जयपुर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट खत्म होते ही भीड़ में हंगामा, सौ से ज्यादा फोन चोरी

जयपुर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट खत्म होते ही भीड़ में हंगामा, सौ से ज्यादा फोन चोरी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Diljit Dosanjh Concert In Jaipur:</strong> जयपुर में तीन नवंबर की शाम कंसर्ट के लिए आए मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने तीन घंटे तक चले अपने शो से हजारों फैंस का दिल तो जीत लिया लेकिन मौज मस्ती में डूबे दर्जनों फैंस इस दौरान अपने मोबाइल फोन्स भी गंवा बैठे. जयपुर के सांगानेर सदर थाने में शो के बाद सैकड़ों लोन अपने मोबाइल की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाने पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जयपुर के जेई सीआरसी ग्राउंड में रविवार की शाम दिलजीत दोसांझ ने अपने धमाकेदार गानों से वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. फ़ैन्स भी इस दौरान नाचते गाते दिलजीत के साथ सुर मिलाते दिखे. माहौल को पूरी तरह खुशनुमा देख मोबाइल चोर गैंग भी लोगों के बीच पूरी तरह सक्रिय हो गई. गैंग में कितने लोग शामिल थे इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था. लोग झूमते और नाचते रहे और दूसरी तरफ़ मोबाइल चोर गैंग भी अपने काम में मशगूल रही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिलजीत के फैंस भी थे शामिल&nbsp;</strong><br />तीन घंटे बाद जब शो खत्म हुआ तो लोगों को एहसास हुआ कि उनके साथ क्या कुछ घट चुका है. शो वाली जगह बहुत से लोग जमा हो गए और अपने अपने मोबाइल गायब होने की बात करने लगे. मोबाइल से हाथ धो चुके लोगों में जयपुर के स्थानीय लोगों के अलावा राजस्थान के कई शहरों और अन्य राज्यों से आए दिलजीत के फैंस भी शामिल थे. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ऐसे लोगों को सांगानेर सदर पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाने की सलाह दी. बस फिर क्या था मोबाइल खो चुके लोगों का हुजूम सांगानेर सदर थाने पहुंच गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिपोर्ट लिखने का सिलसिला हुआ शुरू&nbsp;</strong><br />थाने में एकाएक लोगों की भीड़ देखकर वहां तैनात पुलिसकर्मी भी एक बार तो चकरा गए कि आखिर माजरा क्या है. पूछताछ में जब सब लोगों ने अपने अपने मोबाइल चोरी होने की बात कही तो उनकी रिपोर्ट लिखने का सिलसिला शुरू हुआ. सांगानेर सदर के इंचार्ज नंद लाल नेहरा ने एबीपी न्यूज को बताया कि उस दिन जितने भी लोग रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे. सबकी शिकायत दर्ज की गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में कर दी है जांच पड़ताल शुरू&nbsp;</strong><br />नेहरा बताते है कि उनके यहां मोबाइल चोरी की कुल बत्तीस एफआईआर उस दिन दर्ज की गई. शिकायत करने वालों में राजस्थान से बाहर के लोग भी शामिल है. थाना प्रभारी नंद लाल नेहरा ने कहा कि हमने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ये जांच पूरी तरह तकनीक आधारित है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस भी कर रही है मोबाइल चोरों की हरकत का इंतजार&nbsp;</strong><br />उन्होंने कहा कि घटना के बाद शिकायत करने वालों ने कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी भी दी थी. ऐसे कुछ लोगों से हमने हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. इस बीच थाने में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों में से कुछ ने तो थाने के अंदर ही अपनी अपनी शिकायतों के वीडियो भी बना डाले. इनमे से कुछ तो सीधे सीधे दिलजीत दोसांझ को संबोधित करते उनसे अपना चोरी हुआ मोबाइल वापस दिलवाने की अपील भी करते नजर आए. अब पुलिस भी मोबाइल चोरों की हरकत का इंतजार कर रही है वो कोई गलत कदम उठाए और तकनीक के जरिए उन्हें दबोचा जाये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनीष कुमार शर्मा की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पर्यटकों को लुभाने लगा काले हिरण का स्मारक, गाइड सुनाते हैं सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की कहानी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-black-buck-monument-attracting-tourists-guides-tell-story-of-salman-khan-lawrence-bishnoi-enmity-in-rajasthan-ann-2817532″ target=”_self”>पर्यटकों को लुभाने लगा काले हिरण का स्मारक, गाइड सुनाते हैं सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की