Bihar Chhath Puja: पूरा बिहार हुआ छठमय, तस्वीरों में देखिए दूधिया रोशनी से जगमगते और साज सज्जा वाले पटना के घाट Bihar Chhath Puja: पूरा बिहार हुआ छठमय, तस्वीरों में देखिए दूधिया रोशनी से जगमगते और साज सज्जा वाले पटना के घाट बिहार उत्तराखंड में कब से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया बड़ा ऐलान
Related Posts
राजस्थान में गहलोत सरकार के दौरान सरकारी भर्तियों की होगी जांच, भजनलाल शर्मा सरकार का फैसला
राजस्थान में गहलोत सरकार के दौरान सरकारी भर्तियों की होगी जांच, भजनलाल शर्मा सरकार का फैसला <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान राज्य में भर्ती हुए राज्यकर्मियों की आंतरिक विभागीय जांच कराने का फैसला किया है. इसमें जांच की जाएगी कि भर्ती परीक्षा देने वाला व नौकरी करने वाला व्यक्ति एक ही है या अलग-अलग. राज्य के कार्मिक विभाग ने गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्मिक भर्ती प्रकोष्ठ विभाग ने पिछले पांच सालों में भर्ती राज्यकर्मियों की विभागों द्वारा आंतरिक जांच कराने के लिए आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, “राज्य सरकार के ध्यान में लाया गया है कि विगत पांच वर्षों में विभिन्न विभागों में की गई भर्तियों में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज प्रस्तुत कर एवं डमी उम्मीदवार को परीक्षा में बिठाकर कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा सरकारी नौकरियां प्राप्त की गई हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कमेटी करेगी जांच</strong> <br />इसमें कहा गया है, “अतः प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक विभाग के द्वारा विगत पांच वर्षों में भर्ती किए गए कर्मचारियों के संदर्भ में आंतरिक कमेटी गठित कर यह जांच कर लें कि परीक्षा देने वाला एवं नौकरी करने वाला लोक सेवक दोनों एक ही व्यक्ति हैं या अलग-अलग.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>डॉक्यूमेंट्स भी होंगे चेक</strong><br />इसमें कहा गया है, ‘साथ ही भर्ती किये गये कर्मचारियों के शैक्षणिक पात्रता के दस्तावेज एवं आवेदन के समय प्रस्तुत आवेदन पत्र, फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि की भी भली-भांति जांच करवाई जाए.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>आदेश में कहा गया है कि जांच के उपरान्त जिन कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में सूचनाएं संदिग्ध प्रकट हो, उनकी सूचना एसओजी को उपलब्ध करायी जाए. बता दें कि पिछले पांच साल में राज्य में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”नतीजों में BJP को क्यों नहीं मिला बहुमत? सचिन पायलट ने गिनाए ये बड़े कारण” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/sachin-pilot-targets-bjp-on-congress-rajasthan-lok-sabha-election-result-2024-2709131″ target=”_blank” rel=”noopener”>नतीजों में BJP को क्यों नहीं मिला बहुमत? सचिन पायलट ने गिनाए ये बड़े कारण</a></strong></p>
पंजाब उपचुनाव में 60 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल:गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक 20, बरनाला में 18 और चब्बेवाल में 8 उम्मीदवार मैदान में
पंजाब उपचुनाव में 60 उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल:गिद्दड़बाहा में सबसे अधिक 20, बरनाला में 18 और चब्बेवाल में 8 उम्मीदवार मैदान में पंजाब में विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल शुक्रवार समाप्त हो गई। राज्य की 4 विधानसभा सीटों डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला में 13 नवंबर को उप चुनाव होने जा रहे हैं। 7 दिन चली नामांकन प्रक्रिया में कुल 60 उम्मीदवारों ने 67 एफिडेविट दाखिल किए। 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद अब जांच 28 अक्टूबर को होगी। 