नोएडा में दो अलग-अलग थानों के ज्वाइंट ऑपरेशन में 2 बदमाशों को गोली लगी। जबकि 3 बदमाशों को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। पांचों बदमाश शातिर किस्म के है। दो बाइक और अवैध हथियार बरामद किया गया। ये लोग राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। पुलिस की गोली सौरभ सिंह उर्फ हुकुम, विशाल गुप्ता उर्फ सिन्गा लगी। पुलिस ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि कांबिंग के दौरान तीन बदमाशों आकाश सिंह, फैजान खान उर्फ छोटू,आकाश मौर्या को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर पूर्व मंत्री डीपी यादव ने गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा:बोले- दिल्ली पुलिस ने दो क्रिमिनल पकड़े, वो हमले की बना रहे थे प्लानिंग यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे डीपी यादव ने गृह मंत्रालय से सुरक्षा मांगी है। दरअसल, पिछले दिन दिल्ली पुलिस ने नोएडा से दो क्रिमिनल पकड़े थे। उनसे पूछताछ में पता चला है कि वो डीपी यादव पर हमले की प्लानिंग बना रहे थे। इस बात की जानकारी होते ही डीपी यादव अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास मिला सेटेलाइट फोन; लगेज चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा बाबतपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन मिला। जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने बरामदगी की। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एयर इंडिया के विमान एआई 405 से बुधवार दोपहर 12.50 बजे दिल्ली जाने के लिए 50 वर्षीय अमेरिकी नागरिक ब्रायन स्टीवर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर नोएडा में दो अलग-अलग थानों के ज्वाइंट ऑपरेशन में 2 बदमाशों को गोली लगी। जबकि 3 बदमाशों को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। पांचों बदमाश शातिर किस्म के है। दो बाइक और अवैध हथियार बरामद किया गया। ये लोग राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। पुलिस की गोली सौरभ सिंह उर्फ हुकुम, विशाल गुप्ता उर्फ सिन्गा लगी। पुलिस ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि कांबिंग के दौरान तीन बदमाशों आकाश सिंह, फैजान खान उर्फ छोटू,आकाश मौर्या को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर पूर्व मंत्री डीपी यादव ने गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा:बोले- दिल्ली पुलिस ने दो क्रिमिनल पकड़े, वो हमले की बना रहे थे प्लानिंग यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे डीपी यादव ने गृह मंत्रालय से सुरक्षा मांगी है। दरअसल, पिछले दिन दिल्ली पुलिस ने नोएडा से दो क्रिमिनल पकड़े थे। उनसे पूछताछ में पता चला है कि वो डीपी यादव पर हमले की प्लानिंग बना रहे थे। इस बात की जानकारी होते ही डीपी यादव अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास मिला सेटेलाइट फोन; लगेज चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा बाबतपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन मिला। जांच के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने बरामदगी की। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एयर इंडिया के विमान एआई 405 से बुधवार दोपहर 12.50 बजे दिल्ली जाने के लिए 50 वर्षीय अमेरिकी नागरिक ब्रायन स्टीवर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में शराब ठेके पर लूट:सेल्समैन पर लोहे के पाइप से हमला किया, जान से मारने की दी धमकी, कैश लेकर फरार
हिसार में शराब ठेके पर लूट:सेल्समैन पर लोहे के पाइप से हमला किया, जान से मारने की दी धमकी, कैश लेकर फरार हरियाणा के हिसार जिले में शराब ठेके पर देर रात लूट का मामला सामने आया है। बदमाश शटर तोड़कर ठेके के अंदर घुसे और सेल्समैन के साथ मारपीट की। इसके बाद गल्ले से 20 से 25 हजार की नगदी निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। सेल्समेन जोगिंदर यादव ने बताया कि शराब ठेके के अंदर एक युवक घुसा था वही 1-2 युवकों की आवाज बाहर से आ रही थी। इसके बाद उसने साथियों को भी फोन कर बुलाया मगर वह जब तक पहुंचे तब तक बदमाश जा चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को सेल्समैन ने दी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगेंद्र यादव ने बताया कि वह झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है। हिसार में करीब ढाई महीने से गांव मात्र श्याम के ठेके शराब पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। शराब ठेका जेलदार वाइन फर्म का है, जिसे गांव न्याणा निवासी मनजीत संभालता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे रात को वह दुकान के अन्दर सोया हुआ था। तभी बाहर जाल पर लगे ताला तोड़ने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर वह उठ गया और कहा कि क्या लेना है। लेकिन बाहर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद इस घटना को बारे में अपने दूसरे साथियों को फोन करके सूचना दी। शटर को लोहे की रॉड से उठाया शिकायतकर्ता के अनुसार इस दौरान अज्ञात युवक ने बाहर जाल पर लगा ताला तोड़ा और शटर के नीचे लोहे की राड फंसा कर शटर को ऊपर किया। इसके बाद एक युवक शटर के नीचे से अन्दर आया। उसने हाथ में एक लोहे की पाईप जिस पर आगे एक लोहे का चक्र लगा हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश ने अंदर घुसते ही हाथ और टांग पर मारा और कहा कि फटाफट कैश दे दे नहीं तो जान से मार दूंगा। इसके बाद युवक गल्ले मे रखे लगभग 20 से 25 हजार रुपए लेकर भाग गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि लूट करने वाले युवक ने शॉल ओढ़ रखा था। घटना के दौरान ठेके के बाहर भी एक दो लोगों की आवाज सुनाई दे रही थी।
