हिमाचल के सोलन जिला के अर्की में एक कंपनी चलाने वाले ने युवक के साथ लाखों की ठगी करके फरार हो गया। आरोपी ने कई लोगों से पैसे लिया था और उनसे वादा किया था कि हर महीने 7% प्रतिशत के हिसाब से उनको ब्याज देगा। शुरुआत में कुछ दिनों तक तो ब्याज के पैसे आते रहे लेकिन बाद में बंद हो गए, फिर कंपनी चलाने वाला फरार हो गया और उसका हेड ऑफिस भी सील कर दिया गया। पीड़ितों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पहले जमा करवाए 3 लाख रुपए
ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत पर अर्की थाने में कंपनी के स्थानीय एजेंट और संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अर्की के कोठी गांव निवासी जगदीश ठाकुर ने शिकायती दिया कि उसने मझियार निवासी खेमचंद के बैंक खाते में इस आश्वासन पर 3 लाख रुपए जमा करवाए थे कि वह चंडीगढ़ की QFX Tech Services Co. का एजेंट है और उसकी कंपनी उसके द्वारा जमा की गई धनराशि के बदले इसके बैंक खाता में 7% मासिक ब्याज भेजती रहेगी। बाद में झांसा देकर और जमा करवाए 7 लाख
शिकायतकर्ता ने बताया कि 3 लाख रुपए जमा करवाने के बाद आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर कंपनी के खाते में और 7 लाख रुपए जमा करवाए। जगदीश ठाकुर के अनुसार कुछ समय तक उनके बैंक खाते में जमा करवाई गई राशि का ब्याज आता रहा लेकिन बाद में ब्याज आना बंद हो गया। जगदीश ठाकुर ने बताया कि आरोपी खेमचंद ने कुनिहार के कुछ अन्य लोगों के भी लाखों रुपए उकसा कर QFX Tech Services Co. में निवेश करवाया है। कई लोग हुए ठगी के शिकार
पड़ताल करने पर उसे पता चला कि QFX Tech Services Co. के मालिक विदेश भाग गए हैं तथा कंपनी का चंडीगढ़ कार्यालय भी सील हो गया है। खेमचन्द द्वारा QFX CO. के मालिक राजेन्द्र सूद, विनित कुमार, सन्तोष कुमार के साथ मिलकर धोखाधड़ी से इन सबके पैसे QFX CO. में जमा करवाए गए हैं। इस मामले में पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर लिया गया, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। हिमाचल के सोलन जिला के अर्की में एक कंपनी चलाने वाले ने युवक के साथ लाखों की ठगी करके फरार हो गया। आरोपी ने कई लोगों से पैसे लिया था और उनसे वादा किया था कि हर महीने 7% प्रतिशत के हिसाब से उनको ब्याज देगा। शुरुआत में कुछ दिनों तक तो ब्याज के पैसे आते रहे लेकिन बाद में बंद हो गए, फिर कंपनी चलाने वाला फरार हो गया और उसका हेड ऑफिस भी सील कर दिया गया। पीड़ितों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पहले जमा करवाए 3 लाख रुपए
ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत पर अर्की थाने में कंपनी के स्थानीय एजेंट और संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अर्की के कोठी गांव निवासी जगदीश ठाकुर ने शिकायती दिया कि उसने मझियार निवासी खेमचंद के बैंक खाते में इस आश्वासन पर 3 लाख रुपए जमा करवाए थे कि वह चंडीगढ़ की QFX Tech Services Co. का एजेंट है और उसकी कंपनी उसके द्वारा जमा की गई धनराशि के बदले इसके बैंक खाता में 7% मासिक ब्याज भेजती रहेगी। बाद में झांसा देकर और जमा करवाए 7 लाख
शिकायतकर्ता ने बताया कि 3 लाख रुपए जमा करवाने के बाद आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर कंपनी के खाते में और 7 लाख रुपए जमा करवाए। जगदीश ठाकुर के अनुसार कुछ समय तक उनके बैंक खाते में जमा करवाई गई राशि का ब्याज आता रहा लेकिन बाद में ब्याज आना बंद हो गया। जगदीश ठाकुर ने बताया कि आरोपी खेमचंद ने कुनिहार के कुछ अन्य लोगों के भी लाखों रुपए उकसा कर QFX Tech Services Co. में निवेश करवाया है। कई लोग हुए ठगी के शिकार
पड़ताल करने पर उसे पता चला कि QFX Tech Services Co. के मालिक विदेश भाग गए हैं तथा कंपनी का चंडीगढ़ कार्यालय भी सील हो गया है। खेमचन्द द्वारा QFX CO. के मालिक राजेन्द्र सूद, विनित कुमार, सन्तोष कुमार के साथ मिलकर धोखाधड़ी से इन सबके पैसे QFX CO. में जमा करवाए गए हैं। इस मामले में पुलिस थाना कुनिहार में मामला दर्ज कर लिया गया, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर