Election 2024: उपचुनाव से पहले सियासी संदेश दे गए सीएम योगी, वायरल हो रही तस्वीरें Election 2024: उपचुनाव से पहले सियासी संदेश दे गए सीएम योगी, वायरल हो रही तस्वीरें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘कर्मचारियों के साथ-साथ देश की महिलाओं का अपमान’, शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस
Related Posts
पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक से पहुंचे बदमाशों ने गोलियों से भूना
पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक से पहुंचे बदमाशों ने गोलियों से भूना <p style=”text-align: justify;”><strong>Patna BJP Leader Murder:</strong> राजधानी पटना में बीजेपी नेता सह डेयरी बूथ संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मंगलवार (13 अगस्त) रात की है. आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात के करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. 50 वर्षीय अजय साह की हत्या क्यों की गई है इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. हत्या करने के बाद बाइक से पहुंचे दोनों बदमाश फरार हो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सिटी एएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. परिजनों का बयान लिया जा रहा है. दो की संख्या में रहे बदमाश बूथ पर पहुंचे और फिर कहासुनी के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि गोली लगने से अजय साह जख्मी हो गए. इसी बीच गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग निकले. जख्मी हालत में अजय को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र गए फिर एनएमसीएच लेकर चले गए. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है.</p>
अमृतसर में हथियार तस्करी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार:मध्यप्रदेश से लेकर आए थे, 8 पिस्तौल, 17 कारतूस और 4 मैगजीन बरामद
अमृतसर में हथियार तस्करी गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार:मध्यप्रदेश से लेकर आए थे, 8 पिस्तौल, 17 कारतूस और 4 मैगजीन बरामद पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमृतसर से अंतरराज्यीय हथियार तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से आठ पिस्तौल, 17 कारतूस और चार मैगजीन बरामद की गई हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए थे। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। आपराधिक गिरोहों को मुहैया करवाते थे हथियार पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी बडे़ आपराधिक गिरोह को साजो सामान मुहैया करवाते थे। अब पुलिस यह पता करने में लगी है कि अभी तक उन्होंने किन गिरोहों को हथियार मुहैया करवाए हैं। वहीं, पुलिस यह पड़ताल भी करने में लगी है कि कहीं आरोपियों का संबंधी सरहद पार बैठे तस्करों से तो नहीं है । इससे पहले भी मध्य प्रदेश से चल रहे हथियार तस्करी गिरोह पंजाब के कई जिलों में पकड़े गए है। वहीं, पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश में जहां यह हथियार बनते हैं, वहां पर दबिश भी दी थी। साथ ही कुछ लोगों को पकड़ा था। पुलिस जांच में यह साफ हुआ धा कि गिरोह पूरी तरह कंपनियों की तर्ज पर चल रहे है। कल हेरोइन व ड्रग मनी पकड़ी थी पुलिस की तरफ से बुधवार को पूरे पंजाब में सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक ऑपरेशन CASO चलाया गया था। इस दौरान DGP गौरव यादव से लेकर सारे सीनियर अधिकारी फील्ड में उतरे थे। इसी दौरान पुलिस के हाथ जानकारी लगी थी। इसके बाद पुलिस ने इस गिरोह को दबोचा है। कल भी पुलिस ने एक बड़े गिरोह के तीन मेंबरों को दबोचा था। उनसे तीन किलो हेरोइन, 3.95 लाख ड्रग मनी बरामद हुई थी।
हिमाचल में ‘देवदार रहेंगे मौन’ पुस्तक का विमोचन:हिंदी कवि मोहन साहिल ने लिखा; पॉल कौर बोले- धर्म और ईमानदारी की ओर इशारा
हिमाचल में ‘देवदार रहेंगे मौन’ पुस्तक का विमोचन:हिंदी कवि मोहन साहिल ने लिखा; पॉल कौर बोले- धर्म और ईमानदारी की ओर इशारा हिमाचल के हिंदी कवि मोहन साहिल के दूसरे काव्य संग्रह “देवदार रहेंगे मौन” का विमोचन सोमवार को विश्व पुस्तक मेले के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कवियों व साहित्यकारों को बधाई दी और कहा कि आज जो साहित्य लिखा जा रहा है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर साबित होगा। शिक्षा मंत्री ने सुबह के वक्त पुस्तक का विमोचन किया और दोपहर बाद तक गेयटी थियेटर में इस पुस्तक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध पंजाबी कवयित्री पॉल कौर ने की और उपाध्यक्ष प्रसिद्ध कवि आलोचक डॉ. सत्यपाल सहगल रहे। केआर भारती, डॉ. करम सिंह, एसआर हरनोट, रोशन जसवाल, रत्न चंद निर्झर, ओम भारद्वाज, वार्निश विदित, देवेंद्र धर, नरेश देवग, मुंशी शर्मा, तरुण, आधार प्रकाशन के प्रमुख देश निर्मोही सहित कई वरिष्ठ साहित्यकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में कविता संग्रह पर तीन आलोचकों ने पत्र प्रस्तुत किए जिनमें सबसे पहले दीप्ती सारस्वत, उसके बाद अजेय और अंत में दिनेश शर्मा ने पत्र प्रस्तुत किए। इन पत्रों में साहिल की कविताओं उनकी खूबियों और खामियों पर विस्तार से टिप्पणी की गई। यह कविता में गरीब और मज़लूम के लौटने की सूचना: धर साहित्यकारों देवेंद्र धर और केआर भारती ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षीय टिप्पणी से पूर्व डॉ सत्यपाल सहगल ने तीनों पढ़े गए पत्रों पर अपने विचार रखे और कहा कि ये संग्रह हिन्दी कविता में गरीब और मज़लूम के लौटने की सूचना है। उन्होंने कहा कि संग्रह की कविताएं मुक्तिबोध और लालसिंह दिल की छुअन लिए हैं। संग्रह पढ़ने के बाद हो सकता है पाठक कहे अरे इसी की प्रतीक्षा थी। धर्म ईमानदारी की ओर इशारा: कौर आखिर में पॉल कौर ने कविताओं में मौजूद अध्यात्म, धर्म और ईमानदारी की ओर इशारा किया और प्रकाशक को हिन्दी साहित्य जगत को इतनी खूबसूरत कविताएं देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज इसी प्रकार के साहित्य की जरूरत है जो धरती, उसके पर्यावरण और इंसानियत को बचाने की बात करता हो। इस अवसर पर साहित्य संस्था सर्जक के सदस्य लेखक सुनील ग्रोवर, सुनील ग्रोवर, वेद शर्मा, अरुणजीत ठाकुर, रणवीर गुलेरिया, सुनील हेटा, संदीप वर्मा, सुशील शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।