Exclusive: रामगोपाल की हत्या करने वाले एक-एक आरोपी की तस्वीर आई सामने, देखें यहां Exclusive: रामगोपाल की हत्या करने वाले एक-एक आरोपी की तस्वीर आई सामने, देखें यहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एमपी में फिर उठा लाउडस्पीकर का मुद्दा, IAS अधिकारी ने मंदिर-मस्जिदों का जिक्र कर कही ये बात
Related Posts
हरियाणा की सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और लोग भिड़े:शराब पीने से रोकने पर झगड़ा, गेट तोड़कर भागे कर्मचारी; VIDEO सामने आया
हरियाणा की सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और लोग भिड़े:शराब पीने से रोकने पर झगड़ा, गेट तोड़कर भागे कर्मचारी; VIDEO सामने आया हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-95 स्थित आरओएफ आनंदा सोसाइटी में गुरुवार रात करीब 11 बजे सिक्योरिटी गार्ड्स और सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट के दौरान एक बाइक सवार क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) गाड़ी की चपेट में आ गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड और सोसाइटी के निवासी आपस में जम कर एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसा रहे हैं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। गुरुग्राम सेक्टर-93 पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रदीप सिंह के अनुसार बीती रात सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोग शराब पी रहे थे। वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उनका विरोध किया। इसके बाद शराब पीने में लगे व्यक्तियों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी। सिक्योरिटी गार्ड ने इसके बाद फोन कर QRT बुला ली। QRT टीम के एक कर्मी ने मौके पर पहुंचते ही गार्ड के साथ मारपीट कर रहे लोगों को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद सोसाइटी में रहने वाले दूसरे लोग भी आ गए। इसके बाद दोनों सिक्योरिटी गार्ड को वहां से भागकर जान बचानी पड़ी। डंडों के साथ ईंट-पत्थर से हमला
इस पूरी वारदात का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर रहे हैं। इतने में QRT टीम का एक सदस्य गाड़ी से उतरता है और गार्ड के साथ मारपीट कर रहे लोगों को लाठी से मारने लगता है। उसके बाद लड़ाई बढ़ जाती है। एक व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड के साथी पर वहां पड़े ईंट पत्थर मारने लगता है। इसके बाद सिक्योरिटी कर्मचारी वहां से भागने की कोशिश करते हैं। गेट को टक्कर मार हुआ फरार
एक सिक्योरिटी कर्मचारी गेट से बाहर निकल जाता है और उसके बाद दूसरा सिक्योरिटी कर्मचारी गाड़ी में बैठ कर जाने लगता है तो वहां मौजूद लोग गेट बंद कर देते हैं, लेकिन सिक्योरिटी कर्मचारी बिना रोके गाड़ी को तेज स्पीड में ले जाता है और गेट तोड़ देता है। गाड़ी को भगाने के लिए वह गाड़ी काे पीछे लेता है उसकी चपेट में एक बाइक सवार भी आ जाता है।
हरियाणा CM ने किया प्रदेश मीडिया सेंटर का उद्घाटन:नायब सैनी बोले- कांग्रेस राज में योजनाएं होती थी लीक, लोगों को नहीं मिला लाभ
हरियाणा CM ने किया प्रदेश मीडिया सेंटर का उद्घाटन:नायब सैनी बोले- कांग्रेस राज में योजनाएं होती थी लीक, लोगों को नहीं मिला लाभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को रोहतक में प्रदेश मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। वहीं उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश प्रभारी डा. सतीश पूनिया आदि उपस्थित रहे। विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा द्वारा तीसरी बार जीतने की हैट्रिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। चुनाव का थीम सॉन्ग किया भी लांच इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने चुनाव का थीम सॉन्ग भी लांच किया। जो “भरोसा दिल से भाजपा फिर से” रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर रहेगा। सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का धेय रहा है कि लोगों तक योजनाएं पहुंचाए और जीवन