एक झटके में मेरे जीवन भर की गाढ़ी कमाई के जेवरात चले गए। एक-दो नहीं, तीन पीढ़ियों के जेवर चोरी हुए हैं। सिर्फ जेवर नहीं नहीं इससे मेरी सास और परिवार के बहुत यादें और भावनाएं भी जुड़ी हुई थी। बताइए मेरे पति सेना में रहकर देश सेवा कर रहे हैं, यहां पर उनका ही घर सुरक्षित नहीं है। यह कहते हुए बर्रा-6 निवासी शालिनी फफक पड़ीं। घर में 30 सितंबर को करीब 25 लाख की चोरी हुई। चोरी के बाद अब सामने आया कि रेलबाजार SO रहे विजय दर्शन ने उनके माल को बेच दिया। लेकिन, डर और दहशत के चलते आज भी कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। कैमरे पर वह कुछ भी नहीं बोलना चाहती थीं। क्योंकि उनके पति और बच्चे बाहर हैं। वह घर में अकेली रहती हैं। खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रही हैं। लेकिन, फिर भी उन्होंने जो कैमरे के सामने कहा जस का तस आपके सामने हैं। पढ़ें शिक्षिका से बातचीत पर कानपुर से दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…। पुलिस से बहुत कम सामान मिला
शालिनी दुबे ने बताया-मेरे यहां 30 तारीख को दोपहर में यह घटना हुई है। 25 लाख से ज्यादा का सामान चोरी हुआ है। पुलिस से सिर्फ चांदी के सिक्के, चांदी की गाय, हार, दो अंगूठी, कान का टप्स सिर्फ इतना ही माल बरामद हुआ है। कुछ चांदी के जेवरात थे, जो मेरे नहीं थे उसे लेने से मना कर दिया। न के बराबर पुलिस ने माल बरामद किया है। दो चोरों को पुलिस ने जेल भेजा है। ये जेवर मेरे बहुत पुराने थे, मेरे सास, मेरी मां और मेरे रिश्तेदारों से बहुत सी यादें जुड़ी हुई थीं। मेरा बहुत सारा ऐसा जेवर था, जिससे मेरी बहुत यादें जुड़ी हुईं थी। मेरे तीन पीढ़ियों के जेवर चोरी हो गए हैं। चोरों ने सिर्फ आर्थिक ही नहीं मुझे मानसिक क्षति भी पहुंचाई है। बहुत कुछ एक झटके में चला गया
शालिनी दुबे ने बताया-मेरे हसबैंड बीएसएफ में हैं, उन्होंने पुलिस कमिश्नर को ई-मेल किया। हार्ड कॉपी भी भेजी है। मैं खुद भी प्रार्थना पत्र के साथ मिली थी। उन्होंने कहा था कि आपके मामले में न्याय होगा। थानेदार के जेवरात बेचने के मामले में शालिनी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि कैसे भी मेरा सामान मिल जाए। मुझे कुछ नहीं चाहिए। मेरी जीवन भर की जमा पूंजी थी, जो एक झटके में चली गई। मेरी हाथ जोड़कर यही मांग है कि मेरा सामान किसी तरह वापस दिला दिया जाए। मेरे पति वहां देश सेवा कर रहे हैं, उनका घर ही यहां पर सुरक्षित नहीं है। कितनी अजीब सी बात है। चोरों ने तो मेरे कुत्ते को भी चोरी के दौरान बहुत मारा था। उसका मुंह पूरा सूज गया था, उसके मुंह में रॉड डाल दी थी। उसे बिल्कुल मरणासन्न हालत में छोड़कर गए थे। जानिए क्या है पूरा मामला… कानपुर के एमआईजी-32 बर्रा-6 में रहने वाली टीचर शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को चोरी हुई थी। इसमें 25 लाख का सोना और 5 लाख रुपए कैश था। शालिनी के पति पीके दुबे सेना में अफसर हैं। मौजूदा समय में उनकी तैनाती सिलिगुड़ी में है। बेटा और बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शालिनी घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर स्कूल गईं थी। इस दौरान दिनदहाड़े उनके घर पर चोरी हुई। देर शाम वह घर पहुंचीं, तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में चोरी की FIR दर्ज कराई। जांच कर रहे बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दूसरा चोर भी पकड़ा गया। तब चोर ने बताया कि उनके पास से 25 लाख के जेवरात तो रेल बाजार थाने के तत्कालीन एसओ विजय दर्शन ने माल ले लिया है। चोरी का बरामद सोना हड़पने में थानेदार समेत चार सस्पेंड बर्रा में शिक्षिका शालिनी दुबे के घर चोरी हुआ 25 लाख का सोना बरामद करने और फिर गलाकर बेचने के मामले में पुलिस ने रेलबाजार एसओ विजय दर्शन, अंडर ट्रेनिंग दरोगा नीरज श्रीवास्तव, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष तिवारी और हेड कॉन्स्टेबल आमिल हाफिज को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले में जांच बैठा दी है। जांच पूरी होते ही पुलिस कमिश्नर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है। कानपुर पुलिस ने 25 लाख का सोना बेचा, 4 सस्पेंड:चोरों से बरामद किया था माल, चोर दोबारा पकड़े गए तो हुआ खुलासा कानपुर पुलिस के एक दरोगा ने चोरों से बरामद किए गए 25 लाख रुपए के सोने को बेच दिया। साथ ही चोरों को छोड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब चोर दोबारा पकड़ में आए। पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम चोरी का माल पुलिस को दे चुके हैं। जांच के बाद दरोगा समेत 4 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया। एडीशनल सीपी हरीश चंदर ने चारों पुलिसकर्मी पर चोरी की FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पूरा मामला रेलबाजार थाने का है। इनका मास्टर माइंड दरोगा विजय दर्शन को बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर एक झटके में मेरे जीवन भर की गाढ़ी कमाई के जेवरात चले गए। एक-दो नहीं, तीन पीढ़ियों के जेवर चोरी हुए हैं। सिर्फ जेवर नहीं नहीं इससे मेरी सास और परिवार के बहुत यादें और भावनाएं भी जुड़ी हुई थी। बताइए मेरे पति सेना में रहकर देश सेवा कर रहे हैं, यहां पर उनका ही घर सुरक्षित नहीं है। यह कहते हुए बर्रा-6 निवासी शालिनी फफक पड़ीं। घर में 30 सितंबर को करीब 25 लाख की चोरी हुई। चोरी के बाद अब सामने आया कि रेलबाजार SO रहे विजय दर्शन ने उनके माल को बेच दिया। लेकिन, डर और दहशत के चलते आज भी कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। कैमरे पर वह कुछ भी नहीं बोलना चाहती थीं। क्योंकि उनके पति और बच्चे बाहर हैं। वह घर में अकेली रहती हैं। खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रही हैं। लेकिन, फिर भी उन्होंने जो कैमरे के सामने कहा जस का तस आपके सामने हैं। पढ़ें शिक्षिका से बातचीत पर कानपुर से दैनिक भास्कर की खास रिपोर्ट…। पुलिस से बहुत कम सामान मिला
शालिनी दुबे ने बताया-मेरे यहां 30 तारीख को दोपहर में यह घटना हुई है। 25 लाख से ज्यादा का सामान चोरी हुआ है। पुलिस से सिर्फ चांदी के सिक्के, चांदी की गाय, हार, दो अंगूठी, कान का टप्स सिर्फ इतना ही माल बरामद हुआ है। कुछ चांदी के जेवरात थे, जो मेरे नहीं थे उसे लेने से मना कर दिया। न के बराबर पुलिस ने माल बरामद किया है। दो चोरों को पुलिस ने जेल भेजा है। ये जेवर मेरे बहुत पुराने थे, मेरे सास, मेरी मां और मेरे रिश्तेदारों से बहुत सी यादें जुड़ी हुई थीं। मेरा बहुत सारा ऐसा जेवर था, जिससे मेरी बहुत यादें जुड़ी हुईं थी। मेरे तीन पीढ़ियों के जेवर चोरी हो गए हैं। चोरों ने सिर्फ आर्थिक ही नहीं मुझे मानसिक क्षति भी पहुंचाई है। बहुत कुछ एक झटके में चला गया
शालिनी दुबे ने बताया-मेरे हसबैंड बीएसएफ में हैं, उन्होंने पुलिस कमिश्नर को ई-मेल किया। हार्ड कॉपी भी भेजी है। मैं खुद भी प्रार्थना पत्र के साथ मिली थी। उन्होंने कहा था कि आपके मामले में न्याय होगा। थानेदार के जेवरात बेचने के मामले में शालिनी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि कैसे भी मेरा सामान मिल जाए। मुझे कुछ नहीं चाहिए। मेरी जीवन भर की जमा पूंजी थी, जो एक झटके में चली गई। मेरी हाथ जोड़कर यही मांग है कि मेरा सामान किसी तरह वापस दिला दिया जाए। मेरे पति वहां देश सेवा कर रहे हैं, उनका घर ही यहां पर सुरक्षित नहीं है। कितनी अजीब सी बात है। चोरों ने तो मेरे कुत्ते को भी चोरी के दौरान बहुत मारा था। उसका मुंह पूरा सूज गया था, उसके मुंह में रॉड डाल दी थी। उसे बिल्कुल मरणासन्न हालत में छोड़कर गए थे। जानिए क्या है पूरा मामला… कानपुर के एमआईजी-32 बर्रा-6 में रहने वाली टीचर शालिनी दुबे के यहां 30 सितंबर को चोरी हुई थी। इसमें 25 लाख का सोना और 5 लाख रुपए कैश था। शालिनी के पति पीके दुबे सेना में अफसर हैं। मौजूदा समय में उनकी तैनाती सिलिगुड़ी में है। बेटा और बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शालिनी घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर स्कूल गईं थी। इस दौरान दिनदहाड़े उनके घर पर चोरी हुई। देर शाम वह घर पहुंचीं, तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने बर्रा थाने में चोरी की FIR दर्ज कराई। जांच कर रहे बर्रा इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दूसरा चोर भी पकड़ा गया। तब चोर ने बताया कि उनके पास से 25 लाख के जेवरात तो रेल बाजार थाने के तत्कालीन एसओ विजय दर्शन ने माल ले लिया है। चोरी का बरामद सोना हड़पने में थानेदार समेत चार सस्पेंड बर्रा में शिक्षिका शालिनी दुबे के घर चोरी हुआ 25 लाख का सोना बरामद करने और फिर गलाकर बेचने के मामले में पुलिस ने रेलबाजार एसओ विजय दर्शन, अंडर ट्रेनिंग दरोगा नीरज श्रीवास्तव, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष तिवारी और हेड कॉन्स्टेबल आमिल हाफिज को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले में जांच बैठा दी है। जांच पूरी होते ही पुलिस कमिश्नर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले सकती है। कानपुर पुलिस ने 25 लाख का सोना बेचा, 4 सस्पेंड:चोरों से बरामद किया था माल, चोर दोबारा पकड़े गए तो हुआ खुलासा कानपुर पुलिस के एक दरोगा ने चोरों से बरामद किए गए 25 लाख रुपए के सोने को बेच दिया। साथ ही चोरों को छोड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब चोर दोबारा पकड़ में आए। पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम चोरी का माल पुलिस को दे चुके हैं। जांच के बाद दरोगा समेत 4 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया। एडीशनल सीपी हरीश चंदर ने चारों पुलिसकर्मी पर चोरी की FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पूरा मामला रेलबाजार थाने का है। इनका मास्टर माइंड दरोगा विजय दर्शन को बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर