Bihar Chhath Puja: पूरा बिहार हुआ छठमय, तस्वीरों में देखिए दूधिया रोशनी से जगमगते और साज सज्जा वाले पटना के घाट Bihar Chhath Puja: पूरा बिहार हुआ छठमय, तस्वीरों में देखिए दूधिया रोशनी से जगमगते और साज सज्जा वाले पटना के घाट बिहार उत्तराखंड में कब से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान
Related Posts
झारखंड के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की लिस्ट, चंपाई सोरेन को यहां से दिया टिकट
झारखंड के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की लिस्ट, चंपाई सोरेन को यहां से दिया टिकट <p style=”text-align: justify;”><strong>Jharkhand BJP Candidates List 2024:</strong> झारखंड के लिए बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. सीता सोरेन को पार्टी ने जामताड़ा से टिकट दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babu Lal Marandi) को धनवार से चुनावी मैदान में उतारा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस 66 प्रत्याशियों की सूची में सीता सोरेन, चंपाई सोरेन, गीता बालमुचू, गीता कोड़ा, मीरा मुंडा का नाम भी शामिल है. चंपाई सोरेन सरायकेला से चुनाव लड़ेंगे. चंपाई सोरेन ने पिछले चुनाव जेएमएम के टिकट से लड़ा था. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>BJP releases the first list of 66 candidates for the <a href=”https://twitter.com/hashtag/JharkhandElection2024?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#JharkhandElection2024</a> <br /><br />Party’s state chief Babulal Marandi to contest from Dhanwar, Lobin Hembrom from Borio, Sita Soren from Jamtara, former CM Champai Soren from Saraikella, Geeta Balmuchu from Chaibasa, Geeta Koda from… <a href=”https://t.co/uXhfDpfTxq”>pic.twitter.com/uXhfDpfTxq</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1847632880459272633?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 19, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
वाल्मिकी जयंती के खास मौके पर होगा नायब सिंह सैनी का शपथग्रहण, समझें सियासी महत्व
वाल्मिकी जयंती के खास मौके पर होगा नायब सिंह सैनी का शपथग्रहण, समझें सियासी महत्व <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana CM Swearing in Ceremony:</strong> हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी है. हरियाणा में बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए नायब सिंह सैनी गुरुवार (17 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम का शपथग्रहण वाल्मिकी जयंती के खास मौके पर होने जा रहा है. इसके लिए खास तैयारी की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महर्षि वाल्मिकी का जन्म आश्विन महीने की शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था. ऐसे में इस बार वाल्मीकि जयंती गुरुवार (17 अक्टूबर) को मनाई जा रही है. इसी दिन हरियाणा में ऐतिहासिक शपथग्रहण का आयोजन किया गया है. इस खास दिन पर शपथ लेकर नायब सिंह सैनी इतिहास रचेंगे. हरियाणा की राजनीति में ये पहली बार होगा जब किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वाल्मिकी जयंती का क्या महत्व है?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महर्षि वाल्मिकी के जन्मदिन पर उनकी जीवन को यादगार बनाने के लिए ‘वाल्मिकी जयंती’ पूरे देशभर में मनाई जाती है. महर्षि वाल्मिकी ने ही हिंदुओं के धर्मग्रंथ रामायण की रचना की थी. उन्हें भगवान श्रीराम का परम भक्त भी माना जाता है. वैसे तो हर वर्ग के लोग वाल्मिकी जयंती को मनाते हैं लेकिन वाल्मिकी समाज के लोगों के लिए ये और भी खास है. इस समाज के लोग इन्हें भगवान का ही रुप मानते हैं. इस मौके पर इनकी पूजा की जाती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हरियाणा में कितनी है दलित समुदाय की आबादी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा में दलित समुदाय की आबादी करीब 20 फीसदी है. सीएसडीएस सर्वे के अनुसार 35 फीसदी जाटव और अन्य एससी जातियों में से 45 फीसदी मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में प्रदेश की 17 अनुसूचित जाति (SC) सीटों में से बीजेपी ने 8 विधानसभा क्षेत्रों नीलोखेड़ी, पटौदी, खरखौदा, होडल, बावल, नरवाना, इसराना और बवानी खेड़ा पर जीत हासिल की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने हरियाणा में 5 अनुसूचित जाति (एससी) सीटों पर जीत दर्ज की थी. नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने दलित समुदाय को लुभाने के लिए कई कदम उठाए जिसके बाद 2024 के चुनाव में उसका फायदा पहुंचा. बीजेपी ने इस प्रकार 2024 के विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए गए थे. राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटों पर सफलता मिली. वहीं, INLD के 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जीत हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title=”मंत्री पद के सवाल पर अनिल विज का बड़ा बयान, ‘मुझे तो किसी गेट पर चपरासी भी…'” href=”https://www.abplive.com/states/haryana/haryana-assembly-election-result-2024-anil-vij-bjp-mla-reaction-on-cm-post-nayab-singh-saini-2804836″ target=”_self”>मंत्री पद के सवाल पर अनिल विज का बड़ा बयान, ‘मुझे तो किसी गेट पर चपरासी भी…'</a></strong></p>
