यूपी में उपचुनाव की वोटिंग में सिर्फ 14 दिन बचे हैं। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। मिर्जापुर में मंत्री ओपी राजभर ने कहा- भगवान ब्रह्मा ने कहा है, ‘संघे शक्ति: कलियुगे।’ यही बात हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह रहे हैं, ‘एकता में रहोगे तो दंगे नहीं होंगे।’ आपने देखा कि सपा सरकार में 815 दंगे हुए, करीब 1300 लोग मारे गए। बीएसपी सरकार में 600 दंगे हुए, करीब 1200 लोग मारे गए। कांग्रेस सरकार में दोनों रिकॉर्ड टूट गए। इधर, अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा- जुर्माना लगाने वाली सरकार पर ही कोर्ट जुर्माना लगा रहा है। भाजपा राज में यूपी में फैली अराजकता का कोई और सबूत चाहिए क्या। अब क्या भाजपा सरकार खुद पर बुलडोजर चलवाएगी। कानपुर पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने त्योहारों पर तलवार चाहिए या व्यवहार चाहिए। जनता यह बात समझ चुकी है। अम्बेडकरनगर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, जो अधिकारी आप लोगों को परेशान करें, उनका नाम डायरी में लाल कलम से लिख लो। 2027 में सपा की सरकार बनेगी और सबका हिसाब होगा। मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव पर गंगा स्नान का अपमान करने का आरोप लगाया। कहा- हमारा जिनसे मुकाबला है, वो नहीं चाहते थे कि आपका वोट पड़े। जो PDA की बात करते हैं, उस PDA का फुल फॉर्म है- पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरा-गैरा। सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि यह उनका बयान है। यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी में उपचुनाव की वोटिंग में सिर्फ 14 दिन बचे हैं। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। मिर्जापुर में मंत्री ओपी राजभर ने कहा- भगवान ब्रह्मा ने कहा है, ‘संघे शक्ति: कलियुगे।’ यही बात हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ भी कह रहे हैं, ‘एकता में रहोगे तो दंगे नहीं होंगे।’ आपने देखा कि सपा सरकार में 815 दंगे हुए, करीब 1300 लोग मारे गए। बीएसपी सरकार में 600 दंगे हुए, करीब 1200 लोग मारे गए। कांग्रेस सरकार में दोनों रिकॉर्ड टूट गए। इधर, अखिलेश यादव ने बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा- जुर्माना लगाने वाली सरकार पर ही कोर्ट जुर्माना लगा रहा है। भाजपा राज में यूपी में फैली अराजकता का कोई और सबूत चाहिए क्या। अब क्या भाजपा सरकार खुद पर बुलडोजर चलवाएगी। कानपुर पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने त्योहारों पर तलवार चाहिए या व्यवहार चाहिए। जनता यह बात समझ चुकी है। अम्बेडकरनगर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा, जो अधिकारी आप लोगों को परेशान करें, उनका नाम डायरी में लाल कलम से लिख लो। 2027 में सपा की सरकार बनेगी और सबका हिसाब होगा। मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव पर गंगा स्नान का अपमान करने का आरोप लगाया। कहा- हमारा जिनसे मुकाबला है, वो नहीं चाहते थे कि आपका वोट पड़े। जो PDA की बात करते हैं, उस PDA का फुल फॉर्म है- पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरा-गैरा। सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे के बयान पर जयंत चौधरी ने कहा कि यह उनका बयान है। यूपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
कानपुर की अनूपा अब कभी बोल नहीं पाएगी:पति को फांसी लगाता देख काटा था खुद का गला; मोबाइल ने खत्म किया 4 साल का प्यार
कानपुर की अनूपा अब कभी बोल नहीं पाएगी:पति को फांसी लगाता देख काटा था खुद का गला; मोबाइल ने खत्म किया 4 साल का प्यार 4 साल अफेयर, 3 महीने पहले लव मैरिज…और एक दुखद अंत। ये कहानी कानपुर की है। पति के फांसी लगाने के बाद पत्नी ने खुद अपना गला काट लिया। उसकी जान तो बच गई, मगर सांस की नली कटने की वजह से अब कभी बोल नहीं पाएगी। आखिर, ऐसा क्या हुआ था…जो दोनों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। वजह तलाशने हुए दैनिक भास्कर की टीम 60 Km दूर रसूलपुर पहुंची। जो वजह सामने आई, वो बेहद चौंकाने वाली थी। अनूपा कई-कई घंटे मोबाइल पर किसी से बात करती थी। जितेंद्र मना करता था। मगर, अनूपा नहीं मानती नहीं थी। वो किससे बात करती थी, ये खुलासा परिवार वाले भी नहीं कर सके। लेकिन, अनूपा की जिद ने हंसता-खेलता परिवार नष्ट कर दिया। पढ़िए जितेंद्र की मौत के पीछे की हकीकत… पिता बोला- 3 दिन से टेंशन में था, मगर अंदेशा नहीं था कि ऐसा करेगा
रसूलपुर गांव में रहने वाले इंद्रपाल यादव की पत्नी का निधन हो चुका है। बड़ा बेटा अंकुश दिल्ली में और सबसे छोटा बेटा पुष्पेंद्र चंडीगढ़ में रहकर जॉब करता है। मझला बेटा जितेंद्र (26) पिता के साथ रहता था। घर से करीब 50 मीटर दूर उसकी आटा चक्की है। जितेंद्र चक्की चलाता था। इंद्रपाल खेती करते हैं। ढाई महीने पहले जितेंद्र की शादी मोहम्मदपुर फतेहपुर की 23 साल की अनूपा यादव से हुई। इंद्रपाल ने कहा- वो 3 दिन से टेंशन में दिख रहा था। गुमसुम रहता था। हमसे कुछ नहीं कहता था। ये अंदाजा नहीं लगा कि वो खुदकुशी कर लेगा। जब हम कमरे में पहुंचे थे, तो बहू लहूलुहान पड़ी थी। बेटा फंदे पर झूल रहा था। हमें कुछ समझ ही नहीं आया। बेटे की सांस थम चुकी थीं। CHC वालों ने कहा- बहू ही जिंदा है, उसको हैलट अस्पताल लेकर जाओ। इंद्रपाल से बात करने के बाद हमने घर के बाहर बैठी कुछ महिलाओं से बात करने की कोशिश की। गांव के लोगों ने बताया कि उन्हीं में से एक जितेंद्र की मां हैं। हमने उनसे कुछ सवाल पूछे, मगर वो बात करने की स्थिति में नहीं थीं। बड़ी बहन की शादी रसूलपुर से, घर आते-जाते हुई थी जितेंद्र से मुलाकात
गांव से निकलकर हम हैलट अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में अनूपा की मां विमला देवी और जितेंद्र की बुआ के बेटे दिनेश यादव मिले। हमने विमला से पूछा कि पहली बार जितेंद्र और अनूपा कैसे मिले थे? अनूपा की मां ने कहा- हमारी बड़ी बेटी राधा की शादी 10 साल पहले रसूलपुर के तिलक यादव से हुई थी। अपनी बहन के घर आने-जाने के दौरान ही अनूपा और जितेंद्र मिले थे। 4 साल से दोनों बातचीत कर रहे थे। फिर प्यार हो गया, दोनों शादी करना चाहते थे। रिश्ते से हमें कोई दिक्कत भी नहीं थी। लव मैरिज थी, मगर परिवार के लोगों की सहमति के चलते अरेंज मैरिज की तरह हुई। आखिर जितेंद्र ने सुसाइड क्यों किया? ये सवाल हमने जितेंद्र और अनूपा के परिवार और गांव के लोगों से किया। जवाब अलग-अलग थे, मगर एक बात कॉमन थी। शादी के बाद अनूपा जब से घर आई, मोबाइल पर किसी से घंटों बात करती थी। जितेंद्र को ये बिल्कुल नहीं पसंद था। दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पड़ोसियों के मुताबिक, बीते ढाई महीने में 1 भी दिन ऐसा नहीं था, जब दोनों के बीच झगड़ा न हुआ हो। 3 दिन पहले भी झगड़ा हुआ, जिसके बाद जितेंद्र डिप्रेशन में चला गया। रविवार को उसने सुसाइड कर लिया। जितेंद्र के भाई ने कहा- साढ़ू का हस्तक्षेप बढ़ा
जितेंद्र के भाई पुष्पेंद्र ने कहा- इन दिनों जितेंद्र के साढू तिलक यादव का परिवार में हस्तक्षेप बढ़ गया था। जब तिलक को पता चला कि जितेंद्र उनकी साली से शादी करना चाहता है तो उसे इमोशनल ब्लैकमेल करने लगा था। जितेंद्र को शादी में फ्रिज मिली थी, तो उसने जितेंद्र से अपने लिए भी फ्रिज खरीदवाई थी। इतना ही नहीं, कहीं जाना होता था तो जितेंद्र की गाड़ी से उसे साथ लेकर जाता था। साढू तिलक ने आर्थिक चोट देना शुरू कर दिया था। इस वजह से भी मेरा भाई जितेंद्र परेशान रहने लगा था। सांस की नली कटी, अब आवाज नहीं आएगी
मां विमला देवी ने बताया- अनूपा ने स्टैंसिल चाकू से गर्दन काटी है। इससे सांस नली भी कट गई। अनूपा बोल नहीं पा रही है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि अनूपा का ऑपरेशन करना पड़ेगा। आवाज लौटना मुश्किल है। फिलहाल अनूपा लिखकर और इशारों से डॉक्टरों और परिवार के लोगों से अपनी बातें साझा कर रही है। उसका इलाज कर रही डॉ. आस्था ने बताया- सांस की नली कट चुकी है। दवाएं चल रही है। ड्रेसिंग के बाद उसकी हालत स्थिर है, अगर आवाज वापस नहीं आई, तो ऑपरेशन करना होगा। बहन और मां भी कर चुकी हैं सुसाइड
गांव के लोगों ने बताया कि परिवार में लोग सुसाइड पहले भी कर चुके हैं। 8 साल पहले जितेंद्र की बहन ने आग लगाकर जान दी थी। करीब 10 साल पहले जितेंद्र के मां ने भी सुसाइड किया था। अब जितेंद्र ने फांसी लगाई तो परिवार में फिर से बहन और मां के मौत की यादें ताजा हो गईं। अब घटना की पहले दिन की कवरेज पढ़िए… पति को फंदे से लटका देख पत्नी ने गला काटा:कानपुर में 3 महीने पहले हुई थी शादी; पड़ोसी बोले-छोटी-छोटी बातों पर लड़ते थे कानपुर में पति को फंदे पर लटकता देखकर पत्नी ने चाकू से अपना गला काट लिया। सुबह दोनों को कमरे में पड़ा देख घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। महिला की हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला को हैलट रेफर कर दिया। (पढ़िए पूरी खबर…)
सपा की बैठक में आपस में भिड़े विधायक और जिलाध्यक्ष, फिर जमकर हुई तू तू मैं मैं
सपा की बैठक में आपस में भिड़े विधायक और जिलाध्यक्ष, फिर जमकर हुई तू तू मैं मैं <p style=”text-align: justify;”><strong>Sisamau Bypoll 2024:</strong> उत्तर प्रदेश के सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी के अंदर का घमासान उस वक्त खुलकर सामने आ गया जब सपा की पीडीए की बैठक में दो विधायक अमिताभ बाजपेई और मोहम्मद हसन रूमी पार्टी के जिलाध्यक्ष फजल महमूद से भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई. इस दौरान यूपी प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल समेत कई सांसद और विधायक के साथ सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी मौजूद थीं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बैठक के दौरान सपा के सिपहेसलार एक दूसरे से गर्म होने लगे और कुछ ही देर में ये बैठक सियासी दंगल में बदल गई. एक तरफ सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और हसन रूमी थे तो वहीं दूसरी तरफ से जिलाध्यक्ष फजल महमूद में मोर्चा संभाल रखा था. दोनों ओर से कटाक्ष और एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप किए जा रहे थे. कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष तमाशबीन बनकर सब देखते रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आपस में भिड़े सपा नेता</strong><br />कानपुर में सपा के अंदर काफी समय से कलह देखने को मिल रही है. कभी जिलाध्यक्ष का खेमा कुछ बोलता तो विधायक अमिताभ बाजपेई और हसन रूमी कुछ बोलते इसी बीच विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को सपा ने सीसामऊ सीट से प्रत्याशी बनाया. लेकिन, यहां सपा के सिपाहियों को जीत से ज्यादा अपनी अपनी साख की चिंता दिखाई दे रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/19/0170149cd24e4d49d5f02f06d98067f91729316668419275_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल सीसामऊ सीट पर उपचुनाव की रणनीति बनाने पहुँचे थे. लेकिन, इस कार्यक्रम में महज फोटो ने विवाद पैदा कर दिया. जिस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था उसमें सपा के दोनों विधायक की तस्वीर नहीं थी. शुरुआत में तो उन्होंने इस बात को दरकिनार कर दिया लेकिन, मंच पर माइक से बोलते हुए सपा जिलाध्यक्ष फजल महमूद और विधायकों के बीच बहस होने लगी, मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ तीखी बहस देखने को मिली. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>झगड़े की तस्वीरें भी आईं सामने </strong><br />सपा के अंदर की कलह की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. हालांकि अमिताभ बाजपेई ने इस झगड़े को महज विचारों का मतभेद बताया और सभी के एकजुट होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि कई बार भूलवश मुंह से कोई बात निकल भी सकती है. वहीं दूसरी तरफ जिलाध्यक्ष ने भी पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की और कहा कि सबसे ऊपर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं. हो सकता है कुछ समझने में गलती हो गई हो लेकिन अब सब ठीक है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता भले ही सबकुछ ठीक होने की बात कह रहे हों लेकिन अगर इस विवाद को नहीं सुलझाया गया तो पार्टी के अंदर कलह से उपचुनाव में सपा के लिए परेशानी हो सकती है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bahraich-violence-update-local-hindus-and-muslims-eyewitnesses-told-the-story-of-violence-ann-2806563″>बहराइच हिंसा को लेकर क्या बोले स्थानीय हिंदू-मुस्लिम, चश्मदीदों ने बताया आंखों-देखा हाल</a></strong></p>
हरियाणा में नायब सिंह सैनी के साथ ये 13 मंत्री ले सकते हैं शपथ, यहां देखें पूरी लिस्ट
हरियाणा में नायब सिंह सैनी के साथ ये 13 मंत्री ले सकते हैं शपथ, यहां देखें पूरी लिस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>Haryana New Cabinet:</strong> हरियाणा में गुरुवार (17 अक्टूबर) को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पंचकुला के शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें कई मंत्री भी शपथ लेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सूत्रों के मुताबिक नायब सिंह सैनी के साथ कुल 13 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, कृष्ण बेदी, डॉ कृष्ण लाल मिड्डा, डॉ अरविंद शर्मा, गौरव गौतम, राजेश नागर, विपुल गोयल आरती राव, राव नरवीर सिंह, रणवीर सिंह गंगवा, श्रुति चौधरी और महिपाल ढांडा मंत्री बनाए जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले बुधवार (16 अक्टूबर) पंचकूला में आयोजित विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. विधायक दल की बैठक में अनिल विज और मनोहर लाल ने विधायक दल के नेता के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.</p>