कहानी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Diljit Dosanjh Concert In Jaipur:</strong> जयपुर में तीन नवंबर की शाम कंसर्ट के लिए आए मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने तीन घंटे तक चले अपने शो से हजारों फैंस का दिल तो जीत लिया लेकिन मौज मस्ती में डूबे दर्जनों फैंस इस दौरान अपने मोबाइल फोन्स भी गंवा बैठे. जयपुर के सांगानेर सदर थाने में शो के बाद सैकड़ों लोन अपने मोबाइल की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाने पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जयपुर के जेई सीआरसी ग्राउंड में रविवार की शाम दिलजीत दोसांझ ने अपने धमाकेदार गानों से वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. फ़ैन्स भी इस दौरान नाचते गाते दिलजीत के साथ सुर मिलाते दिखे. माहौल को पूरी तरह खुशनुमा देख मोबाइल चोर गैंग भी लोगों के बीच पूरी तरह सक्रिय हो गई. गैंग में कितने लोग शामिल थे इसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था. लोग झूमते और नाचते रहे और दूसरी तरफ़ मोबाइल चोर गैंग भी अपने काम में मशगूल रही.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिलजीत के फैंस भी थे शामिल&nbsp;</strong><br />तीन घंटे बाद जब शो खत्म हुआ तो लोगों को एहसास हुआ कि उनके साथ क्या कुछ घट चुका है. शो वाली जगह बहुत से लोग जमा हो गए और अपने अपने मोबाइल गायब होने की बात करने लगे. मोबाइल से हाथ धो चुके लोगों में जयपुर के स्थानीय लोगों के अलावा राजस्थान के कई शहरों और अन्य राज्यों से आए दिलजीत के फैंस भी शामिल थे. मौके पर लोगों की भीड़ जुटी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने ऐसे लोगों को सांगानेर सदर पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाने की सलाह दी. बस फिर क्या था मोबाइल खो चुके लोगों का हुजूम सांगानेर सदर थाने पहुंच गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिपोर्ट लिखने का सिलसिला हुआ शुरू&nbsp;</strong><br />थाने में एकाएक लोगों की भीड़ देखकर वहां तैनात पुलिसकर्मी भी एक बार तो चकरा गए कि आखिर माजरा क्या है. पूछताछ में जब सब लोगों ने अपने अपने मोबाइल चोरी होने की बात कही तो उनकी रिपोर्ट लिखने का सिलसिला शुरू हुआ. सांगानेर सदर के इंचार्ज नंद लाल नेहरा ने एबीपी न्यूज को बताया कि उस दिन जितने भी लोग रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे. सबकी शिकायत दर्ज की गई.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले में कर दी है जांच पड़ताल शुरू&nbsp;</strong><br />नेहरा बताते है कि उनके यहां मोबाइल चोरी की कुल बत्तीस एफआईआर उस दिन दर्ज की गई. शिकायत करने वालों में राजस्थान से बाहर के लोग भी शामिल है. थाना प्रभारी नंद लाल नेहरा ने कहा कि हमने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ये जांच पूरी तरह तकनीक आधारित है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस भी कर रही है मोबाइल चोरों की हरकत का इंतजार&nbsp;</strong><br />उन्होंने कहा कि घटना के बाद शिकायत करने वालों ने कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी भी दी थी. ऐसे कुछ लोगों से हमने हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है. इस बीच थाने में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों में से कुछ ने तो थाने के अंदर ही अपनी अपनी शिकायतों के वीडियो भी बना डाले. इनमे से कुछ तो सीधे सीधे दिलजीत दोसांझ को संबोधित करते उनसे अपना चोरी हुआ मोबाइल वापस दिलवाने की अपील भी करते नजर आए. अब पुलिस भी मोबाइल चोरों की हरकत का इंतजार कर रही है वो कोई गलत कदम उठाए और तकनीक के जरिए उन्हें दबोचा जाये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मनीष कुमार शर्मा की रिपोर्ट.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”पर्यटकों को लुभाने लगा काले हिरण का स्मारक, गाइड सुनाते हैं सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की कहानी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jodhpur-black-buck-monument-attracting-tourists-guides-tell-story-of-salman-khan-lawrence-bishnoi-enmity-in-rajasthan-ann-2817532″ target=”_self”>पर्यटकों को लुभाने लगा काले हिरण का स्मारक, गाइड सुनाते हैं सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी की कहानी</a></strong></p>  राजस्थान उत्तराखंड में कब से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान