‘दंगाइयों की कुटाई और बलवाईयों की ठुकाई जरूरी’, बहराइच एनकाउंटर पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

‘दंगाइयों की कुटाई और बलवाईयों की ठुकाई जरूरी’, बहराइच एनकाउंटर पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bahraich Violence: </strong>बहराइच एनकाउंटर की घटना पर पूर्व केंद्रीय कैबनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दंगाइयों की कुटाई और बलवाईयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा और सौहार्द के लिए जरूरी. अगर इनकी ठुकाई कुटाई नहीं होगी तो समाज की भलाई नहीं हो सकती. इसलिए बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई” में ही समाज का सौहार्द और सुरक्षा है. रामपुर में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नकवी ने कहा कि “बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम” की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ़ करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि आज बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा, संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है. दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मंत्री नकवी ने कहा कि दंगों, दबगों-बलवों, बाहुबलियों की आफत के सबसे बड़े शिकार बेगुनाह आम इंसान होता रहा है, दंगे इंसान ही नहीं इंसानियत को भी लहूलुहान करता है, चाहे वह किसी धर्म, जाति, समुदाय का हो. मोदी-योगी सरकार द्वारा आज अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त ना करने की स्पष्ट नीति ने समाज में भरोसा और समाज विरोधियों में भय सुनिश्चित किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक जरूरी- नकवी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नकवी ने कहा कि हमें सामंती सियासी सूरमाओं के सुल्तानी सांप्रदायिक साजिश से सावधान रहना होगा, संवैधानिक पंथनिरपेक्षता औेर समावेशी समृद्धि के लिए समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक जरूरी है. नकवी ने इस अवसर पर भाजपा के “सक्रिय सदस्यता अभियान” के अन्तर्गत पार्टी की अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण भी किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी विकास में कमी नहीं करती- नकवी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नकवी ने कहा कि बीजेपी से एलर्जी को बीजेपी विरोधियों की एनर्जी में जुटे कुछ गुमराह लोगों को भी हमें हमराह लाने का प्रयास करना होगा, बीजेपी विकास में कमी नहीं करती तो विश्वास में कंजूसी नाजायज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-election-2024-mayawati-bsp-announced-rifaqat-ullah-khan-name-on-kundarki-seat-2806509″>मायावती ने कुंदरकी सीट पर किया प्रत्याशी का ऐलान, BSP ने मुस्लिम चेहरे पर लगाया दांव</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bahraich Violence: </strong>बहराइच एनकाउंटर की घटना पर पूर्व केंद्रीय कैबनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दंगाइयों की कुटाई और बलवाईयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा और सौहार्द के लिए जरूरी. अगर इनकी ठुकाई कुटाई नहीं होगी तो समाज की भलाई नहीं हो सकती. इसलिए बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि “दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई” में ही समाज का सौहार्द और सुरक्षा है. रामपुर में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नकवी ने कहा कि “बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम” की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ़ करना होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा कि आज बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा, संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है. दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व मंत्री नकवी ने कहा कि दंगों, दबगों-बलवों, बाहुबलियों की आफत के सबसे बड़े शिकार बेगुनाह आम इंसान होता रहा है, दंगे इंसान ही नहीं इंसानियत को भी लहूलुहान करता है, चाहे वह किसी धर्म, जाति, समुदाय का हो. मोदी-योगी सरकार द्वारा आज अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त ना करने की स्पष्ट नीति ने समाज में भरोसा और समाज विरोधियों में भय सुनिश्चित किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक जरूरी- नकवी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नकवी ने कहा कि हमें सामंती सियासी सूरमाओं के सुल्तानी सांप्रदायिक साजिश से सावधान रहना होगा, संवैधानिक पंथनिरपेक्षता औेर समावेशी समृद्धि के लिए समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक जरूरी है. नकवी ने इस अवसर पर भाजपा के “सक्रिय सदस्यता अभियान” के अन्तर्गत पार्टी की अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण भी किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी विकास में कमी नहीं करती- नकवी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नकवी ने कहा कि बीजेपी से एलर्जी को बीजेपी विरोधियों की एनर्जी में जुटे कुछ गुमराह लोगों को भी हमें हमराह लाने का प्रयास करना होगा, बीजेपी विकास में कमी नहीं करती तो विश्वास में कंजूसी नाजायज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-election-2024-mayawati-bsp-announced-rifaqat-ullah-khan-name-on-kundarki-seat-2806509″>मायावती ने कुंदरकी सीट पर किया प्रत्याशी का ऐलान, BSP ने मुस्लिम चेहरे पर लगाया दांव</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Government of Punjab: मिशन समर्थ से पंजाब के बच्चे बनेंगे हुनरमंद