हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 12 नवंबर तक बढ़ा दी है। इससे हजारों उन बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है, जो HPPSC की वेबसाइट नहीं चलने की वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे। HPPSC ने शनिवार को आवेदन की तिथि बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर दिए है। दरअसल, राज्य सरकार 1088 कांस्टेबल की भर्ती करने जा रही है। इनमें 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 380 पद कांस्टेबल (महिला) के शामिल है। लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक बेरोजगारों से आवेदन मांग रखे है। इसके लिए 31 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी। मगर बीते पांच-छह दिनों के दौरान आयोग आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in काम नहीं कर पा रही थी। इससे हजारों युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर रहे थे। इससे अभ्यर्थियों के साथ साथ उनके अभिभावक भी परेशान थे और आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे है। 12 नवंबर की रात बंद होगी वेबसाइट लिहाजा अब इच्छुक अभ्यर्थी 12 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 12 नवंबर की आधी रात वेबसाइट बंद हो जाएगी। HPPSC ने 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 380 पद कांस्टेबल (महिला) के लिए शामिल है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 12 नवंबर तक बढ़ा दी है। इससे हजारों उन बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है, जो HPPSC की वेबसाइट नहीं चलने की वजह से आवेदन नहीं कर पाए थे। HPPSC ने शनिवार को आवेदन की तिथि बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर दिए है। दरअसल, राज्य सरकार 1088 कांस्टेबल की भर्ती करने जा रही है। इनमें 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 380 पद कांस्टेबल (महिला) के शामिल है। लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक बेरोजगारों से आवेदन मांग रखे है। इसके लिए 31 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख तय की गई थी। मगर बीते पांच-छह दिनों के दौरान आयोग आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in काम नहीं कर पा रही थी। इससे हजारों युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर रहे थे। इससे अभ्यर्थियों के साथ साथ उनके अभिभावक भी परेशान थे और आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे है। 12 नवंबर की रात बंद होगी वेबसाइट लिहाजा अब इच्छुक अभ्यर्थी 12 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। 12 नवंबर की आधी रात वेबसाइट बंद हो जाएगी। HPPSC ने 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) और 380 पद कांस्टेबल (महिला) के लिए शामिल है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
मंडी में गौशाला में निकला 12 फीट लंबा का अजगर:1 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
मंडी में गौशाला में निकला 12 फीट लंबा का अजगर:1 घंटे चला सर्च ऑपरेशन, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू मंडी जिले के सुकेत वन मंडल में एक विशालकाय अजगर (इंडियन रॉक पाइथन) को वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा है। अजगर की लंबाई 12 फीट के करीब है। घटना डैहर उपतहसील के गांव बरोटी की है। यह अजगर गौशाला में छुपा था। जब सुबह गौशाला के मालिक पहुंचे तो अजगर देख के उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग व स्थानीय लोगों को दी। जिसके बाद 15 लोगों की टीम ने करीब 1 घण्टे तक अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सुकेत वन मंडल के डीएफओ राकेश कटोच ने बताया कि मंडी के सुंदरनगर के सुकेत वन मंडल के कांगू रेंज में स्थानीय लोगों की सहायता से अजगर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। अजगर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। इस तरह यह पहला मामला है, विशालकाय अजगर कैसे गौशाला में घुसा ये भी पहेली बनी है।
कुल्लू में शिवलिंग का मोहरा स्थापित:12 गांव के किसानों के कार्य पर पाबंदी; पांच दिन तक लोहा से नहीं छुएंगे जमीन
कुल्लू में शिवलिंग का मोहरा स्थापित:12 गांव के किसानों के कार्य पर पाबंदी; पांच दिन तक लोहा से नहीं छुएंगे जमीन कुल्लू जिले के कुलान्तक पीठ खराहल घाटी की न्योली पंचायत के गांव न्योली मुआफ़ीदार जुआणी महादेव मंदिर में मध्य रात्रि को शिवलिंग पर सतयुगी मोहरा मुकुट देव परम्परा अनुसार स्थापित किया। जिसे स्थानीय बोली में बीठ निकलना कहते हैं। शिवलिंग पर मोहर स्थापित होते ही आसपास के 12 गांव के हारियानों अनुयायियों के लिये कृषि कार्य पर पाबन्दी लग जाती है। यह पाबन्दी पांच दिन तक रहेगी। जानकारी अनुसार न्योली, जुआणी, जगोट, ओड़ीदार,ग्राहण, थरमाण, थरमाण सेरी, लुगडभट्ठी, जुआणी रोपा, जोकरपोधा, देवधार आदि गांव के लोग कृषि कार्य ही नहीं, बल्कि धरती पर या खेतों में लोहा से छुएंगे भी नहीं। अनुश्रुति अनुसार जब स्थानीय महिला खेत मे गुड़ाई कर रही थी तो कुदाली लगने से मोहरा जमीन से निकला था। किसी को नहीं मोहरा देखने की इजाज़त शिवलिंग का मोहरा साल में दो बार निकलता है। बैसाखी व सावन में भादो माह लगते से पूर्व देव भंडार से निकालकर शिवलिंग में स्थापित किया जाता है। इस मोहरें को किसी को भी देखने की इजाजत नहीं है। वाद्य यंत्रों सहित मशालों की रोशनी में निकाला मोहरा न्योली में जुआणी महादेव मंदिर में मध्य रात्रि को वाद्य यंत्रों की थाप पर मशालों की रोशनी में मोहरा लाया गया। मोहरा मंदिर पहुँचते ही विधिवत शिवलिंग में स्थापित किया गया। शिवलिंग का श्रृंगार किया। महादेव के रथ का श्रृंगार मोहरा स्थापित करने के पश्चात वाद्य यंत्रों की विशेष धुन पर महादेव के रथ के श्रृंगार की प्रक्रिया एक घण्टे तक चली। महादेव के अन्य 16 मोहरों को स्थापित किया गया इनमें से कुल्लू के राजा मान सिंह ने 1717 ईस्वी में जुआणी महादेव को दिया वो मोहरा भी शामिल है। क्या कहते है देवता के कारदार देव प्रशासन में मुख्य अधिकारी कारदार होता है महादेव के कारदार ओम प्रकाश महन्त से बात की तो उन्होंने ने कहा कि शिवलिंग का मोहरा साल में दो बार देवता के भंडार से निकाला जाता है। मोहरा निकलने के बाद स्थानीय वासियों के लिए कृषि कार्य पर पाबन्दी लगती है।
चौहारघाटी में लापता युवक का नहीं लगा सुराग:थक हार कर लौटी रेस्क्यू टीम, 31 अगस्त को मलबे में दबा था
चौहारघाटी में लापता युवक का नहीं लगा सुराग:थक हार कर लौटी रेस्क्यू टीम, 31 अगस्त को मलबे में दबा था हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के चौहारघाटी के राजबन घटनास्थल में सर्च आपरेशन के 9वें दिन भी लापता हरदेव का कोई सुराग नहीं लग पाया। रेस्क्यू टीम को थक हार कर वापस लौटना पड़ा। युवक की तलाश में शुक्रवार को फिर घटनास्थल पर चप्पा चप्पा छाना। वहीं नीचे पजौंड़ नाला में भी तलाश की। लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया। ऐसे में प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस जवान अब यहां रेस्कयू बंद कर लौट आए हैं। ग्रामीणों ने जिला और उपमंडल प्रशासन सहित यहां रेस्कयू में जुटे सभी जवानों का आभार जताया है। हालांकि युवक का कोई पता नहीं चलने से धरयाण गांव में मायूसी भी है। मलबे में दफन हो गया था युवक घटना में लापता धरयाण गांव का हरदेव 31 अगस्त को ही अपनी बुआ खुड़ी देवी के घर गया था। दूसरे दिन हरदेव को अपने दोस्त तेरंग गांव निवासी भादर सिंह के साथ मनाली जाना था। दोनों मनाली में गाइडिंग का काम करते थे। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। घटना में हरदेव भी मलबे में दफन हो गया। जो अब तक लापता है। लापता हरदेव के दो बेटे हैं। जिनमे बड़ा बेटा 4 साल और छोटा महज डेढ़ साल का है। पत्नी गीता देवी पिछले नौ दिनों से ही बेसुध है। जिसने खाना पीना सब त्याग दिया है। ग्रामीण और रिश्तेदार ढांढस बंधा रहे हैं। लेकिन वह सदमे से बाहर नहीं आ पा रही है। खाली हाथ लौटी रेस्क्यू टीम एनडीआरएफ के टीम लीडर नीरज भारती ने बताया कि लापता युवक की तलाश में 3 दिन अतिरिक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। एसडीएम डॉ. भावना वर्मा ने कहा कि युवक की तलाश में रेस्क्यू टीम ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। घटनास्थल के साथ साथ पजौंड़ खड्ड से लेकर ऊहल नदी तक भी कोना कोना छान मारा। लेकिन कुछ सफलता नहीं मिली। ऐसे में अब सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। पहले भी हुई थी त्रासदी राजबन गांव में लगभग एक सदी पहले ऐसी ही त्रासदी हो चुकी है। जिसमें वृद्ध व्यक्ति खुड़ू राम बड़ी चट्टान के नीचे दब गया था। उसकी धर्म पत्नी सुरक्षित बच गई थी। धमच्याण पंचायत के पूर्व प्रधान काहन सिंह ठाकुर ने बताया कि उस दौरान भी खुड़ू राम का शव बरामद नहीं हो पाया था। वृद्ध खुड़ू राम हाल ही में हादसे में मृत सौजु राम का दादा था। उस दौरान राजबन गांव वासियों के मकान ऊपर की ओर को पहाड़ी के साथ होते थे। उस दौरान हुई घटना के बाद ही नीचे रिहायश बनाई गई। जहां लगभग सौ वर्ष बाद फिर भीषण त्रासदी हुई।