हरियाणा के पानीपत जिले के थाना इसराना अंतर्गत गांव डाहर में कुछ युवक एक मकान में तलवार व गंडासी लेकर घुसे। मकान मालिक के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग खडे़ हुए। थाना इसराना में मामला दर्ज कराया। देर रात में पीटा घर का दरवाजा गांव डाहर निवासी रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात को 2:18 पर में घर में सोया हुआ था। मेरे फोन पर रविंद्र पुत्र रोहताश ने कई बार फोन किया, परंतु मैंने उसका फोन नहीं उठाया, तो वह बार-बार फोन करता रहा। थक कर मैंने उसका फोन उठा लिया। उसने कड़क लहजे में पूछा कहां है तू, मैंने कहा मैं अपने घर पर हूं। इसके 5 मिनट बाद वे हमारा दरवाजा पीटने लगे। हादसे में कटी दो उंगलियां मैंने दरवाजा खोला तो सामने रमन के साथ पंडित का लड़का निक्का तीन अन्य गंडासी व तलवार लिए हुए खड़े थे। मैंने डर के मारे दरवाजा बंद करना चाहा, तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। मैंने हाथ आगे कर दिया और शोर मचाया, तो परिवार के सदस्य उठ गए। परिवार के सदस्यों को देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी वहां से भाग गए। हादसे में मेरी दो उंगलियां कट गई। मैंने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर के थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दोषियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा के पानीपत जिले के थाना इसराना अंतर्गत गांव डाहर में कुछ युवक एक मकान में तलवार व गंडासी लेकर घुसे। मकान मालिक के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग खडे़ हुए। थाना इसराना में मामला दर्ज कराया। देर रात में पीटा घर का दरवाजा गांव डाहर निवासी रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात को 2:18 पर में घर में सोया हुआ था। मेरे फोन पर रविंद्र पुत्र रोहताश ने कई बार फोन किया, परंतु मैंने उसका फोन नहीं उठाया, तो वह बार-बार फोन करता रहा। थक कर मैंने उसका फोन उठा लिया। उसने कड़क लहजे में पूछा कहां है तू, मैंने कहा मैं अपने घर पर हूं। इसके 5 मिनट बाद वे हमारा दरवाजा पीटने लगे। हादसे में कटी दो उंगलियां मैंने दरवाजा खोला तो सामने रमन के साथ पंडित का लड़का निक्का तीन अन्य गंडासी व तलवार लिए हुए खड़े थे। मैंने डर के मारे दरवाजा बंद करना चाहा, तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। मैंने हाथ आगे कर दिया और शोर मचाया, तो परिवार के सदस्य उठ गए। परिवार के सदस्यों को देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी वहां से भाग गए। हादसे में मेरी दो उंगलियां कट गई। मैंने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर के थाना इसराना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। दोषियों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा की विधानसभा सीट पर EVM चेक होंगी:DEO ने नोटिफिकेशन जारी किया, सभी उम्मीदवारों को मौजूद रहने को कहा
हरियाणा की विधानसभा सीट पर EVM चेक होंगी:DEO ने नोटिफिकेशन जारी किया, सभी उम्मीदवारों को मौजूद रहने को कहा हरियाणा में नई सरकार का गठन होने के बाद सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट पर EVM और बैलेट बॉक्सों का दोबारा मिलान किया जाएगा। यहां से पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला चुनाव हारे हैं। इसे लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार रहे सर्वमित्र कंबोज ने अपील की थी। जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) की तरफ से कांग्रेस नेता की अपील को स्वीकार करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह मिलान 9 जनवरी से 13 जनवरी तक होगी। हालांकि, इस दौरान केवल 9 बूथों के बैलेट पेपर और EVM की ही चेकिंग की जाएगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में रानियां विधानसभा सीट पर कड़े मुकाबले में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने जीत हासिल की थी। उनके मुकाबले में कांग्रेस के उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज दूसरे नंबर पर रहे। इनके बीच हार-जीत का अंतर केवल 4191 वोटों का था। वोटों की गिनती के लिए फीस दी
कांग्रेस उम्मीदवार रहे सर्वमित्र कंबोज ने बताया है कि उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बूथों पर वोटों की गिनती में गड़बड़ी की आशंका जताकर EVM की दोबारा जांच करवाने की मांग की थी। इसके लिए बाकायदा निर्धारित फीस भी जमा करवाई गई। इसे लेकर आज जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है। अब रानियां हलके के 9 बूथों के EVM और VVPAT मिलाए जाएंगे। सिरसा जिला निर्वाचन कार्यालय से नोटिस जारी
आज मंगलवार को सिरसा जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इसे लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 30 दिसंबर 2024 के हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर 44 नंबर विधानसभा रानियां की EVM और VVPAT के प्रोसेस को चेक और वेरिफाई किया जाएगा। नोटिस में लिखा है कि अपील करने वाले उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज और जीतकर विधायक बने INLD नेता अर्जुन चौटाला के साथ अन्य पार्टियों व निर्दलीय लड़े उम्मीदवार भी प्रोसेस की चेकिंग के समय मौजूद रहें। यह चेकिंग 9 जनवरी से 13 जनवरी के बीच सिरसा के ट्रैफिक पार्क के नजदीक वेयरहाउस में सुबह 10 बजे से की जाएगी। जारी किया गया नोटिस… चौथे नंबर पर रहे थे भाजपा उम्मीदवार
