पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार को जयपुर में अपने फैंस के लिए शानदार कॉन्सर्ट किया। जैसे ही दिलजीत मंच पर आए, फैंस की भीड़ झूम उठी। शो की शुरुआत उन्होंने अपने प्रसिद्ध गाने “गबरु” से की। इस दौरान उन्होंने मैं हूं पंजाब कहने पर सफाई दी। इतना ही नहीं, राजस्थानी कल्चर की भी जमकर तारीफ की। जिस समय दिलजीत मंच पर पहुंचे तो फैंस के हाथों में “मैं हूं पंजाब” के पोस्टर्स थे। जिसे देखकर उन्होंने कहा- यहां लोग जब कहीं बाहर जाते हैं तो ‘खम्मा घणी’ कहते हैं और गर्व से बोलते हैं कि वे जयपुर से हैं। लेकिन जब मैं ‘मैं हूं पंजाब’ कहता हूं तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है। दिलजीत ने राजस्थान की कला की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का लोक कला अद्वितीय है। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत अच्छा सिंगर नहीं मानता, लेकिन यहां के कलाकार बेहद हुनरमंद हैं। इनके सामने मेरी कला कुछ भी नहीं है। राजस्थान के संगीत और कला को जिंदा रखने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। राजस्थानी कल्चर की तारीफ की दिलजीत ने राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय के एक युवक को मंच पर बुला जमकर तारीफ की। उन्होंने मारवाड़ी समुदाय की पगड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये भारत की खूबसूरती है। कुछ किलोमीटर के बाद कल्चर बदल जाता है। खाना पीना, रहना और पहनावा भी बदल जीता है और हम सभी इसका सम्मान करते हैं। टिकट धोखाधड़ी पर भी दी सफाई कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने टिकट खरीद में हुई धोखाधड़ी पर भी माफी मांगी। उन्होंने कहा- अगर किसी के साथ टिकट को लेकर कोई धोखाधड़ी हुई है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। हमारा इससे कोई संबंध नहीं है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि टिकट इतनी जल्दी खत्म हो गए कि उन्हें भी पता नहीं चला। दिल्ली में पंजाबी को प्रोमोट करते दिखे थे दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान दिलजीत लगातार पंजाब व पंजाबी को प्रोमोट करते दिख रहे हैं। दिलजीत ने बीते दिनों दिल्ली टूर के दौरान कहा था- “जब मैं पैदा हुआ, तो मेरी मां पंजाबी बोलती थी। मैंने जो पहला शब्द सीखा, वह पंजाबी में था। हमारे देश में कई भाषाएं हैं, और मैं उन सभी का सम्मान करता हूं। जयपुर की खूबसूरती के फैन हुए दिलजीत दिलजीत ने जयपुर के स्थानीय भोजन और खूबसूरत जगहों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे स्टेज पर आने से पहले “दाल-बाटी चूरमा” खाकर आए हैं। बीती रात सिटी पैलेस भी गए थे। जिसे देखकर कह सकता हूं कि आप सभी एक बेहद खूबसूरत शहर में रहते हैं।” दिलजीत से जुड़े विवाद- 1. किसान आंदोलन के समर्थन पर विवाद दिलजीत दोसांझ ने 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान खुलकर किसानों का समर्थन किया था। उन्होंने आंदोलन में हिस्सा भी लिया और सोशल मीडिया पर लगातार किसानों के पक्ष में पोस्ट किए। इसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने उन्हें “देश-विरोधी” भी कहा। इस विवाद के दौरान दिलजीत का कंगना रनोट के साथ ट्विटर पर तीखा टकराव भी हुआ था, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए थे। 2. खालिस्तान समर्थक होने के आरोप दिलजीत पर अक्सर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप भी लगता रहा है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। कुछ लोगों का मानना है कि उनके द्वारा किसानों और पंजाब की संस्कृति के समर्थन को खालिस्तान से जोड़कर देखा जा रहा है। दिलजीत ने इस तरह के आरोपों पर जवाब दिया है कि वे अपने देश के प्रति वफादार हैं और ऐसे आरोप केवल उनके काम को बदनाम करने के लिए लगाए जाते हैं। 3. कनाडाई पंजाबी समुदाय से जुड़ाव दिलजीत का कनाडाई पंजाबी समुदाय में काफी लोकप्रिय होना भी विवाद का कारण बनता रहा है। कुछ लोग उन्हें कनाडा में बसे खालिस्तानी विचारधारा वाले समूहों से जोड़कर देखते हैं, हालांकि दिलजीत ने अपने बयानों में स्पष्ट किया है कि वे पंजाबी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं और इसका किसी भी विवादित विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है। 4. केंद्र सरकार की आलोचना पर विवाद किसान आंदोलन के दौरान दिलजीत ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार की आलोचना की थी, जो राजनीतिक विवाद का कारण बनी। उनके इस कदम को कुछ लोगों ने “सरकार विरोधी” माना, जबकि दिलजीत ने इसे किसानों के समर्थन में उठाया कदम बताया। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार को जयपुर में अपने फैंस के लिए शानदार कॉन्सर्ट किया। जैसे ही दिलजीत मंच पर आए, फैंस की भीड़ झूम उठी। शो की शुरुआत उन्होंने अपने प्रसिद्ध गाने “गबरु” से की। इस दौरान उन्होंने मैं हूं पंजाब कहने पर सफाई दी। इतना ही नहीं, राजस्थानी कल्चर की भी जमकर तारीफ की। जिस समय दिलजीत मंच पर पहुंचे तो फैंस के हाथों में “मैं हूं पंजाब” के पोस्टर्स थे। जिसे देखकर उन्होंने कहा- यहां लोग जब कहीं बाहर जाते हैं तो ‘खम्मा घणी’ कहते हैं और गर्व से बोलते हैं कि वे जयपुर से हैं। लेकिन जब मैं ‘मैं हूं पंजाब’ कहता हूं तो कुछ लोगों को दिक्कत होती है। दिलजीत ने राजस्थान की कला की तारीफ करते हुए कहा कि यहां का लोक कला अद्वितीय है। उन्होंने कहा, “मैं खुद को बहुत अच्छा सिंगर नहीं मानता, लेकिन यहां के कलाकार बेहद हुनरमंद हैं। इनके सामने मेरी कला कुछ भी नहीं है। राजस्थान के संगीत और कला को जिंदा रखने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। राजस्थानी कल्चर की तारीफ की दिलजीत ने राजस्थान के मारवाड़ी समुदाय के एक युवक को मंच पर बुला जमकर तारीफ की। उन्होंने मारवाड़ी समुदाय की पगड़ी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये भारत की खूबसूरती है। कुछ किलोमीटर के बाद कल्चर बदल जाता है। खाना पीना, रहना और पहनावा भी बदल जीता है और हम सभी इसका सम्मान करते हैं। टिकट धोखाधड़ी पर भी दी सफाई कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने टिकट खरीद में हुई धोखाधड़ी पर भी माफी मांगी। उन्होंने कहा- अगर किसी के साथ टिकट को लेकर कोई धोखाधड़ी हुई है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। हमारा इससे कोई संबंध नहीं है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी और कहा कि टिकट इतनी जल्दी खत्म हो गए कि उन्हें भी पता नहीं चला। दिल्ली में पंजाबी को प्रोमोट करते दिखे थे दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान दिलजीत लगातार पंजाब व पंजाबी को प्रोमोट करते दिख रहे हैं। दिलजीत ने बीते दिनों दिल्ली टूर के दौरान कहा था- “जब मैं पैदा हुआ, तो मेरी मां पंजाबी बोलती थी। मैंने जो पहला शब्द सीखा, वह पंजाबी में था। हमारे देश में कई भाषाएं हैं, और मैं उन सभी का सम्मान करता हूं। जयपुर की खूबसूरती के फैन हुए दिलजीत दिलजीत ने जयपुर के स्थानीय भोजन और खूबसूरत जगहों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे स्टेज पर आने से पहले “दाल-बाटी चूरमा” खाकर आए हैं। बीती रात सिटी पैलेस भी गए थे। जिसे देखकर कह सकता हूं कि आप सभी एक बेहद खूबसूरत शहर में रहते हैं।” दिलजीत से जुड़े विवाद- 1. किसान आंदोलन के समर्थन पर विवाद दिलजीत दोसांझ ने 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान खुलकर किसानों का समर्थन किया था। उन्होंने आंदोलन में हिस्सा भी लिया और सोशल मीडिया पर लगातार किसानों के पक्ष में पोस्ट किए। इसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने उन्हें “देश-विरोधी” भी कहा। इस विवाद के दौरान दिलजीत का कंगना रनोट के साथ ट्विटर पर तीखा टकराव भी हुआ था, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए थे। 2. खालिस्तान समर्थक होने के आरोप दिलजीत पर अक्सर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप भी लगता रहा है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। कुछ लोगों का मानना है कि उनके द्वारा किसानों और पंजाब की संस्कृति के समर्थन को खालिस्तान से जोड़कर देखा जा रहा है। दिलजीत ने इस तरह के आरोपों पर जवाब दिया है कि वे अपने देश के प्रति वफादार हैं और ऐसे आरोप केवल उनके काम को बदनाम करने के लिए लगाए जाते हैं। 3. कनाडाई पंजाबी समुदाय से जुड़ाव दिलजीत का कनाडाई पंजाबी समुदाय में काफी लोकप्रिय होना भी विवाद का कारण बनता रहा है। कुछ लोग उन्हें कनाडा में बसे खालिस्तानी विचारधारा वाले समूहों से जोड़कर देखते हैं, हालांकि दिलजीत ने अपने बयानों में स्पष्ट किया है कि वे पंजाबी संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं और इसका किसी भी विवादित विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है। 4. केंद्र सरकार की आलोचना पर विवाद किसान आंदोलन के दौरान दिलजीत ने अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र सरकार की आलोचना की थी, जो राजनीतिक विवाद का कारण बनी। उनके इस कदम को कुछ लोगों ने “सरकार विरोधी” माना, जबकि दिलजीत ने इसे किसानों के समर्थन में उठाया कदम बताया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में अब ड्रोन के जरिए प्लांटेशन:पठानकोट में मंत्री लालचंद ने प्रोजेक्ट किया शुरू, 20 हजार हैक्टेयर जंगल में बिखेरा जाएगा बीज
पंजाब में अब ड्रोन के जरिए प्लांटेशन:पठानकोट में मंत्री लालचंद ने प्रोजेक्ट किया शुरू, 20 हजार हैक्टेयर जंगल में बिखेरा जाएगा बीज पंजाब में अब हरियाली को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की गई है। अब ड्रोन के जरिए प्लांटेशन की जाएगी। इसी कड़ी में आज शाहपुर कंडी के समीप गांव घटेरा के तीस हेक्टेयर जंगल में ड्रोन के माध्यम से जंगलों में अलग-अलग प्रजातियों के बीजों को बिखेरा गया। इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क, डीसी पठानकोट आदित्य उप्पल, वन पाल संजीव तिवारी आईएफएस, डीएफओ धर्मवीर आईएफएस मौजूद रहे। तुलसी, जामुन व हरड़ के पौधे लगाए गए ड्रोन के माध्यम से जंगलों में तुलसी, आंवला, जामुन, हरड़, बेहडा, सुआजन व अन्य कई प्रजातियों के बीजों को मिट्टी में लपेट कर ड्रोन के माध्यम से जंगलों में फेंका गया। वहीं, इस समय पूरे पंजाब में हरियाली मिशन को लेकर पौधों को लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत पंजाब में 3 करोड़ से अधिक अलग अलग प्रजातियों के पौधों को लगाया जा रहा है। पांच लाख बीज बिखेरे जाएंगे अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत धार ब्लॉक के जंगलों में पौधों का प्रसार करने के लिए पूरे जिले में 5 लाख बीजों को ड्रोन के माध्यम से जंगलों मे बिखेरा जाएगा। धार ब्लॉक में लगभग 24 हजार हैक्टेयर में वनों का रकबा फैला हुआ है, जिसमें अकेले धार ब्लॉक में 20 हजार हैक्टेयर रकबा आता है, इसलिए घने जंगलों में जहां मजदूरों व अन्य साधनों से पौधों को नहीं लगाया जाता ,वहां पर ड्रोन के माध्यम से बीजों को बिखेरा जा रहा है बीस दिन में पैदा हो जाएंगे पौधे इस दौरान फैंके गए बीज 20 दिन के अंदर स्वयं ही फूट कर जंगलों में उगने शुरू हो जाएगें, जिससे जंगलों में लगातार विस्तार भी होगा। कोशिश यही है कि पंजाब के वन एरिया को बढ़ाया जाए। ताकि आने वाली पीढ़ियों को बचाया जा सकें। इससे पहले सीएम ने किसानों से अपील की थी कि वह कम से चार पौधे जरूर लगाए। वहीं, सीएम ने साफ किया था अगर उन्हें आगे चलकर जरूरत पड़ी तो कानून लेकर आएंगे।
लुधियाना में महिला के कपड़े फाड़े:घर में घुसकर किया हमला, बेटे के साथ मारपीट, चाइनीज डोर का किया था विरोध
लुधियाना में महिला के कपड़े फाड़े:घर में घुसकर किया हमला, बेटे के साथ मारपीट, चाइनीज डोर का किया था विरोध लुधियाना में चाइनीज डोर को लेकर विधवा महिला और उसके बेटे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। विधवा महिला के गर में ही कपडे़ फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। महिला द्वारा पुलिस चौकी मे शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो लोगों द्वारा विरोध के बाद पुलिस ने विधवा महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। लोहारा इलाके की है घटना घटना लुधियाना के लोहारा इलाके में पड़ते सतगुरू नानक नगर वार्ड नंबर-33 की है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। छुट्टी होने के कारण कुछ लोग मोहल्ले में चाइनीज डोर के साथ पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाते समय एक छोटे बच्चे के गले में डोर फंस गई। जिसके बाद रोता चिल्लाता बच्चा घर पहुंचा। पहले बाइक में तो फिर बच्चे के गले में फंसी थी डोर मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसके बडे भाई शिव कुमार का छोटा बच्चा शिवम जोकि गली में बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था और वहीं पास ही कुछ बाकी लोग पतंगबाजी कर रहे थे। डोर पहले बाइक में फंसी और बाद में शिवम के गले में फंस गई। विजय ने बताया कि वह पतंगबाजी कर रहे लोगों को रोकने गया तो उसे गाली गलौच करने लगे। मां ने टोका तो हथियारों से लैस होकर किया हमला विजय कुमार ने बताया कि मोहल्ले में पतंगबाजी करने वाले लोगों को वह व उसकी मां शकुंतला ने जब टोका तो देर शाम को इसी बात की रंजिश रखते कुछ लोग घर में घुसे और घुसते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों के हाथ में लाठियां व अन्य हथियार थे। जब उसकी मां शकुंतला बीच बचाव करने लगी तो उसकी मां को भी पीटना शुरू कर दिया। विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों ने उसकी मां के कपडे़ तक फाड़ दिए। शंकुतला ने बताया कि हमलावरों ने उसके बेटे को पीटा तो बाद में उसे। उसके कपडे़ तक फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। बाद में वीडियो भी बनाने लगे। हमलावरों की संख्या 15-20 थी जोकि पीटकर फरार हो गए। डेनबोर्क में करता है नौकरी पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि वह साइकिल की कंपनी डेनबोर्क में नौकरी करता है। उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। यहां वह अपनी मां के साथ ही रहता है। घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है जोकि पुलिस को दे दी है। पुलिस नहीं कर रही कारवाई पीड़ित विजय कुमार ने बताया कि हमलावरों में रामदयाल व उसका बेटा अभय को पहचानता है, जोकि बाकी अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसके घर में घुसे थे। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन पुलिस लारे लगा रही है। कंगनवाल चौकी पुलिस ने शुरू की जांच थाना कंगनवाल पुलिस चौकी के जांच अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी वीडियो उनके पास मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और महिला का मेडिकल भी करवा रहे हैं। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
जालंधर पहुंचे BJP नेशनल स्पोक्सपर्सन RP सिंह:बोले- सरकार हर महिला को 28 हजार रुपए दे, AAP-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू
जालंधर पहुंचे BJP नेशनल स्पोक्सपर्सन RP सिंह:बोले- सरकार हर महिला को 28 हजार रुपए दे, AAP-कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू पंजाब के जालंधर में हो रहे विधानसभा उप चुनाव को लेकर आज बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता जालंधर पहुंचे। जिनमें बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन आरपी सिंह, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंदर कौर सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। सभी ने जालंधर वेस्ट हलके में बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल के लिए प्रचार किया। नेशनल स्पोक्सपर्सन आरपी सिंह ने जालंधर में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने जमकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (SAD) पर निशाना साधा। आरपी सिंह ने कहा कि जालंधर वेस्ट हलके में लोग वोट कांग्रेस को दें या फिर आम आदमी पार्टी को, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। AAP सरकार पंजाब की हर महिला की 28 हजार की देनदार नेशनल स्पोक्सपर्सन आरपी सिंह ने कहा कि, दोनों इंडिया गठबंधन के साथ चलते हैं। ऐसे में वोट जिसे मर्जी दें, दोनों का फायदा होगा। मगर इसमें लोगों का कोई फायदा नहीं है। दोनों पार्टियों को जो वोट पड़ेंगे, वह पंजाब के हित में नहीं है। आरपी सिंह ने कहा कि, वेस्ट हलके में सिर्फ एक पार्टी विकास कर सकती है, वह बीजेपी है। नेशनल स्पोक्सपर्सन आरपी सिंह ने कहा कि, आम आदमी पार्टी ने हमें हजार हजार रुपए नहीं दिए। आज 28 माह में हो चुके हैं कि मगर एक रुपया नहीं मिला। सरकार पंजाब की हर महिला को 30 हजार रुपए देनदार है। 28 हजार रुपए का दो हजार रुपए तो बयाज भी बनता है। RP सिंह बोले- भगत चुन्नी लाल को पार्टी ने सम्मान दिया नेशनल स्पोक्सपर्सन आरपी सिंह ने कहा कि, भगत चन्नी लाल की हम इज्जत करते हैं, पार्टी ने उन्हें एक सम्मानित पोस्ट दी थी। ये सम्मान हमेशा करते रहेंगे। राज्य में लॉ एंड आर्डर का बुरा हाल हो चुका है। लोग परेशान हैं। आप द्वारा पंजाब से पैसा कमाया जा रहा है और उनसे अन्य राज्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है।