंगर हो, तो आप कोई अच्छा काम कर लो और सोच भी अपनी अच्छी रखो। आप लोग अपने बच्चों को क्या परोस रहे हो। इस वक्त पंजाब में नशे और अभद्रता के 2 दरिया बह रहे हैं। अभद्रता परोसने वाले कोई और नहीं बल्कि हमारे खुद के सरदार भाई हैं। मगर, वो लोग असली सरदार नहीं, बल्कि वो इधर-उधर से आकर सरदार बने हैं। जिन्हें पुश्तैनी सरदारी मिली है, वो उसकी इज्जत करते हैं। मुझे लाहौर का दरवाजा कहते हैं। कई लोग हमारी रडार पर हैं, जो सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालते हैं। सभी की तरफ हमारा ध्यान है। सबको एक बार प्यार से समझाया जाएगा, दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। हमें जेल जाना मंजूर है, लेकिन हम किसी को भी समाज में गंद नहीं फैलने देंगे। कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर कर चुका प्रदर्शन पिछले दिनों जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंग मान सिंह अकाली ने दूसरे निहंगों के साथ प्रदर्शन किया था। यहां निहंगों ने कहा कि जो कुल्हड़ पिज्जा कपल की वीडियो वायरल हुई है, उस पर बच्चों का गलत असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी जितनी भी वीडियो है, वह डिलीट कर दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपनी पगड़ी उन्हें वापस कर दे। इसके बाद वह चाहे कैसी भी वीडियो बनाए, हमें कोई आपत्ति नहीं होगी। मान सिंह अकाली ने कपल को 18 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अकाली का कहना है कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती तो, हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे। कौन है निहंग मान सिंह अकाली मान सिंह अकाली पांचवें तख्त के सिंह बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी से संबंध रखते हैं, जोकि लोगों की मदद और सोशल मीडिया पर जो सिख लोग अभद्रता और अश्लीलता फैलाते हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए मशहूर हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मान सिंह अकाली ने अपना नंबर तक जारी किया हुआ है। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति सिंगर रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिली है। बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर दोनों को चेतावनी दी है। अकाली ने कहा कि नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखे। लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या जताना चाहते हो? अकाली ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाया जाएगा। दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। इसके लिए चाहे हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। हम समाज में किसी तरह की गंदगी नहीं फैलने देंगे। निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो में क्या कहा…. निहंग मान सिंह अकाली ने वीडियो जारी कर कहा- अब बारी बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की है। नेहा कक्कड़ तक हमारा संदेश पहुंचा देना कि बीबी अपने पति को पर्दे में रख। तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया। कुछ थोड़ी बहुत शर्म कर लो, तुम लोग क्या चीजें लेकर बैठे हो। हमने माना कि तुम लोग फिल्मी स्टार और अच्छे सिंगर हो, तो आप कोई अच्छा काम कर लो और सोच भी अपनी अच्छी रखो। आप लोग अपने बच्चों को क्या परोस रहे हो। इस वक्त पंजाब में नशे और अभद्रता के 2 दरिया बह रहे हैं। अभद्रता परोसने वाले कोई और नहीं बल्कि हमारे खुद के सरदार भाई हैं। मगर, वो लोग असली सरदार नहीं, बल्कि वो इधर-उधर से आकर सरदार बने हैं। जिन्हें पुश्तैनी सरदारी मिली है, वो उसकी इज्जत करते हैं। मुझे लाहौर का दरवाजा कहते हैं। कई लोग हमारी रडार पर हैं, जो सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालते हैं। सभी की तरफ हमारा ध्यान है। सबको एक बार प्यार से समझाया जाएगा, दूसरी बार उन्हें सबक सिखाया जाएगा। हमें जेल जाना मंजूर है, लेकिन हम किसी को भी समाज में गंद नहीं फैलने देंगे। कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर कर चुका प्रदर्शन पिछले दिनों जालंधर में कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर निहंग मान सिंह अकाली ने दूसरे निहंगों के साथ प्रदर्शन किया था। यहां निहंगों ने कहा कि जो कुल्हड़ पिज्जा कपल की वीडियो वायरल हुई है, उस पर बच्चों का गलत असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर इनकी जितनी भी वीडियो है, वह डिलीट कर दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपनी पगड़ी उन्हें वापस कर दे। इसके बाद वह चाहे कैसी भी वीडियो बनाए, हमें कोई आपत्ति नहीं होगी। मान सिंह अकाली ने कपल को 18 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है। अकाली का कहना है कि अगर पुलिस 18 अक्टूबर तक मामले में कार्रवाई नहीं करती तो, हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करेंगे। कौन है निहंग मान सिंह अकाली मान सिंह अकाली पांचवें तख्त के सिंह बाबा बुड्ढा दल 96 करोड़ी से संबंध रखते हैं, जोकि लोगों की मदद और सोशल मीडिया पर जो सिख लोग अभद्रता और अश्लीलता फैलाते हैं, उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए मशहूर हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मान सिंह अकाली ने अपना नंबर तक जारी किया हुआ है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में जैकेट फैक्ट्री में लगी आग:धुआं उठते ही बाहर निकल कर भागे वर्कर, कच्चा माल जलकर हुआ राख