सरल करना है। उसके लिए लगातार काम किया है। जब हम देखते हैं कि पीछे अगर कोई योजना बनती थी, 2014 से पहले तो वह कहीं-ना-कहीं लीक हो जाती थी। उसको लेकर लोग चर्चा-विचार करते थे कि उस योजना का लाभ वहां तक नहीं पहुंचा जहां तक पहुंचना चाहिए था। लेकिन भाजपा ने अंत्योदय की भावना से काम किया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद रहा है। पिछले 10 साल में इन सब चीजों पर विराम लगा है। प्रदेशाध्यक्ष बोले- कांग्रेस दोहरे चरित्र वाली पार्टी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस दोहरे चरित्र वाली पार्टी है। खुद आम आदमी पार्टी से गठबंधन करना चाहती है, जब गठबंधन टूटता है तो उसे बीजेपी की टीम बता देती है। इनके बड़े लीडर विदेश में बैठकर भारत के लोगों का अपमान करते हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जमानत पर बोलते हुए कहा की अच्छी बात है और यह एक कानूनी प्रक्रिया है। अदालत का सबको सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्या सोचती है और क्या करती है यह सब के सामने है। कांग्रेस पार्टी किस प्रकार दुष्प्रचार करती है और अमेरिका में बैठकर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के आरक्षण खत्म करने की बात कहती है। भाजपा के खिलाफ आरक्षण खत्म करने का दुष्प्रचार करती है, लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। हुड्डा पिता-पुत्र पर बरसे बिप्लब देब
इस दौरान त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व उनके बेटे सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनका हम दिल से भरोसा करते हैं और फिर से भाजपा चाहते हैं। जबकि कांग्रेस का नारा है कि भरोसा परिवार पे फिर से, कौन है बाप-बेटा। उन्होंने कहा कि हुड्डा पहले खुद को सीएम घोषित कर रहे हैं और सबको धमका रहे हैं कि हम सत्ता में आ गए हैं हमारी बात सुनो। जो बोलते हैं मैं आ रहा हूं, यह कभी नहीं आता इतिहास के अंदर।
हरियाणा मानसून 2024 में अब तक 25% बारिश:16 जिलों में हालात बदतर, मौसम विशेषज्ञों ने कहा- अभी 4 दिन और होगी वर्षा
हरियाणा मानसून 2024 में अब तक 25% बारिश:16 जिलों में हालात बदतर, मौसम विशेषज्ञों ने कहा- अभी 4 दिन और होगी वर्षा हरियाणा से इस बार मानसून रूठा हुआ है। यही वजह है कि आधा मानसून सीजन बीत जाने के बाद भी अभी तक महज 25 फीसदी बारिश ही हुई है। 1 जून से 27 जुलाई तक हरियाणा में 113.4 एमएम बारिश हुई है, जबकि औसत 184.9 एमएम है, यानी बारिश में 39 फीसदी की कमी आई है। राज्य में मानसून सीजन के दौरान 440 एमएम बारिश होती है, अभी तक 25 फीसदी बारिश हुई है। राज्य के 16 जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं, यहां बारिश सामान्य से कम हुई है। हालांकि 4 दिन में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाली बारिश कुछ हद तक कमी को दूर करने में मदद कर सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। जुलाई में 35% कम बारिश जुलाई में राज्य में सामान्य से 35% कम बारिश हुई है। आमतौर पर इस दौरान राज्य में 130.2 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 84.1 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में जीटी बेल्ट के जिलों में बारिश हुई है। इनमें पानीपत में 23.6 मिमी, करनाल में 13.4 मिमी, कुरुक्षेत्र में 15.3 मिमी, कैथल में 13.9 मिमी, सोनीपत में 35 मिमी, अंबाला में 5.4 मिमी बारिश हुई। यमुनानगर में 13.0 मिमी, सिरसा में 3.1 मिमी, दादरी में केवल 3.0 मिमी, पलवल में 1.3 मिमी और पंचकूला में 1.4 मिमी, रोहतक में 1.6 मिमी बारिश हुई। आज इन जिलों में अलर्ट मौसम विभाग ने 3 शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कालका, पंचकूला और नारायणगढ़ शामिल हैं। यहां हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां भारी बारिश के आसार हैं। ये है मौसम विशेषज्ञों का कहना चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCSHAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार हरियाणा में 27 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है।