यूपी के सबसे बड़े हाईटेक रैन-बसेरा के बनने की कहानी:CM ने कड़ाके की ठंड में लोगों को ठिठुरते देखा; अगले दिन पास हो गया फंड

यूपी के सबसे बड़े हाईटेक रैन-बसेरा के बनने की कहानी:CM ने कड़ाके की ठंड में लोगों को ठिठुरते देखा; अगले दिन पास हो गया फंड

मंगलवार को 1143 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात देने सीएम योगी SGPGI कैंपस पहुंचे। इस दौरान 7 नई परियोजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ किया गया। इनमें 11 फ्लोर का हाईटेक रैन बसेरा भी शामिल है। बड़ी बात ये है कि खूबसूरत होटल स्टाइल में डिजाइन इस रैन बसेरे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। खुद सीएम योगी ने मंच से इसमें मिलने वाली फैसिलिटी के बारे में बताया। यहां महज 15 से 20 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 24वें ऐपिसोड में SGPGI के निदेशक डॉ. आरके धीमन से खास बातचीत… SGPGI निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि दिसंबर की एक रात को सीएम योगी का कैंपस में अचानक आना हुआ। न्यू OPD और PMSSY बिल्डिंग के सामने कॉरिडोर में मरीज और तीमारदारों को ठिठुरते हुए देखा। तब उन्होंने पूछा कि इन्हें ठहराने के लिए कोई व्यवस्था नही हैं? इस पर बताया कि सभी पेशेंट अटेंडेंट के आश्रय स्थल फुल हैं। इस पर उन्होंने कहा कि क्यों नही इनके लिए नई व्यवस्था की जाए, मैंने कहा हमारे पास पर्याप्त जमीन है, फंडिंग हो जाएगी तो रैन बसेरा बन जाएगा। इसके बाद अगले दिन मेरे पास मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया कि आपको नया रैन बसेरा बनाना होगा। फंड की व्यवस्था हो गई है। डिजाइन तैयार करके काम शुरू कराएं। 1072 बेड का रैन बसेरा होगा तैयार प्रो. आरके धीमन ने बताया 11 फ्लोर में बनने वाले इस रैन बसेरे में कई खूबियां होंगी। एक फ्लोर पर किचन और कैंटीन फैसिलिटी होगी। जहां पर 15 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। इसके अलावा एक फ्लोर पार्किंग के लिए होगा। हर फ्लोर पर 160 बेड रहेंगे। अब जान लेते हैं कि सीएम योगी ने इसको लेकर क्या कहा… सीएम ने कहा कि SGPGI में रोजाना 5 हजार मरीज OPD में आते है। गंभीर हालत में दूर दराज से आने वाले इन मरीजों के साथ कम से कम 2 तीमारदार या परिजन भी होते हैं। करीब 15 हजार लोगों का डेली फुट फॉल होता हैं। इतने बड़े पैमाने पर लोगों को रहने के लिए अभी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग खुले से रात गुजारने को मजबूर थे। SGPGI से लौटकर अगले ही दिन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से बात की और उनकी दखल से ONGC की तरफ से 51 करोड़ का CSR फंड मिल गया। इसी से अब रैन बसेरा बनने जा रहा है। मंगलवार को 1143 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात देने सीएम योगी SGPGI कैंपस पहुंचे। इस दौरान 7 नई परियोजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ किया गया। इनमें 11 फ्लोर का हाईटेक रैन बसेरा भी शामिल है। बड़ी बात ये है कि खूबसूरत होटल स्टाइल में डिजाइन इस रैन बसेरे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। खुद सीएम योगी ने मंच से इसमें मिलने वाली फैसिलिटी के बारे में बताया। यहां महज 15 से 20 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 24वें ऐपिसोड में SGPGI के निदेशक डॉ. आरके धीमन से खास बातचीत… SGPGI निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि दिसंबर की एक रात को सीएम योगी का कैंपस में अचानक आना हुआ। न्यू OPD और PMSSY बिल्डिंग के सामने कॉरिडोर में मरीज और तीमारदारों को ठिठुरते हुए देखा। तब उन्होंने पूछा कि इन्हें ठहराने के लिए कोई व्यवस्था नही हैं? इस पर बताया कि सभी पेशेंट अटेंडेंट के आश्रय स्थल फुल हैं। इस पर उन्होंने कहा कि क्यों नही इनके लिए नई व्यवस्था की जाए, मैंने कहा हमारे पास पर्याप्त जमीन है, फंडिंग हो जाएगी तो रैन बसेरा बन जाएगा। इसके बाद अगले दिन मेरे पास मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया कि आपको नया रैन बसेरा बनाना होगा। फंड की व्यवस्था हो गई है। डिजाइन तैयार करके काम शुरू कराएं। 1072 बेड का रैन बसेरा होगा तैयार प्रो. आरके धीमन ने बताया 11 फ्लोर में बनने वाले इस रैन बसेरे में कई खूबियां होंगी। एक फ्लोर पर किचन और कैंटीन फैसिलिटी होगी। जहां पर 15 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। इसके अलावा एक फ्लोर पार्किंग के लिए होगा। हर फ्लोर पर 160 बेड रहेंगे। अब जान लेते हैं कि सीएम योगी ने इसको लेकर क्या कहा… सीएम ने कहा कि SGPGI में रोजाना 5 हजार मरीज OPD में आते है। गंभीर हालत में दूर दराज से आने वाले इन मरीजों के साथ कम से कम 2 तीमारदार या परिजन भी होते हैं। करीब 15 हजार लोगों का डेली फुट फॉल होता हैं। इतने बड़े पैमाने पर लोगों को रहने के लिए अभी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग खुले से रात गुजारने को मजबूर थे। SGPGI से लौटकर अगले ही दिन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से बात की और उनकी दखल से ONGC की तरफ से 51 करोड़ का CSR फंड मिल गया। इसी से अब रैन बसेरा बनने जा रहा है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर