लुधियाना में करवा चौथ की धूम:होटलों और क्लबों में कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, चांद को देख खोला व्रत

लुधियाना में करवा चौथ की धूम:होटलों और क्लबों में कार्यक्रम आयोजित, महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, चांद को देख खोला व्रत

लुधियाना में रविवार को करवा चौथ पर्व की धूम रही। शहर में कई जगहों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विवाहित महिलाओं ने भाग लिया। शाम को महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूजा की, करवाचौथ की कथा सुनी और अपने पति की लंबी आयु की कामना की। रात को विवाहिताओं ने चांद का दीदार और छलनी में अपने सुहाग का चेहरा देखकर अपना अपना व्रत खोला। शापिंग सेंटरों पर रही भीड़ करवाचौथ पर रविवार का दिन होने के चलते शहर के माल व शापिंग सेंटर पर भीड देखी गई। जहां महिलाओं ने परिवार समेत इंज्वाय भी किया। रेस्टोरेंटों ने दिए करवाचौथ स्पेशल ऑफर करवाचौथ पर रविवार छुट्टी वाला दिन होने के कारण शहर के नामी होटल व रेस्टोरेंट में करवा चौथ को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कई रेस्टोरेंट की तरफ से करवा चौथ स्पेशल ऑफर दिए गए हैं। लुधियाना में रविवार को करवा चौथ पर्व की धूम रही। शहर में कई जगहों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विवाहित महिलाओं ने भाग लिया। शाम को महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूजा की, करवाचौथ की कथा सुनी और अपने पति की लंबी आयु की कामना की। रात को विवाहिताओं ने चांद का दीदार और छलनी में अपने सुहाग का चेहरा देखकर अपना अपना व्रत खोला। शापिंग सेंटरों पर रही भीड़ करवाचौथ पर रविवार का दिन होने के चलते शहर के माल व शापिंग सेंटर पर भीड देखी गई। जहां महिलाओं ने परिवार समेत इंज्वाय भी किया। रेस्टोरेंटों ने दिए करवाचौथ स्पेशल ऑफर करवाचौथ पर रविवार छुट्टी वाला दिन होने के कारण शहर के नामी होटल व रेस्टोरेंट में करवा चौथ को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कई रेस्टोरेंट की तरफ से करवा चौथ स्पेशल ऑफर दिए गए हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर