पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उप-चुनावों की घोषणा के बीच दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए स्टेशन पर रिपोर्ट करने व जॉइन करने के लिए कहा गया है। होम अफेयर्स पंजाब की तरफ से जारी आदेशों को अनुसार, एसएसपी तरनतारन गौरव तूरा को एआईजी पर्सोनल-1, चंडीगढ़ भेजा गया है। ये पोस्ट कुछ समय से खाली पड़ी हुई थी। वहीं उनकी जगह पर अभिमन्यु राणा को तरनतारन का नया एसएसपी बनाया गया है। इससे पहले अभिमन्यु राणा अमृतसर में डीसीपी सिटी के पद पर तैनात थे। पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश- पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उप-चुनावों की घोषणा के बीच दो सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए स्टेशन पर रिपोर्ट करने व जॉइन करने के लिए कहा गया है। होम अफेयर्स पंजाब की तरफ से जारी आदेशों को अनुसार, एसएसपी तरनतारन गौरव तूरा को एआईजी पर्सोनल-1, चंडीगढ़ भेजा गया है। ये पोस्ट कुछ समय से खाली पड़ी हुई थी। वहीं उनकी जगह पर अभिमन्यु राणा को तरनतारन का नया एसएसपी बनाया गया है। इससे पहले अभिमन्यु राणा अमृतसर में डीसीपी सिटी के पद पर तैनात थे। पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश- पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब सरकार-बिल्डर को हाईकोर्ट का नोटिस:मामला बरनाला में EWS कोटे की जमीन का; 2 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
पंजाब सरकार-बिल्डर को हाईकोर्ट का नोटिस:मामला बरनाला में EWS कोटे की जमीन का; 2 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब के बरनाला जिले में निजी बिल्डर द्वारा विकसित की गई आवासीय कॉलोनियों में गरीब वर्ग (EWS) के लिए 5 प्रतिशत जमीन आरक्षित न करने के मामले में सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एक महिला की ओर से दायर याचिका में कोर्ट को बताया गया कि इसमें सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हुई है। महिला दुकानदार ने एडवोकेट एचसी अरोड़ा के माध्यम से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में आरटीआई से प्राप्त जानकारी और दस्तावेजों को भी शामिल किया गया है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार, संबंधित विभागों और बिल्डर को नोटिस जारी कर 2 दिसंबर तक जवाब मांगा है। याचिका में बताया गया है कि सरकार ने यह अधिसूचित किया था कि सभी मान्यता प्राप्त आवासीय कॉलोनियों में 5 प्रतिशत प्लॉट या आवास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए आरक्षित किए जाएंगे। याचिका के अनुसार, बरनाला बिल्डर एंड प्रोमोटर्स ने बरनाला में तीन आवासीय कॉलोनियों का विकास किया। लेकिन न तो ईडब्ल्यूएस कोटे की जमीन नगर कौंसिल को हस्तांतरित की और न ही उस जमीन की कीमत जमा करवाई। याचिका में बिल्डर पर करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि पहुंचाने का आरोप लगाते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों की मिलीभगत की भी बात कही गई है। याची महिला, जो किराना की दुकान चलाती हैं, ने इस मामले में पंजाब के मुख्य सचिव, लोकल बॉडी विभाग के मुख्य सचिव, लोकल बॉडी निदेशक, नगर कौंसिल के ईओ, पंजाब विजिलेंस विभाग के प्रमुख, और बरनाला बिल्डर एंड प्रोमोटर्स को पार्टी बनाया है। याचिकाकर्ता ने मामले की गहन जांच की मांग की है।
जगराओं में 8वीं की छात्रा के साथ रेप:घर के बाहर से अपहरण कर ले गया था खेत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जगराओं में 8वीं की छात्रा के साथ रेप:घर के बाहर से अपहरण कर ले गया था खेत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार जगराओं के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाला युवक जबरदस्ती अपने साथ खेत में मोटर वाले कमरे में ले गया। वहां आरोपी युवक ने बच्ची के साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपी बच्ची को गांव के नजदीक छोड़ कर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार घटना के बाद जैसे तैसे कर वह अपने घर पहुंची और मामले सबंधी पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामला नाबालिग बच्ची के साथ जुड़ा होने के कारण तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसको अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ की जाएगी। आरोपी की पहचान सोहन सिंह के रूप में हुई है। पहले से आरोपी करता था छेड़छाड़ इस मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर की एसआई कमलदीप कौर ने बताया कि पीड़ित लड़की ने पुलिस को दर्ज कार्रवाई शिकायत में बताया। वह मूल रूप से विहार की रहने वाली है। लेकिन वह और उसका परिवार पिछले 12 सालों से गांव डांगिया में किराए के घर में रहते है। गांव में उसके पिता नौकरी करते है। वह गांव के ही सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़िता ने बताया कि उन के घर के नजदीक रहने वाला युवक आते जाते उसके साथ छेडछाड़ करने के साथ साथ अश्लील इशारे भी करता था। जिसको उसने कई बार नजर अंदाज किया। पिटाई करके ले गया साथ लेकिन जब रात को वह घर के पास सैर कर रही थी। तो आरोपी बाइक लेकर उसके पास आकर उसे कहने लगा कि बाइक पर बैठ। जब उसने बाइक पर बैठने से इंकार कर दिया तो आरोपी उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए इस से पहले कि वह शोर मचाती आरोपी ने उसके मुंह को कपड़े से बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी युवक जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाकर खेतों में बने मोटर वाले कमरे में ले गया। जहां आरोपी ने जबरदस्ती करते हुए उसके साथ रेप किया। उसके बाद आरोपी फिर बाइक पर बैठा कर उसे गांव के नजदीक छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
जालंधर में छत गिरने से 4 बच्चे घायल:मां के साथ सो रहे थे, धमाके के साथ आई नीचे, हजारों का सामान नष्ट
जालंधर में छत गिरने से 4 बच्चे घायल:मां के साथ सो रहे थे, धमाके के साथ आई नीचे, हजारों का सामान नष्ट जालंधर में शुक्रवार की सुबह बस्ती दानिशमंदा क्षेत्र में एक एक मकान की छत गिर गई। तेज धमाके के साथ गिरी छत के मलबे में दबकर एक महिला और उसके चार बच्चे घायल हो गई। बरसात में टपकती थी छत जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य राधेश्याम ने बताया कि पिछले काफी समय से वह बस्ती दानिशमंदा क्षेत्र में रह रहा था। बरसात होने पर छत टपकती है। इस बाबत मकान मालिक को भी बताया गया,जिसने छत को ठीक कराने का आश्वासन दिया था। आज सुबह करीब साढे़ सात बजे जोरदार धमाके के साथ छत नीचे गिर गई। जिससे मलबे में दबकर चार बच्चे और बच्चों की मां दब गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और मलबा हटाकर बच्चों और उनकी मां को बाहर निकाला। मलबे में दबा सामान छत गिरने से घर का सारा सामान मिट्टी के मलबे में दब गया। गनीमत यह रही कि किसी का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ मगर माली नुकसान हो गया। राधे श्याम ने बताया कि मकान मालिक का घर पास में ही है, लेकिन वह देखने नहीं आया।