अमरोहा में भाजपा नेता की स्कूल बस पर फायरिंग:बदमाशों ने बीच रास्ते बस रोकी, ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं; खौफ से लिपटकर रोए मासूम

अमरोहा में भाजपा नेता की स्कूल बस पर फायरिंग:बदमाशों ने बीच रास्ते बस रोकी, ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं; खौफ से लिपटकर रोए मासूम

अमरोहा में 3 नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हादसे के समय बस में 28 बच्चे बैठे थे। गनीमत रही कि गोली किसी बच्चे को नहीं लगी। बदमाशों ने एक किमी तक बस का पीछा किया। ड्राइवर ससमझदारी दिखाते हुए बस को सुरक्षित स्थान पर ले गया। हादसे के बाद से बच्चे खौफ में आ गए। परिजनों के पहुंचते ही बच्चे अपने माता-पिता से लिपटकर रोने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। बस गजरौला ब्लॉक प्रमुख पति और भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की है। ड्राइवर मोंटी ने बताया कि मैं बस लेकर स्कूल जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए। उन्होंने सड़क पर बाइक खड़ी की। जब तक मैं कुछ समझ पाता, इतने में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, हमने किसी तरह बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। तीन दिन पहले ड्राइवर का हुआ था विवाद
बस चालक ने बताया कि 3 दिन पहले उसका स्कूटी सवार 3 युवकों से विवाद हुआ था। युवकों ने परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। मोंटी का दावा है कि उन्हीं तीन युवकों ने बस पर फायरिंग की है। खबर अपडेट की जा रही है…. अमरोहा में 3 नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हादसे के समय बस में 28 बच्चे बैठे थे। गनीमत रही कि गोली किसी बच्चे को नहीं लगी। बदमाशों ने एक किमी तक बस का पीछा किया। ड्राइवर ससमझदारी दिखाते हुए बस को सुरक्षित स्थान पर ले गया। हादसे के बाद से बच्चे खौफ में आ गए। परिजनों के पहुंचते ही बच्चे अपने माता-पिता से लिपटकर रोने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। बस गजरौला ब्लॉक प्रमुख पति और भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की है। ड्राइवर मोंटी ने बताया कि मैं बस लेकर स्कूल जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाश आए। उन्होंने सड़क पर बाइक खड़ी की। जब तक मैं कुछ समझ पाता, इतने में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, हमने किसी तरह बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। तीन दिन पहले ड्राइवर का हुआ था विवाद
बस चालक ने बताया कि 3 दिन पहले उसका स्कूटी सवार 3 युवकों से विवाद हुआ था। युवकों ने परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। मोंटी का दावा है कि उन्हीं तीन युवकों ने बस पर फायरिंग की है। खबर अपडेट की जा रही है….   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर