पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप-चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन, टिकट बंटवारे के चंद घंटों बाद ही पार्टी में इसका विरोध भी शुरू हो गया है। बरनाला के जिला अध्यक्ष और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल विरोध जता दिया है। दरअसल, बरनाला में पार्टी ने सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, चब्बेवाला सीट पर होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे डॉ. इशान को टिकट दिया गया है। गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि आज पार्टी ने आठ-दस साल पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर परिवारवाद के आरोप लगा दिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को विरोध जताने व एक-जुट होने की भी बात कही है। बरनाला में मासी के बेटे को टिकट का आरोप गुरदीप बाठ ने कहा- हम सभी जानते हैं कि जो लिस्ट आम आदमी पार्टी की आई है, कैसे उसमें 8-10 साल पुराने पार्टी वर्करों को नजरअंदाज करके परिवारवाद को आगे किया है। चब्बेवाल सीट की बात करें तो वहां सांसद के बेटे को टिकट दिया है। चाहे हम बरनाला की बात करें तो यहां सांसद के सो कॉल्ड मासी के बेटे को टिकट दिया गया है। मैं भरे मन के साथ पार्टी वर्करों के साथ ये बात सांझा कर रहा हूं कि जल्द ही इस पर मिल कर फैसला लेंगे। घबराने की बात नहीं हैं। पूरे बरनाला के वर्करों और वोटरों के दिल को ठेस पहुंची है, मैं इसे दिल से जानता हूं। हम पार्टी के इस फैसले का विरोध करेंगे और सभी इस पर जल्द फैसला लेने जा रहे हैं। चार सीटों पर उम्मीदवार किए हैं घोषित आज ही आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी की लिस्ट में मुक्तसर जिले की गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, होशियारपुर की चब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल और डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा को मैदान में उतारा है। 4 हलकों में 6.96 लाख लोग करेंगे मतदान पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि 10 अक्टूबर तक चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,96,316 है। इनमें कुल 831 मतदान केंद्र बनाए जांएगे। डेरा बाबा नानक में 1,93,268 मतदाता हैं। यहां 241 मतदान केंद्र हैं। चब्बेवाल (SC) में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है। यहां 205 मतदान केंद्र होंगे। गिद्दड़बाहा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,66,489 है। यहां 173 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप-चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लेकिन, टिकट बंटवारे के चंद घंटों बाद ही पार्टी में इसका विरोध भी शुरू हो गया है। बरनाला के जिला अध्यक्ष और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल विरोध जता दिया है। दरअसल, बरनाला में पार्टी ने सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के करीबी हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, चब्बेवाला सीट पर होशियारपुर के सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे डॉ. इशान को टिकट दिया गया है। गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि आज पार्टी ने आठ-दस साल पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर परिवारवाद के आरोप लगा दिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को विरोध जताने व एक-जुट होने की भी बात कही है। बरनाला में मासी के बेटे को टिकट का आरोप गुरदीप बाठ ने कहा- हम सभी जानते हैं कि जो लिस्ट आम आदमी पार्टी की आई है, कैसे उसमें 8-10 साल पुराने पार्टी वर्करों को नजरअंदाज करके परिवारवाद को आगे किया है। चब्बेवाल सीट की बात करें तो वहां सांसद के बेटे को टिकट दिया है। चाहे हम बरनाला की बात करें तो यहां सांसद के सो कॉल्ड मासी के बेटे को टिकट दिया गया है। मैं भरे मन के साथ पार्टी वर्करों के साथ ये बात सांझा कर रहा हूं कि जल्द ही इस पर मिल कर फैसला लेंगे। घबराने की बात नहीं हैं। पूरे बरनाला के वर्करों और वोटरों के दिल को ठेस पहुंची है, मैं इसे दिल से जानता हूं। हम पार्टी के इस फैसले का विरोध करेंगे और सभी इस पर जल्द फैसला लेने जा रहे हैं। चार सीटों पर उम्मीदवार किए हैं घोषित आज ही आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। आम आदमी पार्टी की लिस्ट में मुक्तसर जिले की गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, होशियारपुर की चब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल और डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा को मैदान में उतारा है। 4 हलकों में 6.96 लाख लोग करेंगे मतदान पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि 10 अक्टूबर तक चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,96,316 है। इनमें कुल 831 मतदान केंद्र बनाए जांएगे। डेरा बाबा नानक में 1,93,268 मतदाता हैं। यहां 241 मतदान केंद्र हैं। चब्बेवाल (SC) में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है। यहां 205 मतदान केंद्र होंगे। गिद्दड़बाहा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,66,489 है। यहां 173 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में एक्टिवा सवार महिला CA की चैन झपटी:बेटे को स्कूल से लेकर जा रही थी घर,बाइक सवार लुटेरों ने की वारदात
लुधियाना में एक्टिवा सवार महिला CA की चैन झपटी:बेटे को स्कूल से लेकर जा रही थी घर,बाइक सवार लुटेरों ने की वारदात लुधियाना में स्नेचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बीते दिन एक्टिवा सवार महिला CA की बाइक सवार दो बदमाशों ने चैन झपट ली। महिला ने शोर भी मचाया और पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। महिला ने पुलिस चौकी कोछड़ मार्केट में शिकायत दर्ज करवाई है। एक्टिवा पर उसके साथ दो बच्चे भी बैठे थे। बेटे को स्कूल से वापस घर एक्टिवा पर लेकर जा रही थी CA जानकारी मुताबिक पीड़ित CA आइना आहूजा ने कहा कि वह बेटे की स्कूल से छुट्टी होने पर सोहन डेंटल क्लिनिक कोछड़ मार्केट नजदीक एक्टिवा पर जा रही थी। कुछ दूरी पर बाइक सवार लड़के उसका पीछा करने लगे। बदमाशों ने उसकी एक्टिवा के बराबर बाइक लगाया और अचानक गले में पहले डेढ़ तोले की सोने की चैन झपट ली। दंपती ने खुद इलाके में ढूंढी सीसीटीवी फूटेज आइना मुताबिक ग़नीमत रही कि स्कूटी का संतुलन बिगड़ने के कारण एक्टिवा स्लिप कर गई। बच्चे के भी चोटें आई। घटना के तुरंत बाद उसने अपने पति CA हरीश आहूजा को फोन किया। दंपती ने खुद इलाके में घुम कर देर रात तक कुछ सीसीटीवी क्लिप इकट्ठे किए। CA हरीश ने कहा कि पुलिस के काम भी खुद पीड़ितों को करने पड़ रहे है। बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज ढूंढ कर पुलिस को दी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि स्नैचरों को दबोचा जाए।
CM मान ने INDI गठबंधन के साथ दिखाई एकजुटता:नीति-आयोग की बैठक का किया बहिष्कार; कारण- बजट में गैर-NDA सरकार राज्यों की अनदेखी
CM मान ने INDI गठबंधन के साथ दिखाई एकजुटता:नीति-आयोग की बैठक का किया बहिष्कार; कारण- बजट में गैर-NDA सरकार राज्यों की अनदेखी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने INDI गठबंधन के साथ एकजुटता दिखाते हुए नीति आयोग की बैठक में ना शामिल होने का फैसला किया है। ये बैठक 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली है। इससे पहले कांग्रेस और DMK ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।
बीते दिन ही INDI गठबंधन ब्लॉक ने आरोप लगाया था कि 2024-25 के केंद्रीय बजट में गैर-NDA शासित राज्यों की अनदेखी की गई। जिसके बाद कांग्रेस और DMK ने बहिष्कार करने की घोषणा की थी। AAP प्रवक्ता का कहना है कि वे INDI गठबंधन ब्लॉक के साथ खड़े हैं। जब INDI गठबंधन ब्लॉक ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया, तो पंजाब के सीएम भी इससे दूर रहेंगे। गठबंधन से अलग लाइन लेने का कोई मतलब नहीं है। हिमाचल के सीएम सुक्खू भी बैठक में ले रहे भाग सीएम भगवंत मान की तरह ही पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी इस बैठक में शामिल ना होने फैसला किया है। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के सिद्धारमैया और तमिलनाडु के एमके स्टालिन बैठक में शामिल नहीं होंगे। सांसद पाठक ने भी दिए संकेत बीते दिन सांसद संदीप पाठक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार संकीर्ण सोच के साथ राजनीति कर रही है। हमें सरकार को जगाना होगा। उन्हें बताना होगा कि वे जो कर रहे हैं वह गलत है। अगर इस तरह से देश का बजट तैयार किया जाएगा तो देश कैसे प्रगति करेगा? बीते शाम तक हो रही थी तैयारियां मुख्यमंत्री भगवंत मान के बैठक में ना जाने के निर्णय के साथ ही अब CM ऑफिस में तैयारियां भी थम चुकी हैं। जबकि बीती शाम तक राज्य सरकार 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक के लिए मुख्यमंत्री के भाषण को तैयार करने में जुटे थे। मुख्यमंत्री बैठक में केंद्र के समक्ष लंबित 10,000 करोड़ रुपये का मुद्दा उठाने वाले थे। जिसमें रूरल डिवेल्पमेंट फंड और मंडी विकास फंड के तकरीबन 6,767 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।
पंजाब राज्य बाल अधिकार आयोग का एक्शन:फिल्लौर में शिक्षक द्वारा बच्चों को पीटने का मामला, पुलिस से 30 तक मांगी रिपोर्ट
पंजाब राज्य बाल अधिकार आयोग का एक्शन:फिल्लौर में शिक्षक द्वारा बच्चों को पीटने का मामला, पुलिस से 30 तक मांगी रिपोर्ट पंजाब के फिल्लौर स्थित गांव लसाड़ा के प्राइमरी स्कूल में एक अध्यापक द्वारा बच्चों को होमवर्क न करने पर बेरहमी से पीटने के मामले पर पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने खुद संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) को पत्र लिखकर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है। पुलिस से इस संबंधी 30 जुलाई तक एक्शन रिपोर्ट मांगी है। 8 से 10 साल के बच्चे मारे थे पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि मीडिया में इस बारे में खबरें आई हैं। गांव लसाड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिवारिक सदस्यों ने आरोप लगाया है कि होमवर्क पूरा न करने पर वहां के अध्यापक ने बच्चों को थप्पड़ मारे और डंडों से पीटा। इस घटना में 8 साल और 10 साल के बच्चे शामिल है। जिसके बाद रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।