28 को स्क्रूटनी कमेटी दाखिल दस्तावेजों की जांच करेगी। उम्मीदवार अपने नाम 30 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं। इन चार सीटों पर कुल मतदाता संख्या 6,96,316 है, और 831 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल, बरनाला, और डेरा बाबा नानक के लिए संबंधित जिलों में उपयुक्त अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। सबसे अधिक उम्मीदवार गिद्दड़बाहा में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वड़िंग, भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल, आम आदमी पार्टी के डिंपी ढिल्लों और पूर्व अकाली व कांग्रेसी रहे जगमीत बराड़ के आजाद खड़े होने के बाद गिद्दड़बाहा सीट वीआईपी बन चुकी है। इस सीट पर चारों में से सबसे अधिक उम्मीदवारों ने अपने एफिडेविट सौंपे हैं। यहां नामांकन भरने वालों की गिनती 20 है। वहीं, बरनाला में 18 और डेरा बाबा नानक में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे कम गिनती चब्बेवाला सीट पर है। यहां 8 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। 30 अक्टूबर को पेपर वापस लेने की प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद ये गिनती और कम हो जाएगी। जानें किसने कहां से भरे पेपर- डेरा बाबा नानक- डेरा बाबा नानक से कांग्रेस की प्रत्याशी जतिंदर कौर हैं। वहीं भाजपा से रवि करण सिंह काहलों और आम आदमी पार्टी से गुरपीप सिंह मैदान में हैं। उनके अलावा पाला सिंह संधू ने अकाली दल (अमृतसर) और सतनाम सिंह, रणजीत सिंह, सिमरनजीत कौर, अयूब मसीह, नवप्रीत सिंह, जतिंदर कौर, लवप्रीत सिंह और संत सेवक ने आजाद के तौर पर नामांकन भरा है। चब्बेवाल – चब्बेवाल रिजर्व सीट है। यहां से कांग्रेस की तरफ से रणजीत कुमार, बीजेपी की तरफ से सोहन सिंह और AAP की तरफ से इशांक कुमार ने नामांकन भरा है। उनके अलावा यहां से रोहित कुमार, दविंदर सिंह और दविंदर कुमार भी मैदान में हैं। गिद्दड़बाहा- पंजाब की वीआइपी सीट बन चुकी गिद्दड़बाहा से कांग्रेस की उम्मीदवार अमृता वड़िंग, भाजपा के मनप्रीत बादल और आम आदमी पार्टी के हरदीप सिंह हैं। उनके अलावा राजेश गर्ग, गुरप्रीत सिंह, ओम प्रकाश, राजेश गर्ग, इकबाल सिंह, सुखदेव सिंह, जगमीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, मुनीष वर्मा, सुखराज करण सिंह, प्रवीण हेताशी, वीरपाल कौर, गुरमीत सिंह रंगरेटा भी मैदान में हैं। संगरूर- संगरूर से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, भाजपा के केवल सिंह ढिल्लों और आम आदमी पार्टी की तफ से हरिंदर सिंह धालीवाल मैदान में हैं। इनके अलावा पप्पू कुमार, सरदूल सिंह, सुखचैन सिंह, अरुण प्रताप सिंह, राजू, रोहित कुमार, तरसेम सिंह, जगमोहन सिंह, बग्गा सिंह कहनेके, गुरदीप सिंह बाठ, गोविंद सिंह संधू, गुरप्रीत सिंह और यादविंदर सिंह ने नामांकन भरे हैं।
पलवल में समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाईंग की रेड़:निरीक्षण में 2219 आवेदन तसदीक के लिए मिले लंबित, 132 शिकायतें पैंडिंग
पलवल में समाज कल्याण विभाग में सीएम फ्लाईंग की रेड़:निरीक्षण में 2219 आवेदन तसदीक के लिए मिले लंबित, 132 शिकायतें पैंडिंग हरियाणा के पलवल जिला में जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की शिकायतें मिलने पर सीएम फ्लाईंग ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। डीएसपी सीएम फ्लाईंग राजदीप मोर के नेतृत्व में सीएम फ्लाईंग की टीम ने जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय के क्लर्क महावीर की हाजरी में औचक निरीक्षण किया गया। डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त निरीक्षण के दौरान पाया कि डीएसडब्लूओं का पद वर्तमान समय में रिक्त है। इसके अतिरिक्त इस कार्यालय में कुल 11 कर्मचारी तैनात होने पाए गए, सभी हाजिर मिले। निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लूओ कार्यालय में बुढापा पेंशन व अन्य के 2219 आवेदन तसदीक के लिए लंबित मिले। इसके अलावा बुढापा पेंशन व अन्य आवेदन पत्रों की तसदीक के लिए सीआरआईडी नामक संस्था जो एडीसी कार्यालय के अधीन काम करती है, को भी अधिकृत किया हुआ है। जिसके पास 1663 आवेदन पत्र तसदीक के लिए लंबित पाए गए। सीएम पोर्टल पर मिली 1590 शिकायतें निरीक्षण के दौरान सीएम पोर्टल पर 1590 शिकायतें प्राप्त होनी पाई गई। जिनमें से 1458 का निपटारा किया जा चुका है व 132 शिकायतें लंबित हैं। जिनमें से 125 शिकायतें ओवड्र्यू लंबित होनी पाई गई एवं 2 शिकायतें जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त हुई, दोनों ओवर ड्यू पाई गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिली कि जिला समाज कल्याण विभाग कार्यालय में बुढापा व अन्य पेंशन बनाने के कार्य में लेट लतीफी की जा रही है। यदि इस कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया जाए, तो अन्य अनियमितताए सामने आ सकती हैं।