आगरा की पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने अपने पति योगेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने 50 लाख रुपए दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं। करीब 28 दिन पहले योगेंद्र ने जूही के खिलाफ जानलेवा हमला करने की FIR दर्ज कराई थी। पति का आरोप था- जूही ने झगड़े के दौरान कांच की बोतल से सिर पर वार कर दिया। बोतल पीठ में भी घोंप दी। पहले जूही के दहेज के आरोप समझते हैं… जूही ने कहा- 50 लाख मांगते थे, कहां से देती सपा नेता जूही प्रकाश ने कहा- पति योगेंद्र प्रताप सिंह से मेरी 2020 में मुलाकात हुई थी। इसके बाद जून, 2024 में शादी कर ली। जब ससुराल पहुंची तो ससुरालीजनों ने 50 लाख रुपए दहेज की मांग की। मैंने रकम देने में असमर्थता जताई तो मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया। मुझे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह सिकंदरा स्थित किराए के एक फ्लैट में रहने लगी। जहां पर पति योगेंद्र प्रताप सिंह ने मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया। मेरे साथ आए दिन मारपीट की। सपा नेता जूही प्रकाश का आरोप है कि पति के कई युवतियों के साथ संबंध हैं। उनके वीडियो भी हैं। जब खुद फंसने लगा तो पति ने मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा सिकंदरा में लिखाया था। FIR में पति योगेंद्र प्रताप सिंह, सास हरदेवी, ससुर हाकिम सिंह, जेठ वीपी सिंह, ननद नीलम सिंह, दोस्त शिवम सागर, संजय निगम और वीरेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है। जूही ने अपने साथ हुई मारपीट की तस्वीर भी शेयर की… अब 28 दिन पहले पति ने जो जूही पर आरोप लगाए, उन्हें पढ़िए… आरोप – जूही कहती है कि पेट्रोल पंप मेरे नाम कर दो योगेंद्र प्रताप सिंह ने सिकंदरा थाने में पत्नी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि शादी के 2 दिन बाद ही पत्नी जूही प्रकाश ने परिवार से अलग होने का दबाव बनाया। जिस पर किराए का फ्लैट लेकर दोनों उसमें शिफ्ट हो गए। मुझे फ्लैट के अंदर जूही प्रकाश नहीं आने देती थी। फोन कर गालियां देती थी। कहा कि पेट्रोल पंप मेरे नाम करो। जूही अपने नाम पेट्रोल पंप करवाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। जूही ने दरवाजा नहीं खोला तो मुझे एक रात घर के बाहर बितानी पड़ी। इतना ही नहीं, 10 अगस्त को जूही ने मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी थी। जिसकी मैंने सिकंदरा थाने में तहरीर दी थी। 17 सितंबर को भी झगड़े में फिर से कांच की बोतल से जूही ने वार किया। मेरी पीठ में बोतल लगी थी। तब मैं एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती हुआ। इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हुआ था। इसके बाद 20 सितंबर को FIR दर्ज की गई। इस पूरे मामले में करीब 25 दिन पहले जूही के पति योगेंद्र प्रताप सिंह मीडिया के सामने आए, उन्होंने कहा- मेरी पत्नी के कारनामों ने मुझे बर्बाद कर दिया। उस वक्त लगाए गए आरोप पढ़िए… सपा नेत्री को मैंने चुनाव के लिए बहुत पैसे दिए, अधिकारियों और नेताओं से उसके संबंध मुझे उससे बेहद प्यार हुआ। वो नेता है या नहीं, मुझे इस बात से मतलब नहीं था। मैं बसपा में हूं और वो मेरी विरोधी पार्टी की। इसके बावजूद मैंने उसका साथ दिया। 2019 से लेकर 2024 तक कई बार झगड़े हुए। बात बंद हुई, लेकिन 2023 में एक दिन उसके आंसू देख मैं पिघल गया था। मगर फिर उसने मुझे ही फंसा दिया। पढ़िए पूरी खबर… सपा नेता जूही बोलीं- पति मुझे फ्लैट में बंद रखता, मारता-पीटता था; दोस्तों के साथ सोने को कहता ‘मैंने उस पर शादी का दबाव नहीं बनाया था। ना ही उससे कोई पैसे लिए। मेरे पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। उनके साथ गंदे वीडियो बनाकर रखता है। मेरे भी कई वीडियो बनाकर रखे हुए हैं, जिनके दम पर मुझे ब्लैकमेल करता है।’ आगरा में सपा की महिला नेता जूही प्रकाश ने यह दावा किया। उन पर अपने ही पति योगेंद्र के सिर पर कांच की बोतल मारकर घायल करने की FIR दर्ज हुई है। पढ़ें पूरी खबर… आगरा की पूर्व मेयर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने अपने पति योगेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने 50 लाख रुपए दहेज मांगने के आरोप लगाए हैं। करीब 28 दिन पहले योगेंद्र ने जूही के खिलाफ जानलेवा हमला करने की FIR दर्ज कराई थी। पति का आरोप था- जूही ने झगड़े के दौरान कांच की बोतल से सिर पर वार कर दिया। बोतल पीठ में भी घोंप दी। पहले जूही के दहेज के आरोप समझते हैं… जूही ने कहा- 50 लाख मांगते थे, कहां से देती सपा नेता जूही प्रकाश ने कहा- पति योगेंद्र प्रताप सिंह से मेरी 2020 में मुलाकात हुई थी। इसके बाद जून, 2024 में शादी कर ली। जब ससुराल पहुंची तो ससुरालीजनों ने 50 लाख रुपए दहेज की मांग की। मैंने रकम देने में असमर्थता जताई तो मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया। मुझे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह सिकंदरा स्थित किराए के एक फ्लैट में रहने लगी। जहां पर पति योगेंद्र प्रताप सिंह ने मेरा उत्पीड़न शुरू कर दिया। मेरे साथ आए दिन मारपीट की। सपा नेता जूही प्रकाश का आरोप है कि पति के कई युवतियों के साथ संबंध हैं। उनके वीडियो भी हैं। जब खुद फंसने लगा तो पति ने मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा सिकंदरा में लिखाया था। FIR में पति योगेंद्र प्रताप सिंह, सास हरदेवी, ससुर हाकिम सिंह, जेठ वीपी सिंह, ननद नीलम सिंह, दोस्त शिवम सागर, संजय निगम और वीरेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है। जूही ने अपने साथ हुई मारपीट की तस्वीर भी शेयर की… अब 28 दिन पहले पति ने जो जूही पर आरोप लगाए, उन्हें पढ़िए… आरोप – जूही कहती है कि पेट्रोल पंप मेरे नाम कर दो योगेंद्र प्रताप सिंह ने सिकंदरा थाने में पत्नी जूही प्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि शादी के 2 दिन बाद ही पत्नी जूही प्रकाश ने परिवार से अलग होने का दबाव बनाया। जिस पर किराए का फ्लैट लेकर दोनों उसमें शिफ्ट हो गए। मुझे फ्लैट के अंदर जूही प्रकाश नहीं आने देती थी। फोन कर गालियां देती थी। कहा कि पेट्रोल पंप मेरे नाम करो। जूही अपने नाम पेट्रोल पंप करवाने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। जूही ने दरवाजा नहीं खोला तो मुझे एक रात घर के बाहर बितानी पड़ी। इतना ही नहीं, 10 अगस्त को जूही ने मेरे सिर पर कांच की बोतल मार दी थी। जिसकी मैंने सिकंदरा थाने में तहरीर दी थी। 17 सितंबर को भी झगड़े में फिर से कांच की बोतल से जूही ने वार किया। मेरी पीठ में बोतल लगी थी। तब मैं एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती हुआ। इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज हुआ था। इसके बाद 20 सितंबर को FIR दर्ज की गई। इस पूरे मामले में करीब 25 दिन पहले जूही के पति योगेंद्र प्रताप सिंह मीडिया के सामने आए, उन्होंने कहा- मेरी पत्नी के कारनामों ने मुझे बर्बाद कर दिया। उस वक्त लगाए गए आरोप पढ़िए… सपा नेत्री को मैंने चुनाव के लिए बहुत पैसे दिए, अधिकारियों और नेताओं से उसके संबंध मुझे उससे बेहद प्यार हुआ। वो नेता है या नहीं, मुझे इस बात से मतलब नहीं था। मैं बसपा में हूं और वो मेरी विरोधी पार्टी की। इसके बावजूद मैंने उसका साथ दिया। 2019 से लेकर 2024 तक कई बार झगड़े हुए। बात बंद हुई, लेकिन 2023 में एक दिन उसके आंसू देख मैं पिघल गया था। मगर फिर उसने मुझे ही फंसा दिया। पढ़िए पूरी खबर… सपा नेता जूही बोलीं- पति मुझे फ्लैट में बंद रखता, मारता-पीटता था; दोस्तों के साथ सोने को कहता ‘मैंने उस पर शादी का दबाव नहीं बनाया था। ना ही उससे कोई पैसे लिए। मेरे पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। उनके साथ गंदे वीडियो बनाकर रखता है। मेरे भी कई वीडियो बनाकर रखे हुए हैं, जिनके दम पर मुझे ब्लैकमेल करता है।’ आगरा में सपा की महिला नेता जूही प्रकाश ने यह दावा किया। उन पर अपने ही पति योगेंद्र के सिर पर कांच की बोतल मारकर घायल करने की FIR दर्ज हुई है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में युवक की गोली मारकर हत्या:गुरुद्वारा टाहलियाना साहिब के बाहर वारदात, किसान नेताओं पर मामला दर्ज
लुधियाना में युवक की गोली मारकर हत्या:गुरुद्वारा टाहलियाना साहिब के बाहर वारदात, किसान नेताओं पर मामला दर्ज पंजाब के लुधियाना में बीती रात एक किसान नेता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मरने वाले किसान नेता का नाम अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी है। थाना रायकोट की पुलिस ने इस मामले में भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) दोआबा के जिला प्रधान जस्सी ढट्ट और संगठन के नेता दलवीर सिंह छीना उर्फ डीसी नूरपुरा सहित दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। रात 11 बजे BKU दफ्तर में उतारा मौत के घाट आरोप है कि इन नेताओं ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संगठन के स्थानीय नेता अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी को मौत के घाट उतारा है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे रायकोट के ऐतिहासिक गुरुद्वारा टाहलीआणा साहिब के पास स्थित BKU दफ्तर में हुई। कहा जा रहा है कि पारिवारिक मसले को लेकर चल रही बहस के दौरान डीसी नूरपुरा ने अपने रिवॉल्वर से अमना पंडोरी को गोली मार दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक के भाई मुकंद के बयानों पर पुलिस ने की FIR दर्ज अमना पंडोरी के भाई मुकंद सिंह ने पुलिस को बताया कि पंजाब पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर फोन कर सूचित किया कि जस्सी ढट्ट और डीसी नूरपुरा ने उसके भाई को गोली मार दी है। सूचना मिलने पर डीएसपी रायकोट हरजिंदर सिंह और थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर दविंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना के वक्त BKU दफ्तर में शराब का सेवन किया जा रहा था, और आरोपियों ने किसी बात को लेकर अमना पंडोरी को फोन करके वहां बुलाया था। सूत्रों के अनुसार, अमना पंडोरी अपने जिला प्रधान जस्सी ढट्ट और डीसी नूरपुरा से पारिवारिक कारणों से नाराज था, और इसी बहस के दौरान विवाद बढ़ गया। मृतक अमना पंडोरी पर भी पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
CM पुष्कर सिंह धामी ने की बाढ़ की हालातों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
CM पुष्कर सिंह धामी ने की बाढ़ की हालातों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand Weather:</strong> उत्तराखंड में शनिवार को टिहरी और अन्य जगहों पर आसमान से आफत की बारिश हुई, जिसमें 2 लोगों को जान चली गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश और बाढ़ की हालातों को लेकर चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक बाढ़ का हालातों की समीक्षा की. सीएम धामी ने बाढ़ के दौरान जान गवाने वालों के परिजनों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया. इसके साथ ही जिनके घर इस आपदा में टूटे या उनमें मालवा आने से वो खराब हो गए है उनको ठीक कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राहत शिवरों में रह रहे लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की जारी हुई चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है. उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गईं. शनिवार को टिहरी के तिनगढ़ गांव में एक बार फिर भूस्खलन हुआ. इसमें 15 आवासीय मकान मलबे में दब गए. हालांकि प्रशासन ने सुबह ही इन घरों को खाली करा लिया था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रभावितों को विनकखाल इंटर कॉलेज में किया शिफ्ट</strong><br />ग्रामीणों को विनकखाल इंटर कॉलेज में शिफ्ट किया गया है, जहां ग्रामीणों को फिलहाल रोक गया है. जहां उनके लिए खाने वगैरा का इंतजाम प्रशासन के लोग कर रहे है. वहीं ग्राम पंचायत भंगेली के गुणगा गांव में अतिवृष्टि से गांव के संपर्क मार्ग, दो पुलिया, पेयजल लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के बाल गंगा व बूढ़ा केदार में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के संबंध में विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह और डीएम मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देश दिए है कि प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए. बता दें कि भूस्खलन होने से गांव के 50 से अधिक परिवारों को प्रशासन ने राजकीय इंटर कॉलेज विनयखाल में आपदा राहत शिविर में रखा है. यहां पर 70 से अधिक लोगों ने आपदा राहत शिविर में शरण ली है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समय पर अधिकारियों से फीडबैक ले रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/former-union-minister-santosh-gangwar-reaction-on-being-appointed-governor-of-jharkhand-ann-2747798″><strong>राज्यपाल बनाए जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पहली प्रतिक्रिया, BJP ने काटा था टिकट</strong></a></p>
मुंबई में भारी बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, अंधेरी सब-वे बंद, 29 जिलों में येलो अलर्ट
मुंबई में भारी बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, अंधेरी सब-वे बंद, 29 जिलों में येलो अलर्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News: </strong>मुंबई और उसके आस-पा के इलाके में पिछले एक घंटे से भारी बारिश जारी है. मुंबई में वज्रपात के साथ ठाणे, कल्याण डोंबिवली, पश्चिमी उपनगर, कुर्ला में बारिश हो रही है. अचानक हुई इस बारिश से आमजन परेशान हैं. बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी जमा होना शुरू हो गया है. अंधेरी सबवे में पानी घुस गया है जिसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र के 29 जिलों में कल यानी 11 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से मुंबई के पूर्वी उपनगरों, नवी मुंबई और रायगढ़ जिलों में भी आगे वज्रपात के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो घंटे तक तूफानी हवाओं के साथ बारिश की बौछारें देखने को मिल सकती हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन इलाकों में हो रही बारिश</strong><br /> मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव मलाड, कांदिवली, बोरीवली, दहिसर, विलेपार्ले सांताक्रूज़, बांद्रा में इस समय भारी बारिश हो रही है. अगर ऐसी ही भारी बारिश कुछ समय तक जारी रही तो पश्चिमी उपनगरों के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो जाएगा. भिवंडी शहर और तालुका में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बारिश की वापसी से भिवंडी शहर और तालुका में गरज और बिजली के साथ बारिश और तूफानी हवाएं चलीं शाम होते-होते झमाझम बारिश लौट आई, हालांकि यह बारिश लोगों को गर्मी से भी राहत देती दिख रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश का दौर जारी</strong><br />वर्षा से जुड़े वीडियो सामने आए हैं जिसमें मुंबई के एलिफिंस्टन रोड पर पानी भर गया है और लोगों को उसी पानी से गुजरना पड़ रहा है. वडाला इलाके में भी झमाझमा बारिश हो रही है और बिजली भी चमक रही है. चुनाभट्टी इलाके का भी वीडियो आया है जहां बिजली की चमक के साथ बारिश हो रही है. इस बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत दोपहिया वाहन चालकों को हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”ठाणे के कल्याण में फायरिंग या मिसफायरिंग? बिल्डर को लगी गोली, बेटा भी जख्मी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/kalyan-builder-mangesh-gaykar-shot-thane-mis-firing-in-maharashtra-ann-2801173″ target=”_blank” rel=”noopener”>ठाणे के कल्याण में फायरिंग या मिसफायरिंग? बिल्डर को लगी गोली, बेटा भी जख्मी</a></strong></p>