नोएडा में 14वीं मंजिल से कूदने वाला था युवक:सोसाइटी के लोगों ने 20 मिनट तक बातों में उलझाकर रखा…और बचा ली जान

नोएडा में 14वीं मंजिल से कूदने वाला था युवक:सोसाइटी के लोगों ने 20 मिनट तक बातों में उलझाकर रखा…और बचा ली जान

नोएडा में 21 साल के युवक ने सोमवार को सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया। बालकनी से लटका देख आसपास के लोग घबरा गए। चीख-पुकार मच गई। सोसाइटी के लोग उसे समझाने लगे। लोगों ने उसे करीब 20 मिनट तक बातों में उलझाकर रखा। इस बीच युवक बालकनी से लटका रहा। दो व्यक्ति दबे पांव उस तक पहुंचे। एक ने पीछे से उसे जकड़ लिया, दूसरे ने पैर पकड़ कर ऊपर खींच लिया। तब जाकर उसकी जान बची। अब विस्तार से पढ़िए… सुबह में रेलिंग पर पैर लटकाकर बैठा था
घटना सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी की है। सोसाइटी के टावर सीसी-1 की 14वीं मंजिल की बालकनी पर एक युवक पैर लटकाकर बैठ गया। बिल्डिंग के नीचे खड़े लोगों ने देखा तो शोर मचाने लगे। वहां पर भीड़ जमा हो गई। लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लौटने को तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कुछ देर तक उसे बातों में उलझाए रखा। तभी उनमें से एक व्यक्ति उसके पास पहुंच गया। उसने जोर से उसके हाथ पकड़ लिया। फिर उसे ऊपर खींच लिया। लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने सुसाइड का प्रयास करने वाले युवक से बातचीत की। लेकिन, वह बोलने में असमर्थ था। उसे काउंसिलिंग सेंटर ले जाया गया, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। टहलते हुए बिल्डिंग में घुस आया था
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 113 की पुलिस को सुबह करीब 10ः30 बजे डायल 112 पर किसी व्यक्ति ने फोन किया था। उसने सूचना दी कि एक व्यक्ति सुपरटेक केप टाउन सेक्टर 74 में टावर के 14वें फ्लोर से कूदने का प्रयास कर रहा है। उसे बचा लिया गया है। मौके पर जाकर जांच की गई तो पता चला कि उसकी उम्र 21 साल है। 5 महीने पहले सुपरटेक केप टाउन में परिवार के साथ किराए पर रहता था। वर्तमान में सेक्टर 41 नोएडा में रहता है। वह सुबह बिना घरवालों को बताए टहलने निकला था। उसके बाद घूमते हुए सुपरटेक केप टाउन आ गया। बिल्डिंग पर चढ़ गया। उसके घरवालों को सूचना दे दी गई है। परिजन उसे अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, उसका इलाज चल रहा है। ————————————- यह भी पढ़ें:- सपा सांसद राम गोपाल यादव ने CJI को अपशब्द कहे:कहा- अभी भी उन्हें मंदिर और बाबरी मस्जिद दिख रहा है समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- जब मुर्दों को जिंदा करे हो, तो वो भूत बन जाते हैं। कहां हैं वो? अब भी मंदिर और बाबरी मस्जिद दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा में 21 साल के युवक ने सोमवार को सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड करने का प्रयास किया। बालकनी से लटका देख आसपास के लोग घबरा गए। चीख-पुकार मच गई। सोसाइटी के लोग उसे समझाने लगे। लोगों ने उसे करीब 20 मिनट तक बातों में उलझाकर रखा। इस बीच युवक बालकनी से लटका रहा। दो व्यक्ति दबे पांव उस तक पहुंचे। एक ने पीछे से उसे जकड़ लिया, दूसरे ने पैर पकड़ कर ऊपर खींच लिया। तब जाकर उसकी जान बची। अब विस्तार से पढ़िए… सुबह में रेलिंग पर पैर लटकाकर बैठा था
घटना सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी की है। सोसाइटी के टावर सीसी-1 की 14वीं मंजिल की बालकनी पर एक युवक पैर लटकाकर बैठ गया। बिल्डिंग के नीचे खड़े लोगों ने देखा तो शोर मचाने लगे। वहां पर भीड़ जमा हो गई। लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लौटने को तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कुछ देर तक उसे बातों में उलझाए रखा। तभी उनमें से एक व्यक्ति उसके पास पहुंच गया। उसने जोर से उसके हाथ पकड़ लिया। फिर उसे ऊपर खींच लिया। लोगों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने सुसाइड का प्रयास करने वाले युवक से बातचीत की। लेकिन, वह बोलने में असमर्थ था। उसे काउंसिलिंग सेंटर ले जाया गया, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। टहलते हुए बिल्डिंग में घुस आया था
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 113 की पुलिस को सुबह करीब 10ः30 बजे डायल 112 पर किसी व्यक्ति ने फोन किया था। उसने सूचना दी कि एक व्यक्ति सुपरटेक केप टाउन सेक्टर 74 में टावर के 14वें फ्लोर से कूदने का प्रयास कर रहा है। उसे बचा लिया गया है। मौके पर जाकर जांच की गई तो पता चला कि उसकी उम्र 21 साल है। 5 महीने पहले सुपरटेक केप टाउन में परिवार के साथ किराए पर रहता था। वर्तमान में सेक्टर 41 नोएडा में रहता है। वह सुबह बिना घरवालों को बताए टहलने निकला था। उसके बाद घूमते हुए सुपरटेक केप टाउन आ गया। बिल्डिंग पर चढ़ गया। उसके घरवालों को सूचना दे दी गई है। परिजन उसे अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, उसका इलाज चल रहा है। ————————————- यह भी पढ़ें:- सपा सांसद राम गोपाल यादव ने CJI को अपशब्द कहे:कहा- अभी भी उन्हें मंदिर और बाबरी मस्जिद दिख रहा है समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- जब मुर्दों को जिंदा करे हो, तो वो भूत बन जाते हैं। कहां हैं वो? अब भी मंदिर और बाबरी मस्जिद दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर