पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज (बुधवार) आखिरी दिन है। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक चुनाव कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। अभी तक 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार बचेंगे उन्हें चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। राज्य की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जो लोग सांसद बन चुके हैं। उनके करीबी या परिवार के सदस्य इस बार चुनावी मैदान में हैं। गिद्दड़बाहा सीट से सांसद बने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर और चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इंशाक चब्बेवाल भी मैदान में हैं। जहां तक इन चारों सीटों का सवाल है तो बरनाला सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें पहले कांग्रेस के कब्जे में थीं। चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बरनाला हरिंदर सिंह धालीवाल -आप कुलदीप सिंह काका ढिल्लों – कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लो – बीजेपी गोबिंद सिंह संधू – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जय राम – RSP यादविंदर सिंह -AKP सरदूल सिंह -निर्दलीय सुखचैन सिंह -निर्दलीय गुरदीप सिंह बाठ -निर्दलीय गुरप्रीत सिंह -निर्दलीय जगमोहन सिंह – निर्दलीय तरसेम सिंह – निर्दलीय पप्पू कुमार – निर्दलीय बग्गा सिंह – निर्दलीय राजू – निर्दलीय डेरा बाबा नानक गुरदीप सिंह – AAP जतिंदर कौर – कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों – बीजेपी अयुब मसीह – RSP लखविंदर सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर बावा सिंह – निर्दलीय प्रेम चंद – निर्दलीय रंजीत सिंह – निर्दलीय रेशम सिंह – निर्दलीय सुखमीत सिंह – निर्दलीय कुलवीर सिंह -निर्दलीय लखवीर सिंह -निर्दलीय चब्बेवाल इशांक चब्बेवाल – AAP सोहन सिंह – भाजपा रनजीत कुमार – कांग्रेस दविंदर कुमार – SBM रोहित कुमार – निर्दलीय दविंदर सिंह – निर्दलीय गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग – कांग्रेस हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों – AAP मनप्रीत सिंह बादल – बीजेपी सुख राजन सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर टेक चंद सूबेदार – RLP प्रताप चंद – निर्दलीय सुरजीत सिंह – निर्दलीय जस्सा सिंह – निर्दलीय सुखदेव सिंह – निर्दलीय लक्षमन सिंह – निर्दलीय गुरदीप सिंह – निर्दलीय रघबीर सिंह – निर्दलीय नरेंद्र सिंह – निर्दलीय अमर नाथ – निर्दलीय पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का आज (बुधवार) आखिरी दिन है। उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक चुनाव कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। अभी तक 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके बाद जो उम्मीदवार बचेंगे उन्हें चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। राज्य की बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। क्योंकि इन सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चुनाव आयोग की ओर से इन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जो लोग सांसद बन चुके हैं। उनके करीबी या परिवार के सदस्य इस बार चुनावी मैदान में हैं। गिद्दड़बाहा सीट से सांसद बने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इसी तरह डेरा बाबा नानक से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर और चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के बेटे इंशाक चब्बेवाल भी मैदान में हैं। जहां तक इन चारों सीटों का सवाल है तो बरनाला सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें पहले कांग्रेस के कब्जे में थीं। चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बरनाला हरिंदर सिंह धालीवाल -आप कुलदीप सिंह काका ढिल्लों – कांग्रेस केवल सिंह ढिल्लो – बीजेपी गोबिंद सिंह संधू – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर जय राम – RSP यादविंदर सिंह -AKP सरदूल सिंह -निर्दलीय सुखचैन सिंह -निर्दलीय गुरदीप सिंह बाठ -निर्दलीय गुरप्रीत सिंह -निर्दलीय जगमोहन सिंह – निर्दलीय तरसेम सिंह – निर्दलीय पप्पू कुमार – निर्दलीय बग्गा सिंह – निर्दलीय राजू – निर्दलीय डेरा बाबा नानक गुरदीप सिंह – AAP जतिंदर कौर – कांग्रेस रविकरण सिंह काहलों – बीजेपी अयुब मसीह – RSP लखविंदर सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर बावा सिंह – निर्दलीय प्रेम चंद – निर्दलीय रंजीत सिंह – निर्दलीय रेशम सिंह – निर्दलीय सुखमीत सिंह – निर्दलीय कुलवीर सिंह -निर्दलीय लखवीर सिंह -निर्दलीय चब्बेवाल इशांक चब्बेवाल – AAP सोहन सिंह – भाजपा रनजीत कुमार – कांग्रेस दविंदर कुमार – SBM रोहित कुमार – निर्दलीय दविंदर सिंह – निर्दलीय गिद्दड़बाहा अमृता वड़िंग – कांग्रेस हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों – AAP मनप्रीत सिंह बादल – बीजेपी सुख राजन सिंह – शिरोमणि अकाली दल अमृतसर टेक चंद सूबेदार – RLP प्रताप चंद – निर्दलीय सुरजीत सिंह – निर्दलीय जस्सा सिंह – निर्दलीय सुखदेव सिंह – निर्दलीय लक्षमन सिंह – निर्दलीय गुरदीप सिंह – निर्दलीय रघबीर सिंह – निर्दलीय नरेंद्र सिंह – निर्दलीय अमर नाथ – निर्दलीय पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में तबीयत बिगड़ने पर दोस्त को कूडे़ में फेंका:डंपिंग ग्राउंड में मिला था शव, एकसाथ बैठकर पी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार
लुधियाना में तबीयत बिगड़ने पर दोस्त को कूडे़ में फेंका:डंपिंग ग्राउंड में मिला था शव, एकसाथ बैठकर पी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार लुधियाना में 14 जुलाई को टिब्बा रोड पर कूड़े के डंप में एक व्यक्ति का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। मरने वाला व्यक्ति अत्यधिक शराब पीने से बीमार हुआ था। अपने दोस्त को अस्पताल ले जाने की बजाय तीन लोग उसे टिब्बा रोड स्थित ऋषि नगर के पास कूड़े के ढेर में फेंककर फरार हो गए। समय पर उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। टिब्बा पुलिस ने दो आरोपियों को ट्रेस कर शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। कुछ महीने पहले ही हुई थी आरोपियों से दोस्ती गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू कॉलोनी निवासी खुशहाल उर्फ बबलू और धमोतिया कॉलोनी टिब्बा रोड निवासी शंकर के रूप में हुई है। आरोपियों ने मृतक की पहचान कटारिया (25) के रूप में की है। हालांकि,आरोपियों को उसका पूरा नाम नहीं पता है, क्योंकि कुछ महीने पहले ही उनमें दोस्ती हुई थी। पुलिस मृतक के परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 14 जुलाई को मिला था डंप से शव टिब्बा थाने के SHO इंस्पेक्टर भगतवीर सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को टिब्बा इलाके के ऋषि नगर के पास कूड़े के ढेर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। शव को लुधियाना के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी, जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। डॉक्टरों ने बिसरा सैंपल लिया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। सीसीटीवी में दिखे एक्टिवा सवार आरोपी इंस्पेक्टर भगतवीर ने बताया कि पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सीसीटीवी में स्कूटर सवार दो लोग पीड़िता को ले जाते हुए नजर आए। उन्होंने बेहोशी की हालत में पीड़िता को कूड़े के ढेर में फेंक दिया और भाग गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों का पता लगा लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले ही उनकी दोस्ती पीड़िता से हुई थी और वे उससे तीन बार ही मिले थे। 13 जुलाई की रात को एकसाथ बैठकर पी शराब 13 जुलाई को वे टिब्बा रोड पर एकत्र हुए और शराब पी। शराब पीने के बाद कटारिया की तबीयत खराब होने लगी। उसने बेहोश होने से पहले डॉक्टर के पास ले जाने को कहा। हालांकि, वे उसे ऋषि नगर स्थित एक घर में ले गए और बाद में उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया। उन्होंने कहा कि अभी किसी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे उसे डॉक्टर के पास क्यों नहीं ले गए और न ही उसके परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। हम पीड़िता के परिवार वालों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 3 (5) (साझा इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उनके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
मोहाली से लापता दो बच्चे दिल्ली में मिले:पांच बच्चों के मुंबई में होने की खबर, पुलिस टीम मौके के लिए रवाना
मोहाली से लापता दो बच्चे दिल्ली में मिले:पांच बच्चों के मुंबई में होने की खबर, पुलिस टीम मौके के लिए रवाना पिछले रविवार मोहाली के कस्बा डेरा बस्सी से लापता हुए साथ बच्चों में से दो बच्चे दिल्ली से मिल गए हैं। जबकि पांच बच्चों के मुंबई में होने की सूचना है। मोहाली पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ बातचीत की है और एक टीम को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है। डेराबस्सी के ASP वैभव यादव ने बताया कि लापता हुए सात बच्चों में से गौरव यादव (14 साल) ज्ञानचंद (10 साल) को दिल्ली से पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। उनको पुलिस डेराबस्सी लेकर आ चुकी है। बाकी पांच बच्चे मुंबई में है। उनको लाने के लिए पुलिस की एक टीम मुंबई भेज दी गई है। भास्कर इस खबर को अपडेट कर रहा है…
लुधियाना में आज सड़कों पर डॉक्टर:IMA का फैसला- बंद रहेगी निजी अस्पतालों की OPD, कोलकाता में डॉक्टर से रेप-हत्या का विरोध
लुधियाना में आज सड़कों पर डॉक्टर:IMA का फैसला- बंद रहेगी निजी अस्पतालों की OPD, कोलकाता में डॉक्टर से रेप-हत्या का विरोध लुधियाना में आज सभी निजी अस्पतालों की ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी। IMA ने यह फैसला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद लिया है। आज सुबह 6 बजे से देशभर में मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टरों की सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया गया है। रविवार 18 अगस्त को सुबह 6 बजे के बाद सेवाएं शुरू की जाएंगी। आज नियमित ओपीडी नहीं चलेगी और वैकल्पिक सर्जरी भी नहीं की जाएंगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष डॉ. गौरव सचदेवा ने बताया कि सभी डॉक्टर आज सुबह 9:30 बजे आईएमए हॉल में एकत्र होंगे। सभी अपने अस्पतालों की ओपीडी बंद रखेंगे। सभी को अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेनी चाहिए- सचदेवा कोई भी डॉक्टर वैकल्पिक सर्जरी नहीं करेगा। डॉ. सचदेवा ने कहा कि सभी को अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि सभी ओपीडी बंद हैं। अगर कोई काम कर रहा है तो उसे ओपीडी बंद करने के लिए कहें या फिर आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रीतपाल, सचिव डॉ. आर. रामपाल, वरिष्ठ सदस्य डॉ. मनोज सोबती से संपर्क कर उन्हें सूचित कर सकते हैं। विरोध सफल बनाने के लिए एकजुटता जरूरी IMA द्वारा चैरिटेबल अस्पतालों से ओपीडी बंद करने के लिए संपर्क किया जा रहा है। कुछ डॉक्टरों ने कहा कि अगर वे सहमत होते हैं तो सभी सामूहिक अवकाश ले सकते हैं। डॉ. सचदेवा ने कहा कि जब तक सभी डॉक्टर बड़ी संख्या में एकत्रित नहीं होंगे, उनका विरोध सफल नहीं होगा। डॉ. सचदेवा ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना बेहद शर्मनाक है। पुलिस ने ढीली कार्रवाई की है। सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। आज भारत के सभी डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से जवाब मांग रहे हैं। आज सुबह 9.30 बजे सभी जिलों के डॉक्टर IMA हॉल में एकजुट होकर रैली निकालेंगे। अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।