दिल्ली में प्रदूषण पर घमासान, BJP-congress के आरोपों पर गोपाल राय का पलटवार, किसने क्या कहा? दिल्ली में प्रदूषण पर घमासान, BJP-congress के आरोपों पर गोपाल राय का पलटवार, किसने क्या कहा? दिल्ली NCR Government of Punjab: मिशन समर्थ से पंजाब के बच्चे बनेंगे हुनरमंद
Related Posts
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर JKNC की प्रतिक्रिया- ‘हालात को देखते हुए…’
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर JKNC की प्रतिक्रिया- ‘हालात को देखते हुए…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024 Date: </strong>केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में जेकेएनसी नेता शेख बशीर अहमद ने कहा कि सभी लोग उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि चुनाव की घोषणा होगी. जम्मू-कश्मीर के लोग पिछले पांच सालों से इंतजार कर रहे हैं कि इलेक्शन कमीशन चुनावों की घोषणा करें. ताकि वे अपने प्रतिनिधियों को चुनकर विधानसभा में भेजें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘हालात को देखते हुए चुनाव को टाला नहीं जाना चाहिए’</strong><br />शेख बशीर अहमद ने आगे कहा कि एक नौकरशाही ने लोगों को दबाकर रखा है. वे चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ताकि लोग अपने फैसले खुद कर सकें. वहीं उन्होंने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 1996 में जब चुनाव हुए थे तो इससे भी बदतर हालात थे. जम्मू में पिछले 2-3 महीनों में आतंकियों ने काफी नुकसान किया है. अभी कल ही एक कैप्टन शहीद हुए हैं, जिसका हमें अफसोस है. लेकिन, हालात को देखते हुए चुनाव को टाला नहीं जाना चाहिए, न टाला जा सकता है. क्योंकि अगर संसद के लिए चुनाव हो सकते हैं तो विधानसभा के लिए भी चुनाव हो सकते हैं. अगर इन चीजों को देखकर चुनाव टाला गया तो मान लीजिए उनका हुक्म चलता है. हुक्म लोगों का चलना चाहिए उन्हें अपने नुमाइंदे चुनने का अधिकार देना चाहिए. इसलिए हम इंतजार कर रहे हैं कि चुनाव की घोषणा हो जाए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Election Commission of India to announce the schedule for Assembly elections in various states, today. <br /><br />JKNC leader Sheikh Bashir Ahmad says, “We hope that elections will be announced (in J&K). People of J&K have been waiting for 5 years so that they elect their… <a href=”https://t.co/TNLs9gAg9c”>pic.twitter.com/TNLs9gAg9c</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1824320410693038270?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 16, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आखिरी बार 2014 में हुए थे विधानसभा चुनाव </strong><br />संभावना जताई जा रही है कि अगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनावों को ऐलान हो जाता है तो यहां पांच से सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्म-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Jammu Kashmir Election 2024 Date: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 10 साल बाद होंगे इलेक्शन” href=”https://www.abplive.com/states/jammu-and-kashmir/jammu-and-kashmir-vidhansabha-elections-2024-dates-announced-today-ny-election-commissiom-haryana-election-news-2762128″ target=”_blank” rel=”noopener”> Jammu Kashmir Election 2024 Date: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, 10 साल बाद होंगे इलेक्शन</a></strong></p>
जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार पर AAP का गंभीर आरोप:टीनू बोले- डिप्टी मेयर रहते सुरिंदर ने कटवाए अवैध प्लाट, कमर्शियल को रेजिडेंशियल किया
जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार पर AAP का गंभीर आरोप:टीनू बोले- डिप्टी मेयर रहते सुरिंदर ने कटवाए अवैध प्लाट, कमर्शियल को रेजिडेंशियल किया पंजाब के जालंधर में होने वाले उपचुनाव को लेकर अब हर पार्टी एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही है। आज ही पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को कानूनी नोटिस भेजा है। वहीं आज यानी रविवार को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहे पवन कुमार टीनू ने सुरिंदर कौर और उनके बेटे पर कमर्शियल जमीन को रिहायशी बताकर उस पर अवैध निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। यह तब हुआ जब सुरिंदर कौर नगर निगम की डिप्टी मेयर थीं। उन्होंने देओल कॉलोनी पहुंचकर एक प्लॉट दिखाते हुए ये आरोप लगाए। पवन कुमार टीनू ने जालंधर में मीडिया से बात करते हुए कहा- सुरिंदर कौर पांच साल डिप्टी मेयर रही हैं, इस दौरान वह लोगों के बीच से गायब रहीं। वे पूरे पश्चिम हलके में एक भी काम नहीं करवा पाईं। सुरिंदर कौर अपने इलाके में भी समस्याओं का समाधान नहीं करवा पाईं। टीनू ने कहा- कमर्शियल प्लाट को रेसिडेंशियल करवाया गया टीनू ने कहा- सुरिंदर कौर ने लोगों की सेवा करने की बजाय अपने परिवार की सेवा की। 