In Pics: शादीशुदा जोड़ों से गुलजार पहाड़ों की रानी, शिमला में महिलाओं ने चांद को जल देकर खोला व्रत In Pics: शादीशुदा जोड़ों से गुलजार पहाड़ों की रानी, शिमला में महिलाओं ने चांद को जल देकर खोला व्रत हिमाचल प्रदेश अनुभवी और नए चेहरों का बैलेंस… 89 मौजूदा विधायकों पर भरोसा, महाराष्ट्र BJP की लिस्ट की बड़ी बातें
Related Posts
अंबाला पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले:कांग्रेस में नहीं कानून कायदे जैसी बात, जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला हिसाब
अंबाला पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बोले:कांग्रेस में नहीं कानून कायदे जैसी बात, जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला हिसाब हरियाणा के अंबाला जिले में शनिवार को पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का फूलों की वर्षा के साथ प्रशासन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस पर कसा तंज इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में कोई भी सरकार रिपिट करना इतिहास है। इसके लिए उन्होंने अंबाला की जनता का धन्यवाद किया और कहा कि जिस विश्वास से जनता भाजपा की सरकार लाई है, वे उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। जो जो फैसले संकल्प पत्र में लिखे है, वे सभी पूरे किए जा रहे है। इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में कानून कायदे जैसी कोई बात नहीं है वहां तो जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला हिसाब है।
हरियाणा में शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर सस्पेंड:BEO ने मीटिंग बुलाई थी, पता चलते ही पुलिस बुलाकर अरेस्ट कराया
हरियाणा में शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर सस्पेंड:BEO ने मीटिंग बुलाई थी, पता चलते ही पुलिस बुलाकर अरेस्ट कराया हरियाणा के सिरसा में सरकारी स्कूल के एक JBT टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। उस पर आरोप है कि वह शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। इसी दौरान ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) स्कूल में निरीक्षण के लिए आई हुई थीं। उन्होंने टीचर को नशे की हालत में पाया था। इसके साथ ही BEO की शिकायत पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया। हालांकि, टीचर को गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही बेल पर छोड़ दिया गया। स्कूल के अन्य स्टाफ ने बताया है कि यह टीचर अक्सर स्कूल में शराब पीकर ही आता था। समीक्षा बैठक में नशे में था टीचर
मामला सिरसा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित गांव कुरंगावाली का है। यहां के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल में शुक्रवार को BEO मनीषा निदिपा मासिक समीक्षा बैठक के लिए गई थीं। बैठक के दौरान उन्होंने पाया कि एक JBT टीचर नशे में है। वह शराब पीकर बैठा था। इसके बाद BEO ने मौके पर ही टीचर को डांटा और उसे सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही टीचर के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर बड़ागुढ़ा पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर रोहताश कुमार मौके पर पहुंचे। उनसे BEO ने आरोपी टीचर का मेडिकल कराने के लिए कहा। पुलिस ने मेडिकल के बाद टीचर को गिरफ्तार किया
BEO की शिकायत पर पुलिस आरोपी टीचर को सिविल अस्पताल ले गई। वहां टीचर का मेडिकल करवाया गया। जांच में टीचर के शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, टीचर को मौके पर ही जमानत भी मिल गई। आरोपी की पहचान 44 वर्षीय टीचर कुलविंदर सिंह के रूप में हुई है। वह सिरसा के गांव गदराना का रहने वाला है। स्टाफ बोला- अक्सर शराब पीकर आता था टीचर
इस मामले में BEO ने जब स्कूल स्टाफ से बात की तो पता चला कि टीचर कुलविंदर सिंह शराब पीने का आदी है। वह काफी समय से शराब पीकर ही स्कूल में आ रहा था। उसे कई बार समझाया भी गया, लेकिन कुलविंदर में कोई सुधार नहीं हुआ। अब उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…5 लाख श्रद्धालु आएंगे:योगी महाआरती करेंगे; कुमार विश्वास, अनुराधा पौडवाल भजन गाएंगे, कल से VIP दर्शन नहीं
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…5 लाख श्रद्धालु आएंगे:योगी महाआरती करेंगे; कुमार विश्वास, अनुराधा पौडवाल भजन गाएंगे, कल से VIP दर्शन नहीं अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने को तैयार है। 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे। इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे। मंदिर ट्रस्ट ने अंगद टीला पर जर्मन हैंगर टेंट लगवाए हैं। 5 हजार मेहमानों की मेजबानी होगी, इनमें 110 VIP गेस्ट होंगे। ट्रस्ट के मुताबिक, 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। आयोजन की व्यवस्थाओं को देख रहे रामलला ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी को दर्शन-पूजन के लिए 2 लाख लोग पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ खुद रामलला का अभिषेक करेंगे। इसके बाद महाआरती में शामिल होंगे। उन्होंने कहा- आम लोग भी भव्य कार्यक्रमों को देख सकेंगे। पढ़िए अगले 3 दिनों में दर्शन-पूजन की व्यवस्था और कार्यक्रम क्या होंगे… अब दर्शन-पूजन की व्यवस्थाओं को जानें… जाने मंदिर कितना तैयार हुआ… 22 जनवरी, 2024 को हुए प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को जाने… ………