दीवाली के इस फेस्टिव सीजन में ज्यादा मिठाई खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। हाई शुगर और बीपी के मरीजों के लिए ये बेहद खतरनाक है। एक्सपर्ट्स ऐसे मरीजों को अब सधे हुए भोजन के साथ ज्यादा अलर्ट रहने पर जोर दे रहे। वहीं, पटाखों के कारण बढ़ते प्रदूषण से ब्रीदलेसनेस यानी सांस लेने में समस्या भी हो सकती हैं। दैनिक भास्कर ने यूपी के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट्स से बात करके फेस्टिव सीजन की इन बेहद आम पर जरूरी सेहत से जुड़ी समस्याओं के बारे में जाना …. दवा लेने में न करे गैप, बेचैनी होने पर रहे अलर्ट SGPGI के इंडोक्राइनोलॉजी के पूर्व प्रमुख डॉ.सुशील गुप्ता का कहना है शुगर पेशेंट के लिए ये थोड़ा रिस्की फेज रहता है। आएम तौर पर 70 से 80% डायबिटीज के मरीजों की इस दौरान शुगर इन्टेक बढ़ जाती है। ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है। किसी भी हालात में जो मेडिकेशन पहले से चल रहा है उसमें गैप न करे। बेहतर होगा कि इस दौरान अपने डॉक्टर से भी कंसल्ट करे। इंसुलिन वाले पेशेंट हाई रिस्क कैटेगरी में डॉ.सुशील कहते है ज्यादातर डायबिटीज के मरीजों में शुगर बढ़ने के लक्षण खुद से महसूस होने लगते है। पर जो रूटीन चेकअप कराते है उन्हें भी लापरवाही नही बरतनी चाहिए। यदि इस सीजन में अब तक शुगर लेवल चेक न कराया हो तो तत्काल चेक करा लें और रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर से कंसल्ट भी कर सकते है।इसके अलावा जो पेशेंट पहले से इन्सुलिन पर चल रहे है, उनके लिए तो ये समय पहले से ही ज्यादा सेंसिटिव रहना का है। किसी भी वहम में न रहे, मिठाई के सेवन में सबसे घातक यही करना है कि कई अहम बॉडी ऑर्गन इसके चपेट में आ जाते है। ज्यादातर मामलों में इन पेशेंट को किडनी, यूरीन और पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है। इसके अलावा आंख से जुड़े कॉम्प्लिकेशन और हाथ-पैर में भी सूजन सहित कई समस्या आ सकती है। कुछ मामलों में ये गंभीर हालात भी पैदा कर सकती है। ऐसे में अलर्टनेस में फोकस करना जरूरी है,और बिना किसी लापरवाही के मेडिकल सलाह लेना ही बेहतर रहता है। शुगर का सबसे बुरा प्रभाव लिवर पर टॉप लिवर एक्सपर्ट और SGPGI लखनऊ के गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. यूसी घोषाल की माने तो मिठाई खाने से लिवर पर सबसे ज्यादा असर पड़ता हैं। ब्लड शुगर लेवल भी तेजी से बढ़ता हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता हैं कि फेस्टिव सीजन में मिठाई के ज्यादा इन्टेक के बाद सतर्कता बरतनी और जरूरी हो जाती हैं। सबसे जरूरी हैं कि यदि दीवाली पर अब तक मिठाई का सेवन ज्यादा हो गया हो तो आगे के दिनों में इसका सेवन तत्काल बंद करे। इसके अलावा अब बॉडी के डेटॉक्सिफिकेशन पर फोकस करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले बाजार की बनी हुई चीजों से दूरी बनाए। घर का बना हुआ खाना ही खाए। इनमें हरी सब्जी, सलाद और फलों का सेवन करे तो बेहतर होगा। इसके अलावा अंकुरित अनाज और दालों का भी सेवन किया जा सकता हैं। अब जिन्हें पहले से डायबिटीज हैं, उन्हें समय से दवा के सेवन करने के साथ ज्यादा सतर्क रहना होगा। इसके अलावा थोड़ी बहुत एक्सरसाइज भी जरुरी हैं। ध्यान रहे ये एक्सरसाइज या वर्क आउट घर के अंदर करे तो ज्यादा बेहतर हैं, संभव हैं कि घर के बाहर AQI खराब हो सकता हैं इसलिए इनसाइड वर्क आउट में कोई हर्ज नही हैं। घर की बनी मिठाई ही सेफ डॉ.यूसी घोषाल कहते हैं कि बाजार की रंग बिरंगी मिठाई खाने से बचना चाहिए। त्योहार पर मिलावटी मिठाइयां ज्यादा बाजार में बिकती हैं। इसके खाने के बाद पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। उल्टी, दस्त अथवा अन्य किसी तरह की बेचैनी होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। इस दौरान लापरवाही न करें। इनहेलर में गैप बढ़ा सकता है परेशानी KGMU के पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर इमरजेंसी विभाग के प्रमुख डॉ. वेद प्रकाश कहते हैं कि दीवाली में सांस के रोगियों की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में सतर्कता बरतने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। जो पहले से इससे जुड़ी दवा या मेडिकेशन ले रहे हैं, उन्हें नियमित तरीके से लेते रहे। दवा या इनहेलर का गैप न करें। डॉ.वेद कहते हैं कि अलर्टनेस इसलिए भी जरूरी हैं कि क्योंकि धुंए से इरिटेशन भी बढ़ सकता हैं। इसके अलावा यदि ब्रीदलेसनेस जैसी समस्या हो तब लापरवाही बरतना ठीक नही हैं। यदि पहले से कोई दवा नही ले रहे तो बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी मेडिसिन न लें। प्राणायाम, अनुलोम और विलोम कर सकते हैं। धुंआ और तेज आवाज बढ़ा सकती हैं परेशानी सांस के रोगियों को दिवाली पर धुएं और तेज आवाज वाले पटाखों से दूरी बनानी चाहिए। सांस, हदय, मानसिक रोग के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए ये बेहद नुकसानदेह है। तेज आवाज से मानसिक रोगियों में बेचैनी होती है। सांस के मरीजों का भी दम घुटने लगता है। ऐसे सभी लोगों को अलर्ट रहना जरूरी हैं। दीवाली के इस फेस्टिव सीजन में ज्यादा मिठाई खाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। हाई शुगर और बीपी के मरीजों के लिए ये बेहद खतरनाक है। एक्सपर्ट्स ऐसे मरीजों को अब सधे हुए भोजन के साथ ज्यादा अलर्ट रहने पर जोर दे रहे। वहीं, पटाखों के कारण बढ़ते प्रदूषण से ब्रीदलेसनेस यानी सांस लेने में समस्या भी हो सकती हैं। दैनिक भास्कर ने यूपी के टॉप मेडिकल एक्सपर्ट्स से बात करके फेस्टिव सीजन की इन बेहद आम पर जरूरी सेहत से जुड़ी समस्याओं के बारे में जाना …. दवा लेने में न करे गैप, बेचैनी होने पर रहे अलर्ट SGPGI के इंडोक्राइनोलॉजी के पूर्व प्रमुख डॉ.सुशील गुप्ता का कहना है शुगर पेशेंट के लिए ये थोड़ा रिस्की फेज रहता है। आएम तौर पर 70 से 80% डायबिटीज के मरीजों की इस दौरान शुगर इन्टेक बढ़ जाती है। ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है। किसी भी हालात में जो मेडिकेशन पहले से चल रहा है उसमें गैप न करे। बेहतर होगा कि इस दौरान अपने डॉक्टर से भी कंसल्ट करे। इंसुलिन वाले पेशेंट हाई रिस्क कैटेगरी में डॉ.सुशील कहते है ज्यादातर डायबिटीज के मरीजों में शुगर बढ़ने के लक्षण खुद से महसूस होने लगते है। पर जो रूटीन चेकअप कराते है उन्हें भी लापरवाही नही बरतनी चाहिए। यदि इस सीजन में अब तक शुगर लेवल चेक न कराया हो तो तत्काल चेक करा लें और रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर से कंसल्ट भी कर सकते है।इसके अलावा जो पेशेंट पहले से इन्सुलिन पर चल रहे है, उनके लिए तो ये समय पहले से ही ज्यादा सेंसिटिव रहना का है। किसी भी वहम में न रहे, मिठाई के सेवन में सबसे घातक यही करना है कि कई अहम बॉडी ऑर्गन इसके चपेट में आ जाते है। ज्यादातर मामलों में इन पेशेंट को किडनी, यूरीन और पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है। इसके अलावा आंख से जुड़े कॉम्प्लिकेशन और हाथ-पैर में भी सूजन सहित कई समस्या आ सकती है। कुछ मामलों में ये गंभीर हालात भी पैदा कर सकती है। ऐसे में अलर्टनेस में फोकस करना जरूरी है,और बिना किसी लापरवाही के मेडिकल सलाह लेना ही बेहतर रहता है। शुगर का सबसे बुरा प्रभाव लिवर पर टॉप लिवर एक्सपर्ट और SGPGI लखनऊ के गैस्ट्रो इंट्रोलॉजिस्ट विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. यूसी घोषाल की माने तो मिठाई खाने से लिवर पर सबसे ज्यादा असर पड़ता हैं। ब्लड शुगर लेवल भी तेजी से बढ़ता हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता हैं कि फेस्टिव सीजन में मिठाई के ज्यादा इन्टेक के बाद सतर्कता बरतनी और जरूरी हो जाती हैं। सबसे जरूरी हैं कि यदि दीवाली पर अब तक मिठाई का सेवन ज्यादा हो गया हो तो आगे के दिनों में इसका सेवन तत्काल बंद करे। इसके अलावा अब बॉडी के डेटॉक्सिफिकेशन पर फोकस करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले बाजार की बनी हुई चीजों से दूरी बनाए। घर का बना हुआ खाना ही खाए। इनमें हरी सब्जी, सलाद और फलों का सेवन करे तो बेहतर होगा। इसके अलावा अंकुरित अनाज और दालों का भी सेवन किया जा सकता हैं। अब जिन्हें पहले से डायबिटीज हैं, उन्हें समय से दवा के सेवन करने के साथ ज्यादा सतर्क रहना होगा। इसके अलावा थोड़ी बहुत एक्सरसाइज भी जरुरी हैं। ध्यान रहे ये एक्सरसाइज या वर्क आउट घर के अंदर करे तो ज्यादा बेहतर हैं, संभव हैं कि घर के बाहर AQI खराब हो सकता हैं इसलिए इनसाइड वर्क आउट में कोई हर्ज नही हैं। घर की बनी मिठाई ही सेफ डॉ.यूसी घोषाल कहते हैं कि बाजार की रंग बिरंगी मिठाई खाने से बचना चाहिए। त्योहार पर मिलावटी मिठाइयां ज्यादा बाजार में बिकती हैं। इसके खाने के बाद पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। उल्टी, दस्त अथवा अन्य किसी तरह की बेचैनी होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। इस दौरान लापरवाही न करें। इनहेलर में गैप बढ़ा सकता है परेशानी KGMU के पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर इमरजेंसी विभाग के प्रमुख डॉ. वेद प्रकाश कहते हैं कि दीवाली में सांस के रोगियों की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में सतर्कता बरतने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। जो पहले से इससे जुड़ी दवा या मेडिकेशन ले रहे हैं, उन्हें नियमित तरीके से लेते रहे। दवा या इनहेलर का गैप न करें। डॉ.वेद कहते हैं कि अलर्टनेस इसलिए भी जरूरी हैं कि क्योंकि धुंए से इरिटेशन भी बढ़ सकता हैं। इसके अलावा यदि ब्रीदलेसनेस जैसी समस्या हो तब लापरवाही बरतना ठीक नही हैं। यदि पहले से कोई दवा नही ले रहे तो बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी मेडिसिन न लें। प्राणायाम, अनुलोम और विलोम कर सकते हैं। धुंआ और तेज आवाज बढ़ा सकती हैं परेशानी सांस के रोगियों को दिवाली पर धुएं और तेज आवाज वाले पटाखों से दूरी बनानी चाहिए। सांस, हदय, मानसिक रोग के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए ये बेहद नुकसानदेह है। तेज आवाज से मानसिक रोगियों में बेचैनी होती है। सांस के मरीजों का भी दम घुटने लगता है। ऐसे सभी लोगों को अलर्ट रहना जरूरी हैं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पटियाला में 2 युवकों पर जानलेवा हमला:लूट के लिए आरोपियों को पहचानने पर की वारदात, गाड़ियों में की तोड़फोड़
पटियाला में 2 युवकों पर जानलेवा हमला:लूट के लिए आरोपियों को पहचानने पर की वारदात, गाड़ियों में की तोड़फोड़ पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल से दवा लेकर वापस लौट रहे एक युवक को लूटने की कोशिश करने वाले को पहचान जाने पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के दौरान शेरे पंजाब मार्केट के रहने वाले दीपक और उसका दोस्त सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इन दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और दीपक की स्टेटमेंट पर थाना लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन में आरोपी कालू उसके भाई रोनित और 10 अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर कर ली है। पीड़ित बोला आरोपी खुद को कहते हैं गैंगस्टर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती दीपक ने बताया कि 21 जून को देर रात उसका दोस्त सुरेंद्र कुमार तबीयत खराब होने पर माता कौशल्या अस्पताल से वापस लौट रहा था। जिसने उसे फोन करके बुलाया। रास्ते में लाहौरी गेट मल्होत्रा स्वीट्स के नजदीक वह अपने दोस्त सुरेंद्र कुमार के साथ बातचीत कर उसका हाल पूछ रहा था तो इस दौरान तीन लोग उसके पास आए जिन्होंने तेज धार हथियार दिखाते हुए पर्स और मोबाइल छीनने की कोशिश की। गाड़ी में की तोड़फोड़ इनमें से एक आरोपी को दीपक को मारने वाले को पहचान लिया तो पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया जिसमें कालू और रोनित भी शामिल था। इन सभी लोगों ने मिलकर उन पर तेजधार हथियारों से हमला करते घायल कर दिया इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों लोगों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी।