बता दें कि अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों में रानियां हलके से इनेलो उम्मीदवार अर्जुन चौटाला और कांग्रेस उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज का कड़ा मुकाबला हुआ था। इसमें इनेलो उम्मीदवार विजयी रहे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी, तीसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला रहे और चौथे स्थान पर भाजपा उम्मीदवार शीशपाल कंबोज रहे। गौरतलब है कि कांग्रेस के कई विधानसभा उम्मीदवारों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी चुनावी रिट पिटीशन दाखिल की हुई हैं। इनमें कहा गया है कि विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी हुई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर की गई है।
हरियाणा CET के वन टाइम रजिस्ट्रेशन में देरी:दिसंबर में होगा एग्जाम; HSSC ने खड़े किए हाथ, बोर्ड ने CM सैनी को बताई दिक्कतें
हरियाणा CET के वन टाइम रजिस्ट्रेशन में देरी:दिसंबर में होगा एग्जाम; HSSC ने खड़े किए हाथ, बोर्ड ने CM सैनी को बताई दिक्कतें हरियाणा के ग्रुप सी और डी के पदों के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के रजिस्ट्रेशन में देरी के आसार बन रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी 31 दिसंबर से पहले सीईटी कराए जाने की घोषणा कर चुके हैं। इधर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने भी मुख्यमंत्री सैनी को सीईटी क्वालीफाई कराए जाने को लेकर दिक्कतें बताई हैं। इसको लेकर सीएम मीटिंग भी कर चुके हैं। इस मीटिंग में सीईटी में कराए जाने वाले संशोधन और दूसरी आने वाली परेशानियों को लेकर चर्चा की है। मीटिंग में आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि कुल 24,220 पद थे। इन पदों के लिए चार गुना के हिसाब से 96,880 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होने चाहिए थे। मगर 50,566 यूनीक उम्मीदवार ही शॉर्टलिस्ट हो पाए। इसके अतिरिक्त 15603 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो एक से ज्यादा ग्रुप में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। इनमें से 535 तो तीन से ज्यादा ग्रुप में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। एक से ज्यादा पदों के लिए 19109 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए, जिनमें से 7401 तीन से ज्यादा पदों के लिए शॉर्टलिस्ट हुए। HSSC ने मीटिंग में बताई ये 5 दिक्कतें… 1. अभी तक एक ही सीईटी हुआ है, जिसमें चार गुना शॉर्टलिस्ट का प्रावधान था। अब दूसरा सीईटी होगा तो, पहले वाले सीईटी और दूसरे वाले सीईटी स्कोर के अनुसार शॉर्टलिस्ट करने में दिक्कत आएगी। इसका एक कारण यह भी है कि बीसीए, बीसी-बी की क्रीमी लेयर सीमा बढ़ाई है, जो उम्मीदवार पहले बीसी श्रेणी में थे, अब उसमें नई सीमा वाले उम्मीदवार भी शामिल होंगे । जो पहले अयोग्य थे, अब योग्य हो सकते हैं। किसी का स्कोर बढ़ेगा तो इस स्कोर को और पुराने स्कोर को अपडेट करने में दिक्कत आएगी। 2. अनुसूचित जाति को भी प्रदेश सरकार ने दो वर्गों में बांट दिया है। पहले वाले सीईटी में केवल अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र है। मगर अब उन्हें दो वर्गों में कैसे बांटेंगे ? वन टाइम रजिस्ट्रेशन में यह प्रावधान नहीं है, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के समय भी सिर्फ कैटेगरी पूछी जाती है, जाति नहीं। 3. चार गुना या 10 गुना या 12 गुना या इससे ज्यादा शॉर्टलिस्ट करने के तरीके पर भी संशय है। क्या शॉर्टलिस्ट ग्रुप में कुल पदों की संख्या के अनुसार किया जाना है? या कैटेगरी और पद अनुसार किया जाना है। अभी तक एचएसएससी ने कैटेगरी और पद अनुसार शॉर्टलिस्ट किए थे। लेकिन इसमें एक ही उम्मीदवार कई पदों के लिए रिपीट हुए। 4. आरक्षण शॉर्टलिस्ट के समय दिया जाना है या आखिरी चयन के समय दिया जाना है। इस बार तो आयोग ने शॉर्टलिस्ट के समय ही आरक्षण दे दिया। मगर हाईकोर्ट ने एचपीएससी केस में एक बेंच ने इसे गलत बताया हुआ है, इसलिए सीईटी संशोधन करते समय इसका भी ध्यान रखना पड़ेगा। 5. सीईटी क्वालीफाई होना चाहिए , अन्यथा उम्मीदवार रिपीट होते रहेंगे।
पंचकूला में धू- धूकर जली टैक्सी, अफरा-तफरी मची:सेक्टर-10 में डिवाइडिंग रोड पर हादसा; ड्राइवर धुआं निकलता देख बाहर कूदा
पंचकूला में धू- धूकर जली टैक्सी, अफरा-तफरी मची:सेक्टर-10 में डिवाइडिंग रोड पर हादसा; ड्राइवर धुआं निकलता देख बाहर कूदा हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 10 के डिवाइडिंग रोड पर शुक्रवार को एक चलती कार (टैक्सी) में अचानक आग लग गई। ड्राइवर धुआं निकलते हुए देख कर बाहर निकल आया। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक व्यक्ति कार में सवार होकर किसी काम से जा रहा था। वह पंचकूला के सेक्टर 10 के डिवाइडिंग रोड पहुंचा तो कार से अचानक से तेज धुआं उठने लगा। उसने तुरंत कार रोकी और बाहर निकल गया। कुछ देर बाद ही कार धू धूकर जलने लगी। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां से गुजर रहे वाहन भी रुक गए। कार में आग लगी देख कर स्थानीय स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।