पाक से रावी दरिया के रास्ते ट्यूबों में भरकर चार बार मंगवाई थी ड्रग्स

पाक से रावी दरिया के रास्ते ट्यूबों में भरकर चार बार मंगवाई थी ड्रग्स

नवजोत और लवप्रीत करीब 8 महीने पहले फरवरी महीने के अंत से मामूली तस्करी के धंधे में संलिप्त हुए थे। तीन महीने पहले दोनों तुर्की में रह रहे ड्रग सिंडीकेट नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के संपर्क में आए। अवैध ड्रग फैक्टरी से बरामद हेरोइन और ​ड्रग्स रावी दरिया के जरिए गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक कस्बे के रास्ते मंगवाई गई थी। ट्यूबों में भरकर इस खेप को चार बार मंगवाया गया था। नवजोत ने दो महीने पहले एक नई कार खरीदी थी। उसी में खेप बाबा बकाला से किराये के मकान में लेकर आता था। दोनों तस्कर पहले से एक-दूसरे को जानते थे। यह आधी रात के समय रावी दरिया से खेप को बरामद कर गांवों के अंदरूनी रास्तों का इस्तेमाल कर बाबा बकाला पहुंचते थे। नवजोत ने घरवालों से अपनी तस्करी के धंधे को छिपाने के लिए 8 महीने पहले किराया का मकान ​लिया था। 10 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। कपूरथला का लवप्रीत नवजोत के बुलाने पर अपने घर से बाबा बकाला आता था। फिर खेप लाने के बाद मकान में रखते थे। यह दोनों कुछ मात्रा में मिलावटी हेरोइन सप्लाई भी कर चुके थे। नवजोत ने कार ड्रग मनी से ही खरीदी थी। लवप्रीत सिंह फगवाड़ा में आइल्स की पढ़ाई कर रहा जांच में पता चला कि पकड़ा गया 27 वर्षीय तस्कर लवप्रीत सिंह फगवाड़ा में आइल्स की पढ़ाई कर रहा है। वह विदेश जाने को पैसे जुटाने के लिए तस्करी के धंधे में लिप्त हुआ। लवप्रीत गरीब परिवार से है। भुल्लर ने पैसों का लालच और विदेश बुलाने का झांसा देकर तस्करी के धंधे में जोड़ा। लवप्रीत पर पिछले वर्ष हिमाचल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया गया था। इस मामले में वह जेल की हवा भी खा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। अमृतसर की कोर्ट में आरोपियों को पेश करने के बाद ले जाती पुलिस। हेरोइन में मिलावट कर चार गुना बना पंजाब-दिल्ली में सप्लाई करनी ​थी काउंटर इंटेलिजेंस को यह सफलता पिछले 45 दिन के लगातार प्रयास के बाद मिली। सीआई की टेक्निकल टीम के 16 से अधिक एक्सपर्ट इस ऑपरेशन में लगे थे। कुछ सुरागों के आधार पर टीम आगे बढ़ी। इस दौरान दो फोन नंबर्स को इंटरसेप्टर कर जांच की गई तो खेप का पता चला। टेक्निकल टीम के 16 मेंबर 45 दिन तक सुराग जुटाते रहे भास्कर एक्सक्लूसिव }तीन महीने पहले तुर्की में बैठे भुल्लर के संपर्क में आए अमृतसर/बाबा बकाला साहिब | काउंटर इंटेलिजेंस ने बाबा बकाला से 105 किलो हेरोइन और 6 हथियारों के साथ पकड़े गए दो ड्रग तस्करों से 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलो डीएमआर और एक कार भी बरामद की है। रविवार को पुलिस ने कांग्रेसी वर्कर नवजोत सिंह (​30) निवासी बाबा बकाला (अमृतसर) और उसके साथी लवप्रीत सिंह निवासी काला संघिया कपूरथला अदालत में पेश कर ​तीन दिन का रिमांड हासिल किया। आरोपियों ने हेरोइन में कै​फीन और डीएमआर की मिलावट कर इसे चार गुना बनाना था और इसकी पंजाब, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान में सप्लाई करनी थी। नवजोत और लवप्रीत करीब 8 महीने पहले फरवरी महीने के अंत से मामूली तस्करी के धंधे में संलिप्त हुए थे। तीन महीने पहले दोनों तुर्की में रह रहे ड्रग सिंडीकेट नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के संपर्क में आए। अवैध ड्रग फैक्टरी से बरामद हेरोइन और ​ड्रग्स रावी दरिया के जरिए गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक कस्बे के रास्ते मंगवाई गई थी। ट्यूबों में भरकर इस खेप को चार बार मंगवाया गया था। नवजोत ने दो महीने पहले एक नई कार खरीदी थी। उसी में खेप बाबा बकाला से किराये के मकान में लेकर आता था। दोनों तस्कर पहले से एक-दूसरे को जानते थे। यह आधी रात के समय रावी दरिया से खेप को बरामद कर गांवों के अंदरूनी रास्तों का इस्तेमाल कर बाबा बकाला पहुंचते थे। नवजोत ने घरवालों से अपनी तस्करी के धंधे को छिपाने के लिए 8 महीने पहले किराया का मकान ​लिया था। 10 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। कपूरथला का लवप्रीत नवजोत के बुलाने पर अपने घर से बाबा बकाला आता था। फिर खेप लाने के बाद मकान में रखते थे। यह दोनों कुछ मात्रा में मिलावटी हेरोइन सप्लाई भी कर चुके थे। नवजोत ने कार ड्रग मनी से ही खरीदी थी। लवप्रीत सिंह फगवाड़ा में आइल्स की पढ़ाई कर रहा जांच में पता चला कि पकड़ा गया 27 वर्षीय तस्कर लवप्रीत सिंह फगवाड़ा में आइल्स की पढ़ाई कर रहा है। वह विदेश जाने को पैसे जुटाने के लिए तस्करी के धंधे में लिप्त हुआ। लवप्रीत गरीब परिवार से है। भुल्लर ने पैसों का लालच और विदेश बुलाने का झांसा देकर तस्करी के धंधे में जोड़ा। लवप्रीत पर पिछले वर्ष हिमाचल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया गया था। इस मामले में वह जेल की हवा भी खा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। अमृतसर की कोर्ट में आरोपियों को पेश करने के बाद ले जाती पुलिस। हेरोइन में मिलावट कर चार गुना बना पंजाब-दिल्ली में सप्लाई करनी ​थी काउंटर इंटेलिजेंस को यह सफलता पिछले 45 दिन के लगातार प्रयास के बाद मिली। सीआई की टेक्निकल टीम के 16 से अधिक एक्सपर्ट इस ऑपरेशन में लगे थे। कुछ सुरागों के आधार पर टीम आगे बढ़ी। इस दौरान दो फोन नंबर्स को इंटरसेप्टर कर जांच की गई तो खेप का पता चला। टेक्निकल टीम के 16 मेंबर 45 दिन तक सुराग जुटाते रहे भास्कर एक्सक्लूसिव }तीन महीने पहले तुर्की में बैठे भुल्लर के संपर्क में आए अमृतसर/बाबा बकाला साहिब | काउंटर इंटेलिजेंस ने बाबा बकाला से 105 किलो हेरोइन और 6 हथियारों के साथ पकड़े गए दो ड्रग तस्करों से 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस, 17 किलो डीएमआर और एक कार भी बरामद की है। रविवार को पुलिस ने कांग्रेसी वर्कर नवजोत सिंह (​30) निवासी बाबा बकाला (अमृतसर) और उसके साथी लवप्रीत सिंह निवासी काला संघिया कपूरथला अदालत में पेश कर ​तीन दिन का रिमांड हासिल किया। आरोपियों ने हेरोइन में कै​फीन और डीएमआर की मिलावट कर इसे चार गुना बनाना था और इसकी पंजाब, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान में सप्लाई करनी थी।   पंजाब | दैनिक भास्कर