संजय निषाद छोड़ देंगे BJP का साथ? उपचुनाव के बीच सपा नेता के इस दावे से मची हलचल
संजय निषाद छोड़ देंगे BJP का साथ? उपचुनाव के बीच सपा नेता के इस दावे से मची हलचल <p style=”text-align: justify;”><strong>Up Politics:</strong> उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में इन दिनों पुलिस कस्टडी के दौरान हुए मोहित पांडे की मौत को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने मोहित पांडे के परिवार से मुलाकात की है. हालांकि समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर पूरी तरह सत्ता पक्ष पर हमलावर है. एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी से सांसद और प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर जुबानी हमला बोला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सपा नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोहित पांडे की पुलिस कस्टडी में मौत बताता है कि अधिकारी शासन और सत्ता का टूल बन गए हैं. उन्हें जनता हित और न्याय के लिए कार्य करना चाहिए. किसी के इशारे पर काम नहीं करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर भी कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से महीनो पहले से तैयारी की जा रही थी. इस चुनाव में सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. बूथ स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक तैयारी पूरी है. शासन की नीतियों से तंग आकर अब प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के PDA के नारे पर मोहर लगाने जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’संजय निषाद सपा में आएंगे तो हमें खुशी होगी'</strong><br />मझवां से लेकर लखनऊ तक बीजेपी के सहयोगी दल के संजय निषाद इन दिनों चर्चा में है. खेवन हार और 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर पोस्टर भी लग रहे हैं. अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर संजय निषाद समाजवादी पार्टी में आते हैं तो हम कार्यकर्ताओं को खुशी होगी लेकिन इस पर फैसला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को करना है. लेकिन यह सच है कि संजय निषाद को समाजवादी पार्टी ने ही पहली बार सदन का दर्शन करवाया था. वह स्वाभाविक रूप से हमारे PDA घटक दल हैं. उनकी विचारधारा हमसे मिलती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बटोगे तो कटोगे पर सपा का नया नारा'</strong><br />उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक बटोगे तो कटोगे नारा की खूब चर्चा हो रही है. अब इस पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी की तरफ से सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि – भारतीय जनता पार्टी को सही नारा बताना चाहिए. समाजवादी पार्टी सही आवाज बुलंद कर रही है जिसके अनुसार बटेंगे तो आरक्षण छीन जाएगा. बटेंगे तो हिस्सेदारी छिन जाएगी. हम समाजवादी पार्टी के लोग PDA समाज के लोगों को यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/raebareli-man-threatened-lawrence-bishnoi-5-thousand-shooters-salman-khan-threat-ann-2812072″><strong>’सलमान भाई को कुछ भी हुआ तो तेरी खैर नहीं’, 5 हजार शूटर का जिक्र कर लॉरेंस बिश्नोई को दी धमकी</strong></a></p>
Telangana government bans gutka, pan masala for one year
Telangana government bans gutka, pan masala for one year Gutka and pan masala may end up in the black market at double or triple the prices due to the ban, some pan shop owners said. Food safety commissioner issued the ban citing public health concerns.