चरखी दादरी के व्यक्ति ने हिसार में किया सुसाइड:भाजपा को पूर्ण बहुमत ना मिलने से था परेशान, ससुराल में खाया जहरीला पदार्थ
चरखी दादरी के व्यक्ति ने हिसार में किया सुसाइड:भाजपा को पूर्ण बहुमत ना मिलने से था परेशान, ससुराल में खाया जहरीला पदार्थ हरियाणा के हिसार में चरखी दादरी जिले के रहने वाले करीब 45 वर्षीय सुखविंद्र ने अपनी ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। परिवार वालों के अनुसार वह भाजपा पार्टी से जुड़ा हुआ था। लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत ने मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और 28 जून की रात को हिसार में अपने ससुराल में आकर उसने सुसाइड कर लिया। मानसिक रूप से था परेशान चरखी दादरी के तहसील बाढडा के नांदा गांव निवासी जुगविंदर ने बताया कि उसका बड़ा भाई सुखविंदर भिवानी जिले में ट्रांसपोर्ट का काम करता था और भाजपा पार्टी से पिछले कई वर्षों से जुड़ा हुआ था। लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी को पूर्ण बहुमत ना मिलने के कारण बडा भाई सुखविंदर मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। परिजनों ने काफी समझाया शिकायतकर्ता ने बताया कि परिवार वालों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह हमेशा गुमसुम रहने लगा। मृतक सुखविन्द्र मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। जिसको मैंने व मेरे परिवार वालों ने समझाया भी था। इसके बावजूद वह उदास रहता था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव परिवार वालों ने बताया कि सुखविंदर की शादी हिसार में हुई थी। वह अपनी ससुराल हिसार के मिर्जापुर रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी में आया हुआ था। 28 जून को उसने रात के समय जहरीला पदार्थ खा लिया। उसके ससुराल वाले से हिसार के नागरिक अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
HMPV संक्रमण से यूपी में नहीं हुई कोई मौत, बलरामपुर अस्पताल ने बयान जारी कर बताई असली वजह
HMPV संक्रमण से यूपी में नहीं हुई कोई मौत, बलरामपुर अस्पताल ने बयान जारी कर बताई असली वजह <p style=”text-align: justify;”><strong>HMPV News:</strong> उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बलरामपुर अस्पताल में एक महिला की मौते के संदर्भ में दावा किया कि अमुक का निधन hmpv वायरस के चलते हुआ है. अब इस पर अस्पताल ने बयान जारी किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बलरामपुर अस्पताल ने कहा कि आज दिनांक- 16 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर hmpv संक्रमित हुई महिला की मौत खबर के सम्बन्ध में बताना है कि बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती 60 वर्षीय महिला उषा शर्मा, पत्नी राम अधार, निवासी राजेन्द्र नगर, लखनऊ 05.01.2025 को खांसी, हल्का बुखार एवं शाटनेस ऑफ ब्रेथ सांस में तकलीफ के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती हुई थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल ने कहा- रिपोर्ट पाई गई निगेटिव</strong><br />इलाज के दौरान hmpv पॉजटिव होने की बात कही गयी थी. मरीज दिनांक 07.05.2025 को अपोलो अस्पताल से LAMA हो गयी थी. तत्पशचात् दिनांक 07.01.2025 को चरक अस्पताल में भर्ती हुई.चरक अस्पताल द्वारा मरीज उषा शर्मा को 08.01.2025 को kgmu रिफर किया गया था फिर KGMU से बलरामपुर चिकित्सालय को रिफर किया गया. 2- दिनांक – 08.01.2025 को रोगी उषा शर्मा रात्रि 9.:40 बजे सांस में परेशानी एवं कमजोरी एवं Viral Pneumonitis/AKI/ Type 2 DM/HTN/Hypothyroidsim Old TB History भर्ती हुई. रोगी के सैम्पल KGMU माइकोबायलोजी लैब को भेजे गये जहाँ से उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अस्पताल ने कहा कि दिनांक- 12.01.2025 को रात्रि 1:45 बजे मरीज को झटके आये, उल्टी हुई और मरीज बेहोश हो गयी. तुरन्त ही मरीज को आई०सी०यू० में शिफ्ट किया गया, और वहाँ पर मरीज का विधिवत इलाज किया परन्तु दिनांक- 13.01.2025 को दोपहर में 12:05 मिनट पर मरीज की मृत्यु हो गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अस्पताल के अनुसार मरीज की मृत्यु उपरोक्त बीमारियों के अलावा seizure episode, Aspiration Pneumonitis, hypokalemia व Heart Failure के कारण हुई.</p>