Bihar Lok Sabha Election Result 2024: चिराग पासवान अपनी 5 सीटों में कितना बचा पा रहे? रुझानों ने किया हैरान

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: चिराग पासवान अपनी 5 सीटों में कितना बचा पा रहे? रुझानों ने किया हैरान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Lok Sabha Election Result:&nbsp;</strong>बिहार में 40 सीटों पर हुए चुनाव के बाद मंगलवार (04 जून) सुबह आठ बजे से काउंटिंग जारी है.<strong>&nbsp;</strong>चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ी. आज नतीजे आ जाएंगे. हालांकि रुझानों में जो आंकड़े आ रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं. रुझानों को देखें तो चिराग पासवान की पार्टी सभी पांच सीटों पर आगे है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और वैशाली लोकसभा सीट पर लड़ रही है. दोपहर एक बजे के आसपास के रुझानों की बात करें तो छठे राउंड में चिराग पासवान 51339 मतों से आगे चल रहे हैं. चिराग पासवान को 168652 वोट मिले हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के शिवचंद्र राम को 117859 मत मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समस्तीपुर में सबसे अच्छा प्रदर्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन समस्तीपुर में दिख रहा है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी से&nbsp;74078&nbsp;मतों से आगे चल रही हैं. शांभवी चौधरी को&nbsp;एक&nbsp;बजे के आसपास तक रुझानों में&nbsp;225958&nbsp;मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी को&nbsp;151880&nbsp;मत प्राप्त हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वैशाली लोकसभा सीट पर चिराग पासवान की प्रतिष्ठा फंसी हुई थी लेकिन यहां भी अच्छी खबर है. वीणा देवी&nbsp;21042&nbsp;मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला से आगे चल रही हैं. वीणा देवी को अब तक&nbsp;98209&nbsp;मत प्राप्त हुए हैं. मुन्ना शुक्ला को&nbsp;177167&nbsp;वोट मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पुरानी सीट जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से वह फिर एक बार अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब होते दिख रहे है. रुझानों में अरुण भारती&nbsp;64161&nbsp;मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना रविदास से आगे चल रहे हैं. अरुण भारती को दोपहर तक&nbsp;253202&nbsp;वोट मिले हैं जबकि&nbsp;अर्चना रविदास को&nbsp;1890041&nbsp;वोट मिले हैं.&nbsp;खगड़िया लोकसभा से एलजेपी रामविलास के प्रत्याशी राजेश वर्मा&nbsp;28000&nbsp;मतों से आगे चल रहे हैं. कुल मिलाकर सभी पांच सीटों पर चिराग आगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-lok-sabha-election-result-what-will-be-the-next-step-of-nitish-kumar-big-statement-of-rjd-mp-manoj-jha-2707156″>Bihar Lok Sabha Election Result 2024: नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा? RJD सांसद मनोज झा का बड़ा बयान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Lok Sabha Election Result:&nbsp;</strong>बिहार में 40 सीटों पर हुए चुनाव के बाद मंगलवार (04 जून) सुबह आठ बजे से काउंटिंग जारी है.<strong>&nbsp;</strong>चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ी. आज नतीजे आ जाएंगे. हालांकि रुझानों में जो आंकड़े आ रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं. रुझानों को देखें तो चिराग पासवान की पार्टी सभी पांच सीटों पर आगे है. &nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और वैशाली लोकसभा सीट पर लड़ रही है. दोपहर एक बजे के आसपास के रुझानों की बात करें तो छठे राउंड में चिराग पासवान 51339 मतों से आगे चल रहे हैं. चिराग पासवान को 168652 वोट मिले हैं और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के शिवचंद्र राम को 117859 मत मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>समस्तीपुर में सबसे अच्छा प्रदर्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन समस्तीपुर में दिख रहा है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी से&nbsp;74078&nbsp;मतों से आगे चल रही हैं. शांभवी चौधरी को&nbsp;एक&nbsp;बजे के आसपास तक रुझानों में&nbsp;225958&nbsp;मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी को&nbsp;151880&nbsp;मत प्राप्त हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वैशाली लोकसभा सीट पर चिराग पासवान की प्रतिष्ठा फंसी हुई थी लेकिन यहां भी अच्छी खबर है. वीणा देवी&nbsp;21042&nbsp;मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला से आगे चल रही हैं. वीणा देवी को अब तक&nbsp;98209&nbsp;मत प्राप्त हुए हैं. मुन्ना शुक्ला को&nbsp;177167&nbsp;वोट मिला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>चिराग पासवान की पुरानी सीट जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से वह फिर एक बार अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब होते दिख रहे है. रुझानों में अरुण भारती&nbsp;64161&nbsp;मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना रविदास से आगे चल रहे हैं. अरुण भारती को दोपहर तक&nbsp;253202&nbsp;वोट मिले हैं जबकि&nbsp;अर्चना रविदास को&nbsp;1890041&nbsp;वोट मिले हैं.&nbsp;खगड़िया लोकसभा से एलजेपी रामविलास के प्रत्याशी राजेश वर्मा&nbsp;28000&nbsp;मतों से आगे चल रहे हैं. कुल मिलाकर सभी पांच सीटों पर चिराग आगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-lok-sabha-election-result-what-will-be-the-next-step-of-nitish-kumar-big-statement-of-rjd-mp-manoj-jha-2707156″>Bihar Lok Sabha Election Result 2024: नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा? RJD सांसद मनोज झा का बड़ा बयान</a></strong></p>  बिहार UP Lok Sabha Election Result 2024: बीजेपी के गढ़ में कुछ इस तरह सज रहा सपा का ‘ताज’, यूपी की इन 37 सीटों पर दबदबा