100 मरला से ज्यादा जमीन को एक निजी कंपनी ने कमर्शियल कर दिया। लेकिन डिप्टी मेयर रहते हुए सुरिंदर कौर के बेटे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कमर्शियल जमीन को रिहायशी बना दिया। अब उक्त प्लॉट को बांटकर कॉलोनी बनाकर बेचा जा रहा है। यह पूरी तरह से गैर कानूनी काम था और राजनीतिक ताकत का दुरुपयोग किया जा रहा था। मामला यहीं नहीं रुका, बिना किसी अनुमति के उक्त प्लॉट को सरकारी सीवर सिस्टम से भी जोड़ दिया गया। कांग्रेस हर जगह कमीशन लेती रही है। पवन कुमार टीनू ने कहा- पूरे मामले की विजिलेंस जांच कराई जाएगी। जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
कांग्रेस की जीत पर JJP विधायक ने लड्डू बांटे:बोले- यह दमन-सत्ता सुख खत्म करने की लड़ाई; हरियाणा में चुनाव से पहले समर्थन दिया था
कांग्रेस की जीत पर JJP विधायक ने लड्डू बांटे:बोले- यह दमन-सत्ता सुख खत्म करने की लड़ाई; हरियाणा में चुनाव से पहले समर्थन दिया था हरियाणा में सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहीं कुमारी सैलजा की जीत का फतेहबाद के टोहाना में पूर्व मंत्री JJP विधायक देवेंद्र बबली ने भी जश्न मनाया है। सैलजा की जीत पर बबली के कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे। बबली ने भी सभी को बधाई दी। लोकसभा के लिए मतदान होने से पहले ही बबली ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। वह अब भी JJP से विधायक हैं। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा भी नहीं दिया है। फिर भी वह पार्टी के साथ नहीं हैं। बुधवार को जश्न के दौरान बबली ने फिर से अपने प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की और असत्य पर सत्य की जीत है। जो सरिया 2019 में निकाला था, एक बार फिर उसे निकालने का काम किया है। जब तक आप जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करेंगे, जनता ऐसे ही जवाब देती रहेगी। यह लोगों की लड़ाई थी, मेरे अकेले की नहीं। आगामी चुनाव भी जनता के आदेश पर लड़ेंगे
उन्होंने कहा कि जो दमन-दबाव की राजनीति व सत्ता सुख भोगने की राजनीति थी, यह उसे खत्म करने की लड़ाई थी। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव के बाद के सारे चुनाव उन्होंने टोहाना के आदेश पर लड़े। आगामी चुनाव भी जनता के आदेश पर ही लड़ेंगे। उसकी तैयारियां लोग करने में जुटे हैं। टोहाना में कुमारी सैलजा की जीत का श्रेय लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह श्रेय नहीं ले रहे, बल्कि जितने वोट उन्होंने आंकड़ों में बताए, उतने ही आए हैं। दिल्ली में कुछ नेताओं से भी मीटिंग हुई, जिसमें जितने फिगर वह देकर आए, उतने ही वोट आए। उन्होंने कहा कि वह श्रेय लेने की राजनीति नहीं करते, बल्कि जो भी हासिल किया है, वह हलके को समर्पित करते हैं। चुनाव से ठीक पहले किया समर्थन का ऐलान
विधायक देवेंद्र बबली ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। उन्होंने टोहाना में समर्थकों की मीटिंग में कहा था कि उन्होंने अपना फैसला कोर कमेटी पर छोड़ा था। सदस्यों ने कुमारी सैलजा का नाम लिया। इस पर उन्होंने समर्थकों से चर्चा की तो उन्होंने सैलजा को समर्थन देने को लेकर हां कर दी। बबली ने समर्थकों से वोट डलवा कर राय मांगी थी। बबली ने बताया था कि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने उन्हें वोट दिया। इनमें 74 प्रतिशत लोगों ने फैसला उन पर छोड़ दिया है कि जो निर्णय वह लेंगे, वे उसमें उनके साथ रहेंगे। उनके समर्थकों में 9 प्रतिशत लोगों ने भाजपा जॉइन करने की सलाह दी। 17% लोग चाहते हैं कि वह कांग्रेस में जाएं, जबकि 0.5% लोगों का मानना है कि वे जहां हैं, वहीं रहें। पूर्व CM खट्टर के करीबी रह चुके बबली
देवेंद्र बबली पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते हैं। खट्टर सरकार की ओर से जब पंचायतों के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी, तब प्रदेशभर में पंचायतों ने इस फैसले का जमकर विरोध किया था। इस दौरान खट्टर के साथ बबली खड़े रहे। जबकि, सरकार के इस फैसले का उनकी ही पार्टी के मुखिया पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने विरोध किया था। दुष्यंत चौटाला को खलनायक बताया
बबली कुछ समय पहले पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को खलनायक भी बता चुके हैं। कहा था कि चौधरी देवीलाल के नाम पर जननायक पार्टी का नाम रखा गया। जब दुष्यंत सांसद बने तो उन्हें लेकर लोगों में अच्छे नेतृत्व की उम्मीद जगी थी, लेकिन आज वह खलनायक बने हुए हैं।