Chhath 2024: छठ की भीड़ को देखते हुए ग्राउंड जीरो पर रेलवे अफसर, प्रयागराज जंक्शन में विशेष इंतजाम

Chhath 2024: छठ की भीड़ को देखते हुए ग्राउंड जीरो पर रेलवे अफसर, प्रयागराज जंक्शन में विशेष इंतजाम

<p><strong>Prayagraj News:</strong> सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों पर सवार होकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत दूसरी जगहों पर जा रहे हैं. प्रयागराज में जंक्शन समेत दूसरे रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इन श्रद्धालुओं को सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. जिन ट्रेनों में ज्यादा भीड़ हो रही है, उसकी रवानगी के वक्त रेलवे के बड़े अफसर आरपीएफ के जवानों के साथ ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहते हैं.&nbsp;</p>
<p>यात्रियों को लाइन लगाकर चढ़ाया जा रहा है. ट्रेन रवाना होने से पहले कोच के दरवाजों को बंद करा दिया जा रहा है. रेलवे पुलिस के जवान ट्रेन में दाखिल होकर लोगों को जगह दिला रहे हैं. महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखा जा रहा है. लोगों को चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने से रोका जा रहा है.</p>
<p>प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर वीके द्विवेदी के मुताबिक रेलवे अपने मुसाफिरों को सुरक्षित सफर कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर करता है. छठ पर्व की वजह से खास इंतजाम किए गए हैं. ट्रेनों की निगरानी ड्यूटी करने वाले रेल कर्मचारियों को सीटी भी दी गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है.</p>
<p><strong>रेलवे स्टेशनों में उमड़ रही यात्रियों की भीड़</strong><br />गौरतलब है कि डाला छठ का पर्व मुख्य रूप से गुरुवार की शाम को डूबते हुए सूर्य और शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हुए मनाया जाएगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. हालांकि व्रती महिलाएं पहले ही घरों को पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब परिवार के दूसरे सदस्य भी इस महापर्व में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी वजह से इन दोनों रेलवे और बस स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.&nbsp;</p>
<p>भीड़ के मद्देनजर कोई हादसा ना हो और लोग सुरक्षित अपना सफर पूरा कर सकें, इसके लिए रेलवे के अधिकारी खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर न सिर्फ मॉनिटरिंग कर रहे हैं बल्कि व्यवस्था को बेहतर बनाने में खुद भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर वी के द्विवेदी के मुताबिक रेल महकमा हमेशा ही अपने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजग और सतर्क रहता है, लेकिन छठ के महापर्व ने इस जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है.</p>
<p>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-news-swami-avimukteshwaranand-reacted-on-batoge-to-katoge-slogan-and-mahakumbha-2025-ann-2817577″><strong>एबीपी से बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद- महाकुंभ के लिए मुस्लिम मस्जिदों से कराएं ऐलान कि…</strong></a></p> <p><strong>Prayagraj News:</strong> सूर्य उपासना के महापर्व डाला छठ के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों पर सवार होकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत दूसरी जगहों पर जा रहे हैं. प्रयागराज में जंक्शन समेत दूसरे रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इन श्रद्धालुओं को सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. जिन ट्रेनों में ज्यादा भीड़ हो रही है, उसकी रवानगी के वक्त रेलवे के बड़े अफसर आरपीएफ के जवानों के साथ ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहते हैं.&nbsp;</p>
<p>यात्रियों को लाइन लगाकर चढ़ाया जा रहा है. ट्रेन रवाना होने से पहले कोच के दरवाजों को बंद करा दिया जा रहा है. रेलवे पुलिस के जवान ट्रेन में दाखिल होकर लोगों को जगह दिला रहे हैं. महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखा जा रहा है. लोगों को चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने से रोका जा रहा है.</p>
<p>प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर वीके द्विवेदी के मुताबिक रेलवे अपने मुसाफिरों को सुरक्षित सफर कराने का काम प्राथमिकता के आधार पर करता है. छठ पर्व की वजह से खास इंतजाम किए गए हैं. ट्रेनों की निगरानी ड्यूटी करने वाले रेल कर्मचारियों को सीटी भी दी गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग की जा रही है.</p>
<p><strong>रेलवे स्टेशनों में उमड़ रही यात्रियों की भीड़</strong><br />गौरतलब है कि डाला छठ का पर्व मुख्य रूप से गुरुवार की शाम को डूबते हुए सूर्य और शुक्रवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हुए मनाया जाएगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. हालांकि व्रती महिलाएं पहले ही घरों को पहुंच चुकी हैं, लेकिन अब परिवार के दूसरे सदस्य भी इस महापर्व में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी वजह से इन दोनों रेलवे और बस स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.&nbsp;</p>
<p>भीड़ के मद्देनजर कोई हादसा ना हो और लोग सुरक्षित अपना सफर पूरा कर सकें, इसके लिए रेलवे के अधिकारी खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर न सिर्फ मॉनिटरिंग कर रहे हैं बल्कि व्यवस्था को बेहतर बनाने में खुद भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. प्रयागराज जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर वी के द्विवेदी के मुताबिक रेल महकमा हमेशा ही अपने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजग और सतर्क रहता है, लेकिन छठ के महापर्व ने इस जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है.</p>
<p>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-news-swami-avimukteshwaranand-reacted-on-batoge-to-katoge-slogan-and-mahakumbha-2025-ann-2817577″><strong>एबीपी से बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद- महाकुंभ के लिए मुस्लिम मस्जिदों से कराएं ऐलान कि…</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Chhath Puja: मनेंद्रगढ़ में छठ पर सद्भाव की झलक, व्रतियों के लिए तालाब साफ कराते हैं मोहम्मद अंसारी