पटियाला जिले के 8 गांव मोहाली में होंगे शामिल:पंजाब सरकार ने शुरू की तैयारी, जमीनों के रेट पहुंच जाएंगे करोड़ों में

पटियाला जिले के 8 गांव मोहाली में होंगे शामिल:पंजाब सरकार ने शुरू की तैयारी, जमीनों के रेट पहुंच जाएंगे करोड़ों में

पंजाब में पटियाला जिले के 8 गांव जल्द ही मोहाली जिले में शामिल होंगे। ये गांव राजपुरा तहसील के अधीन आते हैं। इन गांवों के मोहाली जिले में शामिल होते ही, लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, उनकी जमीन की कीमत करोड़ों में पहुंच जाएगी, क्योंकि मोहाली का सर्किल रेट काफी अधिक है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबार बढ़ने की भी संभावना है। यह परिवर्तन सब-तहसील बनूड़ को सब-डिवीजन का दर्जा देने की योजना के तहत किया जा रहा है। विधायक ने उठाया था यह मुद्दा इस मामले में, पंजाब के भूमि रिकॉर्ड निदेशक को कपूरथला रोड, जालंधर में शामिल करने के संबंध में एक पत्र लिखा गया है। इसमें माणकपुर, खेड़ा गंजू, ऊरना, चंगेरा, ऊचा खेड़ा, गुरदितपुरा, हदितपुरा और लहला गांव शामिल हैं। पत्र में विभाग ने यह दलील दी है कि इस संबंध में इलाके की विधायक नीना मित्तल की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए, सरकार द्वारा पुनर्गठन की रिपोर्ट तैयार कर भूमि रिकॉर्ड जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर (डीसी) को पत्र लिखा गया है। यह जानकारी अब सरकार को देनी होगी
इस मामले में, डीसी पटियाला की ओर से एक पत्र एसडीएम राजपुरा को भेजा गया है, जिसमें उन्हें 8 गांवों के रिकॉर्ड को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। जिले का नाम बदले जाने के बाद, गांव के नाम, हदबस्त नंबर, पटवार हलका, कानूनी रकबा, क्षेत्रफल, आबादी, डाकघर और थाने की जानकारी देनी होगी। पंजाब में पटियाला जिले के 8 गांव जल्द ही मोहाली जिले में शामिल होंगे। ये गांव राजपुरा तहसील के अधीन आते हैं। इन गांवों के मोहाली जिले में शामिल होते ही, लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही, उनकी जमीन की कीमत करोड़ों में पहुंच जाएगी, क्योंकि मोहाली का सर्किल रेट काफी अधिक है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबार बढ़ने की भी संभावना है। यह परिवर्तन सब-तहसील बनूड़ को सब-डिवीजन का दर्जा देने की योजना के तहत किया जा रहा है। विधायक ने उठाया था यह मुद्दा इस मामले में, पंजाब के भूमि रिकॉर्ड निदेशक को कपूरथला रोड, जालंधर में शामिल करने के संबंध में एक पत्र लिखा गया है। इसमें माणकपुर, खेड़ा गंजू, ऊरना, चंगेरा, ऊचा खेड़ा, गुरदितपुरा, हदितपुरा और लहला गांव शामिल हैं। पत्र में विभाग ने यह दलील दी है कि इस संबंध में इलाके की विधायक नीना मित्तल की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है। इस मांग को ध्यान में रखते हुए, सरकार द्वारा पुनर्गठन की रिपोर्ट तैयार कर भूमि रिकॉर्ड जालंधर के डिप्टी डायरेक्टर (डीसी) को पत्र लिखा गया है। यह जानकारी अब सरकार को देनी होगी
इस मामले में, डीसी पटियाला की ओर से एक पत्र एसडीएम राजपुरा को भेजा गया है, जिसमें उन्हें 8 गांवों के रिकॉर्ड को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। जिले का नाम बदले जाने के बाद, गांव के नाम, हदबस्त नंबर, पटवार हलका, कानूनी रकबा, क्षेत्रफल, आबादी, डाकघर और थाने की जानकारी देनी होगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर