4.7 लाख ठगने वाले आईटी के 4 छात्र काबू

4.7 लाख ठगने वाले आईटी के 4 छात्र काबू

भास्कर न्यूज | यमुनानगर थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर से 4.70 लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पटियाला की थापर यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे चीफ इंजीनियर के बेटे की दुष्कर्म मामले में ​गिरफ्तारी की बात कह ठगी की थी। 28 मई को पाकिस्तान के नंबर से कॉल कर रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। । एसएचओ रविकांत शर्मा ने बताया कि 28 मई को थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर राम कुमार को वाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वालों ने खुद को थाना पटियाला से एसएचओ बताया और कहा कि उसका बेटा हार्दि​क दो साथियों के साथ दुष्कर्म केस पकड़ा गया है। यदि उसे छुड़वाना है तो पैसे लगेंगे। साइबर ठगों ने उनसे 4.70 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हो चुका है। मामले में 28 जून को थाने में केस दर्ज हुआ था। जांच में बैंक खाते को खोलने के लिए प्रयोग की गई आईडी के माध्यम से पुलिस ने कार्रवाई की । नोएडा की यूनिवर्सिटी से आईटी की पढ़ाई कर रहे जीशान निवासी बेतिया चंपारन बिहार , अभिनव प्रताप सिंह निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश, कुंवर लोहताक्ष सिंह निवासी वाराणसी यूपी तथा आदित्य नथैनियल निवासी छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चारों ने जुर्म कबूल लिया। एसएचओ ने बताया कि इस गिरोह का सरगना व कुछ अन्य ​अभी फरार हैं, उनकी तलाश में भी दबिश डाली जा रही है। भास्कर न्यूज | यमुनानगर थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर से 4.70 लाख रुपए ठगने के मामले में पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पटियाला की थापर यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे चीफ इंजीनियर के बेटे की दुष्कर्म मामले में ​गिरफ्तारी की बात कह ठगी की थी। 28 मई को पाकिस्तान के नंबर से कॉल कर रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए थे। । एसएचओ रविकांत शर्मा ने बताया कि 28 मई को थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर राम कुमार को वाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वालों ने खुद को थाना पटियाला से एसएचओ बताया और कहा कि उसका बेटा हार्दि​क दो साथियों के साथ दुष्कर्म केस पकड़ा गया है। यदि उसे छुड़वाना है तो पैसे लगेंगे। साइबर ठगों ने उनसे 4.70 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हो चुका है। मामले में 28 जून को थाने में केस दर्ज हुआ था। जांच में बैंक खाते को खोलने के लिए प्रयोग की गई आईडी के माध्यम से पुलिस ने कार्रवाई की । नोएडा की यूनिवर्सिटी से आईटी की पढ़ाई कर रहे जीशान निवासी बेतिया चंपारन बिहार , अभिनव प्रताप सिंह निवासी गाजीपुर उत्तर प्रदेश, कुंवर लोहताक्ष सिंह निवासी वाराणसी यूपी तथा आदित्य नथैनियल निवासी छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया। चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चारों ने जुर्म कबूल लिया। एसएचओ ने बताया कि इस गिरोह का सरगना व कुछ अन्य ​अभी फरार हैं, उनकी तलाश में भी दबिश डाली जा रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर