लुधियाना में रविवार को करवा चौथ पर्व की धूम रही। शहर में कई जगहों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विवाहित महिलाओं ने भाग लिया। शाम को महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूजा की, करवाचौथ की कथा सुनी और अपने पति की लंबी आयु की कामना की। रात को विवाहिताओं ने चांद का दीदार और छलनी में अपने सुहाग का चेहरा देखकर अपना अपना व्रत खोला। शापिंग सेंटरों पर रही भीड़ करवाचौथ पर रविवार का दिन होने के चलते शहर के माल व शापिंग सेंटर पर भीड देखी गई। जहां महिलाओं ने परिवार समेत इंज्वाय भी किया। रेस्टोरेंटों ने दिए करवाचौथ स्पेशल ऑफर करवाचौथ पर रविवार छुट्टी वाला दिन होने के कारण शहर के नामी होटल व रेस्टोरेंट में करवा चौथ को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कई रेस्टोरेंट की तरफ से करवा चौथ स्पेशल ऑफर दिए गए हैं। लुधियाना में रविवार को करवा चौथ पर्व की धूम रही। शहर में कई जगहों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विवाहित महिलाओं ने भाग लिया। शाम को महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूजा की, करवाचौथ की कथा सुनी और अपने पति की लंबी आयु की कामना की। रात को विवाहिताओं ने चांद का दीदार और छलनी में अपने सुहाग का चेहरा देखकर अपना अपना व्रत खोला। शापिंग सेंटरों पर रही भीड़ करवाचौथ पर रविवार का दिन होने के चलते शहर के माल व शापिंग सेंटर पर भीड देखी गई। जहां महिलाओं ने परिवार समेत इंज्वाय भी किया। रेस्टोरेंटों ने दिए करवाचौथ स्पेशल ऑफर करवाचौथ पर रविवार छुट्टी वाला दिन होने के कारण शहर के नामी होटल व रेस्टोरेंट में करवा चौथ को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कई रेस्टोरेंट की तरफ से करवा चौथ स्पेशल ऑफर दिए गए हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अबोहर में इलेक्ट्रीशियन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की:लोग बोले- शराब पिता था; घर में होता था झगड़ा
अबोहर में इलेक्ट्रीशियन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की:लोग बोले- शराब पिता था; घर में होता था झगड़ा अबोहर के नामदेव चौक में कारों रिपेअर करने वाले कार मैकेनिक ने बीती रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने समाज सेवी संस्था की मदद से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार 34 साल के भोला के परिजनों ने बताया कि वह कारों का इलेक्ट्रीशियन था और अबोहर के नामदेव चौक पर एक दुकान किराए पर लेकर काम करता था। उन्होंने बताया कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार भोला शराब पीने का आदि था जिस कारण अक्सर उसका घर में झगड़ा रहता था, पिछले दिन उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। वह पिछले कुछ समय से अबोहर में ही रह रहता था। कल रात वह अपनी दुकान पर आया और अज्ञात कारणों के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर सुबह जब अन्य मार्केट के दुकानदार आए तो उन्होंने भोले को फंदे पर झूलता देख इसकी सूचना सिटी वन पुलिस और उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।
लुधियाना में बच्चे को महंगी पड़ी ट्रेन की सवारी:70km दूर पहुंचा तीसरी कक्षा का छात्र, पुलिस ने सोशल मीडिया से परिजनों को ढूंढ
लुधियाना में बच्चे को महंगी पड़ी ट्रेन की सवारी:70km दूर पहुंचा तीसरी कक्षा का छात्र, पुलिस ने सोशल मीडिया से परिजनों को ढूंढ लुधियाना के इस्लामगंज इलाके के रहने वाले करीब 10 वर्षीय बच्चे को ट्रेन की सवारी का शौक महंगा पड़ा। यह बच्चा पहले घर से लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहा ट्रेन में बैठा ही था कि ट्रेन चल पड़ी। बच्चे ने सोचा कि अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी तो वापस आ जाएगा। सुपर फास्ट ट्रेन होने के चलते इसका अगला स्टौपेज ही करीब 70 किलोमीटर दूर सरहिंद जंक्शन था। वहां बच्चा ट्रेन से उतरा और प्लेटफार्म पर रोने लगा। इसकी सूचना फतेहगढ़ साहिब की सरहिंद थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने बच्चा अपने कब्जे में लिया। लुधियाना कंट्रोल रूम पर मैसेज दिया सरहिंद के एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने लुधियाना कंट्रोल रूम पर मैसेज देकर बच्चे की फोटो भेजी। वहां से सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की गई। जिसके बाद बच्चे के परिजन लुधियाना पुलिस के माध्यम से उनके संपर्क में आए। सरहिंद थाने में बच्चे को परिजनों के हवाले किया गया। बच्चे ने बताया कि उसे ट्रेन में सवारी का शौक था। वह सिर्फ ट्रेन में बैठने के शौक में स्टेशन गया था। वहां ट्रेन चल पड़ी तो सीधे सरहिंद आकर रुकी। परिवार से काफी दूर आकर उसे कुछ पता नहीं चला कि क्या करे। इस लिए प्लेटफार्म पर वह रोने लगा था। पुलिस ने उसे परिवार वालों से मिलाया।
बठिंडा में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग:जिंदा जले 3 मजदूर, कई स्टेशन से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड
बठिंडा में गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग:जिंदा जले 3 मजदूर, कई स्टेशन से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड बठिंडा के डबवाली रोड पर गांव गहिरी बुट्टर में एक गद्दा फैक्ट्री में रात भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में 3 मजदूरों की जलकर मौत गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थी। यह तेजी से फैल रही थी और आग फैलने से फैक्ट्री का शेड गिर गया, हालात बेकाबू होते देख बठिंडा जिले के प्रशासन प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग की सूचना पाकर बठिंडा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी और हरियाणा के डबवाली से फायर टेंडर बुलाए गए और बड़ी संख्या में विभिन्न पुलिस स्टेशनों की पुलिस तैनात की गई। आग लगने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। 3 मजदूरों की हुई मौत फैक्ट्री में काम करने वाले बलकार सिंह ने बताया कि वह स्लैब लगाने का कार्य कर रहे थे। इस कार्य में वह 5 लोग लगे हुए थे। इसी दौरान भयानक आग लग गई। वह अपने साथी के साथ भाग कर फैक्ट्री से बाहर आ गया। परंतु उसके 3 साथी लखवीर सिंह, निंदर सिंह और विजय सिंह का पता नहीं चला। आग की घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे एडीसी नरिंदर सिंह ने कहा जिला प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए बठिंडा जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाईं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई है। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी।