मंगलवार को 1143 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात देने सीएम योगी SGPGI कैंपस पहुंचे। इस दौरान 7 नई परियोजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ किया गया। इनमें 11 फ्लोर का हाईटेक रैन बसेरा भी शामिल है। बड़ी बात ये है कि खूबसूरत होटल स्टाइल में डिजाइन इस रैन बसेरे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। खुद सीएम योगी ने मंच से इसमें मिलने वाली फैसिलिटी के बारे में बताया। यहां महज 15 से 20 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 24वें ऐपिसोड में SGPGI के निदेशक डॉ. आरके धीमन से खास बातचीत… SGPGI निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि दिसंबर की एक रात को सीएम योगी का कैंपस में अचानक आना हुआ। न्यू OPD और PMSSY बिल्डिंग के सामने कॉरिडोर में मरीज और तीमारदारों को ठिठुरते हुए देखा। तब उन्होंने पूछा कि इन्हें ठहराने के लिए कोई व्यवस्था नही हैं? इस पर बताया कि सभी पेशेंट अटेंडेंट के आश्रय स्थल फुल हैं। इस पर उन्होंने कहा कि क्यों नही इनके लिए नई व्यवस्था की जाए, मैंने कहा हमारे पास पर्याप्त जमीन है, फंडिंग हो जाएगी तो रैन बसेरा बन जाएगा। इसके बाद अगले दिन मेरे पास मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया कि आपको नया रैन बसेरा बनाना होगा। फंड की व्यवस्था हो गई है। डिजाइन तैयार करके काम शुरू कराएं। 1072 बेड का रैन बसेरा होगा तैयार प्रो. आरके धीमन ने बताया 11 फ्लोर में बनने वाले इस रैन बसेरे में कई खूबियां होंगी। एक फ्लोर पर किचन और कैंटीन फैसिलिटी होगी। जहां पर 15 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। इसके अलावा एक फ्लोर पार्किंग के लिए होगा। हर फ्लोर पर 160 बेड रहेंगे। अब जान लेते हैं कि सीएम योगी ने इसको लेकर क्या कहा… सीएम ने कहा कि SGPGI में रोजाना 5 हजार मरीज OPD में आते है। गंभीर हालत में दूर दराज से आने वाले इन मरीजों के साथ कम से कम 2 तीमारदार या परिजन भी होते हैं। करीब 15 हजार लोगों का डेली फुट फॉल होता हैं। इतने बड़े पैमाने पर लोगों को रहने के लिए अभी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग खुले से रात गुजारने को मजबूर थे। SGPGI से लौटकर अगले ही दिन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से बात की और उनकी दखल से ONGC की तरफ से 51 करोड़ का CSR फंड मिल गया। इसी से अब रैन बसेरा बनने जा रहा है। मंगलवार को 1143 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात देने सीएम योगी SGPGI कैंपस पहुंचे। इस दौरान 7 नई परियोजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ किया गया। इनमें 11 फ्लोर का हाईटेक रैन बसेरा भी शामिल है। बड़ी बात ये है कि खूबसूरत होटल स्टाइल में डिजाइन इस रैन बसेरे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। खुद सीएम योगी ने मंच से इसमें मिलने वाली फैसिलिटी के बारे में बताया। यहां महज 15 से 20 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 24वें ऐपिसोड में SGPGI के निदेशक डॉ. आरके धीमन से खास बातचीत… SGPGI निदेशक डॉ.आरके धीमन ने बताया कि दिसंबर की एक रात को सीएम योगी का कैंपस में अचानक आना हुआ। न्यू OPD और PMSSY बिल्डिंग के सामने कॉरिडोर में मरीज और तीमारदारों को ठिठुरते हुए देखा। तब उन्होंने पूछा कि इन्हें ठहराने के लिए कोई व्यवस्था नही हैं? इस पर बताया कि सभी पेशेंट अटेंडेंट के आश्रय स्थल फुल हैं। इस पर उन्होंने कहा कि क्यों नही इनके लिए नई व्यवस्था की जाए, मैंने कहा हमारे पास पर्याप्त जमीन है, फंडिंग हो जाएगी तो रैन बसेरा बन जाएगा। इसके बाद अगले दिन मेरे पास मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आया कि आपको नया रैन बसेरा बनाना होगा। फंड की व्यवस्था हो गई है। डिजाइन तैयार करके काम शुरू कराएं। 1072 बेड का रैन बसेरा होगा तैयार प्रो. आरके धीमन ने बताया 11 फ्लोर में बनने वाले इस रैन बसेरे में कई खूबियां होंगी। एक फ्लोर पर किचन और कैंटीन फैसिलिटी होगी। जहां पर 15 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। इसके अलावा एक फ्लोर पार्किंग के लिए होगा। हर फ्लोर पर 160 बेड रहेंगे। अब जान लेते हैं कि सीएम योगी ने इसको लेकर क्या कहा… सीएम ने कहा कि SGPGI में रोजाना 5 हजार मरीज OPD में आते है। गंभीर हालत में दूर दराज से आने वाले इन मरीजों के साथ कम से कम 2 तीमारदार या परिजन भी होते हैं। करीब 15 हजार लोगों का डेली फुट फॉल होता हैं। इतने बड़े पैमाने पर लोगों को रहने के लिए अभी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग खुले से रात गुजारने को मजबूर थे। SGPGI से लौटकर अगले ही दिन पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी से बात की और उनकी दखल से ONGC की तरफ से 51 करोड़ का CSR फंड मिल गया। इसी से अब रैन बसेरा बनने जा रहा है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
शिमला के कालीबाड़ी में मां दुर्गा की ‘अलौकिक’ मूर्ति तैयार, बंगाल की गंगा मिट्टी का किया गया इस्तेमाल
शिमला के कालीबाड़ी में मां दुर्गा की ‘अलौकिक’ मूर्ति तैयार, बंगाल की गंगा मिट्टी का किया गया इस्तेमाल <p style=”text-align: justify;”><strong>Shimla Navratri 2024:</strong> शिमला के कालीबाड़ी में मां दुर्गा की अलौकिक मूर्तियां बनकर तैयार हो गई हैं. इसे बनाने के लिए मिट्टी खासतौर पर पश्चिम बंगाल से लाई गई है. कालीबाड़ी में बनने वाली मूर्तियां विशेष तौर पर गंगा मिट्टी से तैयार की जाती हैं. चूंकि शिमला में मिलने वाली मिट्टी खुरदुरी होती है. ऐसे में इस मिट्टी को विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल से ही लाया जाता है. मां काली पर भक्तों की विशेष आस्था है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिम बंगाल से मां दुर्गा की मूर्ति तैयार करने के लिए पहुंचे दीपू कलाकार ने बताया कि उनका पूरा गांव मूर्ति बनाने का काम करता है. उनके पिता बीते करीब 35 सालों से कालीबाड़ी मां के साथ हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मूर्तियां बनाने के लिए आते हैं. इसके लिए वह मिट्टी अपने साथ पश्चिम बंगाल से ही लेकर यहां पहुंचते हैं. सालों से मूर्ति बनाने का यह काम किया जा रहा है. इस साल भी मूर्ति बनाने का काम पूरा हो चुका है. यहां मूर्ति बनाने का काम करना उन पर मां काली की कृपा ही है. मां काली की कृपा से ही वे यह कलाकारी सीख सके हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विजयदशमी के मौके पर पर होगा मूर्ति विसर्जन</strong><br />कालीबाड़ी के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया की मूर्तियां बनाने का काम पूरा हो चुका है. पश्चिम बंगाल से आए कलाकार अपने साथ ट्रेन में ही मिट्टी लेकर यहां आ जाते हैं. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और कांगड़ा में मूर्तियां बनाने के बाद यह कलाकार शिमला के कालीबाड़ी में आते हैं और मूर्तियां तैयार करते हैं. यहां माता दुर्गा के साथ माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की मूर्तियां तैयार की जाती हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दशहरे के मौके पर माता की मूर्तियों का विसर्जन शिमला के तारा देवी के तालाब में किया जाएगा. यह तालाब आइटीबीपी के दफ्तर के नजदीक ही बना हुआ है. मां दुर्गा को विसर्जित करने से पहले दशहरे के मौके पर यहां ‘सिंदूर खेला’ होता है. इसे देखने के लिए विशेष तौर पर लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>201 साल पुराना है कालीबाड़ी मंदिर </strong><br />बता दें कि शिमला में माता काली को समर्पित यह मंदिर 201 साल पुराना है. इस मंदिर की स्थापना साल 1823 में हुई थी. इस पवित्र स्थान को कालीबाड़ी के नाम से जाना जाता है. शिमला से जुड़े इतिहास के मुताबिक, कालीबाड़ी मंदिर मूल रूप से जाखू हिल पर रोथनी कैसल में बनाया गया था. इसकी स्थापना बंगाली ब्राह्मण राम चरण जी ब्रह्मचारी ने की थी. यह शिमला के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बाद में इस मंदिर को इसके मौजूदा स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया. यहां नवरात्रि के मौके पर हर साल बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल से विशेष तौर पर भक्त शीश वाने के लिए पहुंचते हैं. साल भर भी यहां भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Himachal News: धर्मशाला में बीजेपी के पूर्व नेता की जहर खाने से मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-news-former-bjp-leader-rakesh-chaudhary-died-wife-consumed-poisonous-substance-in-dharamsala-2800391″ target=”_self”>Himachal News: धर्मशाला में बीजेपी के पूर्व नेता की जहर खाने से मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती</a></strong></p>
कुलपति नहीं अब ‘कुलगुरु’ कहिए… प्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
कुलपति नहीं अब ‘कुलगुरु’ कहिए… प्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला <p style=”text-align: justify;”><strong>MP University News:</strong> मध्य प्रदेश सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार की ओर से मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम में बदलाव किया गया है, जिसके तहत कुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलाएंगे. इसका आदेश भी जारी किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालयों में यह बदलाव (स्थापना एवं संचालन) संशोधन अधिनियम के तहत किया गया है. गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से इस संशोधन को लागू भी कर दिया गया है. इसमें स्पष्ट लिखा यगा है कि अब से सभी निजी विश्वविद्यालयों में कुलपति की जगह कुलगुरु शब्द का उपयोग होगा. बदलाव के प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’कुलगुरु शब्द में स्नेह और सम्मान का भाव'</strong><br />गौरतलब है कि कुलपति को कुलगुरु कहे जाने के लिए प्रस्ताव जुलाई 2024 में पास हो गया था. जुलाई की शुरुआत में सीएम मोहन यादवने कहा था कि मध्य प्रदेश के लोगों के कल्याण और सभी को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से जरूरी फैसले लिए जा रहे हैं. इस क्रम में विश्वविद्यालयों में कुलपति को कुलगुरु का संबोधन देने का निर्णय लिया गया है. इस संबोधन में आत्मीयता, स्नेह और सम्मान का भाव है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मध्य प्रदेश में इतनी प्राइवेट यूनिवर्सिटी</strong><br />मध्य प्रदेश में कई निजी विश्वविद्यालय हैं, जिनमें ये नियम लागू किया जाएगा. ये हैं वो यूनिवर्सिटी-<br />जेपी अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राद्यौगढ़<br />एमीटी विश्वविद्यालय ग्वालियर<br />आईसेक्ट विश्वविद्यालय भोपाल<br />ओरिएण्टलल विश्वविद्यालय इंदौर<br />पीपुल्स विश्वविद्यालय भोपाल<br />आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर<br />रामकृष्ण धर्मार्थ यूनिवर्सिटी भोपाल<br />स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर<br />एसकेएस यूनिवर्सिटी सतना<br />टेक्नो ग्लोबल विश्वविद्यालय सिरोंज विदिशा<br />जागरण लेक सिटी विश्वविद्यालय भोपाल<br />श्री सत्यसांई प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय सीहोर<br />सर्वपल्ली राधाकृष्ण विश्वविद्यालय भोपाल<br />एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल<br />श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर<br />पीके विश्वविद्यालय शिवपुरी<br />मंदसौर विश्वविद्यालय मंदसौर<br />मेडीकेप्स विश्वविद्यालय इंदौर<br />डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय इंदौर<br />मालवांचल विश्वविद्यालय इंदौर<br />जीएच रायसोनी विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा<br />डीसी विश्वविद्यालय इंदौर<br />सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइन्सेज इंदौर शामिल हैं</p>
<p style=”text-align: justify;”>इन सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति यानी की वाइस चांसलर अब कुलगुरु कहलाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”शर्मसार हुआ उज्जैन! फुटपाथ पर दिनदहाड़े रेप, लोग बनाते रहे वीडियो, कांग्रेस के बयान से गरमाई राजनीति” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/ujjain-rape-on-footpath-in-broad-daylight-people-made-video-accused-arrested-after-congress-intervention-ann-2777219″ target=”_blank” rel=”noopener”>शर्मसार हुआ उज्जैन! फुटपाथ पर दिनदहाड़े रेप, लोग बनाते रहे वीडियो, कांग्रेस के बयान से गरमाई राजनीति</a></strong></p>
Hathras Stampede: हाथरस में हुई घटना पर लालू की पार्टी का BJP पर बड़ा हमला, RJD ने कहा- ‘भाजपाइयों को…’
Hathras Stampede: हाथरस में हुई घटना पर लालू की पार्टी का BJP पर बड़ा हमला, RJD ने कहा- ‘भाजपाइयों को…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Hathras Satsang Stampede: </strong>यूपी के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में मंगलवार (2 जुलाई) को आयोजित सत्संग में भगदड़ मच गई. इस घटना में खबर लिखे जाने तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी थी. यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. यह घटना पुलराई गांव में हुई है जहां काफी संख्या में लोग बाबा नारायण साकार हरि को सुनने के लिए पहुंचे थे. इस घटना के बाद सियासत भी शुरू है. बिहार में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्थानीय अस्पताल</strong> <strong>में नहीं मिली कोई सुविधा</strong><strong>: </strong><strong>आरजेडी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस घटना को लेकर आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में अब 122 से अधिक जानें जा चुकी हैं. परिजनों की शिकायत है कि दुर्घटना में प्रशासन की भारी लापरवाही देखी गई. स्थानीय अस्पतालों में उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/3bed8ae5ec1eacd1bc25ac5abbc7ebfb1719934677243169_original.jpg” width=”632″ height=”355″ /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>'</strong><strong>मंदिरों पर राजनीति कर के राजनीतिक रोटी सेंकना है</strong><strong>'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आगे लिखा गया, “भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए धार्मिक भावनाएं तो खूब भड़काती है, पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधा या उनकी सुरक्षा की भाजपाइयों को कण भर भी चिंता नहीं होती है. अस्पतालों में सुधार की उनसे अपेक्षा करना ही व्यर्थ है. बस मंदिरों पर राजनीति कर के राजनीतिक रोटी सेंकना है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाथरस दुर्घटना पर क्या है लेटेस्ट अपडेट</strong><strong>?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी के मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> हाथरस दुर्घटना की स्थिति की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. सीएम योगी ने अगले 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. मुख्यमंत्री का निर्देश है कि घटना का दोषी कोई हो, बचेगा नहीं, कठोर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही सीएम योगी ने मुआवजे का एलान कर दिया है. मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-mp-pappu-yadav-reaction-by-post-on-hathras-stampede-during-conclusion-of-lord-shankar-satsang-in-up-attack-on-pm-modi-2728500″>Hathras Stampede: ‘अपने राष्ट्राध्यक्ष से शर्मिंदा हूं’! हाथरस में मची भगदड़ के बाद ऐसा क्यों बोले पप्पू यादव?</a><br /></strong></p>