<p><strong>ABP Shikhar Sammelan 2024 Live:</strong> एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कई बातें खुल कर कहीं. उन्होंने एनसीपी, शरद पवार, सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र चुनाव के बारे में अपनी राय रखी</p> <p><strong>ABP Shikhar Sammelan 2024 Live:</strong> एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कई बातें खुल कर कहीं. उन्होंने एनसीपी, शरद पवार, सुनेत्रा पवार, सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र चुनाव के बारे में अपनी राय रखी</p> महाराष्ट्र Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में आज से शुरू होगा मेगा शो, रामायण के प्रसंगों पर आधारित झांकियां बढ़ाएंगी शोभा
Related Posts
UP Dengue Update: 900 के पार पहुंची लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या, 436 लोगों में मलेरिया और 67 में चिकनगुनिया की पुष्टि
UP Dengue Update: 900 के पार पहुंची लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या, 436 लोगों में मलेरिया और 67 में चिकनगुनिया की पुष्टि <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Dengue Update:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू लगातार अपना पांव पसार रहा है. डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के केस आए दिन देखने को मिल रहे हैं. अब तक डेंगू के मरीजों की बात करें तो डेंगू के मरीजों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है. वहीं बुधवार को 54 मरीज डेंगू के मिले हैं, इसके अलावा चिकनगुनिया का भी एक नया मरीज बुधवार को पाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस साल अभी तक डेंगू के कुल 907 मैरिज लखनऊ में पाई जा चुके हैं. वहीं मलेरिया के 436 मैरिज लखनऊ में पाए गए हैं और 67 लोगों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है. हालांकि चिकनगुनिया के मामले कुछ और भी हो मामले हो सकते हैं. डेंगू मलेरिया को लेकर लगातार स्वर-सुबह मच्छर जनित स्थितियों का सर्वेक्षण कर रहा है. बुधवार को कुल करीब साढे़ 1400 का सर्वेक्षण किया गया, जहां 8 मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लखनऊ में बुधवार को जो 54 नए मामले मिले हैं. उसमें सबसे अधिक आठ-0आठ मामले चंद्रनगर और अलीगंज में पाए गए हैं. वहीं इंदिरा नगर और सिल्वर जिला जुबली इलाके में सात-सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसके अलावा टुडियागंज, सरोजिनी नगर, रेड क्रॉस ऐशबाग, एमके रोड में तीन-तीन जबकि बीकेटी, चिनहट और गोसाईगंज में दो-दो लोग इसकी जद में आए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/haryana-election-effect-on-up-bypoll-election-2024-experts-opinion-bjp-congress-sp-ann-2800675″>हरियाणा में BJP की जीत राह कर सकती है आसान, कई राज्यों के चुनाव पर पड़ेगा असर</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>काफी संख्या में मरीज भर्ती</strong><br />डेंगू के मरीजों की बात करें तो 14 दिनों में ही 559 नए मामले आए हैं. डेंगू और मलेरिया के कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में काफी संख्या में मरीज भर्ती हैं, वहीं ब्लड बैंक में भी प्लेटलेट्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है. गैरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 2,115 हो गयी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सितंबर में, दिल्ली में इस साल डेंगू से पहली मौत हुई, जब आठ सितंबर को लोक नायक अस्पताल में 54 वर्षीय एक व्यक्ति की वायरस के कारण मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक राजधानी में डेंगू से कुल तीन मौतें हुई हैं. पिछले साल, दिल्ली में डेंगू से 19 मौतें हुई थीं. दिल्ली में 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच सात दिनों की अवधि में, डेंगू के 485 और मामले सामने आए.</p>
मथुरा में बुजुर्ग महिला से रेप के आरोपी का एनकाउंटर:बदमाश ने की 7 राउंड फायरिंग, पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली
मथुरा में बुजुर्ग महिला से रेप के आरोपी का एनकाउंटर:बदमाश ने की 7 राउंड फायरिंग, पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली मथुरा में कस्टडी से फरार होने के 17 घंटे बाद बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। शनिवार सुबह शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिस-SOG टीम ने घेराबंदी की तो उसने 7 राउंड फायरिंग की। फिर खेत की तरफ भागा। पुलिस ने बदमाश को दौड़ाकर गोली मारी। पुलिस की टीम उसे शेरगढ़ CHC ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया- बदमाश मनोज ने कुछ दिन पहले वृद्ध महिला से रेप और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। शुक्रवार को उसे पुलिस एनकाउंटर में गोली लगी। अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बदमाश अस्पताल से फरार हो गया। 2015 में भी उसने तमंचे के बल पर महिला से रेप किया था। वृंदावन में लूट के आरोप में जेल भी गया था। अब पहले रेप और लूट की घटना पढ़िए, फिर एनकाउंटर की कहानी बताएंगे 65 साल की महिला से रेप और लूट की वारदात
मनोज ने 25 मई को लिफ्ट देने के बहाने एक 65 साल की महिला के साथ रेप और लूट की वारदात की थी। महावन थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी की पहचान CCTV से की थी। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार यानी 31 मई को तड़के 3 बजे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके दोनों पैर में गोली लगी। जिसके कारण उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार सुबह पुलिस और अस्पताल कर्मियों को चकमा देकर हाथ में बंधी हथकड़ी को खोल कर फरार हो गया था। उस पर पहले 25 हजार का इनाम था। पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई। अब पढ़िए एनकाउंटर कैसा हुआ… आरोपी मनोज मथुरा छोड़ने की फिराक में था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। शनिवार तड़के पुलिस को उसकी लोकेशन शेरगढ़ क्षेत्र में मिली। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की। वह दलौता सेही रोड से भागने की फिराक में था। सुबह 4 बजे सेही रोड पर वह बाइक से आया। पुलिस को देखकर ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। शेरगढ़ और SOG टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें उसके सीने में गोली लगी और वह गिर गया। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। खबर अपडेट की जा रही है…
सीतापुर में एक साथ निकलीं 12 अर्थियां:शाहजहांपुर हादसे में किसी के बेटे तो किसी की पत्नी की मौत; लोग बोले-एकसाथ इतनी लाशें नहीं देखी
सीतापुर में एक साथ निकलीं 12 अर्थियां:शाहजहांपुर हादसे में किसी के बेटे तो किसी की पत्नी की मौत; लोग बोले-एकसाथ इतनी लाशें नहीं देखी शाहजहांपुर सड़क हादसे में सीतापुर के बड़ा जटहा गांव के 9 परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे और 5 महिलाएं थीं। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे के बाद सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया। करीब 90 किलोमीटर दूर से शव गांव पहुंचे, तो पूरा गांव रो पड़ा। रविवार को एक-एक कर 12 अर्थियां गांव से निकलीं। गम ऐसा था कि गांव के लोगों ने चूल्हा तक नहीं जलाया। दैनिक भास्कर की टीम बड़ा जटहा गांव पहुंची। हादसे के पीड़ितों ने दर्द बयां किया, घटना के चश्मदीद से भी हमने बात की… पहले एक नजर हादसे पर
सीतापुर के कमलापुर पुलिस स्टेशन एरिया में बड़ा जटहा गांव है। शनिवार शाम करीब 7 बजे गांव के 70 लोग पूर्णागिरी जाने के लिए तैयार हुए। बुक की गई प्राइवेट बस समय पर पहुंची। सभी ने जयकारे लगाए और बस में बैठ गए। गोकर्णनाथ मार्ग होते हुए बस रात करीब 11 बजे शाहजहांपुर बॉर्डर क्रॉस कर खुटार क्षेत्र पहुंच गई। गर्मी के चलते बस यहां के ऋषि ढाबे पर सड़क के किनारे खड़ी हुई। करीब 30 लोग खाना खाने के लिए बस से उतरे। इसी बीच गिट्टी लदा तेज रफ्तार डंपर खड़ी बस से टकरा गया। टक्कर के बाद डंपर इसी बस पर पलट गया। इस दौरान बस में 30-35 लोग बैठे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। अब चलते हैं बड़ा जटहा गांव…
रविवार को दिन में करीब 2 बजे हम बड़ा जटहा गांव पहुंचे। यहां हर घर की चौखट पर गांव वाले खड़े मिले। सभी सिर्फ हादसे की ही चर्चा कर रहे थे। कुछ लोगों से हमने बात की, तो बोले- हमारे गांव में बहुत बड़ी अनहोनी हुई है। हमें विश्वास नहीं हो रहा। गांव की महिलाओं ने बताया- कई दिनों से पूर्णागिरी जाने की बात चल रही थी। सभी बहुत खुश थे। जब बस आई, हम लोग उनको छोड़ने भी गए। सभी खुशी-खुशी गांव से रवाना हुए। ऐसा दिन देखना पड़ेगा, ये हमने नहीं सोचा था। मेरे छोटे भाई की पत्नी और उसका बेटा खत्म हो गया
जब हम गांव पहुंचे, तभी एक पिकअप दो शवों को लेकर आई। ये शव रामदास की पत्नी मीना और उसके बेटे सुधांशु के थे। शवों को उतारने के बाद रामदास के बड़े भाई राजेंद्र बदहवास खड़े हो गए। बातचीत में राजेंद्र ने कहा- रामदास भी हादसे में घायल हुआ है। मेरी बहू और भतीजे की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी ले आए हैं। तीन परिवारों के 2-2 लोगों की मौत हुई
गांव वालों ने बताया- तीन परिवारों के 6 लोगों की मौत हुई है। इनमें गंगाराम की पत्नी सुमन देवी और बेटा आदित्य, रामगोपाल और उनकी बेटी रोहिणी की मौत हुई है। तीसरा परिवार रामदास का था। रूपेश बोला- पहिए के नीचे दबा मिला बेटा
गांव के रूपेश अपने बेटा-बेटी और पत्नी के साथ पूर्णागिरी जा रहे थे। हादसे में बेटे अजीत की मौत हो गई। रूपेश ने बताया- बस ढाबे पर रुकी थी। बेटा अजीत मुझसे बोला, पापा बैग बस में रखकर आता हूं। इसके बाद वो बस की तरफ चला गया। जैसे ही उसने बैग बस के गेट पर रखा, डंपर ने टक्कर मार दी। सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ। हादसे के बाद मैं बस की तरफ दौड़ा। काफी देर बेटे की तलाश के बाद मैंने देखा, वो पहिए के नीचे दबा है। वो मेरा इकलौता बेटा था। अब मैं क्या करूंगा? बेटी और पत्नी को भी चोट आई है। रेनू बोली- मेरे बड़े भाई की जान चली गई
रोते-बिलखते रेनू ने बताया- सुधांशु मेरे बड़े भाई थे। उन्होंने रात करीब 10 बजे हम लोगों को फोन किया था। बता रहे थे, लखीमपुर पहुंच गए हैं। रात तक पूर्णागिरी पहुंच जाएंगे। फिर रात दो बजे फोन आया। पता चला वो नहीं रहे। एक साथ कभी नहीं देखी इतनी चिताएं
50 साल के रामगोपाल अपनी बेटी रोहिणी और रूबी के साथ पूर्णागिरी जा रहे थे। ढाबे पर बस रुकने के बाद रामगोपाल एक बेटी के साथ बैठकर बातें कर रहे थे। दूसरी बेटी रूबी बस से कुछ दूर खड़ी थी। डंपर के पलटते ही रामगोपाल और रोहिणी उसके नीचे दब गए। दोनों की मौत हो गई। रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई। रामगोपाल के भतीजे विमलेश ने बताया- मेरे गांव में इस तरह का पहला हादसा हुआ है। इससे पहले कभी इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ। कभी एक साथ इतनी चिंताएं नहीं जलीं। 45 साल की सोनवती अपने बेटे के साथ पूर्णागिरी जा रही थी। हादसे में सोनवती की मौत हो गई। बेटे की जान बच गई। 550 रुपए एक आदमी का किराया था
घायलों ने बताया- हम लोग जिस बस से पूर्णागिरी जा रहे थे, वह सीतापुर के बिसवां निवासी राजा भान सिंह की है। तीन दिन के लिए 32 हजार रुपए किराया तय हुआ था। एक आदमी का 550 रुपए किराया दिया गया था। ज्यादातर लोग कमलापुर थाने के जटहा गांव के रहने वाले थे। एक परिवार मछरेटा गुरेनी गांव का रहने वाला है। डंपर का ड्राइवर फरार हो गया
डंपर चालक की पहचान पीलीभीत के जहानाबाद निवासी भीमसेन के रूप में हुई। वह घटना के बाद से फरार है। शाहजहांपुर के SP अशोक कुमार मीणा ने बताया- डंपर में लालकुआं से गिट्टी लेकर चालक गोला की ओर जा रहा था। बस चालक का अभी पता नहीं चल सका है। गांव पहुंचे सांसद और विधायक
भाजपा के सांसद कौशल किशोर और सिधौरी से भाजपा विधायक मनीष रावत पीड़ितों के घर पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले ADM सीतापुर नीतीश कुमार भी गांव पहुंचे। उन्होंने सरकारी मदद के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की। बस में बैग रखने गया बेटा, तभी पलट गया डंपर:पिता बोले- 2 घंटे बाद निकली लाश, 30 हजार रुपए में बुक की थी बस सीतापुर जिले के थाना कमलापुर क्षेत्र के गांव बड़ा जटहा निवासी रुपेश ने गांव में रहने वाले तमाम ग्रामीणों से पुर्णागिरी दर्शन कराने की चर्चा की थी। सबकी सहमति होने पर रुपेश ने तीस हजार रुपए में एक प्राइवेट बस बुक की थी। रुपेश ने बताया कि गांव के रहने वाले लगभग 83 लोग पुर्णागिरी दर्शन जाने के लिए तैयार हुए थे। पढ़ें पूरी खबर…