हरियाणा विधानसभा इलेक्शन से पहले कांग्रेस-BJP की टेंशन:25 MLA लीड नहीं दिला पाए; शहरों में भाजपा हावी, रिजर्व सीटों पर कांग्रेस फेवरेट
हरियाणा विधानसभा इलेक्शन से पहले कांग्रेस-BJP की टेंशन:25 MLA लीड नहीं दिला पाए; शहरों में भाजपा हावी, रिजर्व सीटों पर कांग्रेस फेवरेट हरियाणा लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों खासकर भाजपा और कांग्रेस की नजर विधानसभा के नतीजों पर है। प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों में से 90 विधानसभा सीटों की समीक्षा की जा रही है। 10 लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली 90 विधानसभाओं में भाजपा और कांग्रेस लगभग बराबर की स्थिति में नजर आईं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार भाजपा 46 विधानसभाओं में पिछड़ गई है। जबकि कांग्रेस को 44 विधानसभाओं में हार का सामना करना पड़ा। अगर यही हाल रहा तो संकेत साफ है कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। जानिए आरक्षित सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी का हाल
बता दें कि राज्य में कुल 17 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। इनमें से कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि बीजेपी सिर्फ 4 सीटें ही जीत पाई है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के लिए भी बेहतर नतीजे आए हैं। आप ने 2 सीटों पर लीड ली है। ये दोनों आरक्षित सीटें कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट में आती हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 17 सीटों में से कांग्रेस ने मुलाना, सढौरा, खरखौदा, कलानौर, झज्जर, बवानीखेड़ा, उकलाना, कालांवाली, रतिया, नरवाना और होडल सीटें जीती हैं। आप ने शाहाबाद और गुहला चीका, जबकि बीजेपी ने नीलोखेड़ी, इसराना, पटौदी और बावल सीटें जीती हैं। हरियाणा के शहरों में कांग्रेस की स्थिति नाजुक
हरियाणा में कुल 23 शहरी सीटें हैं, इन सीटों पर कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ गई है। यहां बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने सिर्फ 4 सीटें जीती हैं। वहीं, शहरी ग्रामीण मिश्रित (कस्बों) की 7 सीटों में से बीजेपी ने 3 और कांग्रेस ने 4 सीटें जीती हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के अलावा अन्य मंत्रियों और विधानसभा उपाध्यक्ष की 16 सीटों में से बीजेपी को 11 पर बढ़त मिली है, जबकि 5 पर वह पीछे रही है। भाजपा के 41 विधायकों में से 13 विधायक अपने क्षेत्र में पार्टी को बढ़त नहीं दिला पाए। वहीं, कांग्रेस के कुल 30 विधायकों में से 12 विधायकों के क्षेत्रों में कांग्रेस को बीजेपी से कम वोट मिले हैं। कुल 90 सीटों में से भाजपा ने 44, कांग्रेस ने 42 और आप ने चार विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की है। अब पढ़िए उन विधानसभा सीटों के बारे में जहां से विरोधी दल के उम्मीदवार जीते… इन मंत्रियों-दिग्गजों के गढ़ में पिछड़ी भाजपा
भाजपा विधायकों के अंबाला शहर से असीम गोयल, जगाधरी से कंवर पाल, पिहोवा से संदीप सिंह, कलायत से कमलेश ढांडा, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, नलवा से रणबीर सिंह गंगवा, बवानीखेड़ा से बिशंबर वाल्मीकि, फतेहाबाद से दूडाराम, रतिया से लक्ष्मण नापा, लोहारू से जेपी दलाल, कोसली से लक्ष्मण यादव, हथीन से प्रवीण डागर, होडल से जगदीश नागर के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार की हार हुई। अनिल विज की कैंट सहित 44 पर भाजपा जीती
भाजपा के उम्मीदवार इन 44 विधानसभा सीटों में कालका, पंचकूला, अंबाला छावनी, यमुनानगर, रादौर, लाडवा, थानेसर, कैथल, पुंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, करनाल, असंध, घरौंडा, समालखा, पानीपत ग्रामीण, पानीपत, इसराना, राई, सोनीपत, गन्नौर, सफीदों, जींद, बरवाला, हिसार, हांसी, भिवानी, तोराम, महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, अटेली, बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुरुग्राम, सोहना, पलवल, तिगांव, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, बड़खल, एनआईटी फरीदाबाद में विजयी रहे।