पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए अवैध रूप से बेची जा रही टिकट की धांधली को लेकर दिल्ली ED ने चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान ईडी द्वारा कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार टिकटों को महंगे भाव में बेचने को लेकर इस संबंध में कई जगह पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में ईडी की एंट्री हो गई है और ईडी ने इस मामले में अपना पहला एक्शन लिया है और करीब पांच राज्यों में अलग अलग टीमों ने छापेमारी की। भारत में 12 जगह पर है दिलजीत का शो पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर के लिए भारत आ चुके हैं। आज यानी शनिवार को सुबह उन्होंने दिल्ली के श्री बंगला साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका है। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक इंडिया में 12 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। इस टूर को दिल-लूमिनाटी (Dil-Luminati) नाम दिया गया है। सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। दिल्ली में 26 अक्तूबर यानी आज दिलजीत का शो है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भी भेजा था। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैक टिकटों को लेकर दैनिक भास्कर ने किया था स्टिंग 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए अवैध रूप से बेची जा रही टिकट की धांधली को लेकर दिल्ली ED ने चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान ईडी द्वारा कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार टिकटों को महंगे भाव में बेचने को लेकर इस संबंध में कई जगह पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में ईडी की एंट्री हो गई है और ईडी ने इस मामले में अपना पहला एक्शन लिया है और करीब पांच राज्यों में अलग अलग टीमों ने छापेमारी की। भारत में 12 जगह पर है दिलजीत का शो पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर के लिए भारत आ चुके हैं। आज यानी शनिवार को सुबह उन्होंने दिल्ली के श्री बंगला साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका है। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक इंडिया में 12 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। इस टूर को दिल-लूमिनाटी (Dil-Luminati) नाम दिया गया है। सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। दिल्ली में 26 अक्तूबर यानी आज दिलजीत का शो है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भी भेजा था। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैक टिकटों को लेकर दैनिक भास्कर ने किया था स्टिंग 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर से कांग्रेस के विधायक कोटली चंडीगढ़ पहुंचे:विधानसभा स्पीकर संधवा से की मुलाकार, आदमपुर हलके के फंसे कामों पर हुई चर्चा
जालंधर से कांग्रेस के विधायक कोटली चंडीगढ़ पहुंचे:विधानसभा स्पीकर संधवा से की मुलाकार, आदमपुर हलके के फंसे कामों पर हुई चर्चा पंजाब के जालंधर में आदमपुर से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने अपने हलके के कामों को लेकर राज्यसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से मुलाकात की। विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के लिए जारी की गई राशि और कार्यों के निरीक्षण को लेकर एक्सियन और एसडीओ को पत्र लिखा था। ताकि बैठक में कार्यों के लिए जारी की गई राशि की जानकारी दी जा सके। लेकिन पत्र लिखने के बाद अधिकारियों ने भी बैठक में आना उचित नहीं समझा। इस मामले को पंजाब विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को दिए जाने को लेकर विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा से मुलाकात की। उन्होंने स्पीकर से मांग की है कि इस मामले को तुरंत कमेटी को दिया जाए और संबंधित अधिकारियों को बुलाकर विधायक के अपमान के मामले की सुनवाई की जाए और कार्रवाई की जाए। बता दे कि आमदपुर में हाईवे पर बने रहे फ्लाईओवर के कारण पूरे शहर के काम काफी प्रभावित हैं। उक्त फ्लाईओवर का काम करीब पिछले दो दशकों से चल रहा है, इसकी परेशानी रोड पर रह रहे लोगों और हलके में लोगों को हो रही है। जिसके चलते लोगों आदमपुर हलके के लोग परेशान हैं।
किसानों ने SC कमेटी से मिलने का न्योता ठुकराया:सुप्रीम कोर्ट कमेटी को भेजा पत्र; कहा-हाईवे हरियाणा सरकार ने बंद किया, उन्होंने नहीं
किसानों ने SC कमेटी से मिलने का न्योता ठुकराया:सुप्रीम कोर्ट कमेटी को भेजा पत्र; कहा-हाईवे हरियाणा सरकार ने बंद किया, उन्होंने नहीं फसलों की MSP की लीगल गारंटी को लेकर 246 दिनों से हरियाणा बॉर्डर पर संघर्ष पर चल रहे किसानों ने फैसला लिया है कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से मुलाकात नहीं करेंगे। उन्होंने कमेटी से मीटिंग का न्योता ठुकरा दिया है। यह फैसला किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने लिया है। किसानों ने इसके लिए कमेटी को पत्र लिख दिया गया है। उन्होंने दलील दी है कि रास्ता किसानों ने नहीं बल्कि हरियाणा सरकार ने रोका हुआ है। किसानों ने कमेटी से न मिलने का दिया यह तर्क कमेटी द्वारा दोनों फोरम को मीटिंग के लिए न्योता भेजा गया था। किसान नेताओं का कहना है कि किसी भी संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से किसी भी तरह की कोई भी कमेटी गठन की कोई मांग नहीं की थी। ना ही वह कोर्ट में चल रहे केस में पार्टी हैं। रास्ता तो गैर कानूनी रूप से हरियाणा सरकार ने बंद किया हुआ है।
पंजाब का पर्ल ग्रुप डायरेक्टर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार:दूबई भागने की तैयारी में था प्रशांत; इमिग्रेशन टीम के सहयोग से पकड़ा
पंजाब का पर्ल ग्रुप डायरेक्टर मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार:दूबई भागने की तैयारी में था प्रशांत; इमिग्रेशन टीम के सहयोग से पकड़ा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) मामले में सनरंजीवन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के भगोड़े निदेशक प्रशांत मांजरेकर को मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, वह मुम्बई से दुबई भागने की तैयारी में था। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ गांव घोलूमाजरा तहसील डेराबस्सी जिला SAS नगर में पीएसीएल की संपत्तियों की अवैध बिक्री में संलिप्तता के संबंध में पुलिस स्टेशन सदर सिटी जीरा जिला फिरोजपुर में दर्ज FIR में भगौड़ा था। आरोपी को पता था कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही गांव घोलूमाजरा व अन्य स्थानों पर पीएसीएल कंपनी की किसी भी संपत्ति को बेचने आदि पर रोक लगा दी गई है। फेनोमेनल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सनरंजीवन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों व प्रमोटरों ने अन्य लोगों की मिलीभगत से साल 2018-19 में गांव घोलूमाजरा में पीएसीएल का गठन किया था। कोर्ट की तरफ से विवादित घोषित की गई 115 बीघे भूमि पर बेला विस्टा-01 और बेला विस्टा-02 नामक दो कलेनिया विकसित की थी। आरोपी डेवलपर्स ने दोनों कॉलोनियों में लोगों को प्लॉट व मकान बेचकर भारी पैसा कमाया। जिसके कारण इन कंपनियों के प्रमोटरों को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा उक्त मामले में जोड़ा गया। निवेशकों को पैसा वापस करने का ऐलान कर चुकी पंजाब सरकार पंजाब के मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पीएसीएल की संपत्ति बेची जाएगी और बिक्री से प्राप्त आय उन निवेशकों को लौटाई जाएगी जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी द्वारा प्रस्तावित सामूहिक निवेश योजना में लगाई थी। इसके लिए जस्टिस (रिटायर्ड) आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आरोपी का ट्रांजिट रिमांड ले लिया गया है और उसे पंजाब की संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले की आगे की जांच जारी है। 5.50 करोड़ निवेशकों को 60 हजार करोड़ का चूना
पर्ल ग्रुप पर आरोप है कि उन्होंने पूरे देश में करीब 5.50 करोड़ लोगों से प्रॉपर्टी में निवेश कराया। इससे करीब 60 हजार करोड़ कमाए। निवेशकों को फर्जी अलॉटमेंट लेटर थमा दिए। फिर कंपनी ने यह पैसा हड़प लिया। मान ने लोकसभा में उठाई थी आवाज
भगवंत मान पहले संगरूर से लोकसभा सांसद थे। इस दौरान उन्होंने पर्ल ग्रुप की धोखाधड़ी का मुद्दा संसद में उठाया था। अब ठगी के शिकार लोगों को उम्मीद है कि सीएम बनने के बाद भगवंत मान उनका पैसा वापस दिलाएंगे। पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था।