लुधियाना में जैकेट फैक्ट्री में लगी आग:धुआं उठते ही बाहर निकल कर भागे वर्कर, कच्चा माल जलकर हुआ राख लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर गांव सत्तोवाल ढेरी में स्थित एक जैकेट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण जैकेट का कच्चा माल जलकर राख हो गया। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख तुरंत वर्कर बाहर भागे। फैक्ट्री में रखी जैकेट की फाइबर के कारण आग अधिक फैल गई। आस-पास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग बढ़ती गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग गांव निवासी राम प्रसाद ने कहा कि आग किन कारणों से लगी, अभी पता नहीं चल सका। लेकिन शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है। फैक्ट्री में कुछ मलबा है और जैकेट का मैटीरियल भी है। फाइबर फैक्ट्री में बनती भी है और यहीं से होलसेल के लिए सप्लाई भी होती है। दमकल विभाग के कर्मचारियों को मौके पर बुलाया गया है। करीब 7 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लग चुकी है। दमकल कर्मचारियों ने हथोड़े से कई जगह फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा, जिसके बाद पानी की बाैछारें अंदर तक जा सकी। आस-पास के बिल्डिंग में काम करते लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे जिन्होंने दमकल कर्मचारियों की आग बुझाने में काफी मदद की।
लुधियाना में झुलस रहे लोग:10 दिन से पारा 42 से पार,आज भी 45 पार जाएगा टेंपरेचर,लू से लोग बेहाल
लुधियाना में झुलस रहे लोग:10 दिन से पारा 42 से पार,आज भी 45 पार जाएगा टेंपरेचर,लू से लोग बेहाल पंजाब के लुधियाना में लगातार लोग गर्मी से झुलस रहे है। 12 बजे के बाद से दोपहर साढ़े 4 बजे तक सूरज देव का रोद्र रूप दिख रहा है। पिछले 10 दिनों से पारा 42 डिग्री से अधिक चल रहा है। आज भी शहर का टेंपरेचर 45 डिग्री पार जाएगा। लोग लू से बेहाल है। 30 मई तक गर्मी से राहत नहीं मौसम विभाग मुताबिक अभी 30 मई तक गर्मी से कोई राहत मिलनी नजर नहीं आ रही। पीएयू के मौसम विभाग की डा. पवनीत किंगरा मुताबिक पिछले करीब 9 साल से पहली बार है कि मई महीने में लगातार तापमान 40-42 डिग्री से पार चल रहा है। 30 मई तक हीट वेव और भीषण गर्मी रहने की संभावना है। अधिक गर्मी लोगों की सेहत के लिए खतरनाक है। लोगों के 12 बजे से शाम 5 बजे तक धूप से बचना चाहिए। 31 मई से 2 जून तक हो सकती बारिश
मौसम विभाग मुताबिक 29 मई तक लू चलेगी। जिसके बाद 30 मई शाम से मौसम में बदलाव नजर आएगा। विभाग मुताबिक 31 मई से 2 जून तक मौसम में बदलाव होकर हलकी बारिश की संभावना बन रही है। बढ़ रही गर्मी के कारण सेहत विभाग भी एक्टिव मोड पर आ चुका है। लोगों को लू से बचने के लिए कहा गया है। सेहत विभाग मुताबिक बच्चे,बुजुर्गों व पुरानी बीमारियों से ग्रस्ति मरीजों को बी.पी बढ़ने जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
जालंधर ED का प्योर मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा. लि. पर एक्शन:MD चरणजीत सहित 4 के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट, 62.13 करोड़ के बैंक फ्रॉड का मामला
जालंधर ED का प्योर मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा. लि. पर एक्शन:MD चरणजीत सहित 4 के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट, 62.13 करोड़ के बैंक फ्रॉड का मामला जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 62.13 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्योर मिल्क प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (पीएमपीपीएल) के खिलाफ प्रोसिक्यूटर कंप्लेंट दायर की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चरणजीत सिंह बजाज सहित चार के खिलाफ विशेष न्यायालय (पीएमएलए) मोहाली में प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट दायर की गई है। ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) नई दिल्ली द्वारा आईपीसी 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत एक दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है। ईडी की जांच से पता चला कि पीएमपीपीएल ने लोन का उपयोग उस उद्देश्य के लिए नहीं किया] जिसके लिए लोन दिया गया था और पीएमपीपीएल के एमडी चरणजीत सिंह बजाज ने विभिन्न शेल संस्थाओं के माध्यम से अपराध की आय को डायवर्ट किया। 37.82 करोड़ के फंड्स का हेराफेरी की जालंधर ईडी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि इसके अलावा कंपनी ने करीब 37.82 करोड़ रुपए फंड्स में हेराफेरी कर डायवर्ट किया। जांच में सभी फंड विभिन्न संस्थाओं में डायवर्ट किया गए। ईडी ने पहले 11 अलग-अलग परिसरों में छापेमारी की थी। जिसमें 1.14 करोड़ रुपए की नकदी और सोना बरामद हुआ था। इससे पहले, ईडी ने 24.94 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति भी जब्त की थी।